लोहा लेना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
लोहा लेना मुहावरे का अर्थ

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ (Loha Lena Muhavare ka Arth) किसी कठिन परिस्तिथि या शत्रु का सामना करना लोहा लेना कहलाता है, जब कोई व्यक्ति को किसी से लड़ाई करनी हो या किसी कठिन परिस्तिथि का सामना करना हो। तो दोनों में व्यक्ति में साहस की जरूरत होती। इस ब्लॉग में लोहा लेना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ क्या है?

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ (Loha Lena Muhavare ka Arth) होता है- लड़ाई करना, मुकाबला करना, सामना करना आदि।

लोहा लेना मुहावरे पर व्याख्या

युद्ध के समय कश्मीर की घाटी में भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों से लोहा ले कर उन शहर के लोगो की जान बचाई। 

लोहा लेना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • भारत सेना के जवान शरहद पर लोहा लेने के लिए तैयार हैं, इस लिए हम सब अपने घरों में सलामत हैं।
  • झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजो से लोहा लिया और उन्हें धुल चटा दी।
  • रोहन के घर में चोरी हुई और रोहन ने उनसे लोहा ले लिया। 
  • बहार शहर में कुछ लोग आकर मुझसे लड़ाई करने लगे, तभी मैंने सबसे लोहा ले लिया।

उम्मीद है, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ (Loha Lena Muhavare ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*