इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में पढ़ाई करना चाहते हैं तो जान लें सभी जानकारियां

1 minute read

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में पढ़ाई करना छात्रों के लिए उच्चतर करियर की ओर कदम बढ़ाने जैसा हो सकता है। इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ एक एम्बेडेड कॉलेज है जो छात्रों को एक गतिशील शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है। छात्र कॉलेज द्वारा दिए गए डिग्री कोर्सेज के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लर्निंग अनुभव और इंडस्ट्री से जुड़े हुए विभिन्न अनुभव प्राप्त करते हैं, जो है उनके करियर को बनाने में सहायता करता है। इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में पढ़ना छात्रों को लुभाता है। यही वजह है कि आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी प्रदान करेंगे।

कॉलेज का नामइंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ
इंटेकफॉल
कार्य का अनुभवआवश्यक है
स्वीकृत परीक्षाIELTS, TOEFL 
एकेडमिक कैलेंडरसेमेस्टर वाइज

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ क्यों चुनें?

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ को चुनने का क्या कारण हो सकता है यह नीचे बताया गया है-

  • इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ शिक्षण और सीखने के परिणामों में उच्च मानकों को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
  • यहां के छात्र ग्रेजुएट होने के बाद या तो उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं या फिर तुरंत ही किसी नौकरी के लिए नियुक्त कर लिए जाते हैं।
  • इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ 100 से भी अधिक डिग्री कोर्सेज प्रदान करता है। इसका अर्थ है कि छात्रों के पास अपने पसंद के कोर्सेज का चुनाव करने का विकल्प होता है।
  • कॉलेज अपने छात्रों के लिए सबसे उत्तम शिक्षण और शिक्षा प्रदान करने के लिए अच्छे शिक्षक की व्यवस्था करता है जो छात्रों को उनके द्वारा चुने गए कोर्सेज में अव्वल बनाता है।

आवश्यक तिथियां

इस कॉलेज के लिए कुछ आवश्यक तिथियां नीचे दी गई हैं-

कोर्स का नामरजिस्ट्रेशन की तिथिपुनः रजिस्ट्रेशन की तिथि
फाउंडेशन और फर्स्ट ईयर डिग्री 19/05/2022-20/05/2022 18/05/2022
प्री सेशनल इंग्लिश फॉर फाउंडेशन        _23/05/2022-24/06/2022
प्री मास्टर डिग्री16/06/2022-17/06/202215/06/2022

टॉप कोर्सेज

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ के टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

कोर्सेजपहले सेमेस्टर का शुल्क
Accounting and Finance£8,200 (INR 8-8.5 लाख)
Business and Management£8,200 (INR 8-8.5 लाख)
Architecture, Design and Fashion£13,900 (INR 14-14.5 लाख)
Engineering£14,900 (INR 15-15.5 लाख)
Science£14,900 (INR 15-15.5 लाख)

योग्यता

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

यूजी कोर्स के लिए

  • 12वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूरी करें। 
  • 12वीं में छात्रों को न्यूनतम 75% अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTSTOEFL के अंक आवश्यक है।

पीजी कोर्स के लिए

  • बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करें। 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS,TOEFL के अंक आवश्यक है।

IELTS, TOEFL जैसी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में सोच कर अगर आप चिंतित है तो, आप Leverage Live की सहायता ले सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

आईसीपी में पढ़ाई के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। कॉलेज शैक्षणिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की एक विस्तृत श्रृंखला से आवेदकों को प्रोत्साहित करता है।

  • छात्र AI Course Finder की सहायता से कोर्स का चयन भी कर सकते हैं।
  • छात्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधा कॉलेज के वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर UCAS पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए छात्र खुद को रजिस्टर्ड कराएं और फिर प्राप्त लॉगइन आईडी के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी जोड़ कर जमा करें। 
  • छात्र के शुल्क जमा करने के बाद उनके एप्लीकेशन को देखा जाता है। 
  • अगर उन्हे चुन लिया जाता है तो, छात्रों को कंफर्मेशन मेल प्राप्त होता है।
  • ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है इसलिए छात्र कॉलेज में आवेदन करने के लिए Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता ले सकते हैं वह आपकी कॉलेज में एडमिशन लेने में पूरी तरह से सहायता करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं-

रहने की लागत

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में पढ़ने के दौरान छात्रों के रहन-सहन में लगभग कुछ इस प्रकार के खर्च हो सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं-

खर्च के प्रकारखर्च (लगभग) 
एकोमोडेशन£123 (INR 12-13 हजार)
लिविंग एक्सपेंस£40 (INR 4-5 हजार)
फूड£70 (INR 7-8 हजार)

विदेश में रहन-सहन में लगने वाले खर्च की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ उन छात्रों को प्रोग्रेस स्कॉलरशिप प्रदान करता है जो पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय के कोर्स में सफलतापूर्वक प्रगति करते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप इसके लिए पात्र हैं, तो आपको स्वतः ही छूट प्रदान कर दी जाएगी। नीचे ऐसे ही कुछ छात्रवृत्ति के नाम दिए गए हैं-

  • Vice Chancellor’s Global Development Scholarship
  • Chancellor’s Global Academic Merit Scholarship
  • School of the Environment, Geography, and Geosciences (SEGG) Scholarship

छात्र स्कॉलरशिप के लिए Leverage Edu Scholarship की सहायता ले सकते हैं। 

प्लेसमेंट्स 

इकोनॉमिस्ट के अनुसार, कॉलेज के ग्रेजुएट छात्रों का वेतन बहुत अच्छा होता है। कॉलेज अपने छात्रों को उच्चतम वेतन के साथ नौकरी दिलाने में यूके में नंबर 1 स्थान पर है। इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ से ग्रेजुएट छात्र 31-35 हजार GBP तक कमाता है। कॉलेज अपने छात्रों को करियर और प्लेसमेंट सहायता प्रदान करता है, उन्हें सीवी और कवर लेटर लिखने, साक्षात्कार की तैयारी, अंशकालिक नौकरी खोजने, कार्यशालाएं, अवसर मेला आदि बनाने में सहायता करता है। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलेरी

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ से पढ़ाई करने के बाद यहाँ के छात्र विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहा कुछ नौकरियां और उनके साथ औसत आय दी गई है: 

जॉबऔसत आय
क्वालिटी इंजीनियर£2.6-3.4 हजार (INR 2.7-3.5 लाख)
एग्जीक्यूटिव अकाउंटेंट£2.6-3.4 हजार(INR 2.7-3.5 लाख) 
असिस्टेंट मैनेजर£4.3-5.4 हजार (INR 4.4-5.6 लाख)
टीम लीडर£4.6-5.6 हजार (INR 4.5-5.8 लाख)

उल्लेखनीय पूर्व-छात्र

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ के कुछ पूर्व छात्र जिन्होंने 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्सेज करने के बाद अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया उनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  • एलेक्सी युरेनेव 
  • सारा ब्लेसनेर 
  • एंड्रिया हर्नांडेज़ू 
  • लुइस एंटोनियो रोजासो 

FAQs

भारतीय आवेदकों के लिए आवेदन करते समय सामान्य आवश्यकताएं क्या हैं? 

उत्तर – भारतीय आवेदकों के लिए, ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कक्षा 12वीं में 75% का न्यूनतम स्कोर होना चाहिए। मास्टर कोर्स में प्रवेश पाने के लिए भारतीय आवेदकों के पास द्वितीय श्रेणी की ऑनर्स डिग्री होनी चाहिए।

क्या व्यक्तिगत विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है? 

उत्तर – हां, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एक व्यक्तिगत विवरण प्रस्तुत करना होगा जिसमें बताया गया हो कि वे कार्यक्रम के लिए आवेदन क्यों करना चाहते हैं और विश्वविद्यालय को चुनने का कारण क्या हैं।

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में शिक्षण शुल्क कितना है? 

उत्तर – इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में ट्यूशन फीस 15,500-17,600 GBP (INR15-18 लाख) के बीच है। 

इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में ग्रेजुएट रोजगार दर क्या है? 

उत्तर – इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ ग्रेजुएट रोजगार और वेतन के मामले में शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है। कॉलेज में रोजगार की दर 94% है। 

पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय के कितने परिसर हैं? 

उत्तर – पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय 2 परिसरों के बीच विभाजित है अर्थात यूनिवर्सिटी क्वार्टर और लैंगस्टोन कैंपस। 

हमने इस ब्लॉग के जरिए इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सूचना आपको प्रदान करने का प्रयास किया है। अगर आप भी अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंटरनेशनल कॉलेज पोर्ट्समाउथ में आवेदन करना चाहते हैं तो Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर संपर्क कर 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*