25 Muhavare : ये 25 मुहावरे और वाक्यांश आएंगे आपकी परीक्षा में काम

1 minute read
25 Muhavare in Hindi

25 Muhavare in Hindi : मुहावरे हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाले एक वाक्यांश को कहते हैं, जिसका अर्थ उसके शाब्दिक अर्थ से अलग होता है। हिंदी मुहावरे वाक्यांशों के जरिए दिए गए भाव और विशेषत को अधिक स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। 

इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है। मुहावरे अक्सर छोटी कक्षाओं से लेकर कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है। इस ब्लॉग में महत्वपूर्ण 25 Muhavare in Hindi उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के साथ दिए गए हैं।


1. मुहावराहाथ की कठपुतली बनाना

अर्थ – किसी को अपने इशारों पर चलना

वाक्य प्रयोग – दीपक ने शिवम् को अपनी हाथ की कठपुतली बना रखा था।


2. मुहावरा – टस से मस न होना 

अर्थ – कुछ असर न पड़ना

वाक्य प्रयोग – कुछ भी हो जाएं मैं कभी भी अपनी बात टस से मस नही होता हूं।


3. मुहावरा – नजर फेर लेना 

अर्थ – अनदेखा करना या देख कर मुड़ जाना

वाक्य प्रयोग – शिवम की आदत है की वो सबसे छोटी-छोटी बातों पर नजर फेर लेता है।


4. मुहावरा – गुस्से में लाल होना

अर्थ – अत्यधिक क्रोध आना

वाक्य प्रयोग – रोहन को थोड़ा सा काम करने को क्या कह दिया, वह तो गुस्से में लाल हो गया।


5. मुहावरा – डंके की चोट पर 

अर्थ – निर्भय होकर, बेझिझक होकर किसी बात को बोलना 

वाक्य प्रयोग – किसान ने डंके की चोट पर साहूकार से अपनी जमीन के सारे कागज मांग लिए।


6. मुहावरा – दूध की मक्खी 

अर्थ – अलग करना, पृथक करना

वाक्य प्रयोग – आज-कल के लोग काम निकलने पर सामने वाले को दूध की मक्खी समझ लेते हैं।


7. मुहावरा –कुर्सी तोड़ना 

अर्थ – बेकार बैठे रहना

वाक्य प्रयोग – अनुराग ने अपने दोस्त से कहा तुम दिन-रात कुर्सी तोड़ना कब बंद करोगे।


8. मुहावरा – इधर-उधर करना

अर्थ – अस्त-व्यस्त, उलट-पुलट या तितर-बितर करना 

वाक्य प्रयोग – कल रोहन ने घर के सभी काम को इधर-उधर करना शुरू कर दिया।


9. मुहावरा – जड़ से उखाड़ फेंकना

अर्थ – पूरी तरह से नष्ट करना

वाक्य प्रयोग – कई चीजों को जड़ से उखाड़ फेंकने से पहले सोचना चाहिए।


10. मुहावरा – बीड़ा उठाना

अर्थ – जोखिम भरा काम करने का उत्तरदायित्व लेना 

वाक्य प्रयोग – महात्मा गांधी ने भारत को आजाद करने का बीड़ा उठाया था।


11. मुहावराहाथ पीले करना 

अर्थ – विवाह हो जाना या शादी हो जाना 

वाक्य प्रयोग – स्वाती की उम्र हो गई है, जल्द ही उसके हाथ पीले होने वाले हैं।


12. मुहावरा – धरती पर पैर न रखना

अर्थ – अत्यधिक प्रसन्न होना 

वाक्य प्रयोग – कल दिया बहुत खुश थी उसका धरती पर पैर ही न था।


13. मुहावरा – हिदायत देना

अर्थ – निर्देश देना 

वाक्य प्रयोग – शिवम बात-बात पर लोगों को हिदायत देना शुरू कर देता है।


14. मुहावरा – कीचड़ में कमल खिलना

अर्थ – बुराई में रहते हुए भी अच्छा बना रहना 

वाक्य प्रयोग – बहुत से लोग बहुत समझदार होते हैं, वे कीचड़ में कमल खिलना अच्छे से जानते हैं।


15. मुहावरा – आलोचना करना

अर्थ – टीका-टिप्पणी करना, गुण-दोष निकलना

वाक्य प्रयोग – दूसरों की आलोचना करने वाले व्यक्ति हमेशा परेशान रहते हैं।


16. मुहावरा – पैरों पर नाक रगड़ना

अर्थ – बहुत विनती करना 

वाक्य प्रयोग – मैंने अपने बॉस के पैरों पर नाक रगड़ ली पर उसने मुझे छुट्टी नहीं दी।


17. मुहावरा – दिल पसीजना

अर्थ – दया आना/किसी पर रहम आना/किसी पर तरस खाना 

वाक्य प्रयोग – जब मैं अपने माँ और पिता जी को काम करते देखता हूँ, तो मेरा दिल पसीज जाता है।


18. मुहावरा – पानी फेरना 

अर्थ – काम बिगाड़ देना

वाक्य प्रयोग – रोहन ने दीपक की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।


19. मुहावरा – मन खट्टा होना 

अर्थ – विरक्ति उत्पन्न होना, बुरा लगना, मन व्यथित हो जाना 

वाक्य प्रयोग – कभी-कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिससे मन खट्टा हो जाता है।


20. मुहावरा – पैर पसारना

अर्थ – अधिक खर्च करता

वाक्य प्रयोग – कभी कभी ज्यादा पैर पसारना भी नुकसानदेय होता हैं।


21. मुहावरा – तंग आ जाना

अर्थ – परेशान होना और किसी से / किसी चीज से नाराज होना

वाक्य प्रयोग – अनुराग बहुत जल्दी लोगों से तंग आ जाता है। 


22. मुहावरा – सिर पर भूत सवार होना

अर्थ – जोखिम भरा काम करने का उत्तरदायित्व लेना 

वाक्य प्रयोग – कुछ लोग अपना अच्छा बुरा नहीं देखते हैं, उनके सिर पर भूत सवार होता है।


23. मुहावरा – तलवे सहलाना

अर्थ – चापलूसी करना, खुशामद करना, बहलाना, फुसलाना

वाक्य प्रयोग – तलवे सहला कर आगे बढ़ने वाले लोगों का जग में कहीं सत्कार नहीं होता।


24. मुहावरा – लट्टू होना

अर्थ – सम्मोहित होना, आसक्त होना 

वाक्य प्रयोग – 90 के दशक के गानों पर आज भी लोग लट्टू हो जाते हैं।


25. मुहावरा – मुँह फुलाना

अर्थ – रूठ कर बैठ जाना या अप्रसन्नता होना

वाक्य प्रयोग – रिया की आदत है की वो हर किसी से छोटी-छोटी बातों पर मुँह फुला लेता है।

