12th Commerce ke Baad Kya Kare: जानिए कौनसे कोर्सेज के हैं विकल्प

3 minute read
12th Commerce ke Baad Kya Kare
12th Commerce ke Baad Kya Kare

विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों के सामने एक सबसे कठिन समय विषयों को चुनने का होता है, जो उनकी रूचि के आधार पर होता है। साइंस के बाद कॉमर्स ही छात्रों के बीच पहली पसंद के रूप में प्रसिद्ध है। देश में हर साल लाखों छात्र कॉमर्स यानी कि वाणिज्य के विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं। इसके बाद छात्रों के बीच एक सबसे आम सवाल होता है कि अब 12th commerce ke baad kya kare, जिसका जवाब छात्रों को इस ब्लॉग में मिलेगा। 12 ke baad kya kare commerce wale का सही जवाब देखा जाए तो वह पाएंगे कि विद्यार्थियों के पास 12वीं कॉमर्स के बाद ढेरों विकल्प मौजूद होते हैं। कुछ लोकप्रिय विकल्पों में BBA, BCom, BA LLB आदि शामिल हैं। आईए ऐसे ही अन्य लोकप्रिय कोर्सेज के बारे में जानने के लिए आपके सवाल 12th commerce ke baad kya kare, का जवाब ढूंढने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ें : मैथ्स स्ट्रीम के साथ कॉमर्स

गणित के साथ 12वीं कॉमर्स के बाद के कोर्सेज की लिस्ट

12th commerce ke baad kya kare जानने के साथ-साथ यह जानना आवश्यक है कि 12वीं कक्षा कॉमर्स और गणित के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास बेहतरीन कोर्सेज के काफी सारे विकल्प होते हैं। 12वीं कॉमर्स मैथ्स के साथ उत्तीर्ण करने के बाद कुछ ट्रेंडिंग कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

ये भी पढ़ें : मैथ्स के बिना कॉमर्स के बाद मिलने वाले करियर ऑप्शंस

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)

चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक ऐसा कोर्स है जिसके ज़रिए कॉमर्स के स्टूडेंट्स CA बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होनी ज़रूरी है।

कंपनी सचिव (सीएस)

कंपनी सचिव या सीएस भी छात्रों में सीए के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स है। जिसे 12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार संभावनाएं खुल जाती है ।

बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स

12वीं के बाद बीकॉम सबसे लोकप्रिय डिग्री है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी या अन्य शिक्षण संस्थान से किया जा सकता है।

बीबीए एलएलबी (BBA LLB)

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ ऑनर्स, एक स्नातक प्रशासनिक कानून पेशेवर एकीकृत कोर्स है। बीबीए एलएलबी का चयन करने वाले छात्र बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ का अध्ययन करते हैं। कोई भी छात्र जिसने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की हो इस कोर्स के लिए पात्र माना जाता है।

बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)

बीसीए की डिग्री कम्प्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक/बीई डिग्री के बराबर मानी जाती है। एक उम्मीदवार जिसने गणित के साथ किसी भी विषय से 12वीं पास की हो वो इसके लिए पात्र माना जाता है लेकिन ये याद रहे कि 12वीं में 45 फीसदी अंक होने ही चाहिए।

बीबीए/बीएमएस

बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि बीबीए और बैचलर ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़ यानि बीएमएस एमबीए में मास्टर्स के लिए एक अहम भूमिका निभाता है। बीबीए/बीएमएस बिजनेस मैनेजमेंट में करियर चलाने के लिए बैचलर डिग्री है। जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं करने के बाद किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कम से कम 50 फीसदी अंक 12वीं में आने चाहिए।

गणित के बिना 12वीं कॉमर्स के बाद के कोर्सेज कौनसे है?

12th commerce ke baad kya kare यह जानना भी आवश्यक है कि अक्सर ऐसा सोचा जाता है कि गणित के बिना कोर्सेज की संख्या कम होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। गणित के बिना 12वीं कॉमर्स करने वाले छात्र अच्छे कोर्सेज कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट

12th commerce ke baad kya kare जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि डिप्लोमा कोर्सेज के विकल्प क्या-क्या हैं-

12वीं कॉमर्स के बाद क्रिएटिव कोर्सेज के नाम

12th Commerce ke Baad Kya Kare जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि छात्र क्रिएटिव कोर्सेज भी चुन सकते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:

12वीं कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की लिस्ट

12th commerce ke baad kya kare, यह सवाल हर कॉमर्स स्ट्रीम से एग्ज़ाम उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के मन में होता है। नीचे प्रोफेशनल कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-

12वीं कॉमर्स के बाद लोकप्रिय कोर्सेज जानिए

12th commerce ke baad kya kare जानने के साथ-साथ ही यह जानना भी ज़रूरी है कि इसमें लोकप्रिय कोर्सेज कौन से हैं। 12 ke baad kya kare commerce wale का सही जवाब निम्नलिखित बिंदुओं से भी ढूंढा जा सकता है;

