Study Abroad Ke Liye Best Countries कौन सी हैं?

3 minute read
Study Abroad ke Liye Best Countries

विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना कई सारे स्टूडेंट्स का होता है। किस देश की कौन सी यूनिवर्सिटी से बेहतर शिक्षा मिलेगी इसके बारे में रिसर्च करना स्टूडेंट्स के लिए ज़रूरी होता है। Usnews.com के मुताबिक टर्की बेस्ट स्टडी अब्रॉड के देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। आइए विस्तार से जानते हैं कि study abroad ke liye best countries कौन-कौन सी हैं और उनमें पढ़ने के लिए कितना खर्चा आता है।

विदेश में पढ़ाई क्यों करें?

Study Abroad ke Liye Best Countries जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि विदेश में पढ़ाई क्यों करें, जो इस प्रकार हैं:

  • विदेश में पढ़ाई का विकल्प चुनने से आप दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
  • वहां आपको नए देशों को पूरी तरह से नई गतिविधियों और रिवाजों को एक्सपीरियंस करने का अवसर मिलेगा।
  • आप जब दुनिया को एक्सप्लोर करते हैं, तो आपकी यात्रा आपको हर तरह के लोगों के साथ बातचीत करने में मदद करती है, जिससे आपके सोचने का दायरा अलग-अलग हो जाता है।
  • आप विदेश में बेहतर करियर विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • विदेश की कई यूनिवर्सिटीज है जो बेहतर कोर्स के साथ-साथ छात्रवृत्तियां भी देती हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज बेहतरीन शिक्षा पर फोकस करती हैं।

ये भी पढ़ें : 12th के बाद कैसे करे USA में पढ़ाई?

विदेश में पढ़ने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड  

विदेश में पढ़ाई कैसे करें ये जानने के लिए कुछ मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने एडमिशन प्रोसेस को आसान बना सकते हैं-

  • अपनी पसंद का कोर्स चुनें: विदेश में पढ़ने के लिए आपका पहला कदम होना चाहिए की आप अपनी पसंद और पढ़ाई के अनुसार अपना आगे का कोर्स चुनें। इसके पश्यात ही आपके आगे के कदम निर्धारित किए जा सकते हैं।
  • अपनी पसंद अनुसार जगह चुनें : कुछ लोगो की यह पसंद हो सकती है कि वे किसी पर्टिक्युलर जगह पर जाकर अपनी डिग्री पूरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए यह स्टेप हो सकता है की वे निर्णय लें की उन्हें विदेश में कहाँ पढ़ने की इच्छा है।
  • यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें : अपने कोर्स और जगह अनुसार यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें। हर यूनिवर्सिटी की अपनी योग्यताओं की लिस्ट आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल सकती है।
  • आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें : आपकी बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री अनुसार आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया में अंतर मिल सकता है। हमनें इस ब्लॉग में आवेदन प्रक्रिया को संक्षिप्त में समझाया है। जानने के लिए आखिर तक पढ़ें।
  • दस्तावेज़ तैयार रखें : विदेश में पढ़ने की प्रक्रिया के लिए आपको काफी पहले से ही अपनी तैयारी करनी ज़रूरी होगी। एप्लीकेशन डेट की समाप्ति से पहले ही अपनी प्रक्रिया को शुरू करें और यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।
  • छात्रवृतियों के बारे में जानें : हर यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोर्स और जगह अनुसार आपको अलग स्कॉलरशिप्स का फायदा मिल सकता है। तो जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का आपने निर्णय लिया है उसकी पॉलिसी और स्कॉलरशिप की डिटेल्स जान लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद : ऍप्लिकेशन प्रोसेस के बाद अआप्का काम खत्म नहीं हो जाता है। कई यूनिवर्सिटीज आपका एडमिशन सिर्फ आपके एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नहीं लेती। हो सकता है कि आपका इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन हो जिसके बाद ही आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा माना जा सकता है।

अपने कोर्स इंटरेस्ट को समझें

विदेश में पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोर्स इंटरेस्ट को समझने की आवश्यकता है। सही कोर्स का चुनाव करने के लिए आप करियर एक्सपर्ट्स से भी मिल सकते हैं जो आपको आगे के लिए गाइड करेंगे। अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के अनुसार ही कोर्स चुनें।

सही यूनिवर्सिटी चुनें

कोर्स का चुनाव कर लेने के बाद यह भी आवश्यक है कि हम यह जाने कि वह कोर्स कौन सी यूनिवर्सिटी प्रदान करती है। कौन सी यूनिवर्सिटी से आपके पसंद का कोर्स जो आपने चुनाव किया है किस यूनिवर्सिटी से करने पर आपको अधिक करियर विकल्प मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें : 12वीं के बाद Canada में पढ़ाई

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज

विदेश में पढ़ने के लिए कुछ मुख्य कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

डिप्लोमाबैचलर्समास्टर्स
इंजीनियरिंगBachelors in Business and ManagementMasters in Management & Leadership
मैनेजमेंटBachelors in Computer Science and ITMasters in Computer Science
एकाउंटिंगBachelors in Electrical EngineeringMasters in Business Administration (MBAs)
होटल मैनेजमेंटBachelors in Civil Engineering and ConstructionMasters in International Relations
कुलिनरी आर्ट्सBachelors in MedicineMasters in Economics
डिज़ाइन कोर्सेजBachelors in ArchitectureMasters in Psychology
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंटBachelors in DesignMasters in International Business

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

पढ़ने के लिए बेस्ट देश

विदेश में पढ़ाई करने के लिए कुछ बेस्ट देश इस प्रकार हैं:

जर्मनी

स्टडी अब्रॉड के लिए जर्मनी हमेशा से बेहतर विकल्प के तौर पर स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद रहा है। जर्मनी में पढ़ाई करने के लिए सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स इसलिए भी जाते हैं, क्योंकि यहाँ पढ़ाई का खर्च सबसे कम होता है। यहां ग्रेजुएशन औरडॉक्टोरल प्रोग्राम की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटीज में फ्री में एजुकेशन दी जाती है। जर्मनी में इसके लिए स्टूडेंट्स को केवल Euro 250 (INR 21,750) की एक सेमेस्टर फीस का भुगतान करना होता है जबकि मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स को सिर्फ ट्यूशन फीस का भुगतान करना होता है।

जर्मनी में रहने और पढ़ने का खर्च

अगर आप जर्मनी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहें हैं, तो इसके लिए आपको औसत Euro 20,000-30,000 (INR 17.27-25.91) खर्च करने होंगे। वहीं जर्मनी में रहने का खर्च लगभग Euro 850 (INR 73,436) होता है। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट्स पास बनने के बाद खर्चा करीब Euro 62 (INR 5,420) प्रति महीने आता है।

जर्मनी की लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज

जर्मनी की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

विश्वविद्यालय का नामक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
म्यूनिख यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलजी 50
हीडलबर्ग विश्वविद्यालय63
लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ म्यूनिख64
फ्री यूनिवर्सिटी बर्लिन127
हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्लिन 128

जर्मनी की टॉप स्कॉलरशिप्स

जर्मनी में इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को ऑफर की जाने वाली स्कॉलरशिप्स की लिस्ट इस प्रकार है:

कनाडा

हर साल कनाडा में दुनिया भर के स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं। कनाडा में बेहतर एजुकेशन सिस्टम और सिक्योर्ड वातावरण के साथ यहाँ की टॉप यूनिवर्सिटीज काफी सारे स्टूडेंट्स के आने का मुख्य कारण बनती है। यहाँ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती है। इसके अलावा कनाडा फीमेल और स्टूडेंट्स ट्रेवलर्स के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। कनाडा की यूनिवर्सिटीज अपने विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए काफी अवेयर है।

कनाडा में पढ़ने का खर्च

कनाडा में पढ़ने के लिए आने वाला खर्च मुख्य रूप से कोर्स, पढ़ाई के लिए शहर और घर के खर्च जैसी कई चीजों से मिलकर बना है, जो नीचे डिटेल में दिया गया है-

  • वोकेशनल और डिप्लोमा कोर्सेज : CAD 2,000–19,000 सालाना [INR 1.09-10.29 लाख]
  • बैचलर कोर्सेज : CAD 1,800–20,000 सालाना [INR 97,000–10.82 लाख]
  • मास्टर्स कोर्सेज : CAD 2,000–18,000 सालाना [INR 1.09–9.80 लाख]
  • MBA : CAD 30,000-40,000 सालाना [INR 17.05–22.73 लाख]
  • PhD: CAD 2,000–17,000 [INR 1.09–9.20 लाख]

रहने का खर्च

कनाडा में रहने का खर्च इस प्रकार है:

  • ऑन- कैंपस : यूनिवर्सिटी के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • ऑफ- कैंपस : CAD 400 – CAD 3,000 सालाना [INR 21,000–1.62 लाख]
  • ट्रैवेल कॉस्ट्स : CAD 80–110 प्रतिमाह [INR 4,000-5,000]

टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा की यूनिवर्सिटीज के नाम 2022 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज के हिसाब से इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालय का नामक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2023
टोरोन्टो विश्वविद्यालय2618
मैकगिल विश्वविद्यालय2740
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय4634
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय11173
अल्बर्टा विश्वविद्यालय126131
मैकमास्टर विश्वविद्यालय14069
ओटावा विश्वविद्यालय230145
कैलगरी विश्वविद्यालय235200
वाटरलू विश्वविद्यालय149201-250
पश्चिमी विश्वविद्यालय170201-250
डलहौजी विश्वविद्यालय272251-300
विश्वविद्यालय लवली414
क्वीन्स यूनिवर्सिटी240251-300
साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय298251-300
मैनिटोबा विश्वविद्यालय601-650351-400

कनाडा में स्कॉलरशिप

कनाडा से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए नीचे टॉप 5 स्कॉलरशिप्स इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स इसलिए भी जाते हैं क्योंकि यहाँ उनको अलग अलग सब्जेक्ट्स में करीब 20,000 से ज्यादा कोर्स ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा यहाँ स्टूडेंट्स प्राइमरी, सेकेंडरी और टेरिटरी एजुकेशन कभी भी ले सकते हैं। यहाँ के एजुकेशन सिस्टम में इंग्लिश आम बोल चाल की भाषा के लिए प्रयोग की जाती है।

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने का खर्च

ऑस्ट्रेलिया में कॉस्ट ऑफ़ लिविंग टेबल के माध्यम से नीचे दी गई है-

श्रेणी डिटेल्स चार्जेस [AUS डॉलर्स]चार्जेस [INR]
ट्यूशन फीस -वोकेशनल ट्रेनिंग
-बैचलर लेवल प्रोग्राम्स
-मास्टर लेवल कोर्सेज
-4,000–22,000
-20,000-45,000
-20,000-55,000
-2–10.70 लाख
-9.70–21.89 लाख
-9.72–26.70 लाख
अकोमोडेशन -हॉस्टल्स/गेस्ट हॉउस
-शेयर्ड अपार्टमेंट्स
-ऑन कैम्प्स
90-$150
95-$220
$110-$300
4,000–7,000
4,600–11,000
5,000–14,000
बाकी खर्चे -गैस
-इलेक्ट्रिसिटी
-एंटरटेनमेंट
-ट्रांसपोर्टेशन
-इंटरनेट
$270-$54013,000–26,000

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

QS 2023 रैंकिंग्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयोंग्लोबल रैंकिंग [क्यूएस 2023 रैंकिंग]
ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय27
मेलबर्न विश्वविद्यालय37
सिडनी विश्वविद्यालय38
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी43
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय47
मोनाश विश्वविद्यालय58
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय93
एडिलेड विश्वविद्यालय108
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिडनी133
न्यूकैसल विश्वविद्यालय197

ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कॉलरशिप्स

ऑस्ट्रेलिया में ऑफर की जाने वाली स्कॉलरशिप्स के नाम इस प्रकार हैं:

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड एक ओशियन कंट्री है, जो ऑस्ट्रेलिया के साउथ में और साउथ पसिफ़िक ओशियन के फिजी में स्थित है। न्यू ज़ीलैंड में ग्लोबल लेवल पर मान्यता रखने वाली यूनिवर्सिटीज का वास हैं जहाँ पढ़ने वाले छात्रों को एक स्टूडेंट कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड की मदद से स्टूडेंट्स को फ़ूड, क्लोथिंग, ट्रेवल, मनोरंजन और हवाई टिकट्स में कई ऑफर और डिस्काउंट्स मिलते हैं।

न्यूज़ीलैंड में कॉस्ट ऑफ़ स्टडिंग

न्यू ज़ीलैंड में पढ़ने के लिए आने वाले एक्सपेंसेस की कॉस्ट कोर्स फीस के अलावा ट्यूशन फीस दोनों देनी होती है। वहीं ट्यूशन फीस कोर्स पर निर्भर करती है। लेकिन हर इंटरनैशनल स्टूडेंट के लिए कॉस्ट ऑफ़ लिविंग लगभग सेम ही रहती है। अगर कोई स्टूडेंट यहां एक साल से कम समय के लिए रहने की योजना बना रहा है, तो उसके पास रहने के साथ पढ़ाई के लिए हर महीने NZD 1,250 (INR 64,396) होने ज़रूरी है। वहीं कोई एक वर्ष से अधिक के लिए न्यू ज़ीलैंड में पढ़ने का प्लान कर रहा है, तो उन्हें NZD 15,000 (INR 7.72 लाख) की ज़रूरत होगी। वहीं न्यू ज़ीलैंड में पढ़ने जा रहे किसी भी स्टूडेंट के लिए रहने का खर्च और अन्य खर्च उसके चुनें हुए शहर के ऊपर होते है।

औसत ट्यूशन फीस

न्यूज़ीलैंड की यूनिवर्सिटीज में प्रति वर्ष लगने वाली ट्यूशन फीस इस प्रकार है:

डिग्री प्रोग्राम एवरेज ट्यूशन फी (सालाना) NZD
डिप्लोमा और शार्ट टर्म कोर्सेज  12,000-18,500 (INR 6.12-9.43 लाख)
बैचलर्स डिग्री  22,000-32,000 (INR 11.22-16.32 लाख)
मास्टर्स डिग्री 26,000-37,000 (INR 13.26-18.87 लाख)
PhD6,500-9,000 (INR 3.31-4.59 लाख)

न्यूज़ीलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज

QS वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के मुताबिक न्यू ज़ीलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

विश्वविद्यालयोंक्यूएस विश्व रैंकिंग 2023
ऑकलैंड विश्वविद्यालय85
ओटागो विश्वविद्यालय194
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन236
कैंटरबरी विश्वविद्यालय258
मैसी विश्वविद्यालय284
लिंकन विश्वविद्यालय372
वाइकाटो विश्वविद्यालय373
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी 451

न्यूज़ीलैंड के लिए टॉप स्कॉलरशिप्स

स्कॉलरशिप्स किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इससे स्टूडेंट को पढ़ने में फाइनेंशियल ऐड मिलती है। नीचे न्यूज़ीलैंड में ऑफर की जाने वाली स्कॉलरशिप्स के नाम इस प्रकार हैं:

यूएसए

दुनिया में सबसे बड़ी इकॉनमी USA की है। यहाँ की आर्मी से लेकर यहाँ के एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम ने पूरे विश्व पर अपनी छाप छोड़ी है। यहाँ के बेहतरीन एजुकेशन सिस्टम को देखते हुए हर साल पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स की संख्या डबल होती जा रही है। इसके अलावा यहाँ की टॉप यूनिवर्सिटीज जो हायर एजुकेशन के लिए दुनिया भर के स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है।

यूएसए में रहने का खर्चा

USA में पढ़ाई के खर्च में ट्यूशन फीस के साथ स्टूडेंट्स को अपना कॉस्ट ऑफ़ लिविंग भी खुद ही मैनेज करना होता है। यहां नीचे रहने के खर्चे के बारे में बताया जा रहा है-

डिग्री का टाइप प्राइवेट यूनिवर्सिटी (USD)सरकारी यूनिवर्सिटी (USD)कम्युनिटी कॉलेज (USD)
अंडरग्रेजुएट 32,000 (INR 23 लाख)24,000 (INR 17.80 लाख)200 पर क्रेडिट (INR 15,000)
पोस्टग्रेजुएट 35,000 (INR 26 लाख)30,000 (INR 22.50 लाख)250 पर क्रेडिट (INR 18,500)
MBA60,000 (INR 45 लाख)48,000 (INR 36 लाख)

यूएसए में पढ़ने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

यूएसए 2022 के लिए QS वर्ल्ड रैंकिंग्स के मुताबिक USA की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष विश्वविद्यालययूएसए 2023 के लिए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंगयूएसए 2023 के लिए विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय#34
विदेश महाविद्यालय#52
कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी  (कैल्टेक)#62
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी #15
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले328
येल विश्वविद्यालय=149
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स4020
प्रिंसटन विश्वविद्यालय#207
शिकागो विश्वविद्यालय#1010
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय#2513
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी#1313
कोलम्बिया विश्वविद्यालय#191 1
कर्नेल विश्वविद्यालय#2122

यूएसए में स्कॉलरशिप्स

USA में स्टूडेंट्स की फाइनेंशियल हेल्प करने के लिए स्कॉलरशिप्स ऑफर की जाती हैं, जो इस प्रकार हैं:

सिंगापुर

पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट सिंगापुर की ओर भी काफी ज्यादा रहता है। इसका मुख्य कारण यहाँ के बेस्ट एजुकेशन सिस्टम का होना है। सिंगापुर की यूनिवर्सिटीज MBA से लेकर PhD तक की पढ़ाई के लिए जानी जाती है। Study abroad ke liye best countries में सिंगापुर का मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन फाइनेंशीयल बर्डन को कम करने के लिए इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को फिनेंशियल हेल्प प्रदान करता है।

सिंगापुर में पढ़ने का खर्च

सिंगापुर में पढ़ने का खर्च इस प्रकार है:

खर्च एवरेज कॉस्ट (SGD)
एक बैडरूम अपार्टमेंट (शहर)2,700- 3,000 (INR 1.50-1.65 लाख)
एक बैडरूम अपार्टमेंट (शहर के बाहर)1,900- 2,200 (INR 1.04-1.21 लाख)
सिंगल व्यक्ति, प्रतिमाह 1,100 – 1,400 (INR 60,000–78,000)
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स, प्रतिमाह 700- 730 (INR 38,000-41,000)

ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट

सिंगापुर में ट्रैवल और ट्रांसपोर्ट में आने वाला खर्च इस प्रकार है:

सिंगापुर में ट्रांसपोर्टएवरेज कॉस्ट
मंथली बस/ट्रांसपोर्ट पास 100- 120 SGD (INR 5,500- 6,600)
टैक्सी टैरिफ, 8किलोमीटर/5मायिल जर्नी 12-15 SGD (INR 650- 850)

सिंगापुर की टॉप यूनिवर्सिटीज

सिंगापुर की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर
  • नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी
  • सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन
  • इनसीड – सिंगापुर
  • जेम्स कुक विश्वविद्यालय – सिंगापुर
  • पीएसबी अकादमी
  • ESSEC बिजनेस स्कूल – सिंगापुर
  • नानयांग पॉलिटेक्निक
  • येल-एनयूएस कॉलेज

सिंगापुर में स्कॉलरशिप्स

सिंगापूर में स्टूडेंट्स को दी जाने वाली स्कॉलरशिप्स के नाम इस प्रकार हैं:

विदेश में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता

विदेश में पढ़ाई कैसे करें यह जानने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज और डिग्री कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है-

बैचलर्स के लिए

मास्टर्स के लिए

  • मास्टर्स करने के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है। कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा एक्सपीरियंस भी मांगा जाता है।
  • इसके अलावा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे-IELTSTOEFL आदि परीक्षा देना आवश्यक है।
  • SOP
  • LOR

विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

विदेश में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

FAQs

विदेश में पढ़ने के लिए कौनसा देश पहले स्थान पर माना जाता है ?

वर्षो से यूएसए यानि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका को शिक्षा के मामले में सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन माना गया है। यूएसए की यूनिवर्सिटीज विश्व की कई बेस्ट यूनिवर्सिटीज को पीछे छोड़कर विद्यार्थियों और पूरी एजुकेशन फील्ड में एक अलग मुकाम पर स्थित है।

भारतीय स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट देश कौन से हैं ?

भारतीय स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए बेस्ट देश निम्नलिखित हैं :-
-जर्मनी
-फ्रांस
-न्यूज़ीलैंड
-कनाडा
-सिंगापुर

विदेश की कौनसी कंट्री की पढ़ाई सबसे मुश्किल मानी गई है ?

सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया कुछ देश है जिसकी शिक्षा प्रणाली को बाकी देशों से कठिन माना गया है।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको study abroad ke liye best countries की जानकारी मिली होगी। यदि आप स्टडी अब्रॉड करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*