संबंधित आर्टिकल

25 मुहावरे हिंदी मेंइज्जत उतारना मुहावरे का अर्थखोपड़ी खाना मुहावरे का अर्थ
36 का आँकड़ा मुहावरे का अर्थइज्जत मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थख़ौफ खाना मुहावरे का अर्थ
अकल का अंधा होना मुहावरे का अर्थइति श्री होना मुहावरे का अर्थगंगा नहाना मुहावरे का अर्थ
अकल का पुटला मुहावरे का अर्थइतिश्री करना मुहावरे का अर्थगंगा लाभ होना मुहावरे का अर्थ
अकल की रोटी खाना मुहावरे का अर्थइधर उधर की हांकना मुहावरे का अर्थगंगाजली उठाना मुहावरे का अर्थ
अकल के पीछे लाठी लिए फिरना मुहावरे का अर्थइधर-उधर की लगाना मुहावरे का अर्थगच्छा खाना मुहावरे का अर्थ
अकल चकराना मुहावरे का अर्थइशारे पर नचाना मुहावरे का अर्थगज भर की छाती होना मुहावरे का अर्थ
अकल चढ़ने जाना मुहावरे का अर्थईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थगजब ढाना मुहावरे का अर्थ
अकल दौड़ाना मुहावरे का अर्थईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थगंठ खोलना मुहावरे का अर्थ
अंकुर जमाना मुहावरे का अर्थईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थगड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ
अंकुर फूटना मुहावरे का अर्थउकता जाना मुहावरे का अर्थगत बनाना मुहावरे का अर्थ
अंकुश रखना मुहावरे का अर्थउगल देना मुहावरे का अर्थगदगद होना मुहावरे का अर्थ
अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थउंगली उठाना मुहावरे का अर्थगधे के सिर पर सींग मुहावरे का अर्थ
अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थउंगली करना मुहावरे का अर्थगधे के सिंह होना मुहावरे का अर्थ
अक्ल का पट्टा खोलना मुहावरे का अर्थउंगली पर नचाना मुहावरे का अर्थगधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थ
अक्ल गुम हो जाना मुहावरे का अर्थउँगली पर नाचना मुहावरे का अर्थगम खा जाना मुहावरे का अर्थ
अक्ल बड़ी या भैंस मुहावरे का अर्थउड़ता तीर झेलना मुहावरे का अर्थगरज होना मुहावरे का अर्थ
अक्ल मोती होना मुहावरे का अर्थउड़ती चिड़ीया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थगरीबी में आटा गीला होना मुहावरे का अर्थ
अक्षर से भेट न होना मुहावरे का अर्थउड़ान छू हो जाना मुहावरे का अर्थगर्दन उठाना मुहावरे का अर्थ
अंख भरना मुहावरे का अर्थउतर गई लोई तो क्या करेगा कोई मुहावरे का अर्थगर्दन झुकाना मुहावरे का अर्थ
अंग छूना मुहावरे का अर्थउंधी खोपड़ी मुहावरे का अर्थगर्दन पर छुरी फेरना मुहावरे का अर्थ
अंग टूटना मुहावरे का अर्थउँधे मुंह गिरना मुहावरे का अर्थगर्व करना मुहावरे का अर्थ
अंग लगाना मुहावरे का अर्थउधेड़ बुन में पड़ना मुहावरे का अर्थगर्व में चूर होना मुहावरे का अर्थ
अंग-अंग खिल उठना मुहावरे का अर्थउनीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थगला छुटना मुहावरे का अर्थ
अंग-अंग ढीला होना मुहावरे का अर्थउबल पड़ना मुहावरे का अर्थगला छुड़ाना मुहावरे का अर्थ
अंग-अंग मुस्कुराना मुहावरे का अर्थउलटे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थगला फाड़-फाड़ कर रोना मुहावरे का अर्थ
अंगद के पैर होना मुहावरे का अर्थउल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे का अर्थगला फाड़ना मुहावरे का अर्थ
अगर मगर करना मुहावरे का अर्थउल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थगले पड़ा ढोल बजाना मुहावरे का अर्थ
अंगारे उगलना मुहावरे का अर्थउल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थगले मढ़ना मुहावरे का अर्थ
अंगारे बरसाना मुहावरे का अर्थउल्टे पांव वापस लौट आना मुहावरे का अर्थगहराई नापना मुहावरे का अर्थ
अंगारों पर चलना मुहावरे का अर्थउल्लू बनाना मुहावरे का अर्थगाजर मूली समझना मुहावरे का अर्थ
अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थगांठ का पुरा मुहावरे का अर्थ
अंगूठा चूमना मुहावरे का अर्थऊंट के ऊंट ही रहना मुहावरे का अर्थगाँठ खुलना मुहावरे का अर्थ
अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थगांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ
अंगूठी का नगिना मुहावरे का अर्थऊंट पहाड़ के नीचे आना मुहावरे का अर्थगाँठ बाँधना मुहावरे का अर्थ
अंगूर खट्टे होना मुहावरे का अर्थऋण उतरना मुहावरे का अर्थगाड़ी कमाई मुहावरे का अर्थ
अच्छे दिन आना मुहावरे का अर्थएक आंच की कसक होना मुहावरे का अर्थगाल फुलाना मुहावरे का अर्थ
अंज़र-पंज़र ढीला होना मुहावरे का अर्थएक और एक ग्यारह मुहावरे का अर्थगाल बजाना मुहावरे का अर्थ
अटकले भिड़ाना मुहावरे का अर्थएक करेला दूसरा नीम चढ़ा मुहावरे का अर्थगिटपिट करना मुहावरे का अर्थ
अड़ंगा लगाना मुहावरे का अर्थएक न सुनना मुहावरे का अर्थगिद्ध दृष्टि मुहावरे का अर्थ
अंडा फुट जाना मुहावरे का अर्थएक मयदान में दो तलवार मुहावरे का अर्थगिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ
अडियल तत्तू मुहावरे का अर्थएक लाठी से हाकना मुहावरे का अर्थगिरह बाँधना मुहावरे का अर्थ
अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थएक से भले दो मुहावरे का अर्थगीदार भभकी मुहावरे का अर्थ
अंतिम घड़ी आना मुहावरे का अर्थएक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थगुज़र-बसर करना मुहावरे का अर्थ
अंतिम विदाई देना मुहावरे का अर्थएक ही थाली के चट्टे बट्टे होना मुहावरे का अर्थगुणों की खान मुहावरे का अर्थ
अथाह में पड़ना मुहावरे का अर्थएड़ी छोटी एक करना मुहावरे का अर्थगुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ
अंधनुकरण करना मुहावरे का अर्थएरा-गैरा नठू खैरा मुहावरे का अर्थगुफ़्तगू करना मुहावरे का अर्थ
अंधा पीसे कुत्ते खाएं मुहावरे का अर्थओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थगुल खिलाना मुहावरे का अर्थ
अंधा बनाना मुहावरे का अर्थओस के चाटे प्यास न बुझना मुहावरे का अर्थगुलजार करना मुहावरे का अर्थ
अंधाधुंध लूटना मुहावरे का अर्थकंगाली में आटा गीला मुहावरे का अर्थगुलार का फूल होना मुहावरे का अर्थ
अधीर होना मुहावरे का अर्थकंचन बरसना मुहावरे का अर्थगुस्सा पीना मुहावरे का अर्थ
अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थकचूमर निकालना मुहावरे का अर्थगुस्से से उबलना मुहावरे का अर्थ
अंधे के आगे रोना मुहावरे का अर्थकच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थगूँगे का गुड़ मुहावरे का अर्थ
अंधे के हाथ में बटर लगना मुहावरे का अर्थकच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थगोड सुनी होना मुहावरे का अर्थ
अंधे को दिया दिखाना मुहावरे का अर्थकच्चे घड़े में पानी भरना मुहावरे का अर्थघड़ियाली आँसू बहाना मुहावरे का अर्थ
अंधेर खाता होना मुहावरे का अर्थकंठ का हार होना मुहावरे का अर्थघड़ी में तोला घड़ी में माशा मुहावरे का अर्थ
अंधेर नगरी चौपट राजा मुहावरे का अर्थकंठ फूटना मुहावरे का अर्थघमंड में चूर होना मुहावरे का अर्थ
अंधेरे का दीपक मुहावरे का अर्थकठपुतली बनाना मुहावरे का अर्थघमंडी का सिर झुका मुहावरे का अर्थ
अंधेरे में तीर चलाना मुहावरे का अर्थकड़वा घूंट पीना मुहावरे का अर्थघर करना मुहावरे का अर्थ
अंधेरे में रखना मुहावरे का अर्थकड़ी मेहनत करना मुहावरे का अर्थघर का न घाट का मुहावरे का अर्थ
अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थकतर ब्योंत करना मुहावरे का अर्थघर का भेदी लंका ढाए मुहावरे का अर्थ
अनकानी करना मुहावरे का अर्थकदम उठाना मुहावरे का अर्थघर फूँक तमाशा देखना मुहावरे का अर्थ
अनसुनी करना मुहावरे का अर्थकदम चूमना मुहावरे का अर्थघर भरना मुहावरे का अर्थ
अनाप-शनाप बोलना मुहावरे का अर्थकंधा डालना मुहावरे का अर्थघर में गंगा बहना मुहावरे का अर्थ
