लंदन में एमबीए कैसे करें?

1 minute read
London me MBA kaise kare

हायर एजुकेशन के लिए लंदन हमेशा से बेहतरीन स्थान रहा है। Londonandpartners.com की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 तक हर साल 13,435 भारतीय छात्र, लंदन में एमबीए करने जाते हैं। लंदन में करीब 130 बिज़नेस स्कूल एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि London me MBA kaise kare और उसके बाद नौकरी के क्या विकल्प हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

एमबीए क्या है?

MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) 2 वर्ष का मास्टर्स डिग्री का कोर्स है जिसे 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। एमबीए के पहले साल में छात्रों को मैनेजमेंट के विषय पढ़ाए जाते हैं और दूसरे साल में आपके द्वारा चुने गए विशेष विषय पढ़ाए जाते हैं। एमबीए में कला, विज्ञान, वाणिज्य किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। 

लंदन में एमबीए करने के फायदे

London me MBA kaise kare से पहले हम आपको बता दें कि लंदन में एमबीए करने के फायदे क्या-क्या हैं –

  • सांस्कृतिक विविधता (cultural diversity)
  • लंदन जैसे बड़े शहर से एमबीए करने के बाद वर्ल्ड वाइड नेटवर्क प्रदान होता है जिससे आपको दुनिया भर में अपना बिज़नेस बढ़ाने का मौका मिलता है।
  • प्रैक्टिकल नॉलेज आपके करियर के साथ साथ दृष्टिकोण को भी कई बेहतर संभावनाएं प्रदान करती है।
  • यदि छात्र पढ़ाई के बाद बेहतर वेतन की कल्पना करते हैं तो लंदन में एमबीए करना बिल्कुल सही विकल्प है।

लंदन में एमबीए करने के खर्चे

सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि आपका शिक्षा के साथ पर्सनल खर्चा कितना आएगा। इसका अनुमान लगाने के लिए नीचे दिए गए बातों का ध्यान ज़रूर रखें –

  • आपका खर्च कॉलेज के स्थान पर निर्भर करता है।
  • यूके बॉर्डर एजेंसी (UKBA) के मुताबिक़ टूशन फीस के अलावा आपका खर्च 1.15 लाख रुपये/सालाना के लगभग होता है।

लंदन में एमबीए के लिए योग्यता

आमतौर पर लंदन में एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी करने में एक साल लगता है पर कुछ यूनिवर्सिटीज में इसकी पढ़ाई दो वर्षों में पूरी की जाती है। हालांकि COVID-19 के कारण आप इन यूनिवर्सिटीज से ऑनलाइन एमबीए का कोर्स कर सकते हैं। तो चलिए लंदन में एमबीए के लिए योग्यता के बारे में जानते हैं।

  • कम से कम 12 साल की स्कूली शिक्षा होनी चाहिए।  
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंक होने आवश्यक है।  
  • ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी एमबीए के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन निर्धारित समय के अन्दर ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना होगा।
  • GMAT या GRE में न्यूनतम आवश्यक स्कोर
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता जैसे IELTSTOEFL आदि में एक अच्छा स्कोर
  • कुछ विश्वविद्यालय लगभग 1-2 साल के फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस की मांग करते हैं
  • निर्धारित फॉर्मेट में LOR और SOP

लंदन में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटीज  

लंदन में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

जीमेट के बिना एमबीए के लिए टॉप यूनिवर्सिटी  

जीमेट के बिना एमबीए के लिए टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार है :-

विश्वविद्यालयएमबीए फीस (INR/वर्ष)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ रीडिंग35-40 लाख
सेंट्रल लंकाशायर विश्वविद्यालय13-15 लाख
बर्मिंघम सिटी बिजनेस स्कूल17-20 लाख
मिडलसेक्स विश्वविद्यालय18-20 लाख
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल24-25 लाख
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल33-35 लाख
प्रबंधन के क्रैनफील्ड स्कूल39-40 लाख
व्यापार के वारविक स्कूल44-50 लाख
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय34-35 लाख
हल्ट इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल- लंदन54-55 लाख

एमबीए के लिए जीमेट का विकल्प

आइए देखें कि आप जीमेट के बिना यूके में एमबीए के इन विकल्पों को कैसे पूरा कर सकते हैं :

  • IELTS/TOEFL स्कोर :-  यूके में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को जीमेट के बिना यूके में एमबीए करने के लिए कम से कम 6.5 या उससे अधिक IELTS/ TOEFL स्कोर होने चाहिए। 
  • कार्य अनुभव और प्रोफेशनल स्किल :- जीमेट के बिना यूके में एमबीए करने के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज छात्रों से 4 साल का न्यनतम अनुभव मांगती है। 
  • रिसर्च एक्सपोज़र:- जीमेट के बिना यूके में एमबीए करने के लिए एक और महत्वपूर्ण पहलू रिसर्च एक्सपोज़र है। 
  • मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड :- जीमेट के बिना यूके में एमबीए करने के लिए आपके पास अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री में हाई GPA के साथ एक मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए। 
  • GRE स्कोर :- GRE, जीमेट के समान ही है। यह जीमेट के एक विकल्प के रूप में है।  यदि आप जीमेट परीक्षा नहीं दे पाएं हैं तो आप GRE एग्जाम दे सकते हैं। 

लंदन में एमबीए की फीस 

लंदन में एमबीए का कोर्स करने के लिए आपकी फीस यूनिवर्सिटीज के आधार पर कुछ इस प्रकार रहेगी –

विश्वविद्यालयअवधिCourse फीस(रुपये/सालाना) 
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय1 सालINR 65 लाख (GBP 62,990)
लंदन बिजनेस स्कूल15-21 महीनेINR 87 लाख (GBP 84,310)
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल1 सालINR 54 लाख (GBP 52,330)
कैस बिजनेस स्कूल13 महीनेINR 45 लाख (GBP 43,608)
ईएससीपी यूरोप – लंदन कैंपस1 सालINR 63 लाख (GBP 61,052)
शिकागो विश्वविद्यालय बूथ1 सालINR 58 लाख (GBP 56,206)

लंदन में एमबीए के लिए स्कॉलरशिप

लंदन में छात्रों की एमबीए करने में स्कॉलरशिप भी मदद करती हैं। यहां कुछ यूनिवर्सिटीज छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं। London me MBA kaise kare में जानते हैं इनके नाम।

लंदन में एमबीए के लिए आवेदन कैसे करे?

नीचे आपके लिए लंदन में एमबीए कोर्सेज से संबंधित अप्लाई करने का प्रोसेस बताया जा रहा है।

  1. सबसे पहले उस यूनिवर्सिटीज का चयन करें जहां आप एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं फिर उसके बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा कर लें।
  2. फिर यूनिवर्सिटी की साइट में डिपार्टमेंट ऑफ़ जनरल क्वेरीज वाले विकल्प में जाकर वहां दिए हुए ईमेल आईडी पर अपनी क्वेरी को मेल कर दें।
  3. रिक्वेस्ट लेटर के साथ अपना एक CV/रिज्यूमे भी भेजें।
  4. रिक्वेस्ट लेटर भेजने के बाद ज्यादातर यूनिवर्सिटीज आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भेजती हैं जबकि कुछ यूनिवर्सिटीज के एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन भरना पड़ता है। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ यूनिवर्सिटी आपको यूनिवर्सिटी ब्रोचर और बाकी जरूरी जानकारी भेजती है।
  5. अगर यूनिवर्सिटी की तरफ से आपको कोई जवाब नहीं आता है तो कुछ समय बाद यूनिवर्सिटी को दोबारा रिक्वेस्ट भेजें। इस सभी के लिए अपना एक अलग ईमेल आईडी बनाएं। आप 1 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस में लगभग 4-8 हफ्ते लग जाते हैं।

