डिजिटल मार्केटर क्या करता है और जानिए कैसे बनें एक सफल डिजिटल मार्केटर?

2 minute read
Digital Marketer in hindi

जो डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए ज़िम्मेदार होता है, उसे Digital Marketer कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट या सेवाओं की मार्केटिंग होती है। इसमें मोबाइल फोन ऐप्स के जरिए डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और अन्य किसी भी डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल शामिल है। आज का युग ऑनलाइन है, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये आराम से घर बैठे-बैठे कर सकते हैं। यदि हम मार्केट की स्थिति पर नज़र डालें तो लगभग 80% ख़रीददाता किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने या सर्विस लेने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करते है, ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए Digital Marketer की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और जानें Digital Marketer in hindi के बारे में। 

स्किल्स टेक्नोलॉजी स्किल्स, SEO और SEM, कंटेंट मार्केटिंग, डेटा एंड एनालिटिक्स, डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिएटिविटी, एनालिटिकल थिंकिंग 
कोर्सेज MS in Marketing Science, MSc in Strategic Marketing, MSc in Marketing, Diploma in Digital Marketing
यूनिवर्सिटीज़ ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी , अल्बर्टायूनिवर्सिटी , मैकमास्टर यूनिवर्सिटी , वाटरलू यूनिवर्सिटी
सैलरी 2.5 लाख से 6 लाख (औसतन सालाना)
This Blog Includes:
  1. डिजिटल मार्केटर कौन होते हैं?
  2. डिजिटल मार्केटर क्यों बनें?
  3. डिजिटल मार्केटर क्या करते हैं?
  4. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए स्किल्स 
  5. एक सफल डिजिटल मार्केटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 
    1. 1. आवश्यक स्किल्स सीखें
    2. 2. सर्टिफाइड बनें
    3. 3. डिजिटल मार्केटिंग पोर्टफोलियो बनाएँ
    4. 4. कनेक्शंस बढ़ाएं
    5. 5. एंट्री स्तर जॉब या इंटर्नशिप करें
  6. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कोर्सेज 
  7. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज 
  8. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
  9. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए योग्यता
  10. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए ऐप्लिकेशन प्रोसेस क्या है?
  11. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कौन-कौन से लगते हैं दस्तावेज
  12. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कौनसी देनी होती हैं प्रवेश परीक्षाएं
  13. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए बेस्ट बुक्स कौनसी हैं?
  14. डिजिटल मार्केटर बनने के लिए करियर स्कोप
  15. डिजिटल मार्केटर बनने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  16. FAQs

डिजिटल मार्केटर कौन होते हैं?

डिजिटल मार्केटर तरह- तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स/ चैनल्स के ज़रिये लीडस् पैदा करने और ब्रांड अवेयरनेस बनाने के लिए ज़िम्मेदार होता है। यह डिजिटल चैनल्स होते हैं –

  • कंपनी वेबसाइट्स 
  • सोशल मीडिया नेटवर्क्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम 
  • सर्च इंजिन्स जैसे गूगल और बिंग 
  • ईमेल मार्केटिंग 
  • मोबाइल एप्स जैसे टिकटॉक और व्हॉट्सएप्प 
  • ऑनलाइन डिस्प्ले एड्स 
  • ब्लॉग्स 

इसके अलावा एक Digital Marketer को एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर इन चैनल्स की कमज़ोरियों को पहचानने  और परफॉरमेंस बूस्ट करनी होती है। 

डिजिटल मार्केटर क्यों बनें?

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए नीचे बताए गए प्रेरक कारण हो सकते हैं –

  1. यह दौर टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक समय में हर वस्तु में टेक्निकल विकास हुआ है, इंटरनेट भी इसी आधुनिकता का हिस्सा है।
  2. आज का समाज समय की कमी से परेशान है, इसलिए Digital Marketer काफी आवश्यक हो गया है।
  3. जनता इंटरनेट द्वारा अपनी सुविधा अनुसार अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकती है ।
  4. डिजिटल मार्केटर प्रोडक्ट मार्केटिंग से कम समय में एक ही वस्तु के कई प्रकार दिखा सकता है और उपभोक्ता को जो पसंद है वे तुरंत उसे ले सकता है। इस माध्यम से उपभोकता का बाज़ार जा कर वस्तु पसंद करने व आने-जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है।
  5. डिजिटल मार्केटर द्वारा व्यापारी भी कम समय में अधिक लोगो से जुड़ सकता है और अपने उत्पाद की खूबियाँ उपभोक्ता तक पहुँचा सकता  है।
  6. यह तो आप सबको पहले से ही पता है कि परिवर्तन जीवन का नियम है ,पहले के समय में और आज के जीवन में कितना बदलाव हुआ है और आज इंटरनेट का जमाना है।
  7. डिजिटल मार्केटर की मांग वर्तमान समय में बहुत ही मजबूती से देखने को मिल रही है। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है,वो बिना किसी तीसरे व्यक्ति के अपने सामानों को आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है ।
  8. आज के समय में हर व्यक्ति Google, Facebook और YouTube आदि उपयोग कर रहा है, जिसके द्वारा व्यापारी अपने उत्पाद ग्राहकों को दिखाता है।
  9. यह बहुत कम पैसों में की जा सकती है। इसे आप INR 100 या 1,000 से भी शुरू कर सकते हैं।
  10. यह हम सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों तक अपने विज्ञापनों को पहुंचा सकते हैं जिन्हें हमारे प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज की जरूरत है। जबकि ट्रेडिशनल मार्केटिंग में ऐसा संभव नहीं है।
  11. साथ ही साथ हम आसानी से अपने कैंपेन में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
  12.  इसमें प्राय: कन्वर्शन रेट अच्छा होता है। यानी लोग जल्दी से ग्राहक बन जाते हैं।
  13.  Digital Marketer in hindi के पास जॉब के कई विकल्प हैं।
  14.  Digital marketerघर से काम (वर्क फ्रॉम होम) से एक फ्रीलान्स के रूप में काम कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटर क्या करते हैं?

विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रमोट करने के कारण डिजिटल मार्केटर्स के पास डाईवर्स स्किल सेट होता है। डिजिटल मार्केटर्स के जॉब डिस्क्रिप्शन में यह सभी टास्क शामिल होते हैं –

  • कम्पेन्स का SEO डिज़ाइन, इम्प्लीमेंट और ऑडिट करना 
  • PPC कम्पेन्स को एनालाइज़ और ऑप्टिमाइज़ करना 
  • कंटेंट मार्केटिंग कम्पेन्स को सुपरवाइज़ करना 
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट अपडेट करना 
  • अलग अलग टीम्स के साथ काम करना जैसे – टेक, कंटेंट, कॉपीराइटिंग, SEO, CRM, सोशल मीडिया आदि 
  • सभी डिजिटल मार्केटिंग कम्पेन्स के टारगेट सेट करना और एनालाइज़ करना 

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए स्किल्स 

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए इन सभी स्किल सेट्स की ज़रूरत पड़ती है –

Digital Marketer in hindi
  • टेक्नोलॉजी स्किल्स 
  • SEO और SEM 
  • कंटेंट मार्केटिंग 
  • डेटा एंड एनालिटिक्स 
  • डिज़ाइन थिंकिंग 
  • क्रिएटिविटी 
  • एनालिटिकल थिंकिंग 
  • मार्केटिंग स्किल्स 
  • फ्लेक्सिबिलिटी 
  • अडाप्टेबिलिटी 
  • क्रिटिकल थिंकिंग 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स 
  • ब्रॉडर बिज़नेस नॉलेज 
  • इंडिपेंडेंट थिंकिंग 
  • कोलैबोरेशन 
  • लीडरशिप स्किल्स 
  • स्ट्रांग एथिकल वैल्यूज 

एक सफल डिजिटल मार्केटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

एक सफल Digital Marketer in hindi बनने के लिए नीचे दी गयी स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करें –

1. आवश्यक स्किल्स सीखें

अगर आपको Digital Marketer के रूप में भविष्य में काम करना है तो आवश्यक स्किल्स पहले से ही सीख लें। इंटनेट पर जानकारी मुफ्त है जैसे ब्लॉग्स, पॉडकास्ट, वेबिनार, वीडियो टुटोरिअल्स आदि जिनसे आप डिजिटल मार्केटिंग टॉपिक्स, टेक्निक्स और ट्रेंड्स सीख सकते हैं। 

2. सर्टिफाइड बनें

सर्टिफिकेशन यूँ तो अनिवार्य नहीं, पर इंडस्ट्री से वाकिफ़ होने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। इससे आपको सारी जानकारी एक जगह मिलेगी जिससे आपका समय भी बचेगा। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बिलकुल नए हैं, तो सर्टिफिकेट कोर्सेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। 

3. डिजिटल मार्केटिंग पोर्टफोलियो बनाएँ

पोर्टफोलियो बनाने से आपको जॉब्स पाने में आसानी होगी। अगर आप किसी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स या बूटकैंप का भाग हैं तो वह इसमें ज़रूर शामिल करें। हमेशा कुछ नया सीखते रहे और उसे अपने पोर्टफोलियो – रिज्यूमे में शामिल करें। 

4. कनेक्शंस बढ़ाएं

कनेक्शंस और कम्युनिटी एक अच्छा ज़रिया हैं क्लाइंट रेफरल्स पाने का। इससे आपको अपनी इंडस्ट्री की और बेहतर जानकारी होगी। नेटवर्किंग इवेंट्स अटेंड करें, डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड्स और एंट्रेप्रेनॉर्स से सीखें, लाइक- माइंडेड लोगों और साथियों से कनेक्ट करें। 

5. एंट्री स्तर जॉब या इंटर्नशिप करें

डिजिटल मार्केटिंग फ़ील्ड में मौकों की भरमार है। बेहतर जॉब मौकों के लिए इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई करें और डिजिटल मार्केटिंग बूट कैम्प्स में भाग लें।

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कोर्सेज 

एक सफल digital marketer बनने के लिए आप नीचे दिए गए कोर्स कर सकते हैं –

  • MS in Marketing Science
  • MSc in Strategic Marketing
  • MSc in Marketing
  • Diploma in Digital Marketing
  • MSc in Marketing and Creativity
  • MSc in Digital Innovation
  • MSc in Marketing Management
  • CDMM
  • SEO
  • SMM
  • E-mail Marketing
  • Inbound Marketing
  • Growth Hacking
  • Web Analytical
  • Mobile Marketing
  • MBA in digital marketing

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज 

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

नीचे डिजिटल मार्केटिंग संस्थान के नाम इस प्रकार हैं-

  • सिम्पलीलर्न, बैंगलोर
  • AIMA- अखिल भारतीय प्रबंधन संघ, दिल्ली
  • DSIM- दिल्ली स्कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग, दिल्ली और बैंगलोर
  • लर्निंग कैटलिस्ट, मुंबई
  • डिजिटल विद्या, पूरे भारत में शाखाएं
  • नई दिल्ली वाईएमसीए, दिल्ली
  • Zica, इंदौर
  • डिजिटल मार्केटिंग संस्थान-आईडीएम, मुंबई
  • इंटरनेट मार्केटिंग स्कूल, कोलकाता

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए योग्यता

डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस के लिए सामान्य योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है–

  • बैचलर्स कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरा किया हो। 
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • मास्टर्स कोर्सेस के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए ऐप्लिकेशन प्रोसेस क्या है?

विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए ऐप्लिकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत की यूनिवर्सिटीज़ में ऐप्लिकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कौन-कौन से लगते हैं दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कौनसी देनी होती हैं प्रवेश परीक्षाएं

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए नीचे प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए गए हैं-

अंडर ग्रेजुएट लेवल 

  • DU JAT
  • PESSAT
  • NPAT
  • B-MAT
  • DSAT

पोस्ट ग्रेजुएट लेवल 

  • CAT
  • XAT
  • SNAP
  • MAT
  • CMAT

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए बेस्ट बुक्स कौनसी हैं?

डिजिटल मार्केटिंग एक लोकप्रिय कोर्स है और ऑनलाइन और स्थानीय बाजारों में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं। यहां कुछ बेहतरीन पुस्तकें दी गई हैं जिनके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आप काफी जानकारी ले सकते हैं-

Digital Marketing for Dummies by Ryan Deiss & Russ Henneberryयहां से खरीदें
New Rules of Marketing and PR by David Meerman Scottयहां से खरीदें
The Art of SEO by Eric Enge, Stephan Spencer, Jessie Stricchiolaयहां से खरीदें
Digital Marketing 2020 by Danny Starयहां से खरीदें
Epic Content Marketing by Joe Pulizziयहां से खरीदें
डिजिटल मार्केटिंग से सीखो और कमाओयहां से खरीदें

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए करियर स्कोप

डिजिटल मार्केटिंग में क्या-क्या करियर प्रोफाइल हो सकती हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  1. कंटेंट मार्केटर
  2. कॉपीराइटर
  3. कन्वर्शन रेट ऑप्टिमाइजेशन
  4. PPC मैनेजर/एग्जीक्यूटिव
  5. SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर
  6. SEM मैनेजर/एक्सपर्ट
  7. सोशल मीडिया मैनेजर/एग्जीक्यूटिव
  8. ई-कॉमर्स मैनेजर
  9. एनालिटिकल मैनेजर
  10. CRM & ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
  11. वेब डिजाइनर/डेवलपर और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर/निदेशक
  12. SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर 

डिजिटल मार्केटर बनने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

डिजिटल मार्केटर की विभिन्न जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी कुछ इस प्रकार हैं –

जॉब प्रोफाइल औसतन अनुमानित सालाना सैलरी 
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 4 लाख से 18 लाख
SEO स्पेशलिस्ट 2 लाख से 3 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर 3 लाख से 4 लाख 
कंटेंट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट 2 लाख से 4 लाख 
SEM एनालिस्ट 2.5 लाख से 6 लाख 
कंटेंट राइटर 2.5 लाख से 5 लाख 

FAQs

क्या Digital Marketer बनने के लिए मार्केटिंग डिग्री ज़रूरी है?

नहीं। हालाँकि एक मार्केटिंग डिग्री से ज़रूर मदद मिलेगी लेकिन एक Digital Marketer in hindi बनने के लिए यह कंपल्सरी नहीं। ज़्यादातर Digital Marketer बिना स्पेशलाइज़्ड डिग्री के खुद स्किल्स और इंडस्ट्री जानकारी पढ़कर इस फील्ड में आते हैं।

मेरे पास कोई इंडस्ट्री एक्सपीरियंस नहीं है। क्या फिर भी Digital Marketer बनना मुमकिन है?

Digital Marketer in hindi जॉब रोल्स के लिए ट्रेनिंग की ज़रुरत पड़ती है। अगर आपके पास यह ट्रेनिंग किसी पिछली जॉब से नहीं है , फिर भी आप अपने पोर्टफोलियो में अपने पर्सनल प्रोजेक्ट्स शामिल कर सकते हैं जिनमें आपकी स्किल्स का इस्तेमाल हुआ हो। आप इंटर्न और कंटेंट राइटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। 

Digital Marketer एक अच्छा करियर है?

Digital Marketer एक तेज़ी से बढ़ता करियर है। इसमें मौके भी समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं। इस करियर से आपको अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने और दर्शाने के बहुत मौके मिलेंगे।

आशा करते हैं कि आपको Digital Marketer का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*