10वीं के बाद क्या करें? – 10th Ke Baad Kya Kare

2 minute read
10th Ke Baad Kya Kare

आपने अभी तक अपनी स्कूल की पढ़ाई मौज-मस्ती और हंसी-मजाक में पूरी कर ली और कब 10वीं में आ गए आपको पता भी नहीं लगा, लेकिन अब आपको अपने बेहतर भविष्य की ओर ध्यान देना है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि 10वीं के बाद क्या करें? किस सब्जेक्ट में आगे की पढ़ाई करें, कौन सा सब्जेक्ट लें?, जिससे आपका फ्यूचर अच्छा हो सके तो हमारा यह ब्लॉग आपकी मदद करेगा। इस ब्लाॅग में 10वीं के बाद क्या करें? (10th ke baad kya kare) से संबंधित बेस्ट सब्जेक्ट्स और कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया गया है।

This Blog Includes:
  1. 10वीं पास करने के बाद क्या करें?
  2. 10वीं के बाद कौन से सब्जेक्ट चुनें?
    1. आर्ट्स स्ट्रीम
  3. दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुनने के फायदे
    1. साइंस स्ट्रीम
  4. दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के फायदे
    1. कॉमर्स स्ट्रीम
  5. दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम चुनने के फायदे
  6. 10वीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज क्या हैं?
    1. वोकेशनल स्ट्रीम के कोर्सेज क्या हैं?
  7. 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज क्या हैं?
    1. 10वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?
    2. 10वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?
    3. 10वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?
  8. 10वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्सेज क्या हैं?
  9. 10वीं के बाद करियर के विकल्प क्या हैं?
  10. 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स कैसे करें?
  11. 10वीं के बाद सरकारी जॉब्स के क्या अवसर हैं?
  12. 10वीं के बाद कॉमर्स में विकल्प क्या हैं?
  13. साइंस स्ट्रीम में करियर विकल्प क्या हैं?
  14. आर्ट्स स्ट्रीम के करियर विकल्प क्या हैं?
  15. FAQs

10वीं पास करने के बाद क्या करें?

पढ़ाई हम सभी के लिए कितनी जरूरी है यह तो हम सब जानते हैं कोई पढ़ाई अपने अच्छे भविष्य के लिए करता है, कोई अच्छी नौकरी के लिए तो कोई अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए। लेकिन 10वीं पास करने के बाद कई बार कुछ स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह आगे किस सब्जेक्ट में पढ़ाई करें? लेकिन यह चुनाव उन विद्यार्थियों के लिए इतना भी मुश्किल नहीं होता जो अपनी पसंद और नापसंद के बारे में अच्छे से जानते है, पर वे विद्यार्थी जो अपनी पसंद और नापसंद पता होते हुए भी सब्जेक्ट नहीं चुन पा रहे हैं वे हमारे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े। नीचे कुछ पॉइंट्स दिए गए हैं जो आपको बताएंगे कि 10वीं के बाद क्या करें?

  1. साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं
  2. पॉलिटेक्निक कोर्स
  3. आईटीआई कोर्स
  4. पैरामेडिकल कोर्स
  5. शॉर्टटर्म कोर्स
  6. डिप्लोमा कोर्स

10वीं के बाद कौन से सब्जेक्ट चुनें?

10वीं के बाद एक सही सब्जेक्ट का चुनाव करना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इसी पर हमारे आगे का भविष्य निर्भर करता है और यही सब्जेक्ट हमें 11वीं और 12वीं कक्षा मे पढ़ने होते हैं। 10 ke baad आपके सामने कई विकल्प होते है। नीचे 10वीं के बाद मुख्यतः 3 विकल्प बताए गए हैंः

आर्ट्स स्ट्रीम

10वीं करने के बाद चुना जाने वाला सबसे लोकप्रिय विषय है। इसे वे विद्यार्थी चुन सकते है जिनके 10वीं बोर्ड में 50℅ या इससे कम अंक आते हैं। इसमें आपको कई प्रकार के विषय पढाये जाते हैं जिनमे से कुछ निम्न है-

  • जियोग्राफी
  • सोशल साइंस
  • इकोनॉमिक्स
  • संस्कृत
  • सोशियोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • हिस्ट्री
  • इंग्लिश
  • फिलॉसफी
  • ड्राइंग

यह भी पढ़ें : BA के बाद क्या करें?

दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुनने के फायदे

दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुनने के फायदे निम्नलिखित हैं :

  • 10वीं के बाद आर्ट्स लेने के कई फायदे होते हैं, जैसे कॉमर्स और साइंस के मुकाबले आर्ट्स लेने वाले छात्रों पर दबाव कम रहता है।
  • आर्ट्स स्ट्रीम चुनने से छात्रों को ट्यूशन या कोई क्लासेज लेने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है।
  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि आर्ट्स के छात्र सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS आदि के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कि आर्ट्स में से विषय सिविल सर्विसेज में से पूछे जाते हैं।
  • कॉमर्स और साइंस के मुकाबले आर्ट्स में विषय या कोर्स करने पर फीस भी कम रहती है।

साइंस स्ट्रीम

साइंस स्ट्रीम को वह विद्यार्थी चुन सकते है जो पढ़ाई में काफी ज्यादा तेज हैं। यह विषय थोड़ा मुश्किल होता है। साइंस को पढ़ने के लिए आपको 10वीं में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने होते है। साइंस वर्ग के 2 भाग होते हैं-

यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें?

दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के फायदे

दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के निम्नलिखित फायदे हैं :

  • साइंस स्ट्रीम इंजीनियरिंग, मेडिकल, IT जैसे कई बेहतरीन करियर विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा रिसर्च में भी विकल्प तलाश सकते हैं।
  • साइंस लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे छात्रों के पास बड़ी मात्रा में आगे के लिए विकल्प खुल जाते हैं। छात्र साइंस से कॉमर्स या आर्ट्स में कोर्सेज को चुन सकते हैं लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम छात्र साइंस वाले कोर्सेज नहीं चुन सकते हैं।
  • साइंस का क्षेत्र काफी एडवांस है और इसमें आगे भी रिसर्च होती रहेगी, तो करियर की असीम संभावनाएं हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम

कॉमर्स दूसरा सबसे प्रसिद्ध विषय है। इसे वे विद्यार्थी चुन सकते हैं जिनके 10वीं में 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक आए हैं और अगर आपकी रुचि बैंकिंग सेक्टर में है तो आप इसे चुन सकते है। इसमे आपको निम्नलिखित सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं-

  • एकाउंटेंसी
  • बिजनेस स्टडीज
  • इंग्लिश
  • इकोनॉमिक्स
  • मैथेमेटिक्स

यह भी पढ़ें : 12th बायो के बाद क्या करें: जानिए बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट

दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम चुनने के फायदे

दसवीं के बाद कॉमर्स चुनने के निम्नलिखित फायदे हैं :

  • 10वीं के बाद कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कई ग्रेजुएशन विकल्प होते हैं और CA, CS, MBA, HR आदि जैसे कई करियर विकल्प होते हैं।
  • कॉमर्स का अध्ययन करने का दूसरा बड़ा लाभ निवेश (इन्वेस्टमेंट) ज्ञान है। एक उम्मीदवार को पता चल जाएगा कि उसे इसे मल्टीपल में कहां निवेश करना चाहिए। ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड, FD और शेयर बाजार का रुख करते हैं।
  • यदि किसी उम्मीदवार की संख्या और संख्यात्मक डेटा का विश्लेषण करने में गहरी रुचि है, तो कॉमर्स सबसे अच्छा विकल्प उपलब्ध है।
  • इसमें बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर फाइनेंस जैसे क्षेत्र में करियर के असीम विकल्प हैं।

यह भी पढ़ें : कैसे करें MA Hindi

10वीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज क्या हैं?

वोकेशनल कोर्सेज में करियर कॉलेज, वोकेशनल स्कूल्स, ट्रेड स्कूल्स और कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाया जाता है। वोकेशनल क्लासेज ज्यादातर जॉब फोकस्ड कोर्सेज प्रदान करती हैं, स्पेसिफिक रोल या करियर के लिए। वहीं ऐसे बहुत से मामले में वोकेशनल कोर्सेज में वो पोटेंशिअल होती हैं जो की बाद में आपको स्किल्स, सर्टिफिकेट्स या एसोसिएट डिग्रियां प्राप्त करने के काबिल बना सकती है।

वोकेशनल स्ट्रीम के कोर्सेज क्या हैं?

10th ke baad kya kare जानने के साथ-साथ यह जानना भी ज़रूरी है कि वोकेशनल स्ट्रीम के कोर्सेज कौन से होते हैंः

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज क्या हैं?

10th ke baad kya kare में 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट स्ट्रीम के अनुसार नीचे दी गई हैः

10वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?

10वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई हैः

  • Diploma in Fine Arts 
  • Diploma in Commercial Art
  • Diploma in Graphic Designing
  • Certificate Course in Spoken English 
  • Certificate Course in Functional English
  • Diploma in Social Media Management
  • Diploma in Hotel Management
  • Certificate in Hindi 

10वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?

10वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई हैः

  • Certificate in Animation
  • Certificate Course in Tally
  • Diploma in Banking
  • Diploma in Risk and Insurance
  • Diploma in Computer Application
  • Advanced Diploma in Financial Accounting
  • Diploma in e-Accounting Taxation

10वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?

अगर आप 10वीं के बाद क्या करें? के लिए कंफ्यूज हैं तो 10वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट निम्नलिखित हैः

  • Diploma in Information Technology
  • Craftsmanship Course in Food Production
  • Certificate in Diesel Mechanics 
  • Diploma in Dental Mechanics
  • Diploma in Dental Hygienist
  • Diploma in Electrical Engineering 
  • Diploma in Computer Science and Engineering

10वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्सेज क्या हैं?

10वीं के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट निम्नलिखित हैः

  • Certificate Programme in MS Office
  • Certificate Course in Programming Language
  • Certificate in Web Designing
  • Certificate in SEO 
  • Certificate in Graphic Designing
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in Mobile Phone Repairing
  • Certificate in Office Assistant Cum Computer Operator Course
  • Certificate in Wireman Course
  • Certificate in Motor Vehicle Mechanic Course
  • Certificate in Electrician Course.

10वीं के बाद करियर के विकल्प क्या हैं?

अगर आप 10वीं पास करने के बाद जल्दी जाॅब शुरू करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित कोर्सेज में अप्लाई कर सकते हैंः

  • ITI- 10वीं के  के बाद आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो आप ITI कर सकते हैं। आईटीआई में कई विषय होते हैं जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर आदि प्रमुख हैं। आईटीआई के कोर्सेज 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के होते हैं।
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग- वर्तमान समय कंप्यूटर का है। इसमें आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयरिंग, नेटवर्किंग के बारे में सिखाया जाता है। अगर आप अच्छी नौकरी चाहते हैं तो आप इससे क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं। 
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा- इस कोर्स को पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा भी कहते हैं। यह 3 वर्ष का होता है और इसे करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। इसमेंं कंप्यूटर साइंस, केमिकल, मैकेनिकल, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषय आते हैं। 
  • नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा अगर आपकी रुचि टेक्निकल में नहीं है तो आप नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कर सकते हैं। यह भी 3 वर्ष का होता है। इसमे आपको फैशन डिजिगनिंग,कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल्स आदि पढाये जाते हैं। यह लड़कियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं। 
  • होटल मैनेजमेंट- आप 10वीं के बाद सीधे होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कर सकते है जो आपके भविष्य  के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है।
  • मीडिया- 10वीं के बाद मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े डिप्लोमा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : जानिए BA संस्कृत के बारे में विस्तार से

10वीं के बाद मेडिकल कोर्स कैसे करें?

अगर आप 10वीं के बाद मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको दसवीं के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिये। मेडिकल में जाने के लिए आपको 11वीं में साइंस स्ट्रीम लेकर बायोलॉजी पढ़नी होती हैं। बायोलॉजी मेडिकल का मुख्य विषय है। 12वीं पास करने के बाद आप मेडिकल के विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम जैसे- NEET, JIPMER आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट है तो भी आप मेडिकल में प्रवेश ले सकते हैं उसके लिए आपको कुछ कोर्स करने होते हैं।

10वीं के बाद सरकारी जॉब्स के क्या अवसर हैं?

10वीं के बाद क्या करें, इसके लिए परेशान न होकर आपको आगे की तैयारी करनी चाहिए। 10वीं के बाद कई लोग सरकारी जाॅब पाने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी उनमे से एक है जो 10वीं के बाद सीधा जॉब करना चाहते है तो यह भी मुमकिन है इससे आप अपना खर्च भी निकाल सकते हो और अपने परिवार की भी आर्थिक मदद कर सकते हो। आप चाहे तो 10वीं के बाद भारतीय सेना, रेलवे, BSF आदि सरकारी नौकरी कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो। सरकार द्वारा इन पदों की भर्ती के लिए हर साल एग्जाम होते है अखबार और इंटरनेट पर इसकी सूचना मिल जाएगी।

10वीं के बाद कॉमर्स में विकल्प क्या हैं?

10वीं के बाद छात्रों को कॉमर्स में बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन बेहतरीन करियर विकल्प जरूर मिलते हैं। इस स्ट्रीम में आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और किसी भी कंपनी के लिए मैनेजर का काम कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर जॉब भी इस स्ट्रीम के बाद आसानी से मिल सकती हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर जैसी कई अन्य नौकरी भी आपको मिल सकती है, सरकारी नौकरी भी मिल सकती हैं।

साइंस स्ट्रीम में करियर विकल्प क्या हैं?

साइंस स्ट्रीम में करियर विकल्प नीचे दिए गए हैंः

मेडिकल साइंसइंजीनियरिंगदूसरे कोर्स
एनाटोमीएयरोस्पेस इंजीनियरिंगPharmaceuticals
बायोकेमिस्ट्रीकेमिकल इंजीनियरिंगSoftware Design
बायोइन्फरमेटिक्ससिविल इंजीनियरिंगForensic Science
बायोमैकेनिक्सकंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंगCeramics Industry
बायो स्टेटिस्टिक्सइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगPlastics Industry
बायोफिजिक्सइंजीनियरिंग मैनेजमेंटPaper Industry
साइटोलॉजीइंडस्ट्रियल इंजीनियरिंगTeaching
डेंटल साइंसइंटीग्रेटेड इंजीनियरिंगAgrochemistry
एम्ब्र्योलॉजीमैटेरियल्स इंजीनियरिंगAstronomy
एपिडेमियोलोजीमैकेनिकल इंजीनियरिंगFood Technology
जेनेटिक्समिलिट्री इंजीनियरिंगMeteorology
इम्म्युनोलॉजीन्यूक्लियर इंजीनियरिंगPhotonics
माइक्रोबायोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगSeismology
पैथोलॉजीइलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगPaleontology
फोटोबायोलॉजीजियोटेक्निकल इंजीनियरिंगGeochemistry

आर्ट्स स्ट्रीम के करियर विकल्प क्या हैं?