लंदन में एमबीए करने के लिए आवश्यकताएं

किसी भी अच्छे कॉलेज से पढाई करना एक चुनौती का काम है जिसके लिए आपको एडमिशन प्रोसेस के सभी आवश्यकताओं का पता होना अनिवार्य है। सभी बिज़नेस स्कूल के प्रोविजन अलग-अलग हैं किन्तु कुछ सामान्य आवश्यकताएं निम्न हैं –

  • किसी भी कंपनी या व्यवसाय में कम से कम 3 साल का फुल टाइम कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
  • GMAT स्कोरकार्ड आपको बेहतर यूनिवर्सिटी चुनने का अवसर देगा।
  • IELTS स्कोरकार्ड में कम से कम 6.0-6.5 point प्राप्त करें ताकि अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकें।
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

लंदन में एमबीए करने के के बाद आप निम्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं और आपकी आय कुछ इस प्रकार रहेगी –

जॉब प्रोफ़ाइलऔसत वेतन (GBP/वार्षिक)
वित्त विश्लेषक24,000-25,000 (24-25 लाख रुपये)
वित्त प्रबंधक51,000- 122,000 (52 लाख– 1करोड़ रुपये)
प्रबंधक, वित्तीय बाजार62,356-65,000 (64-65 लाख रुपये)
वित्त अधिकारी30,000-35,000 (30 – 36 लाख रुपये)
वित्त सलाहकार40,000-45,000 (41-45 लाख रुपये)
मानव संसाधन अधिकारी32,500-35,000 (33-35 लाख रुपये)
एचआर स्नातक27,250-30,000 (28-30 लाख रुपये)
एचआर प्लेसमेंट24,000-25,500 (24 – 26 लाख रुपये)
मार्केटिंग ग्रेजुएट30,000-35,000 (30-35 लाख रुपये)
मार्केटिंग और सेल्स ग्रेजुएट30,000-35,000 (30-35 लाख रुपये)

अन्य जॉब प्रोफाइल

लंदन में एमबीए करने के बाद आप व्यापार के अलावा अन्य मजबूत और मशहूर क्षेत्रों में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। कुछ ऐसे जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफ़ाइलऔसत वेतन (GBP/वार्षिक)
रणनीति सलाहकार51,952-55000 (53-55 लाख रुपये)
खाता निदेशक55,301-60,000 (57-60 लाख रुपये)
पेंशन प्रशासक21,623-22,000 (22-25 लाख रुपये)
शिक्षण सहायक17,364-20,000 (17-20 लाख रुपये)
प्रोफ़ेसर90,891 (93लाख- 1 करोड़ रुपये)

FAQs

एमबीए की फीस कितनी होती है?

एमबीए की फीस आमतौर पर 11,00,000 रुपये से 28,00,000 रुपये सालाना तक फुल टाइम एमबीए और पीजीडीएम प्रोग्राम के लिए होती है।

एमबीए के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं पास करने के बाद 3 साल की ग्रेजुएशन पास करनी होती है। ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपको एमबीए करने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है और प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आप उस संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।

एमबीए में कौन सा सब्जेक्ट ले?

इस कोर्स में आपको इंटरनेशनल फाइनेंस, कैपिटल मैनेजमेंट, कास्टिंग, बजटिंग जैसे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। जिससे इस कोर्स के बाद आप फाइनेंस मैनेजमेंट में एक्सपर्ट बन जाते हैं। इस कोर्स के बाद आपको किसी भी कंपनी या संस्थान में फाइनेंस डिपार्टमेंट में आसानी से नौकरी मिल सकती है।

लंदन में एमबीए कैसे करे?

लंदन में एमबीए करने के लिए स्टेप इस प्रकार है:
कोई भी विषय से 12वीं पास करें और कम से कम 50% अंक प्राप्त करें।
ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकगणित है।
IELTS/PTE/TOEFL स्कोर अनिवार्य है।
यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।
यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें और एमबीए की पढ़ाई पूरी करें।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको London me MBA kaise kare के बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आप लंदन में एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*