B Com

12वीं कॉमर्स के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्सेज में से एक B Com है। यह एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसकी अवधि 3 साल होती है। BCom 3 श्रेणियों में उपलब्ध है, जो B Com-जनरल, BCom ऑनर्स और BCom LLB हैं। इस कोर्स के अंतर्गत बैंकिंग, एडमिनिस्ट्रेशन, टैक्सेशन, कंपनी लॉ, इकोनॉमिक्स, फिनेंशियल एकाउंटिंग, कॉस्ट एकाउंटिंग, ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन, बिज़नेस लॉ, इनकम टैक्स आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

योग्यता

  • B Com करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। 
  • भारत के कुछ टॉप कॉलेज में B Com के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाता है जिसे उत्तीर्ण करके ही आप वहां B Com के लिए योग्य हो सकते हैं। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

BCom के बाद नौकरी के अवसर

  • अकाउंटेंट
  • अकाउंटेंट एग्जीक्यूटिव
  • ऑडिटर
  • कॉस्ट अकाउंटेंट
  • अर्थशास्त्री (इकोनॉमिस्ट)
  • फाइनेंस मैनेजर
  • फाइनेंस एनालिस्ट
  • फाइनेंस प्लानर 
  • फाइनेंस कंट्रोलर
  • फाइनेंस कंसलटेंट
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
  • पोर्टफोलियो मैनेजर 
  • स्टटिस्टिशन
  • स्टॉक ब्रोकर
  • टैक्स ऑडिटर
  • टैक्स कंसलटेंट

B Com के बाद टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

  1. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  2. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  3. मिशिगन यूनिवर्सिटी
  4. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
  5. बर्कले में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  6. टेक्सास यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन
  7. नोट्रे डेम यूनिवर्सिटी
  8. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी इन सेंट लुइस
  9. करनेगी मेलों यूनिवर्सिटी

आप UniConnect के ज़रिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

B Com के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • वोक्सन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
  • हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई

BBA

BBA 12वीं कॉमर्स के बाद किए जाने वाले लोकप्रिय कोर्सेज की लिस्ट में शामिल है। BBA एक बैचलर डिग्री प्रोग्राम है जिसकी अवधि 3 साल होती है। इसका उद्देश्य छात्रों को बिज़नेस ऑपरेशन्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की बुनियादी बातों की समझ प्रदान करना है। BBA छात्रों को बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन संबंधित विभिन्न विषयों की सारी समझ प्रदान करता है।

योग्यता

  • इस कोर्स को करने के लिए 12th में 50% अंक लाना ज़रूरी है।
    • साथ ही देश के विभिन्न यूनिवर्सिटीज में BBA के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित किए जाते हैं। जैसे– UGAT, IPMAT, BHU UET, NPAT, AUMAT, FEAT आदि। इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार रहने की आवश्यकता है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

BBA के बाद नौकरी के अवसर

BBA करने के बाद आपके पास करियर के बहुत सारे विकल्प होते हैं। नीचे कुछ नौकरी प्रोफाइल दिए गए हैं जिन्हें आप BBA के बाद कर सकते हैं-

BBA के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

विश्व में BBA की बेहतरीन पढ़ाई कराने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  1. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  2. INSEAD
  3. लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस
  4. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  5. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  6. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  7. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  8. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
  9. बोकोनी यूनिवर्सिटी
  10. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

BBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

12th commerce ke baad kya kare जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि भारत में BBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, इनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  • NMIMS डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी
  • IIM रोहतक
  • आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद
  • KSOM भुवनेश्वर
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी
  • ICAFAI बिजनेस स्कूल, हैदराबाद
  • निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
  • एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, नोएडा
  • एलायंस यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

ये भी पढ़ें : BBA इंटरनैशनल बिज़नेस

BMS

BMS 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। यह मैनेजमेंट के क्षेत्र में एडवांस पढ़ाई प्रदान करता है। वहीं साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और बिज़नेस स्टडीज़ की गहन नॉलेज प्रदान करता है। यह कोर्स 12वीं कॉमर्स के बाद करने वाले लोकप्रिय कोर्स में से एक है। इसके लिए 12वीं में कम से कम 50% लाना अनिवार्य है। वैसे अलग अलग यूनिवर्सिटी की योग्यताएं अलग–अलग हो सकती है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित करतीं हैं। तो इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए।

BMS के बाद नौकरी के अवसर

BMS के बाद नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स के अंतर्गत आप अपना करियर चुन सकते हैं-