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थकंधे से कंधा मिलाना मुहावरे का अर्थघर सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ
अपना किया पाना मुहावरे का अर्थकपटी मित्र मुहावरे का अर्थघर-घाट एक करना मुहावरे का अर्थ
अपना रास्ता लेना मुहावरे का अर्थकपास ओटना मुहावरे का अर्थघाट लगाना मुहावरे का अर्थ
अपना सा मुँह लेकर जाना मुहावरे का अर्थकफ़न की कौड़ी न होना मुहावरे का अर्थघाव पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ
अपना सा मुंह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थकबाब में हड्डी मुहावरे का अर्थघाव पर मरहम लगाना मुहावरे का अर्थ
अपना सोना खोता होना मुहावरे का अर्थकम तमाम होना मुहावरे का अर्थघाव भरना मुहावरे का अर्थ
अपनी करनी पार उतरनी मुहावरे का अर्थकम नहीं बनना मुहावरे का अर्थघाव हरा होना मुहावरे का अर्थ
अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थकमर कसना मुहावरे का अर्थघास काटना मुहावरे का अर्थ
अपनी ढपली अपना राग मुहावरे का अर्थकमर सीधी करना मुहावरे का अर्थघास खोदना मुहावरे का अर्थ
अपनी ढफली अपना राग मुहावरे का अर्थकरवटे बदलना मुहावरे का अर्थघिग्घी बँधना मुहावरे का अर्थ
अपनी धुन में भागना मुहावरे का अर्थकरारा जवाब देना मुहावरे का अर्थघी के चिराग जलाना मुहावरे का अर्थ
अपनी मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता मुहावरे का अर्थकल पड़ना मुहावरे का अर्थघुटने टेक देना, में बटर लगना मुहावरे का अर्थ
अपने तक रखना मुहावरे का अर्थकलम तोड़ना मुहावरे का अर्थघूरे के दिन फिरना मुहावरे का अर्थ
अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थकलेजा कांपना मुहावरे का अर्थघोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ
अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थकलेजा छलनी होना मुहावरे का अर्थचककर खा जाना मुहावरे का अर्थ
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थकलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थचकके चुकाना मुहावरे का अर्थ
अपने राग अलापना मुहावरे का अर्थकलेजा धड़क-धड़क करना मुहावरे का अर्थचकित रह जाना मुहावरे का अर्थ
अबनुस का कुंडा मुहावरे का अर्थकलेजा फटना मुहावरे का अर्थचक्कर आना मुहावरे का अर्थ
अभिभूत होना मुहावरे का अर्थकलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थचक्कर काटना मुहावरे का अर्थ
अमर होना मुहावरे का अर्थकलेजे का टुकड़ा मुहावरे का अर्थचक्कर खाना मुहावरे का अर्थ
अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थकलेजे पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थचक्कर देना मुहावरे का अर्थ
अर्मान निकालना मुहावरे का अर्थकसर न छोड़ना मुहावरे का अर्थचक्कर में पड़ना मुहावरे का अर्थ
अवसर तकना मुहावरे का अर्थकसौटी पर कसना मुहावरे का अर्थचक्की पीसना मुहावरे का अर्थ
आकाश कुसुम मुहावरे का अर्थकसौटी पर खड़ा उतरना मुहावरे का अर्थचंगुल से मुक्त होना मुहावरे का अर्थ
आकाश चुमना मुहावरे का अर्थका बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थचट कर जाना मुहावरे का अर्थ
आँख उठाना मुहावरे का अर्थकागज़ की नाव मुहावरे का अर्थचटकारे लेना मुहावरे का अर्थ
आंख का अंधा होना मुहावरे का अर्थकागज के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थचटनी बनाना मुहावरे का अर्थ
आँख का काजल चुराना मुहावरे का अर्थकागजी घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थचट्टानों पर फूल खिलना मुहावरे का अर्थ
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थकांटा दूर होना मुहावरे का अर्थचने की झाड़ पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ
आंख के अंधे नाम नैनसुख मुहावरे का अर्थकांटे की टक्कर मुहावरे का अर्थचपत में आना मुहावरे का अर्थ
आंख खुल जाना मुहावरे का अर्थकाटे पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थचपत लगाना मुहावरे का अर्थ
आँख चमक उठना मुहावरे का अर्थकांटे बिछाना मुहावरे का अर्थचप्पा चप्पा छान डालना मुहावरे का अर्थ
आँख चुराना मुहावरे का अर्थकाँटों तो खून नहीं मुहावरे का अर्थचमड़ी जाए दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ
आँख टूटना मुहावरे का अर्थकांटों पर लोटना मुहावरे का अर्थचमपट होना मुहावरे का अर्थ
आँख फाड़कर देखना मुहावरे का अर्थकाठ मार जाना मुहावरे का अर्थचलता पुरज़ा मुहावरे का अर्थ
आँख बंद कर लेना मुहावरे का अर्थकान कतरना मुहावरे का अर्थचहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ
आँख बंद करके काम करना मुहावरे का अर्थकान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थचाँद का टुकड़ा मुहावरे का अर्थ
आंख मिलाना मुहावरे का अर्थकान खड़े होना मुहावरे का अर्थचाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ
आंख मुँद लेना मुहावरे का अर्थकान खाना मुहावरे का अर्थचादर तान कर सोना मुहावरे का अर्थ
आँख मूंदना मुहावरे का अर्थकान खींचना मुहावरे का अर्थचादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ
आंख में गड़ना मुहावरे का अर्थकान खोल कर सुनना मुहावरे का अर्थचांदी कटना मुहावरे का अर्थ
आँख में समेटना मुहावरे का अर्थकान खोलना मुहावरे का अर्थचांदी की ऐनक लगाना मुहावरे का अर्थ
आँखें खुलना मुहावरे का अर्थकान तेज होना मुहावरे का अर्थचाँदी होना मुहावरे का अर्थ
आँखें गड़ना मुहावरे का अर्थकान पकड़ना मुहावरे का अर्थचापलूसी करना मुहावरे का अर्थ
आंखें ठंडी होना मुहावरे का अर्थकान भर जाना मुहावरे का अर्थचार चाँद लगाना मुहावरे का अर्थ
आंखें दिखाना मुहावरे का अर्थकान भरना मुहावरे का अर्थचार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात मुहावरे का अर्थ
आंखें धरती में गाड़ना मुहावरे का अर्थकान में कौड़ी डालना मुहावरे का अर्थचार दिन की चांदनी मुहावरे का अर्थ
आँखें नम होना मुहावरे का अर्थकान में तेल डालना मुहावरे का अर्थचारों खाने चित्त होना मुहावरे का अर्थ
आंखें पत्थरा जाना मुहावरे का अर्थकान में पड़ना मुहावरे का अर्थचाल चलना मुहावरे का अर्थ
आंखें फेर लेना मुहावरे का अर्थकान में फूंकना मुहावरे का अर्थचिकना घड़ा मुहावरे का अर्थ
आंखें फैलाना मुहावरे का अर्थकान में रूई डालकर बैठना मुहावरे का अर्थचिकनी चुपड़ी बातें करना मुहावरे का अर्थ
आँखें बदलना मुहावरे का अर्थकान लगाना मुहावरे का अर्थचिंता का मारा होना मुहावरे का अर्थ
आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थकानाफूसी करना मुहावरे का अर्थचित्त उछलना मुहावरे का अर्थ
आंखें लाल होना मुहावरे का अर्थकानी काटना मुहावरे का अर्थचींटी के पैर निकलना मुहावरे का अर्थ
आंखों का कांटा होना मुहावरे का अर्थकाफूर होना मुहावरे का अर्थचु चापर न करना मुहावरे का अर्थ
आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थकाम आना मुहावरे का अर्थचुनौती देना मुहावरे का अर्थ
आँखों का पानी ढलना मुहावरे का अर्थकाम तमाम करना मुहावरे का अर्थचुप्पी तोड़ना मुहावरे का अर्थ
आँखों के सामने अंधेरा छाना मुहावरे का अर्थकाम निकलना मुहावरे का अर्थचुल्लू भर पानी देने वाला न होना मुहावरे का अर्थ
आंखों पर चर्बी चढ़ाना मुहावरे का अर्थकाम मिलना मुहावरे का अर्थचुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ
आंखों पर पर्दा पड़ना मुहावरे का अर्थकामकाज में कोरा होना मुहावरे का अर्थचूड़ियाँ पहनना मुहावरे का अर्थ
आँखों में आँखें डालना मुहावरे का अर्थकायल होना मुहावरे का अर्थचूना करना मुहावरे का अर्थ
आँखों में खून उतर आना मुहावरे का अर्थकाया पलट होना मुहावरे का अर्थचूना लगाना मुहावरे का अर्थ
आँखों में चमक आना मुहावरे का अर्थकायाकल्प होना मुहावरे का अर्थचूमंतर होना मुहावरे का अर्थ
आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थकाल के गाल में जाना मुहावरे का अर्थचूर-चूर होना मुहावरे का अर्थ
आँखों में रात काटना मुहावरे का अर्थकाला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थचेहरा फीका पड़ना मुहावरे का अर्थ
आँखों में शर्म होना मुहावरे का अर्थकालीख पोतना मुहावरे का अर्थचेहरा मुरझाना मुहावरे का अर्थ
आंखों में सरसों का फूलना मुहावरे का अर्थकाले तिल चबाना मुहावरे का अर्थचेहरे खिल उठाना मुहावरे का अर्थ
आँखों से ओझल होना मुहावरे का अर्थकालेजा जलना मुहावरे का अर्थचैन की नींद सोना मुहावरे का अर्थ
आंखों से गिरना मुहावरे का अर्थकालेजा बैठना मुहावरे का अर्थचैन की बंसी बजाना मुहावरे का अर्थ
आँखों से बोलना मुहावरे का अर्थकालेजे पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थचैन की सांस लेना मुहावरे का अर्थ
आग उगलना मुहावरे का अर्थकालेजे में हूक उठना मुहावरे का अर्थचैन न मिल पाना मुहावरे का अर्थ
आग के तरह फैलना मुहावरे का अर्थकिताबी कीड़ा मुहावरे का अर्थचोकस होना मुहावरे का अर्थ
आग बबूला होना मुहावरे का अर्थकिनारा करना मुहावरे का अर्थचोटी का पसीना एड़ी तक आना मुहावरे का अर्थ
आग बरसना मुहावरे का अर्थकिला टूटना मुहावरे का अर्थचोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ
आग में घी डालना मुहावरे का अर्थकिला फतेह करना मुहावरे का अर्थचोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का अर्थ
आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थकिस खेत की मूली मुहावरे का अर्थचोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ
आग लगाकर तमाशा देखना मुहावरे का अर्थकिस्मत ठोकना मुहावरे का अर्थचौकड़ी भूल जाना मुहावरे का अर्थ
आग लगाना मुहावरे का अर्थकीचड़ उछालना मुहावरे का अर्थचौथ का चांद होना मुहावरे का अर्थ
आग से खेलना मुहावरे का अर्थकीचड़ में पैर डालना मुहावरे का अर्थचौपट होना मुहावरे का अर्थ
आग से पानी होना मुहावरे का अर्थकुआं खोदना मुहावरे का अर्थछक्का-पंछा करना मुहावरे का अर्थ
आगा-पीछा करना मुहावरे का अर्थकुएँ में बांस डालना मुहावरे का अर्थछक्के छूट जाना मुहावरे का अर्थ
आगाह करना मुहावरे का अर्थकुछ कर जाना मुहावरे का अर्थछठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ
आगे कुआँ पीछे खाई मुहावरे का अर्थकुछ हाथ न लगना मुहावरे का अर्थछठी का राजा मुहावरे का अर्थ
आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का अर्थकुंडली माकर बैठना मुहावरे का अर्थछप्पर पर फूफू न होना मुहावरे का अर्थ
आगे बढ़ना मुहावरे का अर्थकुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थछप्पर फाड़ के देना मुहावरे का अर्थ
आगे-पीछे फिरना मुहावरे का अर्थकुत्ते को घी हजम नहीं होता मुहावरे का अर्थछा जाना मुहावरे का अर्थ
आंच आना मुहावरे का अर्थकुथराघट करना मुहावरे का अर्थछाती उमड़ना मुहावरे का अर्थ
आँच न आने देना मुहावरे का अर्थकुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थछाती ठोककर आगे बढ़ना मुहावरे का अर्थ
आँचल पसारना मुहावरे का अर्थकुर्बान होना मुहावरे का अर्थछाती ठोकना मुहावरे का अर्थ
आचार्य का ठिकाना न रहना मुहावरे का अर्थकूच करना मुहावरे का अर्थछाती पर मूँग दलना मुहावरे का अर्थ
आटे के साथ घुन पीसना मुहावरे का अर्थकूट-कूट कर भरना मुहावरे का अर्थछाती पर सवार होना मुहावरे का अर्थ
आटे में नमक मुहावरे का अर्थकूद उठना मुहावरे का अर्थछाती पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थ
आठ-आठ आँसू रोना मुहावरे का अर्थकूपमंडूक होना मुहावरे का अर्थछाती पीटना मुहावरे का अर्थ
आठों पहर खटकना मुहावरे का अर्थकेहरी कटी तोड़ना मुहावरे का अर्थछाती फटना मुहावरे का अर्थ
आड़े आना मुहावरे का अर्थकोढ़ में खाज होना मुहावरे का अर्थछाती फूलना मुहावरे का अर्थ
आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे की व्याख्याकोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थछाती से लगाना मुहावरे का अर्थ
आधार में लटकना मुहावरे का अर्थकोहराम मचाना मुहावरे का अर्थछाते छमासे आना मुहावरे का अर्थ
आंधी के आम मुहावरे का अर्थकोहलू का बैल मुहावरे का अर्थछापा छोड़ना मुहावरे का अर्थ
आधे समय पर काम आना मुहावरे का अर्थकौए उड़ाना मुहावरे का अर्थछिंटा छोड़ना मुहावरे का अर्थ
आनंद से फूल उठना मुहावरे का अर्थकौड़ी के मोल बेचना मुहावरे का अर्थछुट्टी करना मुहावरे का अर्थ
आनन-फानन मुहावरे का अर्थकौड़ी को न पूछना मुहावरे का अर्थछुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थ
आब तक करना मुहावरे का अर्थकौड़ी-कौड़ी पर जान देना मुहावरे का अर्थछोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ
आब-ताब होना मुहावरे का अर्थक्रोध काफ़ूर होना मुहावरे का अर्थजंगल की आग मुहावरे का अर्थ
आमदा रहना मुहावरे का अर्थखज़ाना मिलना मुहावरे का अर्थजंगल में मंगल मुहावरे का अर्थ
आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास मुहावरे का अर्थखटका लगा रहना मुहावरे का अर्थजड़ खोदना मुहावरे का अर्थ
आरती लिए घूमना मुहावरे का अर्थखटिया खड़ी करना मुहावरे का अर्थजबान देना मुहावरे का अर्थ
आराम हराम होना मुहावरे का अर्थखबर लेना मुहावरे का अर्थज़बान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ
आर्ष पर होना मुहावरे का अर्थखम ठोकना मुहावरे का अर्थज़मीन आसमान का अंतर मुहावरे का अर्थ
आव देखी ना ताव मुहावरे का अर्थख़रा उतरना मुहावरे का अर्थज़मीन पर पैर न पड़ना मुहावरे का अर्थ
आवाक रह जाना मुहावरे का अर्थख़राद पर चढ़ना मुहावरे का अर्थजमीन-आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ
आवाज उठाना मुहावरे का अर्थखरी-खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थजल उठना मुहावरे का अर्थ
आसन जमाना मुहावरे का अर्थखल खिचना मुहावरे का अर्थजल थल एक होना मुहावरे का अर्थ
आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थखलल पड़ना मुहावरे का अर्थजल भुन जाना मुहावरे का अर्थ
आसमान छूना मुहावरे का अर्थखाक छानना मुहावरे का अर्थजल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का अर्थ
आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थखाक में मिलाना मुहावरे का अर्थजलती आग में कूदना मुहावरे का अर्थ
आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थखाट पकड़ लेना मुहावरे का अर्थजलती आग में तेल डालना मुहावरे का अर्थ
आसमान फट जाना मुहावरे का अर्थखार खाना मुहावरे का अर्थजलमगन हो जाना मुहावरे का अर्थ
आसमान फट पड़ना मुहावरे का अर्थखाला का घर मुहावरे का अर्थजली कटी सुनाना मुहावरे का अर्थ
आसमान में दौड़ लगाना मुहावरे का अर्थखाली हाथ जाना मुहावरे का अर्थजले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थखिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थजवाब तलब करना मुहावरे का अर्थ
आसान डोलना मुहावरे का अर्थखिलखिलाकर हँसना मुहावरे का अर्थजवाब देना मुहावरे का अर्थ
आँसुओं से मुँह धोना मुहावरे का अर्थखिल्ली उड़ाना मुहावरे का अर्थजहर का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ
आँसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थखिसियानी बिल्ली खंभा नोचे मुहावरे का अर्थजहर लगाना मुहावरे का अर्थ
आँसू पोंछना मुहावरे का अर्थखुदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थजहाँ चाह वहाँ राह मुहावरे का अर्थ
आँसू बहाना मुहावरे का अर्थखुशी का ठिकाना न रहना मुहावरे का अर्थजान की बाजी लगाना मुहावरे का अर्थ
आस्तीन का साँप मुहावरे का अर्थखुशी के आँसू आना मुहावरे का अर्थजान के लाले पड़ जाना मुहावरे का अर्थ
आहट मिलाना मुहावरे का अर्थख़ुशी से फूल उठना मुहावरे का अर्थजान के लाले पड़ना मुहावरे का अर्थ
जी पर आ बनना मुहावरे का अर्थखून का घूँट पीना मुहावरे का अर्थजान चिड़कना मुहावरे का अर्थ
जी लालचाना मुहावरे का अर्थखून का प्यासा मुहावरे का अर्थजान छुड़ाना मुहावरे का अर्थ
जी-जान लगाना मुहावरे का अर्थखून की नदी बहाना मुहावरे का अर्थजान देना मुहावरे का अर्थ
जी-जान से काम करना मुहावरे का अर्थखून खोलना मुहावरे का अर्थजान बख्शना मुहावरे का अर्थ
जी-जान से जुटना मुहावरे का अर्थखून चूसना मुहावरे का अर्थजान बचाकर भाग जाना मुहावरे का अर्थ
जीती मक्खी निगलना मुहावरे का अर्थखून पसीना बहाना मुहावरे का अर्थजान में जान आना मुहावरे का अर्थ
जीभ काटना मुहावरे का अर्थखून पानी हो जाना मुहावरे का अर्थजान से हाथ धोना मुहावरे का अर्थ
जुट जाना मुहावरे का अर्थखून में उबाल आना मुहावरे का अर्थजान हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ
जूते घिसना सोना मुहावरे का अर्थखून सवार होना मुहावरे का अर्थजितने मुंह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ
जूते चाटना मुहावरे का अर्थखेत आना मुहावरे का अर्थज़िल्लत उठाना मुहावरे का अर्थ
जूते चाटना मुहावरे का अर्थखेत रह जाना मुहावरे का अर्थजिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का अर्थ
जैसा देश वैसे बेश मुहावरे का अर्थखेत रहना मुहावरे का अर्थजी का झंझाल मुहावरे का अर्थ
जैसी करनी वैसी भरनी मुहावरे का अर्थखेल करना मुहावरे का अर्थजी को रोग लगाना मुहावरे का अर्थ
जैसे को तैसा मुहावरे का अर्थखेल खत्म हो जाना मुहावरे का अर्थजी खट्टा होना मुहावरे का अर्थ
जो गरजते हैं वो बरसते हैं मुहावरे का अर्थखेल बिगाड़ना मुहावरे का अर्थजी चुराना मुहावरे का अर्थ
जोखिम उठाना मुहावरे का अर्थखोटा सिक्का मुहावरे का अर्थजी छोटा करना मुहावरे का अर्थ
जोहर दिखाना मुहावरे का अर्थखोद-खोदकर पूछना मुहावरे का अर्थजी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ
झक मरना मुहावरे का अर्थटेढ़ी अंगुली से घी निकालना मुहावरे का अर्थढाक जमाना मुहावरे का अर्थ
झंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थटोपी उछालना मुहावरे का अर्थढांचा डगमगाना उठना मुहावरे का अर्थ
झमट गले लगना मुहावरे का अर्थटोपी पहनाना मुहावरे का अर्थढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ
झाड़ू फेरना मुहावरे का अर्थठग लेना मुहावरे का अर्थढोल के अंदर पोल मुहावरे का अर्थ
झांसा देना मुहावरे का अर्थठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थतक सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ
झूठम पाज़ार मुहावरे का अर्थठंडा पड़ना मुहावरे का अर्थतंटा लगना मुहावरे का अर्थ
झेंप जाना मुहावरे का अर्थठंडा होना मुहावरे का अर्थतत उलटना मुहावरे का अर्थ
टक्कर लेना मुहावरे का अर्थठाकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का अर्थतंत बाँधना मुहावरे का अर्थ
टाँग अड़ाना मुहावरे का अर्थठाह लेना मुहावरे का अर्थतत्ती की आद में शिकार खेलना मुहावरे का अर्थ
टांग करना मुहावरे का अर्थठोकर खाना मुहावरे का अर्थतंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थ
टिकड़ा फोड़ना मुहावरे का अर्थठोकर मारना मुहावरे का अर्थतब्तोड़ मुहावरे का अर्थ
टिका टिपणी करना मुहावरे का अर्थडंका पीटना मुहावरे का अर्थतरस खाना मुहावरे का अर्थ
टुकड़ा फोड़ देना मुहावरे का अर्थडकार जाना मुहावरे का अर्थतराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थ
टुक्का लगाना मुहावरे का अर्थडर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थतलवार की धार पर चलना मुहावरे का अर्थ
टुटी बोलना मुहावरे का अर्थडाँटकर मुकाबला करना मुहावरे का अर्थतलवार के घाट उतरना मुहावरे का अर्थ
टुनक्कड़ बोलना मुहावरे का अर्थडिंग हाकना मुहावरे का अर्थतलवार खीचना मुहावरे का अर्थ
टूट जाना मुहावरे का अर्थडेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थतसल्ली करना मुहावरे का अर्थ
टूट पड़ना मुहावरे का अर्थडे़रा डालना मुहावरे का अर्थतहस-नहस हो जाना मुहावरे का अर्थ
टूटे उड़ना मुहावरे का अर्थडोरी ढीली छोड़ना मुहावरे का अर्थताक़ पर रखना मुहावरे का अर्थ
थर-थर कांपना मुहावरे का अर्थतीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ
थाली का बैगन होना मुहावरे का अर्थतीर नहीं तो तुक्का सही मुहावरे का अर्थताकतकी लगाना मुहावरे का अर्थ
थूककर चाटना मुहावरे का अर्थतीर मारना मुहावरे का अर्थताकते रहना मुहावरे का अर्थ
थोड़ी पर हाथ धरे बैठना मुहावरे का अर्थतू-तू मैं-मैं करना मुहावरे का अर्थताका सा जवाब देना मुहावरे का अर्थ
थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थतेल देखो तेल की धार देखो मुहावरे का अर्थताड़ का वृक्ष होना मुहावरे का अर्थ
दंग रह जाना मुहावरे का अर्थतेली का बैल होना मुहावरे का अर्थताना मारना मुहावरे का अर्थ
दबदबा होना मुहावरे का अर्थतेवर बदलना मुहावरे का अर्थतार-तार करना मुहावरे का अर्थ
दबे पाँव आना मुहावरे का अर्थतैश में आना मुहावरे का अर्थतारीफ़ के पुल बांधना मुहावरे का अर्थ
दम घुटना मुहावरे का अर्थतो मैं रहना मुहावरे का अर्थतारे गिनना मुहावरे का अर्थ
दम दबा कर भागना मुहावरे का अर्थतोड़ा न पाना मुहावरे का अर्थताह तक पहुँचना मुहावरे का अर्थ
दम दबाकर भाग जाना मुहावरे का अर्थतोलकर बोलना मुहावरे का अर्थतितर बितर होना मुहावरे का अर्थ
दम न लेना मुहावरे का अर्थत्याग देना मुहावरे का अर्थतिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ
दम बाकी न रहना मुहावरे का अर्थत्योरी चढ़ाना मुहावरे का अर्थतिलमिल उठना मुहावरे का अर्थ
दम भरना मुहावरे का अर्थत्रिशंकु होना मुहावरे का अर्थतिलांजलि देना मुहावरे का अर्थ
दम मारना मुहावरे का अर्थथन-थन गोपाल मुहावरे का अर्थतीन तेरह होना मुहावरे का अर्थ
दम हिलाना मुहावरे का अर्थदाल-भात में मुसल चंद मुहावरे का अर्थदिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ
दया की भीख मांगना मुहावरे का अर्थदाव पर लगाना मुहावरे का अर्थदिल दहलाना मुहावरे का अर्थ
दर-दर की ठोकरे खाना मुहावरे का अर्थदाव पेच चलना मुहावरे का अर्थदिल पक जाना मुहावरे का अर्थ
दरार पड़ना मुहावरे का अर्थदांव-पेच लगाना मुहावरे का अर्थदिल बैठ जाना मुहावरे का अर्थ
दल गलना मुहावरे का अर्थदावा करना मुहावरे का अर्थदिल भर आना मुहावरे का अर्थ
दस्तक देना मुहावरे का अर्थदाहिना हाथ होना मुहावरे का अर्थदिल हलका करना मुहावरे का अर्थ
दस्ताज्ञी करना मुहावरे का अर्थदिन गिनना मुहावरे का अर्थदिल्ली दूर होना मुहावरे का अर्थ
दहाड़ मारकर रोना मुहावरे का अर्थदिन फिरना मुहावरे का अर्थदीपक बुझ जाना मुहावरे का अर्थ
दाग लगना मुहावरे का अर्थदिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थदीये तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ
दांत कटी रोटी मुहावरे का अर्थदिन में सपने देखना मुहावरे का अर्थदीवार खड़ी करना मुहावरे का अर्थ
दांत किरकिरा होना मुहावरे का अर्थदिन लद जाना मुहावरे का अर्थदीवार टूट जाना मुहावरे का अर्थ
दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थदिनों का फेर होना मुहावरे का अर्थदूध का दूध पानी का पानी मुहावरे का अर्थ
दांत गिनना मुहावरे का अर्थदिमाग का दही होना मुहावरे का अर्थदूध का धुला होना मुहावरे का अर्थ
दांत गिरना मुहावरे का अर्थदिमाग की गहराई नापना मुहावरे का अर्थदूध के दांत न टूटना मुहावरे का अर्थ
दाँत दिखाना मुहावरे का अर्थदिमाग खाना मुहावरे का अर्थदूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ
दांत निकालना मुहावरे का अर्थदिमाग चकराने लगना मुहावरे का अर्थदेखते रह जाना मुहावरे का अर्थ
दाँतों तले अंगुली दबाना मुहावरे का अर्थदिमाग चढ़ना मुहावरे का अर्थदेवता कूच करना मुहावरे का अर्थ
दाँतों से हाथ काटना मुहावरे का अर्थदिमाग पिघलना मुहावरे का अर्थदेश का गौरव बढ़ाना मुहावरे का अर्थ
दाद देना मुहावरे का अर्थदिमाग फिर जाना मुहावरे का अर्थदेशी मुर्गी विलायती बोल मुहावरे का अर्थ
दाने-दाने को तरसना मुहावरे का अर्थदिमाग होना मुहावरे का अर्थदो चार होना मुहावरे का अर्थ
दाम लगाना मुहावरे का अर्थदिल कचोटना मुहावरे का अर्थदो टूक जवाब देना मुहावरे का अर्थ
दामन न छोड़ना मुहावरे का अर्थदिल का मैल धुल जाना मुहावरे का अर्थदो दिन का मेहमान मुहावरे का अर्थ
दामन पकड़ना मुहावरे का अर्थदिल काँप उठना मुहावरे का अर्थदो नावों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ
दामन फैलाना मुहावरे का अर्थदिल को बाँध देना मुहावरे का अर्थदो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ
दाल में काला होना मुहावरे का अर्थदिल जीत लेना मुहावरे का अर्थदो से चार बनाना मुहावरे का अर्थ
नाक के नीचे मुहावरे का अर्थनई ज़मीन तोड़ना मुहावरे का अर्थदोधारी तलवार मुहावरे का अर्थ
नाक पर गुस्सा होना मुहावरे का अर्थनकेल हाथ में होना मुहावरे का अर्थदोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ
नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थनजर चुराना मुहावरे का अर्थदोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ
नाक फुलाना मुहावरे का अर्थनजर नीचे होना मुहावरे का अर्थदौड़ धूप करना मुहावरे का अर्थ
नाक मुँह सिकोड़ना मुहावरे का अर्थनज़र पड़ना मुहावरे का अर्थधज्जियाँ उड़ाना मुहावरे का अर्थ
नाक में दम करना मुहावरे का अर्थनज़र बंद करना मुहावरे का अर्थधपोरशंख मुहावरे का अर्थ
नाक में नकेल डालना मुहावरे का अर्थनजर रखना मुहावरे का अर्थधब्बा लगाना मुहावरे का अर्थ
नाक रखना मुहावरे का अर्थनतमस्तक होना मुहावरे का अर्थधराशायी होना मुहावरे का अर्थ
नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थनमक खाना मुहावरे का अर्थधावा बोलना मुहावरे का अर्थ
नाक वाला होना मुहावरे का अर्थनमक हलाल होना मुहावरे का अर्थधुन का पक्का मुहावरे का अर्थ
नाक-भौं चढ़ाना मुहावरे का अर्थनमक-मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थधुन सवार होना मुहावरे का अर्थ
नाक-भौं सिकोड़ना मुहावरे का अर्थना तीन में ना तेरह में मुहावरे का अर्थधुनी रमाना मुहावरे का अर्थ
नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी मुहावरे का अर्थधूम मचाना मुहावरे का अर्थ
नाटक करना मुहावरे का अर्थना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी मुहावरे का अर्थधूल फेंकना मुहावरे का अर्थ
नानी याद आ जाना मुहावरे का अर्थनाक ऊँची होना मुहावरे का अर्थधूल में मिलना मुहावरे का अर्थ
नाम अमर होना मुहावरे का अर्थनाक कटना मुहावरे का अर्थधोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ
नाम कमाना मुहावरे का अर्थनीम हकीम खतर-ए-जान मुहावरे का अर्थपरदा डालना मुहावरे का अर्थ
नाम डूबोना मुहावरे का अर्थनीलम होना मुहावरे का अर्थपरलोक सिधारना मुहावरे का अर्थ
नाम बड़े दर्शन छोटे मुहावरे का अर्थनींव का पत्थर मुहावरे का अर्थपरिवार न रहना मुहावरे का अर्थ
नाम रोशन करना मुहावरे का अर्थनींव डालना मुहावरे का अर्थपर्दाफाश होना मुहावरे का अर्थ
नाम-निशान न रहना मुहावरे का अर्थनींव हिला देना मुहावरे का अर्थपलक झपकना मुहावरे का अर्थ
निचावर करना मुहावरे का अर्थनेकी और पूछ-पूछ मुहावरे का अर्थपलके बिछाना मुहावरे का अर्थ
निजात पाना मुहावरे का अर्थनेकी कर दरिया में डाल मुहावरे का अर्थपलकों पर होना मुहावरे का अर्थ
निधाल होना मुहावरे का अर्थनेहले पे देहला होना मुहावरे का अर्थपलकों पे बिछाना मुहावरे का अर्थ
निन्यानवे के फेर में पड़ना मुहावरे का अर्थनौ दिन चले अढ़ाई कोस मुहावरे का अर्थपलड़ा पड़ना मुहावरे का अर्थ
निम्बुआ नोन चाटना मुहावरे का अर्थनौ दिन चले अधाई कोस में मुहावरे का अर्थपल्ला झाड़ना मुहावरे का अर्थ
नियत ख़राब होना मुहावरे का अर्थनौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थपल्ला पकड़ना मुहावरे का अर्थ
नियत में खोट आना मुहावरे का अर्थनौ नगद ना तेरह उधार मुहावरे का अर्थपसा पलटना मुहावरे का अर्थ
नियत में ख़ोट होना मुहावरे का अर्थपके घड़े पर मिट्टी न चढ़ना मुहावरे का अर्थपसीना छूटना मुहावरे का अर्थ
निरादर करना मुहावरे का अर्थपगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थपसीना बहाना मुहावरे का अर्थ
निराश होना मुहावरे का अर्थपगड़ी उतार कर रखना मुहावरे का अर्थपहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ
निरुत्तर होना मुहावरे का अर्थपगड़ी रखना मुहावरे का अर्थपहाड़ से टक्कर लेना मुहावरे का अर्थ
निहाल होना मुहावरे का अर्थपत्ती पढ़ाना करना मुहावरे का अर्थपहाड़ होना मुहावरे का अर्थ
नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थपत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थपहुँचे हुए मुहावरे का अर्थ
नींद उड़ जाना मुहावरे का अर्थपन्ने रंगना मुहावरे का अर्थपहेली बुझाना मुहावरे का अर्थ
नींद खुलना मुहावरे का अर्थपर काटना मुहावरे का अर्थपाऊं बारह होना मुहावरे का अर्थ
नींद हराम करना मुहावरे का अर्थपर चढ़ना मुहावरे का अर्थपाँचों उंगलियाँ घी में मुहावरे का अर्थ
नींद हराम होना मुहावरे का अर्थपर निकलना मुहावरे का अर्थपानी उतरना मुहावरे का अर्थ
फतेह करना मुहावरे का अर्थपेट फूलना मुहावरे का अर्थपानी का बुलबुला होना मुहावरे का अर्थ
फल चखना मुहावरे का अर्थपेट भूख से गुदगुदाना मुहावरे का अर्थपानी न माँगना मुहावरे का अर्थ
फलना-फूलना मुहावरे का अर्थपेट में चुहे दौड़ना मुहावरे का अर्थपानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ
फलिभूत होना मुहावरे का अर्थपेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थपानी भरना मुहावरे का अर्थ
फिक्र कसना मुहावरे का अर्थपैर उखाड़ना मुहावरे का अर्थपानी-पानी होना मुहावरे का अर्थ
फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थपैर पड़ना मुहावरे का अर्थपारा उतरना मुहावरे का अर्थ
फूट फूट कर रोना मुहावरे का अर्थपैरों तले कुछलना मुहावरे का अर्थपांव उखाड़ना मुहावरे का अर्थ
फूल झड़ना मुहावरे का अर्थपैरों तले ज़मीन खिसकना मुहावरे का अर्थपांव जम जाना मुहावरे का अर्थ
फूला न समाना मुहावरे का अर्थपैरों में पर लग जाना मुहावरे का अर्थपांव जमाना मुहावरे का अर्थ
फूलो-फालो मुहावरे का अर्थपैरों में बेड़ी पड़ना मुहावरे का अर्थपाँव पटाकना मुहावरे का अर्थ
फेर से बचाना मुहावरे का अर्थपोल खुलना मुहावरे का अर्थपांव फटना मुहावरे का अर्थ
बगले झाँकना मुहावरे का अर्थप्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का अर्थपिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ
बगुला भगत मुहावरे का अर्थप्रलय मचाना मुहावरे का अर्थपीछा छुटना मुहावरे का अर्थ
बचिया का ताऊ मुहावरे का अर्थप्रशंसा करना मुहावरे का अर्थपीछे मुड़कर न देखना मुहावरे का अर्थ
बंटाधार करना मुहावरे का अर्थप्रसन्न होना मुहावरे का अर्थपीठ थपकना मुहावरे का अर्थ
बट्टा लगाना मुहावरे का अर्थप्राण गंवाना मुहावरे का अर्थपीठ थपथपाना मुहावरे का अर्थ
बत्तीस दिखाना मुहावरे का अर्थप्राण निकलना मुहावरे का अर्थपीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ
बंद दरवाजा खोल देना मुहावरे का अर्थप्राण फूँकना मुहावरे का अर्थपीठ फेरना मुहावरे का अर्थ
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद मुहावरे का अर्थप्राण मुरझा जाना मुहावरे का अर्थपुतली फिरना मुहावरे का अर्थ
बरस पड़ना मुहावरे का अर्थप्राण सूखना मुहावरे का अर्थपुराने चावल मुहावरे का अर्थ
बल-बका न होना मुहावरे का अर्थप्राणों से प्यारा होना मुहावरे का अर्थपुलकित होना मुहावरे का अर्थ
बला टालना मुहावरे का अर्थफटाकने न देना मुहावरे का अर्थपेट पर लात मारना मुहावरे का अर्थ
बली का बकरा मुहावरे का अर्थफटी-फटी आंखों से देखना मुहावरे का अर्थपेट पालना मुहावरे का अर्थ
बस का न होना मुहावरे का अर्थबात का बतंगड़ बनाना मुहावरे का अर्थबाप शेर तो बेटा सवा शेर मुहावरे का अर्थ
बस में होना मुहावरे का अर्थबात जमाना मुहावरे का अर्थबायें हाथ का खेल होना मुहावरे का अर्थ
बंसों उछालना मुहावरे का अर्थबात जोड़ना मुहावरे का अर्थबारूद की पुडिया मुहावरे का अर्थ
बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थबात टालना मुहावरे का अर्थबाल की खाल निकालना मुहावरे का अर्थ
बहुत चतुर होना मुहावरे का अर्थबात बनाना मुहावरे का अर्थबाल धूप में सफेद होना मुहावरे का अर्थ
बाखिया उधेड़ना मुहावरे का अर्थबात बिगड़ना मुहावरे का अर्थबाल-बाल बचना मुहावरे का अर्थ
बाग-बाग होना मुहावरे का अर्थबात रखना मुहावरे का अर्थबालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ
बाँछे खिलना मुहावरे का अर्थबात लग जाना मुहावरे का अर्थबिन पेंदी का लोटा मुहावरे का अर्थ
बाज न आना मुहावरे का अर्थबात लगना मुहावरे का अर्थबिल्ली के गले में घंटी बाँधना मुहावरे का अर्थ
बाजी पलट जाना मुहावरे का अर्थबातें बनाना मुहावरे का अर्थबुढ़ापे की लाठी मुहावरे का अर्थ
बाज़ी मारना मुहावरे का अर्थबातें लगाना मुहावरे का अर्थबुद्धि भ्रष्ट होना मुहावरे का अर्थ
बात उखाड़ना मुहावरे का अर्थबातों की जलेबी छानना मुहावरे का अर्थबुद्धि भ्रांत होना मुहावरे का अर्थ
भौंचक रह जाना मुहावरे का अर्थमुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थबूते से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थमुँह पकड़ना मुहावरे का अर्थबूँद बूँद से घड़ा भरना मुहावरे का अर्थ
मक्खी मरना मुहावरे का अर्थमुँह फेराना मुहावरे का अर्थबेड़ा पार लगाना मुहावरे का अर्थ
मखमली जूते मारना मुहावरे का अर्थमुँह बिगाड़ना मुहावरे का अर्थबेपर की उड़ाना मुहावरे का अर्थ
मचल उठना मुहावरे का अर्थमुँह माँगा मुहावरे का अर्थबेबस होना मुहावरे का अर्थ
मंत्रमुग्ध होना मुहावरे का अर्थमुँह में खून लगना मुहावरे का अर्थबेहाल होना मुहावरे का अर्थ
मंद मंद मुस्कुराना मुहावरे का अर्थमुंह में ठेंपि देना मुहावरे का अर्थबोलबाला होना मुहावरे का अर्थ
मन उचट जाना मुहावरे का अर्थमुँह में पानी आना मुहावरे का अर्थभगीरथ प्रयास करना मुहावरे का अर्थ
मन उब जाना मुहावरे का अर्थमुँह लटकाना मुहावरे का अर्थभड़क उठना मुहावरे का अर्थ
मन का मैल धोना मुहावरे का अर्थमुँह से दूध टपकना मुहावरे का अर्थभंडाफोड़ करना मुहावरे का अर्थ
मन चंगा तो कठोती में गंगा मुहावरे का अर्थमुहर लग जाना मुहावरे का अर्थभाग जाना मुहावरे का अर्थ
मन तरंगित होना मुहावरे का अर्थमूँग की दाल खाने वाला मुहावरे का अर्थभागते भूत की लंगोटी भली मुहावरे का अर्थ
मन न लगना मुहावरे का अर्थमेहनत पर पानी फिर जाना मुहावरे का अर्थभाग्य जागना मुहावरे का अर्थ
मन पक्का करना मुहावरे का अर्थमैदा में उतरना मुहावरे का अर्थभाग्य फूटना मुहावरे का अर्थ
मन बहलाना मुहावरे का अर्थमैदान छोड़ कर भागना मुहावरे का अर्थभांजी मारना मुहावरे का अर्थ
मन बैठ जाना मुहावरे का अर्थमैदान में डटे रहना मुहावरे का अर्थभांप लेना मुहावरे का अर्थ
मन भर आना मुहावरे का अर्थमौके का फायदा उठाना मुहावरे का अर्थभारी कीमत चुकाना मुहावरे का अर्थ
मन भाना मुहावरे का अर्थमौत के मुँह में जाना मुहावरे का अर्थभाव विभोर होना मुहावरे का अर्थ
मन भारी होना मुहावरे का अर्थमौत को धोखा देना मुहावरे का अर्थभीगी बिल्ली बनना मुहावरे का अर्थ
मन मसोस कर रह जाना मुहावरे का अर्थमौत सिर पर होना मुहावरे का अर्थभुंजी भांग न होना मुहावरे का अर्थ
मन मारकर रह जाना मुहावरे का अर्थम्याऊं का ठौर मुहावरे का अर्थभुरी भुरी प्रशंसा करना मुहावरे का अर्थ
मन में आशा जागना मुहावरे का अर्थयथा नाम तथा गुण मुहावरे का अर्थभेड़ चाल चलाना मुहावरे का अर्थ
मन में चक्कर होना मुहावरे का अर्थयह मुँह और मसूर की दाल मुहावरे का अर्थभैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ
मन में ठाना मुहावरे का अर्थयाचना करना मुहावरे का अर्थलाचार होना मुहावरे का अर्थ
मन में लड्डू फूटना मुहावरे का अर्थयुक्ति सफल होना मुहावरे का अर्थलांछन लगाना मुहावरे का अर्थ
मन मैला करना मुहावरे का अर्थयुद्ध में मृत्यु पाना मुहावरे का अर्थलाज से गढ़ना मुहावरे का अर्थ
मन मोह लेना मुहावरे का अर्थरक्त उबाल पड़ना मुहावरे का अर्थलार टपकना मुहावरे का अर्थ
मन ही मन लड्डू फूटना मुहावरे का अर्थरंग उड़ना मुहावरे का अर्थलाल पीला होना मुहावरे का अर्थ
मर-मार कर जीना मुहावरे का अर्थरंग उतरना मुहावरे का अर्थलालच में पड़ना मुहावरे का अर्थ
मरा मरा फिरना मुहावरे का अर्थरंग जमाना मुहावरे का अर्थलाले पड़ना करना मुहावरे का अर्थ
मलामाल कर देना मुहावरे का अर्थरंग जाना मुहावरे का अर्थलाशों पर से गुजरना मुहावरे का अर्थ
मल्हार आलापना मुहावरे का अर्थरंग दिखाना मुहावरे का अर्थलीक पर चलना मुहावरे का अर्थ
मस्तक झुकाना मुहावरे का अर्थरंग फीका पड़ जाना मुहावरे का अर्थलुटिया डूबना मुहावरे का अर्थ
महान बात मुहावरे का अर्थरंग बदलना मुहावरे का अर्थलुप्त होना मुहावरे का अर्थ
माटी मारी जाना मुहावरे का अर्थरंग में भंग डालना मुहावरे का अर्थलूट जाना मुहावरे का अर्थ
मात खाना मुहावरे का अर्थरंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थलेने के देने पड़ना मुहावरे का अर्थ
मात देना मुहावरे का अर्थरंग में रंगना मुहावरे का अर्थलोट-पोट होना मुहावरे का अर्थ
माथा ठनकना मुहावरे का अर्थरंग लाना मुहावरे का अर्थलोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ
माथे पर बल पड़ना मुहावरे का अर्थरंगसा यार होना मुहावरे का अर्थलोहे मानना मुहावरे का अर्थ
मान ना मान मैं तेरा मेहमान मुहावरे का अर्थरंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थलोहे लगाना मुहावरे का अर्थ
मामला रफा दफा होना मुहावरे का अर्थरफ़ू-चक्कर होना मुहावरे का अर्थलोहे लेना मुहावरे का अर्थ
माहिरत हासिल करना मुहावरे का अर्थरस्सी जल गई पर बल नहीं गया मुहावरे का अर्थवचन देना मुहावरे का अर्थ
मिजाज खराब होना मुहावरे का अर्थरहस्य खोलना मुहावरे का अर्थवश में करना मुहावरे का अर्थ
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थराई का पहाड़ बनाना मुहावरे का अर्थवाह वाह करना मुहावरे का अर्थ
मिट्टी के मोल बिकना मुहावरे का अर्थरात काली करना मुहावरे का अर्थविघ्न डालना मुहावरे का अर्थ
मिट्टी पलित करना मुहावरे का अर्थरात तड़पना मुहावरे का अर्थविचलित करना मुहावरे का अर्थ
मिट्टी में मिल जाना मुहावरे का अर्थरात दिन एक करना मुहावरे का अर्थविपत्ति मोल लेना मुहावरे का अर्थ
मीठी छुरी चलाना मुहावरे का अर्थरात दिन का रोना मुहावरे का अर्थविश्वासघात करना मुहावरे का अर्थ
मीन-मेख निकालना मुहावरे का अर्थरात लगाना मुहावरे का अर्थविष उगलना मुहावरे का अर्थ
मुख चुराना मुहावरे का अर्थरास्ता देखना मुहावरे का अर्थविस्मित होना मुहावरे का अर्थ
मुख छिपाना मुहावरे का अर्थरास्ता नापना मुहावरे का अर्थशंखनाद करना मुहावरे का अर्थ
मुख देखना मुहावरे का अर्थराह देखना मुहावरे का अर्थशर्मिंदा होना मुहावरे का अर्थ
मुख न मोड़ना मुहावरे का अर्थराह न सूझना मुहावरे का अर्थशहर की दाई मुहावरे का अर्थ
मुख पर कालिख पोतना मुहावरे का अर्थरुआंसा होना मुहावरे का अर्थशाबाशी देना मुहावरे का अर्थ
मुख बनाना मुहावरे का अर्थरुपया ठिकरी करना मुहावरे का अर्थशिकार होना मुहावरे का अर्थ
मुख में लगम न होना मुहावरे का अर्थरुपया पानी की तरह बहाना मुहावरे का अर्थशिगूफ़ा खिलाना मुहावरे का अर्थ
मुछों पर ताव देना मुहावरे का अर्थरौंगटे खड़े होना मुहावरे का अर्थशेखी बघारना मुहावरे का अर्थ
मुट्ठी गरम करना मुहावरे का अर्थरौब मिट्टी में मिलना मुहावरे का अर्थशेर की सवारी करना मुहावरे का अर्थ
मुरिद होना मुहावरे का अर्थलकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थशैतान के कान काटना मुहावरे का अर्थ
मुसीबत के समय उपाय खोजना मुहावरे का अर्थलकीर पीटना मुहावरे का अर्थशैतान सवार होना मुहावरे का अर्थ
मुस्कान लुप्त होना मुहावरे का अर्थलंगर लंगोट कसना मुहावरे का अर्थशोर मचाना मुहावरे का अर्थ
मुँह उतरना मुहावरे का अर्थलज्जित होना मुहावरे का अर्थश्वान निद्रा मुहावरे का अर्थ
मुंह का निवाला होना मुहावरे का अर्थलल्लो-चप्पो करना मुहावरे का अर्थसकते में आना मुहावरे का अर्थ
मुंह काला करना मुहावरे का अर्थलश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का अर्थसकपकाना मुहावरे का अर्थ
मुंह की खाना मुहावरे का अर्थलहर को ऊपर से उतार देना मुहावरे का अर्थसड़क छन्ना मुहावरे का अर्थ
मुँह के बल गिरना मुहावरे का अर्थलहू में उबाल आना मुहावरे का अर्थसन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ
मुंह खराब करना मुहावरे का अर्थलहू लुहान होना मुहावरे का अर्थसन्नाटा फैलना मुहावरे का अर्थ
मुंह खोलना मुहावरे का अर्थलहू सूखना मुहावरे का अर्थसन्नाटे में आ जाना मुहावरे का अर्थ
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थसर खपाना मुहावरे का अर्थसपना पूरा होना मुहावरे का अर्थ
सातवे आसमान पर होना मुहावरे का अर्थसर न झुकाना मुहावरे का अर्थसफेद हाथी बांधना मुहावरे का अर्थ
साँप के मुँह में उँगली डालना मुहावरे का अर्थसर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थसब कुछ लुटा देना मुहावरे का अर्थ
साँप को दूध पिलाना मुहावरे का अर्थसर पर चढ़ना मुहावरे का अर्थसब धन बैस पासेरी मुहावरे का अर्थ
सांप लोटना मुहावरे का अर्थसर पर हाथ होना मुहावरे का अर्थसबकी मति भ्रष्ट होना मुहावरे का अर्थ
साँप सूँघ जाना मुहावरे का अर्थसर मढ़ना मुहावरे का अर्थसब्ज बाग दिखाना मुहावरे का अर्थ
सांप-चचुंदर की गति होना मुहावरे का अर्थसर शर्म से झुक जाना मुहावरे का अर्थसमां बांधना मुहावरे का अर्थ
साबक सिखाना मुहावरे का अर्थसर से पानी गुजरना मुहावरे का अर्थसमुद्र मंथन करना मुहावरे का अर्थ
सामना करना मुहावरे का अर्थसहज पके सो मीठा होए मुहावरे का अर्थसर आंखों पर रखना मुहावरे का अर्थ
सावधान हो जाना मुहावरे का अर्थसहम जाना मुहावरे का अर्थसर उठाना मुहावरे का अर्थ
सावन हरे न भादो सूखे मुहावरे का अर्थसाए से भागना मुहावरे का अर्थसर ऊँचा होना मुहावरे का अर्थ
साँस रोकना मुहावरे का अर्थसुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थस्वीकृत करना मुहावरे का अर्थ
सिंग कट कर बचड़ों में मिलना मुहावरे का अर्थसुबह-शाम करना मुहावरे का अर्थहक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ
सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाना मुहावरे का अर्थसुराग न मिलना मुहावरे का अर्थहक्का-बक्का होना मुहावरे का अर्थ
सितारा चमकना मुहावरे का अर्थसूक्ति बाण चलाना मुहावरे का अर्थहजामत बनाना मुहावरे का अर्थ
सिर चकराना मुहावरे का अर्थसूरज को दीपक दिखाना मुहावरे का अर्थहज़ारों दीप जल उठना मुहावरे का अर्थ
सिर चढ़ाना जाना मुहावरे का अर्थसूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थहठबुद्धि होना मुहावरे का अर्थ
सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थसूरत आँखों में फिरना मुहावरे का अर्थहड़प लेना मुहावरे का अर्थ
सिर पीटना मुहावरे का अर्थसूरत नज़र आना मुहावरे का अर्थहमि भरना मुहावरे का अर्थ
सिर फिर जाना मुहावरे का अर्थसेम फैलाना होना मुहावरे का अर्थहरा भरा होना मुहावरे का अर्थ
सिर माथे चढ़ाना मुहावरे का अर्थसोना उगलना मुहावरे का अर्थहरिल की लकड़ी मुहावरे का अर्थ
सिर मारना मुहावरे का अर्थसोने की चिड़ीया हाथ से निकलना मुहावरे का अर्थहवा का रुख पहचानना मुहावरे का अर्थ
सिर मुंडाते ही ओले पड़ना मुहावरे का अर्थसोने पे सुहागा मुहावरे का अर्थहवा देना मुहावरे का अर्थ
सिर हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थसोने में सुगंध मुहावरे का अर्थहवा में उड़ना मुहावरे का अर्थ
सिंहासन खाली करना मुहावरे का अर्थसौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थहवा में बातें करना मुहावरे का अर्थ
सीधे मुँह बात न करना मुहावरे का अर्थस्थान लेना मुहावरे का अर्थहवा से बातें करना मुहावरे का अर्थ
सुकर कांटा होना मुहावरे का अर्थस्नैप मारे न लाठी टूटे मुहावरे का अर्थहवा हो जाना मुहावरे का अर्थ
सुध-बुध खोना मुहावरे का अर्थस्वप्नों का मर जाना मुहावरे का अर्थहवाई किला बनाना मुहावरे का अर्थ
सुधा न रहना मुहावरे का अर्थस्वांग भरना मुहावरे का अर्थहवाले करना मुहावरे का अर्थ
हाथ पर हाथ धरे रहना मुहावरे का अर्थहाथ को हाथ न सुझना मुहावरे का अर्थहँसते-हँसते प्राण देना मुहावरे का अर्थ
हाथ पसारना मुहावरे का अर्थहाथ खाली होना मुहावरे का अर्थहसरत पूरी होना मुहावरे का अर्थ
हाथ पे हाथ धरना मरना मुहावरे का अर्थहाथ खींचना मुहावरे का अर्थहँसी उड़ाना मुहावरे का अर्थ
हाथ पैर फुल जाना मुहावरे का अर्थहाथ जोड़ना मुहावरे का अर्थहंसी के बीच कौवा मुहावरे का अर्थ
हाथ फेरना मुहावरे का अर्थहाथ डालना मुहावरे का अर्थहँसी में बात उड़ाना मुहावरे का अर्थ
हाथ बंटाना मुहावरे का अर्थहाथ तंग होना मुहावरे का अर्थहस्ते हस्ते लोटपोट होना मुहावरे का अर्थ
हाथ मारना मुहावरे का अर्थहाथ धोकर पीछे पड़ना मुहावरे का अर्थहां में हां मिलाना मुहावरे का अर्थ
हाथ मिलाना मुहावरे का अर्थहाथ धोना मुहावरे का अर्थहाथ कंगन को आर्सी क्या मुहावरे का अर्थ
हाथ साफ़ करना मुहावरे का अर्थहाथ न आना मुहावरे का अर्थहाथ का मेल होना मुहावरे का अर्थ
हाथ से चला जाना मुहावरे का अर्थहाथ पकड़ना मुहावरे का अर्थहाथ की सफाई मुहावरे का अर्थ
हाथ से जाना मुहावरे का अर्थहाहाकार मचाना मुहावरे का अर्थहृदय में शूल उठना मुहावरे का अर्थ
हाथ-पैर ठंडे होना मुहावरे का अर्थहिम्मत टूट जाना मुहावरे का अर्थहेकड़ी जताना मुहावरे का अर्थ
हाथ-पैर ढीले पड़ना मुहावरे का अर्थहिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थहेकड़ी से हाथ धोना मुहावरे का अर्थ
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और मुहावरे का अर्थहिम्मत बंधाना मुहावरे का अर्थहैरान होना मुहावरे का अर्थ
हाथो हाथ लेना मुहावरे का अर्थहिरन हो जाना मुहावरे का अर्थहोनहार बिरवां के होठ चिकने पात मुहावरे का अर्थ
हार न मानना मुहावरे का अर्थहुक्का पानी बंद करना मुहावरे का अर्थहोश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ
हालात पतली होना मुहावरे का अर्थहृदय का खिलना मुहावरे का अर्थहोश ठिकाने होना मुहावरे का अर्थ
हावी होना मुहावरे का अर्थहृदय परिवर्तन होना मुहावरे का अर्थहोश में आना मुहावरे का अर्थ
ह्रदय फट जाना मुहावरे का अर्थहौसला पस्त होना मुहावरे का अर्थहोश संभालना मुहावरे का अर्थ
ह्रदय से लगाना मुहावरे का अर्थहौसला बढ़ाना मुहावरे का अर्थ

20 Muhavare in Hindi | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग

आशा है कि 25 Muhavare in Hindi आपको समझ आया होगा। ऐसे ही हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*