10th ke baad kya kare में आर्ट्स स्ट्रीम के करियर विकल्प नीचे बताए गए हैंः

आर्कयोलॉजी लाइब्रेरी मैनेजमेंट पॉलिटिकल साइंस पॉप्युलेशन साइंस
एंथ्रोपोलॉजीसाइकोलॉजीसोशियोलॉजीसोशल वर्क
सिविल सर्विसेजटीचिंगहॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीइंटीरियर डिजाइनिंग
कार्टोग्राफीलिंग्विस्टिक्सफाइन आर्ट्स
इकोनॉमिस्टमास कम्युनिकेशन / मीडियापरफार्मिंग आर्ट्स
जियोग्राफरफिलोसॉफी फैशन डिजाइनिंग
हेरिटेज मैनेजमेंटरिसर्चट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री
हिस्टोरियनराइटिंगलॉ

FAQs

10वीं के बाद क्या करें?

दसवीं के बाद जानिए 10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं-

1. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
2. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
3. डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी
4. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
5. डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

बायोलॉजी ग्रुप में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, हिन्दी और अंग्रेजी सब्जेक्ट्स होते हैं। बायोलॉजी, डॉक्टर (एलोपैथी, होम्योपैथी या आयुर्वेद) और हेल्थ सर्विसेज में आपके लिए करियर के दरवाजे खोलती है।

डिप्लोमा के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

फर्स्ट डिवीज़न. ➥दोस्तों जो स्टूडेंट डिप्लोमा इन फार्मेसी के अंतर्गत स्टडी करते हैं उन सभी स्टूडेंट का अगर फाइनल ईयर के रिजल्ट में 60% है अर्थात 3 साल के परसेंटेज को मिलाकर आपका जो परसेंटेज बनी वह आपका 60% होना चाहिए तो आपको फर्स्ट डिवीजन के अंतर्गत रखा जाएगा।

क्या 10वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं?

10वीं पास करने वाले छात्रों के बीच आईटीआई कोर्स काफी लोकप्रिय हैं। आईटीआई में कई ट्रेड होते हैं जिन्हे छात्र अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं इसमें से कुछ लोकप्रिय कोर्स हम नीचे दे रहे हैं। दसवीं पास करने वाले छात्र इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं इसके लिए छात्रों के पास दसवीं में गणित और विज्ञान विषय होना चाहिए।

डिप्लोमा में कौन सा कोर्स होता है?

डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट प्रदान करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो डिप्लोमा वो कोर्स होता है जिसमें किसी व्यक्ति को किसी विषय या क्षेत्र में कम समय में पढ़ाया जाता है।

10वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

अगर आपने दसवीं पास कर ली है और अब आप अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सही विकल्प तलाश रहे हैं तो हमारा ब्लॉक अंत तक पढ़े। दसवीं के बाद पढ़ाई करने के लिए कई सारे विकल्पों होते हैं जिनमें से कुछ से निम्न हैं- ITI, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि कोर्सेज मे आप 10वीं पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।


जल्दी जॉब पाने के लिए क्या करें?

जल्दी जाॅब पाने के लिए 10वीं के बाद 6 माह से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। कोर्स कंप्लीट होने के बाद जाॅब्स भी मिल जाती हैं।

10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है?

10वीं के बाद ‘डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स’, ‘डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग’, ‘डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग’ और ‘डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग’ जैसे टॉप कोर्सेज कर सकते हैं। 

आशा है कि आपको 10वीं के बाद क्या करें? (10th ke baad kya kare) के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15 comments
    1. निशा जी, 10वीं के बाद क्या करें https://leverageedu.com/blog/hi/10th-ke-baad-kya-kare/ इस ब्लॉग में विस्तार से बताया गया है। वहीं आर्थिक समस्या का सामना कर रहे विद्यार्थियों के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएँ भी उपलब्ध हैं।

    1. 10वींं के बाद आप कई सारे कोर्स कर सकते हैं। अगर आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ अपना फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. 10वींं के बाद आप कई सारे कोर्स कर सकते हैं। अगर आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ अपना फ्री सेशन बुक कीजिए।