BMS के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज

BMS के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-

  1. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  2. INSEAD
  3. लंदन बिज़नेस स्कूल
  4. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  5. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  6. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  7. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  8. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
  9. बोकोनी यूनिवर्सिटी
  10. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

भारत में BMS के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

BMS के लिए टॉप भारत यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं:-

  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज
  • जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • बीएसई इंस्टिट्यूट लिमिटेड
  • आईएसबीएम बैंगलोर
  • आईएसबीएम दिल्ली
  • आईएसबीएम कोचीन
  • आईएसबीएम जयपुर
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज

BCA

BCA तीन साल का अंडरग्रेजुएट लेवल का डिग्री कोर्स है जो छात्रों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लिकेशंस की बेसिक और एडवांस नॉलेज प्रदान करता है। BCA के विषयों में प्रोग्रामिंग की भाषाएँ जैसे C++ और जावा, नेटवर्किंग, कंप्यूटर का मूल, मल्टीमीडिया सिस्टम, डेटा संरचनाएं, वेब विकास, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं।

योग्यता

  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कॉमर्स के अंतर्गत कम से कम 55% अंकों के साथ पूरी करनी ज़रूरी है। 
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में इस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं। प्रमुख BCA एंट्रेंस एग्जाम जैसे IPU CET BCA, KIITEE BCA, LUCSAT BCA, आदि शामिल हैं।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

BCA के बाद नौकरी के अवसर

BCA की डिग्री पूरी करने के बाद आपके पास नौकरी के ढेरों विकल्प मौजूद होते हैं, जैसे-

BCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

पूरी दुनिया में BCA कोर्स ऑफर करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  1. मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  3. करनेगी मेलों यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  5. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  6. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  7. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  8. EPFL 
  9. ETH ज्यूरिख
  10. नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

भारत में BCA के लिए यूनिवर्सिटीज

भारत में BCA के लिए यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कांचीपुरम
  • जैन यूनिवर्सिटी , बैंगलोर
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • जीएलएस इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद
  • डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई
  • माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही
  • ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, चुरू

BBA LLB

BBA LLB 5 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम है। छात्र इस कोर्स के तहत लॉ और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन दोनों के कॉन्सेप्ट्स को सीखते हैं। पहले यह कॉमर्स विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन, प्रभावी संचार आदि। उसके बाद छात्रों को लॉ विषय जैसे लॉ, फैमिली लॉ, कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, सिविल लॉ, क्रिमिनल लॉ आदि पढ़ाया जाता है।

योग्यता

  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में कम से कम 55% अंक होने अनिवार्य हैं। 
  • BBA LLB के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाती हैं। जैसे– CLAT, SLAT, KLEE, MHCET Law, LSAT भारत आदि।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

BBA LLB के नौकरी के अवसर

BBA LLB इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा करने के बाद आप नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे सकते हैं-

BBA LLB के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

BBA LLB इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
  2. वाटरलू यूनिवर्सिटी
  3. यॉर्क यूनिवर्सिटी
  4. पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी
  5. सिडनी यूनिवर्सिटी
  6. RMIT यूनिवर्सिटी
  7. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी

BBA LLB के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

BBA LLB के लिए टॉप भारतीय कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं:

  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, सोनीपत
  • स्कूल ऑफ लॉ यूपीईएस, देहरादून
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
  • आईसीएफएआई लॉ स्कूल, हैदराबाद
  • इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, इंदौर
  • गुजरात नेशनल लॉ स्कूल, गुजरात
  • स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी

ये भी पढ़ें : BBA के बाद कोर्सिज़

BBA MBA

BBA MBA एक इंटीग्रेटेड कोर्स है जो 5 साल की अवधि में पूरा किया जाता है, जिसके दौरान पहले 3 साल बैचलर कोर्स BBA पर केंद्रित होते हैं जबकि अंतिम 2 साल में MBA पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बैचलर भाग के पूरा होने के बाद, छात्रोंको BBA की डिग्री प्राप्त होगी और उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्य के अनुसार स्पेशलाइजेशन चुनेंगे। सामान्य MBA के अलावा,मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेज, सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे स्पेशलाइजेशन यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किए जाते हैं।

योग्यता

  • BBA MBA कोर्स करने के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 60% अंक लाने अनिवार्य हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज BBA MBA के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित करती हैं। इसलिए छात्र पहले यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा और कट ऑफ के बारे में पता कर लें।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

BBA MBA के बाद नौकरी के अवसर

BBA MBA कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास करियर के एक ढेरों विकल्प होते हैं। आप नीचे दी है जॉब प्रोफाइल में अपना करियर BBA MBA के बाद आसानी से बना सकते हैं-

BBA MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

कुछ दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो BBA MBA इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करती हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. ग्रीनविच यूनिवर्सिटी
  2. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  3. वाटरलू यूनिवर्सिटी
  4. जॉर्ज ब्राउन कॉलेज
  5. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  6. हंबर कॉलेज
  7. कोवेंट्री यूनिवर्सिटी

