BCA के बाद क्या करें?

2 minute read
BCA ke baad kya kare

यदि आप बीसीए ग्रेजुएट हैं और कंफ्यूज हैं कि अब BCA ke baad kya kare, तो हम आपको बता दें कि बीसीए के बाद करियर के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं। आप बीसीए के बाद मास्टर्स प्रोग्राम को चुन कर स्पेसिफिक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं BCA ke baad kya kare।

This Blog Includes:
  1. BCA कोर्स क्या है?
  2. BCA के बाद टॉप कोर्स  
  3. मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
    1. MCA के लिए क्या योग्यता है?
    2. MCA करने के बाद करियर विकल्प
    3. MCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. MCA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज
  4. मास्टर्स इन इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट (MIM)
    1. MIM के लिए क्या योग्यता है?
    2. MIM के बाद करियर विकल्प
    3. MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज
  5. मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM)
    1. MCM के लिए क्या योग्यता है?
    2. MCM के बाद करियर विकल्प
    3. MCM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  
    4. MCM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज
  6. इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट (ISM)
    1. ISM के लिए क्या योग्यता है?
    2. ISM के बाद करियर विकल्प
    3. ISM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  
    4. ISM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज
  7. एमबीए
    1. योग्यता
    2. MBA के बाद करियर विकल्प  
    3. MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA)
    1. PGDCA के लिए क्या योग्यताएं है?
    2. PGDCA के बाद करियर विकल्प  
    3. PGDCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. PGDCA के लिए भारत की टॉप कॉलेज
  9. BCA के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स
  10. BCA के बाद सरकारी नौकरी
  11. BCA के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
  12. FAQs

BCA कोर्स क्या है?

बीसीए की फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application है। यह तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। BCA कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। BCA course के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है।

BCA के बाद टॉप कोर्स  

Bachelor of Computer Application (BCA) कोर्स छात्रों को इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर के कई विकल्प उपलब्ध करता है। इसके बाद इस डिग्री का सही लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि छात्र पोस्टग्रेजुएट स्तर पर सही स्पेशलाइजेशन का चुनाव करें। बीसीए के बाद आपके पास कई पोस्टग्रेजुएट कोर्स चुनने का विकल्प होता है। नीचे बीसीए के बाद लोकप्रिय कोर्स की सूची दी गई है।

  • Masters in Computer Application (MCA)
  • Masters in Information Management (MIM)
  • Masters in Computer Management (MCM)
  • Information Security Management (ISM)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Post Graduate Diploma in Computer Application (PGPCS)

मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

बीसीए के बाद मास्टर्स के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक एमसीए है। Master of Computer Application (MCA) एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जिसकी अवधि 2 साल होती है। इस कोर्स के अंदर छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्राम, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। एमसीए कोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, IT स्किल और ऐसे ही अन्य कांसेप्ट की विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।

MCA के लिए क्या योग्यता है?

मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • कैंडिडेट ने बीसीए या संबंधित कोर्स में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके आवेदक एमसीए के लिए योग्य होते हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज GRE स्कोर की मांग करती हैं।
  • विदेश में एमसीए के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

MCA करने के बाद करियर विकल्प

एमसीए के बाद करियर विकल्प निम्नलिखित हैं :-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • टेस्ट इंजीनियर
  • नेटवर्क इंजीनियर
  • क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर सलाहकार
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • प्रोग्रामर

MCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

MCA के लिए दुनिया की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है: 

  1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  2. ईटीएच ज्यूरिख
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 
  4. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  5. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  6. करनेगी मेलों यूनिवर्सिटी
  7. जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  8. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
  9. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  10. कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

MCA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज

MCA की पढ़ाई के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज निम्नलिखित हैं:

  1. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  2. एनआईटी त्रिची
  3. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  4. जैन यूनिवर्सिटी
  5. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  6. प्रेसीडेंसी कॉलेज
  7. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  8. हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  9. लोयोला कॉलेज
  10. एनआईटी कालीकट

मास्टर्स इन इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट (MIM)

Master in Information Management (MIM) बीसीए के बाद किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। MIM कोर्स में IT मैनेजमेंट से सम्बन्धित टेक्निकल विषयों का अध्ययन शामिल है। बिज़नेस एनालिटिक्स, डाटा वेयरहाउसिंग, साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट आदि जैसे विषय MIM के टेक्निकल कोर हैं। MIM के बाद IT सेक्टर में करियर के कई विकल्प है।

MIM के लिए क्या योग्यता है?

मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट एमसीए के लिए योग्य होते हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज GMAT स्कोर की मांग करती हैं, वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज GRE स्कोर भी स्वीकार करती हैं। साथ ही IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

MIM के बाद करियर विकल्प

MIM के बाद करियर विकल्प निम्नलिखित हैं :-

  • सिस्टम एनालिस्ट्स
  • वीडियो गेम डिज़ाइनर
  • एमआईएस डायरेक्टर
  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट
  • कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट्स
  • आईटी एडवाईज़र
  • वेब डिजाइनर
  • चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • आईएस/आईटी मैनेजर

MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  1. एचईसी पेरिस
  2. लंदन बिजनेस स्कूल
  3. ESSEC बिजनेस स्कूल
  4. इनसीड
  5. आईई बिजनेस स्कूल
  6. एसेड बिजनेस स्कूल
  7. कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल
  8. ईएससीपी यूरोप
  9. ESADE/UVA
  10. इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल

MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज

MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  1. आईएफआईएम बिजनेस स्कूल
  2. आईआईएम अहमदाबाद 
  3. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) 
  4. आईआईएम बैंगलोर 
  5. आईआईएम उदयपुर
  6. आईआईएम इंदौर 
  7. जेबीआईएमएस, मुंबई
  8. आईईएस मैनेजमेंट कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (आईईएसएमसीआरसी), मुंबई
  9. ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च 
  10. मुंबई विश्वविद्यालय

मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट (MCM)

Master in Computer Management (MCM) एक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो सॉफ्टवेयर और मैनेजमेंट के क्षेत्र में कौशल प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में आने वाले चेंज से डील करने के लिए तैयार करता है। MCM कोर्स में छात्रों को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ई-कॉमर्स फंडामेंटल, डेटाबेस एप्लिकेशन, बिजनेस एप्लिकेशन, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है। यह कोर्स छात्रों को IT सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

MCM के लिए क्या योग्यता है?

मास्टर्स इन कंप्यूटर मैनेजमेंट के लिए अनिवार्य योग्यताएं इस प्रकार हैं :-

  • कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट MCA के लिए योग्य होते हैं।
  • जो कैंडिडेट मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम जैसे CAT, XAT, MAT, ATMA में शामिल हुए हैं, उन्हें कॉलेज के द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने की ज़रूरत नहीं होती। 
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज GMAT या GRE स्कोर की मांग करते हैं। साथ ही IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

MCM के बाद करियर विकल्प

MCM के बाद मिलने वाले करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं :-

  • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट्स
  • इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • कंप्यूटर साइंटिस्ट
  • कम्प्यूटर प्रेजेंटेशन स्पेशलिस्ट
  • चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर
  • कंसल्टेंट्स
  • प्रोजेक्ट लीडर
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर
  • नोटिफिकेशन सिस्टम मैनेजर

MCM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  

MCM के बाद दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कुछ इस प्रकार हैं:

MCM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज

MCM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  1. अरिहंत इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  2. सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  3. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय
  4. एएसएम इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  5. हिसलोप कॉलेज नागपुर
  6. नटवरलाल माणिकलाल दलाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स, लॉ एंड मैनेजमेंट
  7. डॉ। बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय
  8. जीएच रायसोनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  9. कमला नेहरू महाविद्यालय
  10. पूना इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड एंटरप्रेन्योरशिप

इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट (ISM)

Information Security Management (ISM) एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स मुख्य रूप से डाटा प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर सीखने पर केंद्रित है। BCA करने के बाद यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है। ISM के बाद अच्छी सैलरी के साथ करियर के काफ़ी विकल्प मौजूद हैं।

ISM के लिए क्या योग्यता है?

इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए अनिवार्य योग्यताएं इस प्रकार हैं :-

  • कैंडिडेट ने BCA या सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट आईएसएम के लिए योग्य होते हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज GMAT स्कोर की मांग करती हैं, वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज GRE स्कोर भी स्वीकार करती हैं। साथ ही IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

ISM के बाद करियर विकल्प

ISM के बाद मिलने वाले करियर विकल्प निम्नलिखित हैं :-

  • चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर
  • इंसिडेंट रेस्पॉन्डर
  • इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
  • सिक्योरिटी आर्किटेक्ट
  • सिक्योरिटी डायरेक्टर

ISM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  

ISM के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

  1. एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी (कपलान इंटरनेशनल)
  2. फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
  3. कार्डिफ विश्वविद्यालय
  4. लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ टेक्सस
  6. जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय
  7. फ्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  8. सिराकस यूनिवर्सिटी
  9. कोनेस्टोगा कॉलेज
  10. लिमरिक विश्वविद्यालय

ISM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज

भारत में ISM के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस की लिस्ट नीचे दी गई हैं: 

  1. मानव रचना विश्वविद्यालय
  2. एमिटी विश्वविद्यालय
  3. भारथिअर विश्वविद्यालय
  4. आंध्र विश्वविद्यालय
  5. जीएनए विश्वविद्यालय
  6. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक
  7. स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय
  8. GITAM स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  9. सम्राट अशोक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  10. एनआईटी कुरुक्षेत्र

एमबीए

Master of Business Administration (MBA) एक 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत प्रिंसिपल ऑफ़ एकाउंटिंग, मैक्रो एंड मैक्रोइकॉनॉमिक्स, ओर्गनइजेशनल बिहेवियर , बिज़नेस लॉ आदि जैसे विषयों के कोर कोर्स के साथ-साथ इलेक्टिव कोर्स जिनमें फाइनेंस, मार्केटिंग, HR, IT और कई अन्य विषय शामिल हैं। एमबीए IT और मैनेजमेंट इंडस्ट्री में टॉप मैनेजरियल पोजीशन के लिए छात्रों को तैयार करता है।

योग्यता

एमबीए के लिए मुख्य योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज, एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट एमसीए के लिए योग्य होते हैं।
  • कैंडिडेट को MBA एंट्रेंस एग्जाम जैसे CAT, XAT, MAT, ATMA, SNAP आदि क्लियर करने की ज़रूरत होती है।
  • विदेश में MBA के लिए यूनिवर्सिटीज GMAT स्कोर की मांग करते हैं। साथ ही IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज MBA के लिए 2 से 3 साल के कार्य अनुभव की भी मांग करती हैं।

MBA के बाद करियर विकल्प  

एमबीए के बाद मिलने वाके करियर विकल्प निम्नलिखित हैं :-

  • बिज़नेस/आईटी अलाईंगमेन्ट
  • बिज़नेस एनालिस्ट
  • चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर
  • आईटी एडमिनिस्ट्रेशन
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
  • चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
  • आईटी डायरेक्टर
  • लॉजिस्टिक्स मैनेजर
  • सप्लाई चेन मैनेजर
  • इन्वेंट्री कंट्रोल मैनेजर

MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस की लिस्ट इस प्रकार हैं:

  1. आईआईएम कलकत्ता
  2. आईआईएम अहमदाबाद
  3. आईआईएम बैंगलोर
  4. SPJIMR मुंबई
  5. एक्सएलआरआई जमशेदपुर
  6. आईआईएम लखनऊ
  7. आईआईएम इंदौर
  8. आईआईएफटी नई दिल्ली
  9. एमडीआई गुड़गांव
  10. एफएमएस नई दिल्ली

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA)

Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA) एक 1 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम है, जो उन ग्रेजुएट छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में रुचि रखते हैं। इसके अंतर्गत बैंकिंग, इन्शुरन्स और एकाउंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाता है। यह प्रोग्राम छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफेशनल नॉलेज साथ ही कंप्यूटर साइंस कर साथ टेक्निकल, प्रोफेसनल और कम्युनिकेशन स्किल में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है। PGDCA प्रोग्राम छात्रों को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल करने में मदद करता है। 

PGDCA के लिए क्या योग्यताएं है?

PGDCA के लिए आवश्यक योग्यताएं नीचे दी गई हैं :-

  • कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हो।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL स्कोर जरूरी हैं।

PGDCA के बाद करियर विकल्प  

PGDCA के लिए उचित करियर विकल्प निम्नलिखित हैं :-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आईटी एडवाईज़र
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर और एनालिस्ट
  • इंटरफ़ेस इंजीनियर
  • जावा डेवलपर
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट

PGDCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

PGDCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

  1. ओविएडो यूनिवर्सिटीज
  2. ला लगुना यूनिवर्सिटीज 
  3. मोनाश यूनिवर्सिटीज 
  4. लियोन यूनिवर्सिटीज
  5. ISCTE- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लिस्बन 
  6. व्रीजे यूनिवर्सिटिट एम्स्टर्डम 
  7. आल्टो यूनिवर्सिटीज 
  8. ग्रोनिंगन यूनिवर्सिटीज
  9. केटीएच रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  10. मालार्डलेन यूनिवर्सिटीज 
  11. यूनिवर्सिटी ऑफ़ लास पालमास डी ग्रैन कैनरिया

PGDCA के लिए भारत की टॉप कॉलेज

PGDCA के लिए भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, असम
  2. डिस्टेंस लर्निंग सेंटर, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
  3. डिस्टेंस एजुकेशन स्कूल, काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल
  4. एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  5. इंडो डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर
  6. डिस्टेंस एजुकेशन इंस्टिट्यूट, महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुल्लाना

BCA के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स

यदि आप BCA ke baad kya kare सोच कर परेशान हैं और मास्टर कोर्स नहीं करना चाहते तब भी आपके पास कई विकल्प उपलब्ध हैं। कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित कई प्रकार के शार्ट टर्म कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप BCA के बाद कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है। BCA के बाद कुछ प्रमुख शार्ट टर्म कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  1. प्रमाणपत्र जैसे Java, PHP, Cisco, Cloud Computing, Networking आदि ।
  2. PG Diploma in Digital Marketing
  3. PG Diploma in Business Analyst (PGDBA)
  4. PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
  5. Online machine learning course
  6. Online software designing programe.
  7. IT certificate
  8. Network security course
  9. Graphic designing and animation
  10. Coding certificate

BCA के बाद सरकारी नौकरी

क्या आप यह सोचकर परेशान हैं कि BCA ke baad kya kare तो हम आपको बता दें कि कोर्स के अलावा भी कई सरकारी नौकरी के विकल्प हैं। नीचे टेबल में सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी दी गई है। 

परीक्षारोजगार के अवसर
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन कलेक्टर, सीबीआई, सीएसडी, एमडीएन, नवी अधिकारी
सीएसईआईएएस, आईएफएस, आईआरएस, आईपीएस अधिकारी
पीसीरेंज वन अधिकारी, सहायक संरक्षक, उप अधीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट
एसएससी सीजीएलसीबीआई में सब इंस्पेक्टर, आंतरिक मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग में इंस्पेक्टर
आरबीआई परीक्षाबैंक चिकित्सा सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान में निदेशक
एसएससी सीएचएसएलअपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर

BCA के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

BCA ग्रेजुएट्स के पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। एंट्री लेवल पर उनकी औसत सैलरी 2.5–3 lakh सालाना होती है। BCA के बाद कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है।

नौकरी प्रोफ़ाइलऔसत वेतन/वार्षिक (INR में)
डेटा साइंटिस्ट 6,00,000 -10,00,000
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 7,00,000-12,00,000
सॉफ्टवेयर डेवलपर6,00,000–10,00,000
टेक्निकल सपोर्ट ट्रेनी 4,00,000-12,00,000
वेब डेवलपर3,00,000–10,00,000
आईटी एनालिस्ट 6,00,000-11,00,000
ब्लॉकचेन डेवलपर5,00,000–10,00,000

FAQs

BCA के बाद क्या करें?

BCA के बाद कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। अपने फ्यूचर गोल के अनुसार, आप कोर्स का चयन कर सकते हैं। आप BCA के बाद मास्टर्स के लिए MCA, MCM, MSIM, MBA आदि कोर्स कर सकते हैं।

प्रोग्रामिंग में अच्छा नहीं होने पर मैं BCA के बाद क्या कर सकता हूं?

यदि आप प्रोग्रामिंग में कुशल नहीं हैं और एक ऐसा रास्ता चुनना चाहते हैं जिसमें प्रोग्रामिंग शामिल न हो, तो आप MBA या PGDM जैसे कोर्स कर सकते हैं।

क्या MBA, MCA से बेहतर है?

BCA के बाद करने वाले कोर्स में MBA और MCA सबसे लोकप्रिय विकल्प हैं। MBA करने से आपको अपनी पसंद की इंडस्ट्री में मैनेजरियल स्तर की जॉब हासिल कर सकते हैं और MCA आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी नॉलेज और विभिन्न एडवांस लेवल स्किल हासिल करने में मदद करता है। अतः दोनों ही कोर्स अपनी–अपनी जगह बेहतर विकल्प हैं।

BCA के बाद करियर के क्या स्कोप है?

BCA के बाद आप वेब डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर आदि जैसी रेपुटेड पोजीशन के साथ अपना करियर बना सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से BCA ke baad kya kare के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप BCA के बाद की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतर मार्गदर्शन पाइए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*