25 Muhavare : ये 25 मुहावरे और वाक्यांश आएंगे आपकी परीक्षा में काम

1 minute read
25 Muhavare in Hindi

25 Muhavare in Hindi : मुहावरे हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाले एक वाक्यांश को कहते हैं, जिसका अर्थ उसके शाब्दिक अर्थ से अलग होता है। हिंदी मुहावरे वाक्यांशों के जरिए दिए गए भाव और विशेषत को अधिक स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। 

इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है। मुहावरे अक्सर छोटी कक्षाओं से लेकर कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है। इस ब्लॉग में महत्वपूर्ण 25 Muhavare in Hindi उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के साथ दिए गए हैं।


1. मुहावराहाथ की कठपुतली बनाना

अर्थ – किसी को अपने इशारों पर चलना

वाक्य प्रयोग – दीपक ने शिवम् को अपनी हाथ की कठपुतली बना रखा था।


2. मुहावरा – टस से मस न होना 

अर्थ – कुछ असर न पड़ना

वाक्य प्रयोग – कुछ भी हो जाएं मैं कभी भी अपनी बात टस से मस नही होता हूं।


3. मुहावरा – नजर फेर लेना 

अर्थ – अनदेखा करना या देख कर मुड़ जाना

वाक्य प्रयोग – शिवम की आदत है की वो सबसे छोटी-छोटी बातों पर नजर फेर लेता है।


4. मुहावरा – गुस्से में लाल होना

अर्थ – अत्यधिक क्रोध आना

वाक्य प्रयोग – रोहन को थोड़ा सा काम करने को क्या कह दिया, वह तो गुस्से में लाल हो गया।


5. मुहावरा – डंके की चोट पर 

अर्थ – निर्भय होकर, बेझिझक होकर किसी बात को बोलना 

वाक्य प्रयोग – किसान ने डंके की चोट पर साहूकार से अपनी जमीन के सारे कागज मांग लिए।


6. मुहावरा – दूध की मक्खी 

अर्थ – अलग करना, पृथक करना

वाक्य प्रयोग – आज-कल के लोग काम निकलने पर सामने वाले को दूध की मक्खी समझ लेते हैं।


7. मुहावरा –कुर्सी तोड़ना 

अर्थ – बेकार बैठे रहना

वाक्य प्रयोग – अनुराग ने अपने दोस्त से कहा तुम दिन-रात कुर्सी तोड़ना कब बंद करोगे।


8. मुहावरा – इधर-उधर करना

अर्थ – अस्त-व्यस्त, उलट-पुलट या तितर-बितर करना 

वाक्य प्रयोग – कल रोहन ने घर के सभी काम को इधर-उधर करना शुरू कर दिया।


9. मुहावरा – जड़ से उखाड़ फेंकना

अर्थ – पूरी तरह से नष्ट करना

वाक्य प्रयोग – कई चीजों को जड़ से उखाड़ फेंकने से पहले सोचना चाहिए।


10. मुहावरा – बीड़ा उठाना

अर्थ – जोखिम भरा काम करने का उत्तरदायित्व लेना 

वाक्य प्रयोग – महात्मा गांधी ने भारत को आजाद करने का बीड़ा उठाया था।


11. मुहावराहाथ पीले करना 

अर्थ – विवाह हो जाना या शादी हो जाना 

वाक्य प्रयोग – स्वाती की उम्र हो गई है, जल्द ही उसके हाथ पीले होने वाले हैं।


12. मुहावरा – धरती पर पैर न रखना

अर्थ – अत्यधिक प्रसन्न होना 

वाक्य प्रयोग – कल दिया बहुत खुश थी उसका धरती पर पैर ही न था।


13. मुहावरा – हिदायत देना

अर्थ – निर्देश देना 

वाक्य प्रयोग – शिवम बात-बात पर लोगों को हिदायत देना शुरू कर देता है।


14. मुहावरा – कीचड़ में कमल खिलना

अर्थ – बुराई में रहते हुए भी अच्छा बना रहना 

वाक्य प्रयोग – बहुत से लोग बहुत समझदार होते हैं, वे कीचड़ में कमल खिलना अच्छे से जानते हैं।


15. मुहावरा – आलोचना करना

अर्थ – टीका-टिप्पणी करना, गुण-दोष निकलना

वाक्य प्रयोग – दूसरों की आलोचना करने वाले व्यक्ति हमेशा परेशान रहते हैं।


16. मुहावरा – पैरों पर नाक रगड़ना

अर्थ – बहुत विनती करना 

वाक्य प्रयोग – मैंने अपने बॉस के पैरों पर नाक रगड़ ली पर उसने मुझे छुट्टी नहीं दी।


17. मुहावरा – दिल पसीजना

अर्थ – दया आना/किसी पर रहम आना/किसी पर तरस खाना 

वाक्य प्रयोग – जब मैं अपने माँ और पिता जी को काम करते देखता हूँ, तो मेरा दिल पसीज जाता है।


18. मुहावरा – पानी फेरना 

अर्थ – काम बिगाड़ देना

वाक्य प्रयोग – रोहन ने दीपक की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।


19. मुहावरा – मन खट्टा होना 

अर्थ – विरक्ति उत्पन्न होना, बुरा लगना, मन व्यथित हो जाना 

वाक्य प्रयोग – कभी-कभी कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिससे मन खट्टा हो जाता है।


20. मुहावरा – पैर पसारना

अर्थ – अधिक खर्च करता

वाक्य प्रयोग – कभी कभी ज्यादा पैर पसारना भी नुकसानदेय होता हैं।


21. मुहावरा – तंग आ जाना

अर्थ – परेशान होना और किसी से / किसी चीज से नाराज होना

वाक्य प्रयोग – अनुराग बहुत जल्दी लोगों से तंग आ जाता है। 


22. मुहावरा – सिर पर भूत सवार होना

अर्थ – जोखिम भरा काम करने का उत्तरदायित्व लेना 

वाक्य प्रयोग – कुछ लोग अपना अच्छा बुरा नहीं देखते हैं, उनके सिर पर भूत सवार होता है।


23. मुहावरा – तलवे सहलाना

अर्थ – चापलूसी करना, खुशामद करना, बहलाना, फुसलाना

वाक्य प्रयोग – तलवे सहला कर आगे बढ़ने वाले लोगों का जग में कहीं सत्कार नहीं होता।


24. मुहावरा – लट्टू होना

अर्थ – सम्मोहित होना, आसक्त होना 

वाक्य प्रयोग – 90 के दशक के गानों पर आज भी लोग लट्टू हो जाते हैं।


25. मुहावरा – मुँह फुलाना

अर्थ – रूठ कर बैठ जाना या अप्रसन्नता होना

वाक्य प्रयोग – रिया की आदत है की वो हर किसी से छोटी-छोटी बातों पर मुँह फुला लेता है।

20 Muhavare in Hindi | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग

आशा है कि 25 Muhavare in Hindi आपको समझ आया होगा। ऐसे ही हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*