12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें?

1 minute read
1.7K views
Leverage-Edu-Default-Blog

फाइनेंस और व्यापार के क्षेत्र में देश-विदेश हमेशा से तरक्की कर रहे हैं। बढ़ती अर्थव्यवस्था ही देश की तरक्की तय करती है। चार्टेड अकाउंटेंट (CA) देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में यह सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। वहीं इसकी कम फीस होने के कारण इसकी पढ़ाई देश का कोई भी छात्र कर सकता है। क्या आप फाइनेंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि 12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें। चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

CA क्या होता है?

CA बनने से पहले हमें यह जान लेना होगा कि CA क्या होता है। जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं। CA कोर्स को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है और जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत करने में मदद करना होता है।

CA की स्किल्स

एक सफल और अच्छा CA बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल का होना है जरुरी है, जिनके बारे में निचे बताया गया है:

  • एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है।
  • सफल सीए में अच्छी वैचारिक समझ होनी चाहिए।
  • अच्छी टीमवर्क स्किल का होना जरुरी है।
  • CA के पास टेक्निकल स्किल होनी चाहिए।
  • कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए।
  • लॉ में होने वाले नए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

CA कोर्स क्यों करें?

12वीं के बाद CA का कोर्स क्यों करें इसके कुछ पॉइंट नीचे दिए गए हैं?

  • जिनकी रूचि एकाउंट्स, ऑडिटिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन, फाइनेंसियल एनालिसिस आदि में है, वे लोग CA कोर्स कर सकते हैं।
  • अगर आप नौकरी के शुरुवात में ही अच्छी सैलरी चाहते हैं तो CA एक अच्छा प्रोफेशन हैं। इस में खास बात यह भी हैं की आप अगर नौकरी नहीं भी करना चाहते तो खुद प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • CA कोर्स के बाद आप कंपनी में चीफ अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • CA देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है।

12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें?

12वीं के बाद CA बनना आज के युवाओं का सपना होता है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसका एग्जाम देते हैं। CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कई बार छात्र CPT की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए कॉमर्स लेना आपके करियर के लिए कितना सही है?

योग्यता

CA बनने के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं।

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोर्स अवधि

12वीं के बाद CA की पढ़ाई करने के लिए कोर्स और उनकी अवधि कुछ इस प्रकार हैं-

कोर्स अवधि
सीए फाउंडेशन 4 महीने
सीए फाउंडेशन रिजल्ट की प्रतीक्षा 2 महीने
सीए इंटरमीडिएट 8 महीने
सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट की प्रतीक्षा (इसी बीच ITT और OT पूरा करें) 2.5 महीने
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (आखिर के 6 महीने में C.A. फाइनल का एग्जाम लिखना होता है) 3 साल

जब आप सभी एग्जाम पहले एटेम्पट में ही पुरे कर लेते हैं तब 12वीं के बाद CA कोर्स की अवधि 4.5 साल हो सकती है। ITTऔर OT की अवधि 4 हफ्ते होती है। 

CA का काम क्या होता है?

एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्य नीचे दिए हैं।

  1. बजट और फाइनेंस मैनेज करना।
  2. फाइनेंसियल ऑडिट करनाा।
  3. व्यापर सम्बन्धी और वित्तीय सलाह प्रदान करना।
  4. एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना।
  5. क्लाइंट से संपर्क करना और एनालिसिस लेना।

यह भी पढ़ें: कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें

CA की पढ़ाई के लिए विषय

CA के अंदर पढ़ाए जाने वाले विषय इस प्रकार हैं:

फाउंडेशन कोर्स– CPT

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • सामान्य अंग्रेजी
  • मर्केंटाइल कानून
  • एकाउंटिंग की मूल बातें
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन

IPCC (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स)

CA बनने के लिए यह आपका पहला कोर्स होता हैं जिसकी पढ़ाई दो ग्रुप्स में पूरी की जाती है:

CA इंटरमीडिएट

CA के इंटरमीडिएट कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप I ग्रुप II
एकाउंटिंग एडवांस्ड एकाउंटिंग
कॉर्पोरेट और अन्य लॉ ऑडिटिंग
टैक्सेशन एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
इनकम टैक्स लॉ फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस

CA फाइनल कोर्स

CA के फाइनल कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप I ग्रुप II
एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
फाइनेंसियल रिपोर्टिंग एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट डायरेक्ट टैक्स लॉ
कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA बनने के लिए परीक्षाएं

12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें में आपको तीनराउंड से गुजरना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार है:

CA फाउंडेशन एग्जामिनेशन- 1st राउंड

CA फाउंडेशन में 4 पेपर होते हैं| ये सभी पेपर 3 घंटे के होते हैं| सभी पेपर 100 नंबर के होते हैं | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपरों में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं और साथ ही साथ सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है।  

  • पेपर 1: प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2 (A): बिज़नेस मैथेमेटिक्स (60 अंक )
  • पेपर 2(B): स्टेटिस्टिक्स (40 अंक )
  • पेपर 3(A): मर्केंटाइल लॉ (60 अंक )
  • पेपर 3(B): जनरल इंग्लिश (40 अंक )
  • पेपर 4: बिज़नेस इकोनॉमिक्स (60 अंक )
  • पेपर 4(B): बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज (40 अंक )

CA इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन- 2nd राउंड

फाउंडेशन कोर्स पास करने के बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। यदि आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आपको CA फाउंडेशन करने की जरुरत नहीं है पर इसके लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना महत्वपूर्ण है। 

CA इंटरमीडिएट में हमें 8 पेपर देने होते हैं और सभी पेपर 100 अंक के होते है | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपर में हमें फाउंडेशन की तरह कम से कम 40% अंक लाना आवश्यक है और सभी पेपरों में कुल मिलाकर 50% अंक लाना आवश्यक है | 

ग्रुप I

ग्रुप I में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 1: एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2: कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ (100 अंक )
  • पार्ट I: कंपनी लॉ (60 अंक )
  • पार्ट II: अन्य लॉ (40 अंक )
  • पेपर 3: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 4: टैक्सेशन (100 अंक )
  • सेक्शन A: इनकम टैक्स लॉ (60 अंक )
  • सेक्शन B: इनडायरेक्ट टैक्स (40 अंक )

ग्रुप II

ग्रुप II में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 5: एडवांस्ड एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 6: ऑडिटिंग और आश्वाशन (100 अंक )
  • पेपर 7: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (100 अंक )
  • सेक्शन A: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (50 अंक )
  • सेक्शन B: स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (50 अंक )
  • पेपर 8: फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (100 अंक )
  • सेक्शन A: फाइनेंसियल मैनेजमेंट (60 अंक )
  • सेक्शन B: इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (40 अंक )

CA फाइनल एग्जामिनेशन- 3rd और अंतिम राउंड  

CA फाइनल कोर्स के लिए एक बार रजिस्टर करने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | यदि आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्टर करना होता है। फाइनल कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 32,300 रूपये हैं। CA फाइनल एग्जाम में इंटरमीडिएट की तरह ही 8 पेपर होते है और पास करने के लिए सभी पेपरों में कम से कम 40 % और सभी विषयों में 50% अंक लाने पड़ते हैं।

  • पेपर 1: फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
  • पेपर 2: स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • पेपर 3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
  • पेपर 4: कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ
  • पेपर 5: एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • पेपर 6: इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
  • पेपर 7: डायरेक्ट टैक्स लॉ
  • पेपर 8: इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA फाइनल एग्जाम पास करने के बाद आपको ICAI में रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट बन जाते है।

यह भी पढ़ें: CA और CS में अंतर

CA की फीस

आमतौर पर CA कोर्स की फीस तीन भाग में डिवाइडेड रहती है:

CA फाउंडेशन

CA फाउंडेशन की फीस को नीचे दिए गए टेबल में विस्तार से समझाया गया हैं:

क्रमांक   फीस की जानकारी  फीस रूपए में (भारतीय छात्र) फीस (विदेशी छात्र)
1. फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट 200 रुपये 20 USD
2. CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस 9,000 रुपये 700 USD
3. CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस   200 रुपये 20 USD
4. सब्सक्रिप्शन फीस फॉर मेंबर्स जर्नल (वैकल्पिक) 200 रुपये 20 USD
कुल 9,600 रुपये 760

CA इंटरमीडिएट  

CA इंटरमीडिएट की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांक फीस की जानकारी फीस 2 ग्रुप(भारतीय छात्र) फीस 1 ग्रुप(भारतीय छात्र)
1. CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस   15,000 रुपये 11,000
2. स्टूडेंट्स एक्टिविटी फीस फॉर CA इंटरमीडिएट 2,000 रुपये 2,000
3. CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस एज एन आर्टिकल असिस्टेंट 1,000 रुपये
कुल 18,000 रुपये 13,000

CA फाइनल  

CA फाइनल की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांक फीस की जानकारी फीस (भारतीय छात्र) फीस (विदेशी छात्र)
1. CA फाइनल फीस रजिस्ट्रेशन 22,000 रुपये 1,100

आर्टिकलशीप ट्रेनिंग फीस  

फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशीप ट्रेनिंग आवश्यक है। यह ट्रेनिंग आपको फाइनल एग्जाम देने से पहले करनी पड़ती है। आर्टिकलशीप की ट्रेनिंग के लिए छात्र इंटरमीडिएट के ग्रुप 2 या ग्रुप 1 को पास करने के बाद आवेदन कर सकते है। ICAI में 3 साल की आर्टिकलशीप फीस 2,000 रुपये है। 

CA की सैलरी

एक CA की सैलरी उनके स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है। आमतौर पर हमारे देश में CA की सैलरी 6 लाख रुपये से लेकर औसतन 30 लाख रुपये सलाना तक होती है। पिछले कुछ सालों के आकड़ों के हिसाब से एक CA की औसतन सैलरी 8 लाख रुपये सलाना है। कई ऐसे छात्र हैं जो 2-3 सालों का अनुभव लेना पसंद करते हैं ताकि आगे जीवन में बेहतर ग्रोथ कर सकें। 

FAQs

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको अपनी 12वीं कक्षा से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। जब आप 12वीं कक्षा में होते तभी आप सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। और आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से करनी होती है।

CA की पढ़ाई कितने साल की होती है?

12वीं के बाद CA बनने के लिए आप यदि सभी पेपर एक एटेम्पट में क्लियर करते हैं तो आपको लगभग 4.5 साल लग सकते हैं। 

CA की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

आमतौर पर एक CA की महीने की सैलरी 55 हज़ार – 1 लाख रुपये के बीच होती है।

CA कौन सी पोस्ट होती है?

चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसमें आप देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियों में फाइनेंस एकाउंट्स और टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर, फाइनेंसियल कंट्रोलर आदि जैसे पद पर काम करते हैं।

सीए कौन होता है?

जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं।

सीए का क्या काम होता है?

एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्य नीचे दिए हैं:
बजट और फाइनेंस मैनेज करना।
फाइनेंसियल ऑडिट करनाा।
व्यापर सम्बन्धी और वित्तीय सलाह प्रदान करना।
एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना।
क्लाइंट से संपर्क करना और एनालिसिस लेना।

अब आपको 12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें के बारे में पता चल गया है। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

18 comments
    1. हैलो नंदकिशोर, आप अपनी तैयारी आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. हैलो विशाल, CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. हैलो समीर, CA कोर्स को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है और जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत करने में मदद करना होता है। आप अपने कोर्स के साथ इसकी तैयारी शुरू हो सकती है। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert