उंगली उठाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
Ungli Uthana Muhavare Ka Arth

उंगली उठाना मुहावरे का अर्थ (Ungli Uthana Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति अपने द्वारा की गई गलती को नहीं देखता है और दूसरों पर दोष लगाने लगता है तो उसके लिए मुहावरें का प्रयोग करते हैं उंगली उठाना। इस ब्लॉग के जरिये उंगली उठाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है। इसे हम किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं नीचे देखें। हम इस लेख में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण मुहावरों को हिंदी वर्णमाला के क्रम में आपको बताएंगे। ‌‌‌

उंगली उठाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

उंगली उठाना मुहावरे का अर्थ (Ungli Uthana Muhavare Ka Arth) होता है- किसी पर दोष लगाना, निंदा करना, आरोप लगाना आदि।

उंगली उठाना पर व्याख्या

जब हम कोई काम करते हैं और वो सही हो जाता है, तो हम खुद को बेहतर समझने लगते है। लेकिन जैसे ही किसी व्यक्ति से कोई भी काम जरा सा भी गलत हो जाता है तो हम उस पर उंगली उठाने लगते हैं। की उसने उस काम को सही से नहीं किया।

उंगली उठाना का वाक्य प्रयोग

  • कल मोहन से जरा सी गलती हो गई काम करते समय सबने उस पर उंगली उठाना शुरू कर दिया।
  • जब तक किसी की गलती साबित न हो तब तक उस पर उंगली न उठाना चाहिए। 
  • हमें अपने जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए, जिससे समाज हम पर उंगली न उठा सके।
  • दिन-रात मेहनत करने के बाद भी UPSC परीक्षा में असफल होने पर सबने मोहित पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। 

उम्मीद है, उंगली उठाना मुहावरे का अर्थ (Ungli Uthana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*