शुभम

2719 posts
स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। UPSC में करंट अफेयर्स, एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम व रिजल्ट से जुड़ी खबरों के अलावा ट्रेंडिंग स्टोरीज को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। नए और रोचक विषयों पर स्टोरी लिखने और सक्सेस स्टोरी के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना भी अपने काम का हिस्सा मानते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में दैनिक जागरण (Dainik Jagran) और न्यूज निब ऐप-वेबसाइट (News Nib News Website) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद शुभम ने एजुकेशन के अलावा स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल और बिजनेस बीट पर भी काम किया है। उन्हें किताबें पढ़ने के अलावा क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है।