12वीं साइंस के बाद यूके में पढ़ाई कैसे करें?

2 minute read
12th Science ke baad UK mein Padhai

टेक्नोलॉजी के और डेवलप्ड होने से साइंस रोज़ नई-नई तरक्की कर रहा है। इसलिए दुनिया में साइंस पढ़ने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। यूके में भी साइंस को लेकर अंतरराष्ट्रीय छात्रों में काफी डिमांड बढ़ी है, क्योंकि साइंस पढ़ने के लिए यूके में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्कोप भी काफी जबरदस्त है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं 12th science ke baad UK mein padhai के बारे में।

यह भी पढ़ें: बेस्ट स्टूडेंट सिटीज इन द यूनाइटेड किंगडम

यूके में 12वीं साइंस के बाद पढ़ाई क्यों करें?

नीचे आपको 12th science ke baad UK mein padhai क्यों करनी चाहिए के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

  • यूके की यूनिवर्सिटीज़/इंस्टीटूट्स का क्वालिटी एजुकेशन और एक्सीलेंट एजुकेशन पर जोर होता है। जिससे बिज़नेस के क्षेत्र में आपकी नॉलेज और अनुभव में वृद्धि होती है।
  • 12th science ke baad UK mein padhai में आपके पास स्कॉलरशिप के बहुत सारे विकल्प हैं। यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज़ छात्रों को अपने स्वयं के कार्यक्रमों को तैयार करने और अपनी पसंद के विषय चुनने की अनुमति देते हैं।
  • यहां छात्रों के द्वारा चुने गए कोर्स में उनको क्रिएटिव एबिलिटी के साथ क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल भी सिखाई जाती हैं।
  • यूके का एजुकेशन सिस्टम अन्य बड़े देशों के मुकाबले छोटा और इंटेंसिव है। इसलिए यहाँ छात्र को दी जाने वाली गुणवत्ता शिक्षा से समझौता किए बिना अपनी डिग्री जल्द पूरी कर सकते हैं।
  • यूके में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को नेशनल हेल्थ सर्विस हेल्थ सर्विस के जरिए फ्री में ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाती है। छात्रों को इसके लिए स्माल इंटरनेशनल हेल्थ सरचार्ज (IHS) देना होता है।
  • 12th science ke baad UK mein padhai करने के लिए आपके पास साइंस क्षेत्र में कई तरह के कोर्सेज मौजूद हैं जहाँ से आप अपने करियर को नई उचाई दे सकते हैं।

12वीं साइंस के बाद पीसीबी के लिए टॉप कोर्सेज

जिन छात्रों ने 12वीं विज्ञान- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) से पास की उनके लिए यूके में साइंस क्षेत्र में ढेर सारे कोर्सेज है अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए। 12th science ke baad UK mein padhai में जानिए इनके बारे में:

BiologyMedicineBiotechnologyMolecular SciencesAnimal Sciences
HorticultureEarth SciencesMBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)Dental SurgeryHomeopathic Medicine and Surgery
RadiologyNursingNuclear Medical TechnologyMedical Imaging TechnologyVeterinary Science
Veterinary Science & Animal HusbandryPhysiotherapyDairy TechnologyHome ScienceBiotechnology
BOT (Occupational Therapy)BMLT (Medical Lab Technology)PharmacyDieticianHospital Management
Paramedical CoursesClinical Psychology CoursesNaturopathy CoursesIntegrated M.Sc_

12वीं साइंस के बाद पीसीएम के लिए टॉप कोर्स

नीचे आपको 12th science ke baad UK mein padhai में पीसीएम के लिए अधिक मांग वाले डिग्री कोर्सेज नीचे दिए गए हैं, जिन्हें छात्र अपनी 12वीं के ठीक बाद कर सकते हैं।

ChemistryComputer ScienceMathematicsEngineering (B.E/ B.Tech)B.Arch
BCAB.ScDefence (Navy, Army, Air force)B.Des (Bachelor of Design)BA
LLB (Bachelor of Law)Integrated LLBEducation/ TeachingTravel & Tourism CoursesPilot
Environmental Science CoursesFashion Technology CoursesHotel ManagementDesigning CoursesMass Communication Courses
Media/Journalism CoursesFilm/ Television CoursesCA ProgramICWA ProgramCS Program

टॉप डिप्लोमा कोर्सेज

नीचे आपको 12th science ke baad UK mein padhai में टॉप डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

यूजी लेवल साइंस डिप्लोमा इन यूके

यूनिवर्सिटीज़ प्रोग्राम फीस अवधि
रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन Diploma in existential psychologyGBP 18,560 (18,56,780 रुपये)1 साल
हार्ले ऑक्सफ़ोर्ड Diploma in Cognitive Behavioural TherapyGBP 16,450 (16,67,780 रुपये)13 महीने
इंटरनेशनल करियर इंस्टिट्यूट Diploma in ForensicsGBP : 17,560 (17,56,670 रुपये)1 साल
इंटरनेशनल करियर इंस्टिट्यूट Diploma in ZoologyGBP 18,560 (18,56,780 रुपये)1 साल

पीजी लेवल साइंस डिप्लोमा इन यूके

यूनिवर्सिटीज़ कोर्स फीस अवधि
University of EssexPG Diploma in Computer ScienceGBP 27482 (27,75,766 रुपये)16 महीने
University of HertfordshirePG Diploma in PharmacyGBP 22,450 (22,45,670 रुपये)1 साल
Liverpool Hope UniversityPG Diploma in PhysicsGBP 18,560 (18,56,780 रुपये)16 महीने
Royal agriculture UniversityPG Diploma in AgricultureGBP 11,450 (11,56,670 रुपये)1 साल
University of SurreyPG Diploma in Physician AssociateGBP 21,340 (21,45,670 रुपये)2 साल
University of EssexPG Diploma NursingGBP 17,450 (17,56,760 रुपये)16 साल

यह भी पढ़ें: यूके में डिप्लोमा कोर्स कैसे करें?

12वीं साइंस के बाद कोर्सेज (बैचलर ऑफ़ साइंस)

12वीं सइंस के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस डिग्री कोर्स 3-4 साल तक चलता है, जो उस यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है जहां से आप प्रोग्राम कर रहें हैं। अपनी स्किल को और बेहतर बनाने के लिए, आप अपनी पसंद के क्षेत्र में बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद मास्टर डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। 12th science ke baad UK mein padhai में जानिए कोर्सेज के बारे में।

BSc PhysicsBSc MathematicsBSc Nautical ScienceBSc Forensic Science
BSc AeronauticsBSc ForestryBSc AnesthesiaBSc Visual Communication
BSc Chemistry BSc ZoologyBSc GeologyBSc Agriculture
BSc CardiologyBSc AviationBSc Fashion DesigningBSc Psychology
BSc RadiologyBSc BotanyBSc ITBSc Physiotherapy
BSc BiotechnologyBSc MicrobiologyBSc NursingB.Sc. Computer Science

बीएससी कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

12th science ke baad UK mein padhai के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

डिग्री कोर्सेज

अगर आपमें स्ट्रक्चर को प्लान करने, डिज़ाइन करने और उन्हें बनाने की स्किल हैं, तो बैचलर्स ऑफ़ आर्किटेक्टर (BArch) 12वीं साइंस के बाद बेस्ट कोर्स है। यह 12th science ke baad UK mein padhai के लिए चुने जाने वाले सबसे पसंदीदा डिग्री कोर्सेज में से एक है।

  • Bachelor of Science in Architecture (BSA)
  • Bachelors of Arts in Interior Architecture and Design (Hons)
  • Bachelors of Arts in Architectural Technology and Construction Management 
  • Bachelors of Engineering in Architectural Engineering 
  • Bachelors in Construction Management

BArch कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

निम्नलिखित आपको 12th science ke baad UK mein padhai में BArch कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें: यूके की चीपेस्ट यूनिवर्सिटीज़

12वीं विज्ञान के बाद इंजीनियरिंग डिग्री कोर्सेज

12वीं विज्ञान के बाद इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय कोर्स है। विश्व में इस कोर्स की बहुत डिमांड है। इंजीनियरिंग एक साइंस और टेक्नोलॉजी डिसिप्लिन है जो विभिन्न क्षेत्रों में नॉलेज प्रदान करता है और छात्रों को इंडस्ट्री-रेलेवेंट स्किल से भी लैस करता है। 12th science ke baad UK mein padhai में जानते हैं इंजीनियरिंग की ब्रांचेज के बारे में।

Marine EngineeringAerospace EngineeringAcoustical and Audio EngineeringNanotechnologyComputer Science Engineering
Mechanical EngineeringCivil EngineeringRobotics EngineeringElectrical & Electronics EngineeringAutomobile Engineering
Sound Engineering CoursesAutomotive Design CoursesTextile Design CoursesHighway Engineering Courses Robotics Courses
Agriculture & Food EngineeringBiotechnology EngineeringCeramic EngineeringChemical EngineeringCyber Security
Data AnalyticsFood TechnologyElectronics and Communication EngineeringEngineering PhysicsEnvironmental Engineering
Game Design EngineeringProduction EngineeringIndustrial EngineeringInformation Technology EngineeringInstrumentation Engineering
Marine EngineeringMechatronics EngineeringMetallurgical EngineeringPetroleum EngineeringTelecommunication Engineering
UI / UX____

इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

नीचे आपको 12th science ke baad UK mein padhai में इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

चेक आउट करें: यूके में फाउंडेशन कोर्सेज

प्लानिंग कोर्सेज

अगर आप अर्बन सेटलमेंट, प्लानिंग और मॉडर्न कंस्ट्रक्शन में इंटरेस्ट रखते हैं तो 12वीं साइंस के बाद बैचलर ऑफ़ आपके लिए सही प्रोग्राम है। बैचलर ऑफ़ प्लानिंग की पढ़ाई के लिए छात्र छोटे शहर, टाउन, लार्ज स्केल पर बस्तियों और गांवों के लेआउट, प्लान और कंस्ट्रक्ट को अधिक स्किल्ड और प्लान एंड कंस्ट्रक्ट बनाने के लिए डिज़ाइन करते हैं। प्लानिंग के लिए 12th science ke baad UK mein padhai में जानिए कोर्सेज के नाम।

  • BSc in Planning
  • BSc in Urban and Regional Planning 
  • BSc in Urban Science and Planning with Computer Science
  • BSc in Human Geography and Planning

टॉप यूनिवर्सिटीज़

निम्नलिखित आपको 12th science ke baad UK mein padhai में प्लानिंग कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

योग्यता

निम्नलिखित आपको 12th science ke baad UK mein padhai के लिए योग्यता के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

केटेगरी कम से कम आवश्यकता
आयु18 वर्ष या उससे अधिक
12वीं कक्षा में प्राप्त अंक (विज्ञान/वाणिज्य)70% या उससे अधिक
SAT/ACT स्कोर-400-1600 से तक स्कोर
-न्यूनतम आवश्यकता कोर्स और यूनिवर्सिटी पर भी निर्भर करती है।
अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षाअपनी यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार इंग्लिश प्रोफिसिएंसी टेस्ट में न्यूनतम आवश्यक मार्क्स प्राप्त करने चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

12वीं साइंस के बाद करियर और सैलरी

निम्नलिखित आपको 12th science ke baad UK mein padhai में करियर और सैलरी के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।

जॉब प्रोफाइल वेतन (रु.) सालाना
इंजीनियर 48-50 लाख
डॉक्टर 53-55 लाख
कमर्शियल पायलट 12-15 लाख
एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल ऑफिसर 6-7 लाख
एथिकल हैकर 45-50 लाख
नर्स 25-30 लाख
आर्किटेक्ट37-40 लाख

FAQ

प्रश्न 1: 12th साइंस के बाद क्या करना चाहिए?

उत्तर: 12वीं के बाद नैनो टेक्‍नोलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी सब्‍जेक्‍ट में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है। स्पेस साइंस: यह बहुत ब्रॉड फील्ड है। इसके तहत कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी जैसे कई फील्ड्स आते हैं।

प्रश्न 2: साइंस लेकर क्या बन सकते हैं?

उत्तर: सइंस के छात्र आमतौर पर एमबीबीएस, बीडीएस, और बी टेक जैसे कोर्सों से परिचित होते हैं। इन कोर्सों के अलावा, कई अन्य कोर्स भी हैं जो एक साइंस छात्र चुन सकते हैं। यहां हम कई कोर्स सूचीबद्ध कर रहे हैं जो एक साइंस छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चुन सकते हैं।

प्रश्न 3: यूके में एमबीबीएस कब तक है?

उत्तर: स्नातक प्रवेश कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम आम तौर पर पांच साल या चार साल तक चलते हैं। वे बुनियादी चिकित्सा विज्ञान के साथ-साथ वार्डों पर नैदानिक ​​​​प्रशिक्षण भी शामिल करते हैं। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, आप दो साल के फाउंडेशन कार्यक्रम में प्रवेश करेंगे।

प्रश्न 4: 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

उत्तर: 12वीं के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोई कोर्स है तो वह है इंजीनियरिंग। एक प्रोफेशनल कोर्स होने की वजह से इस कोर्स की तरफ अधिकतम छात्र आकर्षित होते हैं। फीजिक्स,केमेस्ट्री तथा मैथ्स विषय के साथ 12 वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स में एडमिशन लेने के पात्र होते हैं।

उम्मीद हैं कि 12th science ke baad UK mein padhai के इस ब्लॉग से आपकी दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप भी यूके में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर free session बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*