UK में MBA Scholarships: जानिए इन स्कॉलरशिप्स के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
UK में MBA Scholarships

यूके में क्वालिटी शिक्षा के साथ एमबीए करना दूसरे देशों के मुकाबले किफायती है। आज यूके कई भारतीय छात्रों के मन पसंदीदा स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशंस में से एक है जिसकी मुख्य वजह है वहां का फ्लेक्सिबल एजुकेशन सिस्टम। यहाँ छात्रों को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए कई स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं। चलिए जानते है UK में MBA scholarships के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें: Letter of Explanation Kya Hota Hai?

यूके में एमबीए क्यों करें?

यूके में पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट स्टडी वर्क वीज़ा मिलता है। UK में MBA scholarships के अन्य फायदे इस प्रकार हैं:

  • यूके की एमबीए डिग्री को ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त हैं।
  • विश्व प्रसिद्ध संगठनों में क्वालिटी टेस्ट के माध्यम से आपको स्किल्स और स्पेशलाइजेशन विकसित करने का अवसर मिलेगा।
  • StudyinUK.com के अनुसार यूके में एमबीए के लगभग 80 प्रतिशत छात्र विदेशों से हैं, जो दुनिया भर में सांस्कृतिक विविधता, वर्क प्रैक्टिस के शानदार प्रदर्शन की पेशकश करते हैं। 
  • यूके के टॉप कॉलेजों से एमबीए पूरा करने के बाद, आपको भारत के प्रतिष्ठित कंपनियों में सालाना GBP 95,000 (INR 95 लाख) तक का का सैलरी पैकेज मिल सकता है।
  • छात्रों की शिक्षा में कोई अड़चन न आए उसके लिए UK में MBA scholarships पाने के कई अवसर हैं जिससे फाइनेंशियल सपोर्ट सम्भव है। 
  • यूके में एमबीए करते समय छात्रों विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट्स और कोर्सेज के माध्यम से वास्तविक समय की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं।
  • यहां की यूनिवर्सिटीज से एमबीए की डिग्री छात्रों के करियर विकल्पों और कमाई की क्षमता को बढ़ाती है।

क्या आपका विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और फीस उसमें रूकावट बन रही है? तो Leverage Edu लाया है भारत में  5,00,00,000 रुपये की सबसे बड़ी स्टडी अब्रॉड स्कॉलरशिप, तो आज ही अप्लाई करके अपने सपनों को पूरा करें।

यूके में एमबीए स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

आज भी कई ऐसे छात्र है जिनके पास उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना और योग्यता तो है, पर फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं है। इसी सपने को साकार करने के लिए यूके में कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। UK में MBA scholarships की टेबल नीचे दी गई है-

स्कॉलरशिप्सअमाउंट कवरएलिजिबिलिटी
Global Study Awardsग्लोबल स्टडी अवार्ड्स स्कॉलरशिप उन छात्रों को प्रदान की जाती है जिन्होंने सफलतापूर्वक IELTS परीक्षा दी है और यूके में फुल टाइम एमबीए करना चाहते हैं। प्रति छात्र अधिकतम स्कॉलरशिप GBP 10,000 (INR 10 लाख) है। -18 वर्ष से या उससे अधिक आयु
-इंग्लिश लैंग्वेज क्राइटेरिया पूरा किया होना ज़रूरी
Oxford and Cambridge Society of Indiaयह स्कॉलरशिप मास्टर्स और बैचलर्स डिग्री दोनों ही प्रोग्राम के लिए दी जाती है। इस संगठन द्वारा प्रति छात्र अधिकतम स्कॉलरशिप GBP 1,992 (INR 1.92 लाख) का सहयोग प्राप्त होता है। यह स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों को दी जाती है जो ऑक्सफ़ोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं।-कैंडिडेट्स का भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।
-एप्लीकेशन दाखिल किए गए वर्ष के 1 सितंबर को उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
-स्कॉलरशिप फण्ड का लाभ उठाने के लिए, कैंडिडेट्स को किसी भी यूनिवर्सिटी में निवास स्थान लेने के सबूत के साथ-साथ एडमिशन का सबूत भी दिखाना आवश्यक है।
Brokerfish International Student Scholarshipब्रोकरफिश इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है। स्टूडेंट्स को GBP 796 (INR 80,000) की स्कॉलरशिप राशि से सम्मानित किया जाता है । यह स्कॉलरशिप अमेरिका, सिंगापूर, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके और कई अन्य देशों की यूनिवर्सिटीज में लागू होती है।-कैंडिडेट दुनिया भर में कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं।
-स्कॉलरशिप के लिए किसी भी विषय के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
-आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी अंडरग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री का होना ज़रूरी है।
Go Clean Scholarshipगो क्लीन स्कॉलरशिप को अंडरग्रेजुएट या ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 2.5 GPA होना चाहिए। यह scholarship दुनिया भर के किसी भी नागरिकता के छात्रों के लिए उपलब्ध है। गो क्लीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम GBP 2,589 (INR 2.60 लाख) का पुरस्कार मूल्य प्रदान करता है।-गो क्लीन स्कॉलरशिप वर्तमान में उन ही कैंडिडेट्स के लिए है जो दुनिया भर में किसी भी यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं।
-यह एक मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप है जो आर्गेनाइजेशन द्वारा दिए गए विषय के निबंध लेखन के आधार पर दी जाती है।
GREAT Scholarshipsयह यूके की सरकार के ग्रेट ब्रिटैन कैंपेन और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए फंड की जाती है। छात्रों GBP 9,960 (INR 9.96 लाख) तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए IELTS/TOEFL जैसे एक्साम्स के अंक प्रदान करने होते हैं। -भारतीय नागरिक-इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट उत्तीण किया होना ज़रूरी-किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट की डिग्री
-विषय फील्ड में एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है
Financial Sumo Educational Scholarship Programयूके में सभी यूनिवर्सिटी के लिए एमबीए सहित किसी भी कोर्सेज के सभी छात्रों के लिए लागू, यह केवल एक छात्र को GBP 742 (INR 75,000) तक प्रदान किया जा सकता है।इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए मेजर डिग्री करना ज़रूरी है।

ऑक्सफोर्ड एंड कैम्ब्रिज सोसाइटी ऑफ इंडिया

नई दिल्ली में स्थित, ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज सोसाइटी ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है जो ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है। संगठन का उद्देश्य प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है । छात्रवृत्ति अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और अनुसंधान स्तर पर चुनिंदा कोर्सेज के लिए उपलब्ध है। 

गो क्लीन स्कॉलरशिप

गो क्लीन स्कॉलरशिप एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जो पूरी तरह से योग्यता आधारित है और दुनिया भर के प्रतिबद्ध और मेहनती विश्वविद्यालय के छात्रों को पेश किया जाता है। यह वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके और कनाडा और अन्य देशों के संस्थानों में यूजी, पीजी या पीएचडी डिग्री का अध्ययन करने वाले सभी छात्रों पर लागू होता है।

ग्रेट स्कॉलरशिप

यह यूके की सरकार के ग्रेट ब्रिटैन कैंपेन और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए फंड की जाती है। छात्रों GBP 9,960 (INR 9.96 लाख) तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए IELTS/TOEFL जैसे एक्साम्स के अंक प्रदान करने होते हैं। 

फाइनेंसियल सूमो एजुकेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम

यूके में सभी यूनिवर्सिटी के लिए एमबीए सहित किसी भी कोर्सेज के सभी छात्रों के लिए लागू, यह केवल एक छात्र को GBP 742 (INR 75,000) तक प्रदान किया जा सकता है।

भारतीय छात्रों के लिए यूके में एमबीए स्कॉलरशिप

अगर आप भी यूके से MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई कुछ स्कॉलरशिप जो एमबीए के छात्रों को दी जाती है।

  • IKOS Scholarship
  • Women in Leadership Scholarship
  • MBA Visionary Scholarship by University of Strathclyde
  • Chevening Scholarship
  • Commonwealth Masters Scholarship
  • Commonwealth Fellowship Scheme
  • GREAT scholarship
  • Global Studies Award
  • Charles Wallace India Trust Scholarship
  • Cranfield Trust Scholarship in UK
  • Inlack Scholarship
  • Felix scholarship
  • Goa Education Trust
  • Excellence Scholarships
  • Global Postgraduate Scholarship
  • International Academic Excellence Fee Scholarships
  • MBA Leaders in Sustainability Scholarship
  • Takahashi & Howat Memorial Overseas Scholarship
  • Lingnan University Postgraduate Scholarship
  • Vice-Chancellor’s International Scholarships
  • Northumbria Postgraduate Global Scholarship
  • DMU International Scholarship

यूके में एमबीए स्कॉलरशिप योग्यता

यूके में एमबीए स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है-

  • ग्रेजुऐशन की डिग्री और दो साल का अनुभव अनिवार्य है।
  • यूके में कम से कम तीन कोर्स के लिए आवेदन किया जाना चाहिए, और आवेदक के पास इनमें से किसी भी कोर्स का प्रस्ताव होना चाहिए।
  • शेवनिंग अंग्रेजी आवश्यकताओं के लिए यूके यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए योग्यता अनुसार इंग्लिश होनी जरूरी है।
  • IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।

यूके में MBA प्रोग्राम्स

नीचे कुछ एमबीए कोर्सेज दिए गए हैं जिन्हें ऊपर दी गई स्कॉलरशिप के साथ कर सकते हैं-

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

यूके की टॉप एमबीए यूनिवर्सिटीज

छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए एक अच्छी यूनिवर्सिटी की जरूरत होती है। UK में MBA scholarships में यह रहीं एमबीए यूनिवर्सिटीज की लिस्ट-

यूनिवर्सिटीजट्यूशन फीस (GBP)
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी66,270-
लंदन बिज़नेस स्कूल62,530-64,000
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी61,710-63,000
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस35,000-37,000
इंपीरियल कॉलेज लंदन57,860-59,000
वारविक यूनिवर्सिटी46,480-48,000
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन24,450-26,000
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी 17,000-29,000
बाथ यूनिवर्सिटी37,500-39,000
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी34,500-36,000
सिटी यूनिवर्सिटी लंदन40,000-42,000
डरहम यूनिवर्सिटी35,400-37,000
सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी32,000-34,000
लीड्स यूनिवर्सिटी30,340-32,000
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी36,310-38,000
कोवेंट्री यूनिवर्सिटी20,000-22,000
कार्डिफ यूनिवर्सिटी28,450-30,000
स्ट्रेथक्लाइड यूनिवर्सिटी31,810-33,000
बर्मिंघम यूनिवर्सिटी31,500-33,000
लोबॉरो यूनिवर्सिटी28,800-30,000
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी35,600-37,000

भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत वाला MBA 

भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत में MBA ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीज औसत सालाना फीस (GBP)
बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी11,250-13,000
कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी12,900-14,000
वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी12,470-14,000
वॉर्सेस्टर यूनिवर्सिटी11,400-13,000
सफ़ोल्क यूनिवर्सिटी11,000-13,000
लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी11,300-13,000
ग्लूस्टरशायर यूनिवर्सिटी12,500-14,000
पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी15,000-17,000
कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी9,000-11,000
बोल्टन यूनिवर्सिटी12,500-14,000
एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी16,500-17,000
नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी15,000-17,000
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी20,000-22,000
वेस्ट लंदन यूनिवर्सिटी15,000-17,000
बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी10,500-12,000

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके में एमबीए के लिए योग्यता आवश्यकताएँ

यूनाइटेड किंगडम में एक व्यवसाय कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा-

  • माध्यमिक शिक्षा कोर्स वर्क यूनाइटेड किंगडम के समकक्ष स्तर पर पूरा किया गया
  • आवश्यक सभी स्कूल दस्तावेज, ट्रांसक्रिप्ट और सर्टिफिकेट प्रदान करें।
  • अंग्रेजी भाषा की योग्यता दिखाने के लिए, सूटेबल IELTS/TOEFL या समकक्ष ELP परीक्षा परिणाम प्राप्त करें।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय बैचलर्स डिग्री जो यूनाइटेड किंगडम में बैचलर्स की डिग्री के बराबर है।
  • यूनाइटेड किंगडम में कुछ विश्वविद्यालयों को कम से कम दो साल के कार्य अनुभव की आवश्यकता हो सकती है।
  • कुछ संस्थान उम्मीदवारों पर उनके GMAT/GRE स्कोर या रेटिंग के आधार पर विचार करेंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

अंग्रेजी भाषा आवश्यकताएँ

UK में MBA Scholarships प्राप्त करने के लिए नीचे अंग्रेजी भाषा के लिए आवश्यकताएँ नीचे दी गई हैं-

टेस्टऔसत आवश्यक अंक 
IELTS6.0 – 6.5
TOEFL 80 – 90
PTE56 – 61

अन्य आवश्यकताएं

  • भरा हुआ आवेदन पत्र
  • SOP
  • पूरा अंग्रेजी निबंध
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • करंट प्रोफेशनल रिज्यूमे
  • छात्र वीजा
  • कम से कम 2 पासपोर्ट आकार के फोटो

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यूके में एमबीए करने के बाद आप कई फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं। जिसमें कुछ फील्ड की पोस्ट के साथ उनकी सालाना सैलरी के बारें में बताया गया है।

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (GBP)
असिस्टेंट बीडी मैनेजर2-3 लाख
बीडी मैनेजर2-3 लाख
जनरल मैनेजर2-3 लाख
मैनेजर2-3 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर1-2 लाख
प्लानिंग डायरेक्टर2-3 लाख

FAQs

यूके में एमबीए कोर्स करने के लिए कितना खर्च आता है?

यूके में एमबीए करने के लिए आपको GBP 24,900 (INR 24.90 लाख) से लेकर GBP 74,701 (INR 74 लाख ) सालाना तक का खर्च आता है। यह फीस हर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है।

क्या मैं यूके में बिना GMAT के एमबीए कर सकता हूँ?

आप यूके में अपना एमबीए बिना GMAT भी कर सकते हैं कुछ यूनिवर्सिटीज हैं जो आपको यह अवसर देती हैं। जैसे :
1. सेंट्रल लंकाशायर यूनिवर्सिटी
2. बर्मिंघम सिटी बिजनेस स्कूल
3. मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
4. लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल
5. डरहमयूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल
6. क्रैनफील्ड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी
7. वारविक स्कूल ऑफ बिजनेस, वारविक यूनिवर्सिटी

क्या स्कॉलरशिप के लिए कोई एज लिमिट है?

जी हाँ, स्कॉलरशिप क्लेम करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इन्लाक्स स्कॉलरशिप की अमाउंट राशि कितनी है?

इन्लाक्स स्कॉलरशिप में आपका ट्रेवल, रहना और ट्यूशन फीस भी शामिल होती है और आपको यह GBP 73,037 (INR 73.33 लाख) तक की स्कॉलरशिप देने में सहयोग करते हैं।

Also Read: London me MBA Kaise Kare?

आशा करते हैं इस ब्लॉग से आपको UK में MBA scholarships के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आप यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*