UK ki Cheapest Universities: जानिए इनमें पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
UK ki Cheapest Universities

विदेश में पढ़ाई करने का सपना हर एक स्टूड़ेट्स देखता है लेकिन विदेश में पढ़ाई का खर्च ज्यादा होने की वजह से अक्सर कई सारे स्टूड़ेट्स का सपना टूट जाता है। आज के इस ब्लॉग के जरिए हम आपको यूके के उन यूनिवर्सिटीज के बारे में बताएंगे जहाँ कि फीस सबसे कम होती है। UK ki Cheapest Universities जहाँ से कम बजट में भी स्टूड़ेट्स कोर्स कर अपना करियर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं UK ki Cheapest Universities के बारे में विस्तार से।

This Blog Includes:
  1. यूके में क्यों पढ़ें?
  2. यूके विश्वविद्यालय की कुछ महत्वपूर्ण डिग्रियां
  3. यूके की कम लागत वाली यूनिवर्सिटीज़
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ चेस्टर
  5. लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टिरलिंग
  7. बाथ स्पा यूनिवर्सिटी
  8. एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट लंदन
  10. भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत वाली एमबीए यूनिवर्सिटीज़
  11. यूके में एमबीबीएस के लिए सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज
  12. इंजीनियरिंग के लिए यूके में सबसे सस्ते विश्वविद्यालय
  13. यूके में अध्ययन के लिए योग्यता
    1. अंग्रेजी भाषा आवश्यकताएँ
    2. यूके में रहने की लागत
  14. यूके में अध्ययन के लिए लोकप्रिय छात्रवृत्ति
    1. विदेश में भारत का सबसे बड़ा अध्ययन छात्रवृत्ति
  15. यूके में छात्र जीवन
  16. आवेदन प्रक्रिया 
  17. आवश्यक दस्तावेज 
  18. FAQ

यूके में क्यों पढ़ें?

छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों की इच्छा होती है कि उनके बच्चे यूके में पढ़ें, इसके लिए वह उन्हें हर सुविधाएं देते हैं। यूके में पढ़ने के कई लाभ भी हैं। यूके से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है। आइए यूके करने के कुछ और फायदे जानते हैं-

  • यूके के विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर देते हैं। इससे कोर्स से संबंधित क्षेत्र में स्टूडेंट्स के ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है। 
  • यूके से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स और लेक्चर्स, पेशेवर सम्मेलन में जाने का मौका मिलता है। 
  • यूके में की जाने वाली खोज ग्लोबल साइन्स और रिसर्च में सबसे आगे हैं, जिनसे स्टूडेंट्स की व्यवहारिक गुण निखरती हैं।
  • यूके की 10 यूनिवर्सिटीज वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में शामिल हैं।
  • यूके में 395 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं, जो 50,000 से अधिक डिग्री कोर्सेज करवाती है। इससे आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में अपना पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 
  • यूके मल्टिकल्चर है, इसलिए यूके में आपको कई अलग-अलग कल्चर को समझने का मौका मिलेगा

यूके में अध्ययन करने के शीर्ष कारणों में से एक यह है कि इसमें दुनिया के कुछ सबसे पुराने संस्थान हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक किए गए हैं जैसे कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी , लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस , कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय , ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज लंदन, कुछ नाम रखने के लिए।

यूके विश्वविद्यालय की कुछ महत्वपूर्ण डिग्रियां

छात्र कैसे यूके में पढ़ें और डिग्री हासिल करें, यह सवाल अब ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि AI Course Finder की मदद से छात्र अपने पसंद के कोर्सेज का चयन कर सकते हैं। दुनिया भर में यूके यूनिवर्सिटी डिग्री प्रोग्राम और यूनिवर्सिटी डिग्री प्रोग्राम अपने शिक्षण और शोध की गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं। यूके में विभिन्न विश्वविद्यालयों में जाने से पहले आपके पास डिग्री के बीच चयन करने का अवसर होता है। 

  • ऑनर्स डिग्री  – कई छात्र यूके यूनिवर्सिटी से ऑनर्स डिग्री के साथ अपना अंडरग्रेजुएट करियर शुरू करते हैं। यूके के विश्वविद्यालय डिग्री के असंख्य विकल्प प्रदान करते हैं जो स्नातक की डिग्री की तलाश में भारी लग सकते हैं। हम आपको भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों और पाठ्यक्रमों में से चुनने में मदद कर सकते हैं। 
  • फाउंडेशन डिग्री (FD) – इस साल के फाउंडेशन को मिस न करें। अधिकांश मूल बातें अगले दो वर्षों और किसी विशेष नौकरी या पेशे पर केंद्रित होती हैं। उदाहरण के लिए आप वेटरनरी में FdSc कर सकते हैं। कई प्रमुख डिग्रियां ऑनर्स डिग्री अर्जित करने के लिए एक अतिरिक्त वर्ष का अध्ययन भी प्रदान करती हैं।
  • मास्टर डिग्री – नौकरी का बाजार अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। कई स्नातकों को आज मास्टर डिग्री की आवश्यकता है। (उदाहरण के लिए: एमएससी या एमए)। हालाँकि यदि आप एक ऐसे शिक्षण पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहते हैं जो अभी तक पीएचडी के लिए तैयार नहीं है तो मास्टर ऑफ इंक्वायरी (MPhil) आपके लिए सही विकल्प है। 
  • PHD–  यूके के विश्वविद्यालय दुनिया में सबसे लोकप्रिय शोध हैं इसलिए आपकी पीएचडी करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं है। यूके में पीएचडी करने के दो मुख्य तरीके हैं। एक बार जब आप पीएचडी करने पर निर्णय ले लेते हैं तो आप सीधे आवेदन कर सकते हैं या अपनी पसंद के क्षेत्र में सीधे काम करने वाली शोध टीम से मिल सकते हैं। यूके डिग्री प्रोग्राम के अलावा यूके में कई अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध हैं। ऐसे अवसर भी हैं जो भविष्य के जीवन लक्ष्यों के साथ रंग बढ़ा सकते हैं।

यूके की कम लागत वाली यूनिवर्सिटीज़

यूके की कुछ काम लागत वाली यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है-

विश्वविद्यालयों यूके में स्थानऔसत ट्यूशन फीस (GBP)
क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटीमुसेलबर्ग, स्कॉटलैंड13,000
(INR 13,31420)
वेल्स विश्वविद्यालय ट्रिनिटी सेंट डेविडवेल्स, यूके11,000 
(INR 11,26,889)
प्लायमाउथ मार्जन यूनिवर्सिटीप्लायमाउथ, इंग्लैंड11,000
(INR 11,26,889)
बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटीवायकोम्बे, इंग्लैंड11,000
(INR 11,26,889)
रेवेन्सबोर्न यूनिवर्सिटी लंदनलंदन, इंग्लॆंड10,800-13,500 
(INR 11,06,220-13,82,533)
सुंदरलैंड यूनिवर्सिटीसुंदरलैंड, इंग्लैंड10,500
(INR 10,75,303)
स्कॉटलैंड यूनिवर्सिटीपैस्ले, स्कॉटलैंड10,600
(INR 10,85,651)
सफ़ोक यूनिवर्सिटीसफ़ोक और नॉरफ़ॉक, इंग्लैंड10,080
(INR 10,32,393)
रॉयल कृषि यूनिवर्सिटीसिरेनसेस्टर, इंग्लैंड10,000
(INR 10,24,349)

यूनिवर्सिटी ऑफ़ चेस्टर

यूनिवर्सिटी ऑफ़ चेस्टर का नाम UK ki Cheapest Universities में पहले स्थान पर आता है। इंग्लैंड के चेस्टर में स्थित इस यूनिवर्सिटी को सबसे पहले टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के लिए बनाया गया था जिसको बाद में यूनिर्विसीट में बदल दिया गया और यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूड़ेट्स को यूनिवर्सिटी ने बाद में डिग्री देने लग गई। यूनिवर्सिटी ऑफ़ चेस्टर एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जिसमें 5 कैंपस हैं इसके अलावा यूके की इस यूनिवर्सिटी से डिग्री स्टूड़ेट्स सबसे कम फीस में प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: University of Chester
Source – Chester.com
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर डिग्री कोर्स 12,700-15000 (INR 12-15 लाख)
मास्टर डिग्री कोर्स 12,950-15000 (INR 13-15 लाख)
एमबीए13,250-15000 (INR 13-15 लाख)

लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी

UK ki Cheapest Universities में सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सीटी लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी है। इंग्लैंड के लीड्स में स्थित इस यूनिवर्सिटी को पहले लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी और उससे पहले लीड्स पॉलिटेक्निक के नाम से भी जाना जाता था। सन 1824 में इस यूनिवर्सिटी को लीड्स मैकेनिक्स इंस्टिट्यूट के रूप में स्थापित किया गया था। इस यूनिवर्सिटी में 2 कैंपस है जिसमें करीब 100 से भी ज्यादा देशों के स्टूड़ेट्स पढ़ते हैं। यूके की यह यूनिवर्सिटी सबसे कम फीस में स्टूड़ेट्स को डिग्री देने में के लिए चर्चित है।

Leeds Beckett University
Source – Study Abroad
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर डिग्री कोर्स 13,000-15000 (INR 13-15 लाख)
मास्टर डिग्री कोर्स 14,000-15000 (INR 14-15 लाख)
PhD कोर्स 14,000-15000 (INR 14-15 लाख)

यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टिरलिंग

यूके में कम फीस में बेहतर कोर्स करवाने वाली यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टिरलिंग का नाम भी टॉप यूनिवर्सिटीज में आता है। सन 1967 में रॉयल चार्टर ने इस पब्लिक यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। इस यूनिवर्सिटी में 14 हज़ार से भी ज्यादा स्टूड़ेट्स पार्ट टाइम और फुल टाइम के कोर्स कर रहे हैं। साल 2021 में इस यूनिवर्सिटी की नेशनल रैंकिंग 45 हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी चीन के साथ मिलकर इंटरनेशनल डिग्री भी स्टूड़ेट्स को प्रदान करती है।

University of Stirling
Source – QS Top University
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर कोर्स 15,100-20000 (INR 15-20 लाख)
मास्टर्स कोर्स 16,775-20000 (INR 16-20 लाख)

बाथ स्पा यूनिवर्सिटी

UK ki Cheapest Universities में बाथ स्पा यूनिवर्सिटी भी स्टूड़ेट्स के लिए काफी लोकप्रिय यूनिर्वसिटी में आती है। इंग्लैंड की पब्लिक यूनिवर्सिटी को साल 2005 में आधिकारिक रूप से यूनिर्विसीट में बदल दिया गया था। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुऐशन के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुऐशन के भी कोर्स स्टूड़ेट्स को पढ़ने को मिलते हैं। इन कोर्स को करने वाले इस यूनिवर्सिटी में स्टूड़ेट्स की संख्या 8500 से भी ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेट्स को होस्टल सुविधा भी प्रदान करती है।

Bath Spa University
Source – BBC
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर्स कोर्स 13,300-15000 (INR 13-15 लाख)
मास्टर्स कोर्स 13,700-15000 (INR 13-15 लाख)
PhD कोर्स 14,045-15000 (INR 14-15 लाख)

एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी

एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी यूके में कम फीस में स्टूड़ेट्स को कोर्स प्रदान करती है। ईस्ट एंग्लिया में स्थित, इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1992 में हुई थी। यूके की यह यूनिवर्सिटी देश की मॉडर्न यूनिवर्सिटी में से एक है। यूनिवर्सिटी में 25 हजार से भी ज्यादा स्टूड़ेट्स को अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स का विकल्प देती है। इस यूनिवर्सिटी को साल 2014 में टाइम्स हायर एजुकेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Anglia Ruskin Universit
Source – – Capex
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर्स कोर्स 13,900-15000 (INR 14-15 लाख)
मास्टर्स कोर्स 13,900-£16,700 (INR 14-16 लाख)
PhD कोर्स 13,900-15000 (INR 14-15 लाख)

यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट लंदन

UK ki Cheapest Universities के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट लंदन भी स्टूड़ेट्स के लिए अच्छा विकल्प है। यह पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जो स्टूड़ेट्स को ग्रेजुऐशन के साथ पोस्ट ग्रेजुऐशन के कोर्स कम फीस में प्रदान करती है। 1860 में बनी इस यूनिवर्सिटी को रिसर्च सेंटर और यहाँ की बेहतर फैकल्टी के लिए जाना जाता है। स्टूडेट्स का इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का दूसरा कारण यहाँ की अच्छी गुणवत्ता शिक्षा का होना भी है।

University of West London - Edwise
Source – – Edwise
कोर्स फीस (GBP)
बैचलर्स कोर्स 12,750-15000 (INR 12-15 लाख)
मास्टर्स कोर्स 13,250-15000 (INR 13-15 लाख)
एमबीए13,250-15000 (INR 13-15 लाख)

भारतीय छात्रों के लिए यूके में कम लागत वाली एमबीए यूनिवर्सिटीज़

अगर आप सोच रहे हैं कि यूके में एमबीए महंगा है, तो आपको यूके में अध्ययन करने का अपना विचार छोड़ने की जरूरत नहीं है । यूके में कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की एक और सूची यहां दी गई है जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कम लागत पर एमबीए की डिग्री प्रदान कर रहे हैं और यूके में एमबीए करने के आपके सपनों को सही ढंग से पूरा कर रहे हैं।

विश्वविद्यालयों यूके में एमबीए के लिए औसत ट्यूशन शुल्क (1 वर्ष/GBP)
बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी11,250 (INR 11.5 लाख)
कैंटरबरी क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी12,900 (INR 13.2 लाख)
वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी12,470 (INR 12.7 लाख)
वॉर्सेस्टर यूनिवर्सिटी11,400 (INR 11.6 लाख)
सफ़ोक यूनिवर्सिटी11,000 (INR 11.2 लाख)
लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी11,300 (INR 11.5 लाख)
ग्लूस्टरशायर यूनिवर्सिटी12,500 (INR 1279758)
पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी15,000 (INR 15.3 लाख)
कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी9,000 (INR 9.2 लाख)
बोल्टन यूनिवर्सिटी12,500 (INR 12.79 लाख)
एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी16,500 (INR 16.7 लाख)
नॉर्थम्प्टन यूनिवर्सिटी15,000 (INR 15.25 लाख)
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी20,000 (INR 20.34 लाख)
वेस्ट लंदन यूनिवर्सिटी15,000 (INR 15.25 लाख)
बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटी10,500 (INR 10.68 लाख)

यूके में एमबीबीएस के लिए सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज

यूके में कुछ सस्ती यूनिवर्सिटीज हैं जो MBBS कोर्स करवाती हैं, नीचे इनकी लिस्ट दी गई है:

इंजीनियरिंग के लिए यूके में सबसे सस्ते विश्वविद्यालय

यूके मेंकई यूनिवर्सिटीज़ बैचलर स्तर पर बैचलर इन इंजीनियरिंग (बीई) या बैचलर इन टेक्नोलॉजी (बीटेक) कोर्स प्रदान करते है। लेकिन इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए यूके के सबसे सस्ते विश्वविद्यालयों की सूची नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीQS रैंकिंग 2024
लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी#1001-1200
यूनिवर्सिटी ऑफ हल #651-700
यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड#302
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया#307
यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ#601-650
एस्टन विश्वविद्यालय – कपलान पाथवे#485
यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स#439
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ#166
ब्रुनेई यूनिवर्सिटी#351
क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय – कपलान पाथवे

यूके में अध्ययन के लिए योग्यता

यूके में अध्ययन करने के लिए यहां प्रमुख योग्यताएं हैं, जिन्हें आपको यूके विश्वविद्यालय में आवेदन करते समय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • यदि यूनिवर्सिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम की मांग की गई है, तो
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में PG प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

अंग्रेजी भाषा आवश्यकताएँ

चूंकि इन परीक्षणों के लिए स्कोरकार्ड दो साल के लिए वैध होता है, इसलिए छात्रों को विश्वविद्यालय कैलेंडर से खुद को परिचित करना चाहिए और प्रवेश के लिए सावधानीपूर्वक आवेदन करना चाहिए।

परीक्षाऔसत स्कोर आवश्यक 
IELTS6.0 – 6.5
TOEFL80 – 90
PTE 56 – 61

यूके में रहने की लागत

खर्च का प्रकारGBP और INR में लागत
वीजा आवेदन के लिए शुल्क348 (INR 35,834)
आवास 500 (INR 51,486) मासिक
परिवहन 150-200 (INR 15,445 से INR 19,844) मासिक
भोजन150-200 (INR 14,883 से INR 20,594) मासिक
वस्त्र और अवकाश50 (INR 5,148) मासिक
टेलीफोन और मोबाइल 50 (INR 5,148) मासिक

यूके में अध्ययन के लिए लोकप्रिय छात्रवृत्ति

भारतीय छात्रों के लिए यूके में अध्ययन करने के लिए कई छात्रवृत्तियां और बर्सरी उपलब्ध हैं । यदि आप यूके में मुफ्त में अध्ययन करना चाहते हैं, तो यहां यूके की शीर्ष छात्रवृत्तियां हैं जिन्हें आपको अवश्य देखना चाहिए:

शेवनिंग स्कॉलरशिप2 नवंबर
डॉ मनमोहन सिंह छात्रवृत्ति15 जनवरी
हॉर्नबी स्कॉलरशिपहर साल अक्टूबर से सितंबर के बीच
रोड्स छात्रवृत्तिजून से जुलाई के बीच
राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति और फैलोशिप योजनाअक्टूबर से नवंबर के बीच
फेलिक्स छात्रवृत्तिसितंबर [हर साल]
इरास्मस मुंडस संयुक्त मास्टर्स डिग्री छात्रवृत्तिअक्टूबर से जनवरी
इनलैक्स स्कॉलरशिपअगले साल फरवरी से अप्रैल
चार्ल्स वालेस इंडिया ट्रस्ट स्कॉलरशिप (CWIT)
स्कॉटलैंड साल्टायर छात्रवृत्ति

स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तारीख़ साल और देश के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ऊपर एक सामान्य तारीख़ दी गई है।

विदेश में भारत का सबसे बड़ा अध्ययन छात्रवृत्ति

आपने विदेश में एक दर्जन अध्ययन छात्रवृत्तियां देखी होंगी जो ट्यूशन फीस के पूरे खर्च को कवर करती हैं और पूरी तरह से फंडेड हैं। लेकिन क्या आपने INR 7,00,00,000 की लोकप्रिय लीवरेज एडु स्कॉलरशिप के बारे में सुना है! जी हाँ, आपने सही पढ़ा, लीवरेज एडु भारतीय छात्रों के लिए विशेष रूप से INR 7 करोड़ की विदेशी छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।विदेश में भारत का सबसे बड़ा अध्ययन छात्रवृत्ति सैकड़ों भारतीयों को उनकी ट्यूशन फीस, रहने के खर्च के साथ-साथ वीज़ा आवेदन, घूमने और परिसर के खर्च से संबंधित लागत को कम करने में मदद करने के लिए है।

यूके में छात्र जीवन

दुनिया भर के छात्र यूनाइटेड किंगडम में अद्वितीय छात्र जीवन का अध्ययन और अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं। शाही देश अद्वितीय विश्व धरोहर स्थलों, सस्ती परिवहन सुविधाओं, अविश्वसनीय भोजन विकल्प, मनोरंजन सुविधाओं और एक नवीन और तकनीकी रूप से उन्नत सांस्कृतिक जीवन के साथ एक समृद्ध जीवन शैली प्रदान करता है। बिग बेन, नेशनल म्यूज़ियम जैसे क्लासिक गंतव्यों की यात्रा से, इसके सदाबहार ग्रामीण इलाकों की खोज करना, आसपास के यूरोपीय देशों की यात्रा करना, यूके में अध्ययन करना एक समृद्ध अनुभव है। एक खुशहाल छात्र जीवन सुनिश्चित करने के प्रयासों में यूके सरकार भी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने शैक्षणिक वर्ष के दौरान अंशकालिक और छुट्टियों के दौरान पूर्णकालिक काम करने की अनुमति देती है। 

source: Leverage Edu

आवेदन प्रक्रिया 

यूके के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • यूके की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन UCAS पोर्टल के माध्यम से होता है, आवेदन प्रक्रिया कठिन हो सकती है इसके लिए आप  Leverage Edu एक्सपर्ट की मदद ले सकते है।
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण 

FAQ

यूके में पढ़ाई करने में कितना खर्च होता है?

यूके में पढ़ाई करने का खर्च लगभग GBP 24,615 (INR 24.61 लाख) – GBP 88,615 (INR 88.61 लाख) प्रति वर्ष तक हो सकता है। यह आपके द्वारा चुनी गई यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है।

क्या यूके में IELTS की ज़रूरत होती है?

जी हां, यूके में पढ़ाई करने के लिए IELTS आवश्यक है। TOEFL, PTE मीडियम ऑफ सर्टिफिकेट जैसे अन्य विकल्प हैं, जिनका इस्तेमाल स्टूडेंट्स IELTS एग्जाम की जगह पर कर सकते हैं।

क्या यूके में पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम काम किया जा सकता है?

एक भारतीय छात्र के रूप में, आप यूके में डिग्री हासिल करते हुए पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। 
जब आप यूके में पढ़ते हैं, तो आप अपने सेमेस्टर या टर्म की अवधि के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक काम कर सकते हैं। आप अपने विश्वविद्यालय में अवकाश के दौरान फुल टाइम कार्य भी कर सकते हैं। आपकी डिग्री के साथ काम करने का अवसर न केवल रहने वाले खर्चों को पूरा करने में मदद करता है बल्कि एक्सपोजर और अनुभव के अवसर भी प्रदान करता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK ki Cheapest Universities पसंद आया होगा। यदि आप भी यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. कुलदीप जी, बेडफ़ोर्डशायर यूनिवर्सिटी में पढ़ने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड को 1800572000 पर कॉल कर सकते हैं और साथ में 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

    1. कुलदीप जी, बेडफ़ोर्डशायर यूनिवर्सिटी में पढ़ने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड को 1800572000 पर कॉल कर सकते हैं और साथ में 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।