Today’s Current Affairs in Hindi | 15 मई 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 May 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस है 

  • हर वर्ष 15 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को परिवार की अहमियत बताना है। 
  • इस दिवस को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी। वहीं इस दिन को पहली बार 15 मई, 1994 में मनाया गया था।

अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में तेज़ बारिश के आसार, मौसम विभाग 

  • मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा तथा असम और मेघालय में बहुत तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है।

रूस और यूक्रेन आज इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे

  • यूक्रेन और रूस लंबे समय बाद सीधी शांति वार्ता फिर शुरू करने के निकट हैं। रूस और यूक्रेन के शिष्‍टमंडल गुरुवार 15 मई को तुर्किए के इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे। 

थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबले खेलेंगे

  • बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में गुरुवार 15 मई को भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबले खेलेंगे। पुरूष सिंगल्‍स में थारुन मन्नेपल्ली का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा।
  • वहीं महिला सिंगल्‍स में भारत की शीर्ष खिलाड़ी मालविका बंसोड़ का मुकाबला थाईलैंड की रतचानोक इंटानोन से होगा। जबकि भारत की उन्‍नति हुडा का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से और आकर्षि कश्‍यप का थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग से होगा।

भारत ने China के Global Times और Xinhua एजेंसी के अकाउंट बैन किए 

  • भारत ने ग्‍लोबल टाइम्‍स, शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी और T.R.T. वर्ल्‍ड के एक्‍स अकांउट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में कथित रूप से पाकिस्‍तान के लिए झूठा प्रचार करने को लेकर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।

होंडुरास के विदेश मंत्री एडवर्डो एनरिक रेना गार्सिया नई दिल्‍ली पहुंचे

  • होंडुरास के विदेश मंत्री एडवर्डो एनरिक रेना गार्सिया नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। वे गुरुवार 15 मई को नई दिल्‍ली में होंडुरास दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर से मिलेंगे।

भारत में पाकिस्तानी झंडे वाले सामानों की बिक्री बंद, CCPA ने ई-कॉमर्स कंपनियों को दिया आदेश

  • केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान की बिक्री को लेकर अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, ईटीसी, फ्लैग कंपनी और फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस जारी किया है।
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CCPA ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को तुरंत ऐसी सभी सामग्री हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया है।

बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्तान से आजादी का ऐलान किया

  • बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने इस क्षेत्र में दशकों से चल रही हिंसा और मानवाधिकार उल्‍लंघनों का हवाला दिया है।

आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार 15 मई को एक दिन के दौरे पर राजस्थान में जयपुर जाएंगे। इस दौरान वे पूर्व उपराष्ट्रपति की पुण्यतिथि के अवसर पर भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे।
  • बताना चाहेंगे भैरों सिंह शेखावत अगस्त 2002 से जुलाई 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति रहे थे।

बांग्लादेश को IMF से मिली राहत की सौग़ात

  • बांग्लादेश बैंक ने ऋण की स्‍वीकृति के लिए बाजार आधारित विनिमय व्यवस्था अपनाने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-IMF की शर्त मान ली है।
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IMF जून 2025 में 4 अरब 70 करोड़ के ऋण पैकेज में से 1 अरब 30 करोड़ जारी करने पर सहमत हो गया है, जिसे विनिमय दर के लचीलेपन के कार्यान्वयन पर असहमति के कारण रोक दिया गया था।

महाराष्‍ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट और जीआर पोर्टल दो दिन तक बंद रहेंगे

  • महाराष्‍ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.maharashtra.gov.in और शासकीय निर्णय- जीआर पोर्टल www.gr.maharashtra.gov.in नियमित रखरखाव और तकनीकी रूप से अद्यतन किए जाने के कारण 15 और 16 मई को बंद रहेंगे। महाराष्‍ट्र सूचना प्रौद्योगिकी निगम ने यह सूचना जारी की है।
  • ध्यान दें कि इस अवधि के दौरान आधिकारिक सरकारी पोर्टल पर कोई भी सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी।

UP के जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा नया सेमीकंडक्टर प्लांट, कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट के पास एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की स्‍वीकृति दे दी है। यह इकाई भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत HCL और फॉक्सकॉन संयुक्‍त रूप से स्थापित करेंगे।

NHRC ने दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू कर दिया है। 
  • इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विश्वविद्यालय स्तर के विभिन्न शैक्षणिक विषयों के 80 छात्रों को 1,795 आवेदकों में से चुना गया है। 
  • बताना चाहेंगे दो सप्ताह के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण की व्यापक समझ प्रदान करना है।

15 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आज कहां समापन होगा? 

(A) बिहार 
(B) महाराष्ट्र  
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) राजस्थान 
उत्तर- बिहार 

2. 12 दिवसीय सरस्‍वती पुष्करलु कुंभ आज से कहां शुरू हुआ है?

(A) केरल  
(B) कर्नाटक   
(C) आंध्र प्रदेश  
(D) तेलंगाना 
उत्तर- तेलंगाना 

3. तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ किस भारतीय विश्वविद्यालय ने अपने समझौते को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय 
(B) जादवपुर विश्वविद्यालय
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(D) जामिया मिल्लिया इस्लामिया
उत्तर- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

4. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का शुभारंभ किसने किया है?

(A) अमित शाह   
(B) पीयूष गोयल 
(C) धर्मेंद्र प्रधान 
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह

5. एशिया के किस देश ने सीमेंट उद्योग के लिए अकादमिक-उद्योग सहयोग में CCU टेस्टबेड का पहला क्लस्टर लॉन्च किया है?

(A) चीन    
(B) भारत  
(C) श्रीलंका  
(D) अजरबैजान
उत्तर- भारत  

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*