BBA MBA के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

BBA MBA इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करने टॉप भारतीय कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • IIM इंदौर
  • IIM रोहतक
  • जेवियर यूनिवर्सिटी
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • NIIT यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • IIM रांची
  • IIM जम्मू
  • IIM बोधगया

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)

चार्टर्ड एकाउंटेंसी, 12वीं कॉमर्स के बाद सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प में से एक है। CA अपनी अनोखी जॉब प्रोफाइल के कारण भारी मांग में हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनियों के खातों को संभालने में मदद करते हैं। आप 12वीं के बाद इस कोर्स को करने के लिए योग्य हो जाते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए, कैंडिडेट्स को तीन स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जो नीचे दी गई है-

  • CPT:- यह CA बनने के लिए एक पहला स्टेप होता है।आपको 12वीं के बाद CA करने के लिए CPT का एग्जाम देना आवश्यक है।
  • IPCC:- यह CA बनने के लिए दूसरा स्टेप होता है। इसमें एग्जाम 2 ग्रुप में होते हैं। IPCC को पास करने के लिए आपके हर विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए और औसत 50% अंक होने जरूरी हैं। IPCC में आप दोनों ग्रुप की एग्जाम अलग-अलग भी दे सकते हैं और एक साथ भी दे सकते हैं। 
  • फाइनल एग्जाम:- यह CA के लिए तीसरा और आखिरी स्टेप है। इसके अंतर्गत एग्जाम 2 ग्रुप में होते हैं। फाइनल एग्जाम को उत्तीर्ण करने के लिए आपके हर विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए और औसत 50% अंक होने जरूरी हैं।

इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को 2.5 साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स CA बन जाते हैं।

कंपनी सेक्रेटरी (CS)

छात्रों के पास 12वीं के बाद CS कोर्स के रूप में एक बहुत ही अच्छा विकल्प मौजूद है। एक कंपनी सेक्रेटरी कंपनी की कानूनी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां को संभालने का काम करता है। इसके लिए एक कड़ी परीक्षा और अभ्यास से गुजरना जरूरी है। इस क्षेत्र में आने से पहले कैंडिडेट्स को कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करना होता है। यह कोर्स पूरे देश में इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (ICSI) द्वारा आयोजित किया जाता है।

कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए तीन स्तर की परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। CS कोर्स में दाखिला पूरे साल खुला रहता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होता, सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना ही काफी है।

सबसे पहले कैंडिडेट्स 12वीं के बाद 8 महीने का फाउंडेशन कोर्स करते हैं। इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम कर सकते हैं। फिर कैंडिडेट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी होती है। इस आखिरी स्टेप के बाद आप इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (ICSI) के एसोसिएट मेंबर बन जाते हैं।

ये भी पढ़ें : कंपनी सेक्रेटरी की ड्यूटीज़

FAQs

कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब है?

कॉमर्स में सेल्स मैनेजर, फाइनेंशियल इग्जेमिनर, मैनेजमेंट एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, बजट एनालिस्ट, फाइनेंस मैनेजर, ऑडिटर, स्टॉक ब्रोकर आदि जॉब्स उपलब्ध हैं।

12वीं कॉमर्स के बाद कौन से कोर्स ट्रेंड में रहते हैं?

12वीं कॉमर्स के बाद B Com, BBA, BMS, BCA, BBA LLB, BBA MBA, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), CS (कंपनी सेक्रेटरी) आदि कोर्स ट्रेंड में रहते हैं।

कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं? 

कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य कहते हैं।

बैचलर ऑफ कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

BCom के अंतर्गत बैंकिंग, प्रबंधन, टैक्सेशन, कंपनी कानून, अर्थशास्त्र, वित्तीय लेखा, लागत लेखांकन, व्यापार संगठन, व्यापार कानून, आयकर आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

बैंकिंग के लिए 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यदि छात्र 12वी से कॉमर्स स्ट्रीम से पढाई कर रहा है तो उसके लिए इस क्षेत्र में कई रास्ते ओपन हो जाते है कॉमर्स से इंटरमीडिएट पास करने के बाद स्टूडेंट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए बीकॉम, बीबीए, जैसे कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकता है जिससे बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने में आसानी होगी।

कॉमर्स से क्या बन सकते है?

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स के पास काफी अच्छे करियर विकल्प होते हैं। स्टूडेंट्स अकाउंट्स से लेकर बिजनेस स्टडीज, चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ जैसे सब्जेक्ट करियर ऑप्शन के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ करियर विकल्प बता रहे हैं जो कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतर हैं।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से 12th commerce ke baad kya kare का जवाब मिल गया होगा। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments