IBPS Full Form in Hindi : जानें ‘आईबीपीएस’ का फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
IBPS Full Form in Hindi

IBPS Full Form in Hindi : आईबीपीएस (IBPS) का फुल फॉर्म बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) होता है। आईबीपीएस एग्जाम का संचालन करती है और एक रिसर्च बेस्ड एजेंसी है जो इंडियन फाइनेंसियल सेक्टर को ह्यूमन रिसोर्स की आपूर्ति करती है। भारत का फाइनेंस मिनिस्ट्री, आरबीआई और एनआईबीएम आईबीपीएस की देखरेख और एडमिनिस्ट्रेशन के प्रभारी हैं। पॉजिटिव और बेनेफिशियल रिजल्ट्स देने वाले उपाय करने के लिए ओपन बैंक और बीमा कंपनी के एजेंट भी डायनामिक प्रोसेसस में भाग लेते हैं।

इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डीबीआई, कॉर्पोरेशन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत और महाराष्ट्र, यूको बैंक, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक, देना बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और सिंध बैंक। प्रत्येक वर्ष, आईबीपीएस विभिन्न सत्रों के माध्यम से करीब 450 वैलुएशन्स की लीडरशिप करता है। इन वैलुएशन्स के लिए एक करोड़ से अधिक प्रतियोगी आवेदन करते हैं। तो चलिए जानते हैं IBPS के बारे में कुछ खास बातें। 

IBPS Full Form in Hindi

IBPS Full Form in Hindiबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection)

आईबीपीएस की मुख्य बातें

  • IBPS की स्थापना 1975 में कार्मिक चयन सेवा (PSS) के रूप में की गई थी।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मंजूरी के साथ यह 1984 में एक स्वशासी इकाई बन गई।
  • इसने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रतियोगियों को पंजीकृत करने के लिए 2011 में सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) को निर्देशित करना शुरू किया।
  • आईबीपीएस का सीडब्ल्यूई अब सार्वजनिक क्षेत्र या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में रोजगार के लिए आवश्यक है।

आईबीपीएस का विज़न

आईबीपीएस की स्थापना कस्टमर्स को उचित और पर्याप्त समाधान प्रदान करने और देश के निवासियों के साथ काम करने के लिए बेस्ट पर्सन्स का सिलेक्शन करने के लिए की गई थी। आईबीपीएस एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और अन्य प्रोफेशन्स के लिए खुली भर्ती प्रक्रियाएँ करता है। आईबीपीएस विभिन्न बैंकों के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और रिसल्ट जारी करने का प्रभारी है।

संबंधित आर्टिकल

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
HTTP फुल फॉर्मCCTV फुल फॉर्म
APL फुल फॉर्मNTPC फुल फॉर्म
AICTE फुल फॉर्मSBI फुल फॉर्म
IELTS फुल फॉर्मLED फुल फॉर्म
RBI फुल फॉर्मICICI फुल फॉर्म
UKG फुल फॉर्मMTS फुल फॉर्म
B2B  फुल फॉर्मSEBI फुल फॉर्म
RDX फुल फॉर्मGET फुल फॉर्म

उम्मीद है, IBPS Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*