CSS Full Form in Hindi कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (Cascading Style Sheet) है। यह एक लोकप्रिय वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज है जिसे हाकोन वियम ली (Hakon Winum Lie) द्वारा 1994 में बनाया गया था। वहीं 1996 में इसे W3C (वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम) द्वारा विकसित किया गया था। इसके बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख पूरा पढ़ें।
CSS Full Form in Hindi
CSS Full Form in Hindi | कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (Cascading Style Sheet) |
CSS के बारे में
कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स, वेब डिज़ाइन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उपयोग वेब पेजों को आकर्षक और यूज़र्स के अनुकूल बनाने के लिए किया जाता है। किसी भी वेबसाइट में Fonts, Color, Text, Columns आदि को CSS की मदद से चेंज कर सकते हैं। बता दें कि CSS और HTML का उपयोग हमेशा साथ में ही किया जाता है।
CSS के प्रकार
CSS तीन प्रकार के होते हैं :
1- इनलाइन (Inline)
2- इंटरनल (Internal)
3- एक्सटर्नल (External)
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, CSS Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।