20 Muhavare in Hindi | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग

1 minute read
30 views
20 Muhavare in Hindi

1. मुहावरा – नजरबंद करना
अर्थ – जेल में रखना
वाक्य प्रयोग – गाँधी जी को अंग्रेजो ने कई बार नजरबंद करके रखा था।

2.मुहावरा – धरना देना
अर्थ – अड़कर बैठना
वाक्य प्रयोग – सत्याग्रही मंत्री की कोठी के सामने धरना दे रहे है।

3. मुहावरा – दीवारों के कान होना
अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
वाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं। अतः तुम लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।

4.मुहावरा – थक कर चूर होना
अर्थ –  बहुत थक जाना
वाक्य प्रयोग – मई की धूप में चार कि० मी० की पैदल यात्रा करने के कारण मैं तो थककर चूर हो गया हूँ।

5. मुहावरा – तिनके का सहारा
अर्थ –  थोड़ी-सी मदद
वाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा बहुत होता है।

6. मुहावरा – डंका बजाना
अर्थ – प्रभाव जमाना
वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।

7. मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?

8. मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना
वाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही। जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।

9. मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मुँह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए, वरना पछताना पड़ेगा।

10. मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ -दुःखी या परेशान को और परेशान करना
वाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बुरा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।

11.मुहावरा – टक्कर खाना
अर्थ – बराबरी करना
वाक्य प्रयोग – जो धूर्त हैं उनसे टक्कर लेने से क्या लाभ ?

12. मुहावरा – ठिकाने लगाना
अर्थ – मार डालना
वाक्य प्रयोग – अपहरणकर्ताओं ने भवन के बेटे को ठिकाने लगा ही दिया।

13. मुहावरा – डंके की चोट पर
अर्थ – खुल्लमखुल्ला
वाक्य प्रयोग – शेरसिंह जो भी काम करता है, डंके की चोट पर करता है।

14. मुहावरा – दिल बाग-बाग होना
अर्थ –  अत्यधिक हर्ष होना
वाक्य प्रयोग – वर्षों बाद बेटा घर आया तो माता-पिता का दिल बाग-बाग हो गया।

15. मुहावरा – घब्बा लगना
अर्थ – कलंकित करना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने चोरी करके खुद पर धब्बा लगा लिया।

16.मुहावरा – प्राणों की बाजी लगाना
अर्थ – जान की परवाह न करना
वाक्य प्रयोग – चिंता मत करो। प्राणों की बाजी लगाकर वह तुम्हारी रक्षा करेगा।

17.मुहावरा – नाम डुबोना
अर्थ – प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि खोना
वाक्य प्रयोग – सीमा ने घर से भाग कर अपने माँ-बाप का नाम डुबो दिया।

18. मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।

19. मुहावरा – छलनी कर डालना
अर्थ – शोक-विह्वल कर देना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी जली-कटी बातों ने मेरा कलेजा छलनी कर डाला है, अब मुझसे बात मत करो।

20. मुहावरा – चहल-पहल होना
अर्थ – रौनक होना
वाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।

ऐसे ही अन्य प्रश्नों के जवाब के लिए हमारे साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert