अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ (Apna Ullu Seedha Karna Muhavare ka Arth) जब कोई व्यक्ति चालाकी से अपना काम करवा या बना लेता है, तो उस समय हम कई बार मुहावरों का प्रयोग करके कहते हैं कि उसने अपना उल्लू सीधा कर लिया। कई बार हिंदी की परीक्षाओं में मुहावरों के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लॉग में अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेंगे।

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ क्या है?

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ (Apna Ullu Seedha Karna Muhavare ka Arth) होता है- सिर्फ अपना हित देखना, अपना फायदा देखना, अपना काम निकलवाना आदि। 

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ अंग्रेजी में 

Might is Right- Mohit got his work done without any delay by an officer and we kept watching him standing.

अपना उल्लू सीधा करना पर व्याख्या

वर्तमान समय में लोग उसी से मित्रता करते हैं, जिससे उनका काम बन जाये। जैसे- शिवम ने बैंक मैनेजर से दोस्ती की और उसको बैंक के किसी काम में परेशानी नहीं होती है। वह अपना काम निकलवा बना लेता है यानि अपना उल्लू सीधा कर लेता है।  

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • विनय उसी को मित्र बनाता है जिससे उसका उल्लू सीधा हो। 
  • आज कल सभी लोग सबसे पहले अपना फायदा देख कर अपना उल्लू सीधा करते हैं। 
  • कुछ लोग, किसी की गलत बात पर भी सही कह कर अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं। 
  • चालक लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए अपने दोस्तों को भी धोखा देने से नहीं चूकते। 

उम्मीद है, अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ (Apna Ullu Seedha Karna Muhavare ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*