यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 मई 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
सिक्किम राज्य का स्थापना दिवस आज
- भारत में हर वर्ष 16 मई को सिक्किम राज्य का स्थापना दिवस (Sikkim Statehood Day 2025) मनाया जाता है। इस वर्ष सिक्किम राज्य अपना 50वां स्थापना दिवस मनाएगा।
- बताना चाहेंगे पूर्वोत्तर भारत के हिमालयन पैराडाइस के नाम से मशहूर सिक्किम राज्य 16 मई, 1975 को 36वें संविधान संशोधन द्वारा भारत संघ में शामिल हुआ था।
भारत-यूरोपीय संघ ने समुद्री प्रदूषण और ग्रीन हाइड्रोजन पर शुरू किए दो बड़े रिसर्च प्रोजेक्ट
- भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने समुद्री प्रदूषण और जैविक अपशिष्ट से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।
- ये पहल इंडिया-EU ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल (TTC) के तहत की गई हैं और इन पर लगभग 391 करोड़ रुपये की संयुक्त राशि खर्च की जाएगी।
- पहला प्रोजेक्ट समुद्री प्लास्टिक कचरे और अन्य प्रदूषकों की समस्या को हल करने पर केंद्रित है। जबकि दूसरा प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन पर है, जिसमें जैविक कचरे से हाइड्रोजन गैस बनाई जाएगी।
अप्रैल माह में देश के निर्यात में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
- वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल माह में वस्तु और सेवाओं के निर्यात में भारत ने 12.7% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। भारत का कुल निर्यात पिछले साल अप्रैल के 65.48 अरब डाॅलर की तुलना में इस साल 73.80 अरब डाॅलर तक पहुंच गया।
DRDO ने समुद्री पानी को पीने लायक बनाने की तकनीक विकसित की
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक बड़ी खोज की है। इस खोज के तहत DRDO ने समुद्री जल से नमक निकालने की स्वदेशी प्रक्रिया विकसित की है।
- इस प्रक्रिया का लाभ विशेष रूप से भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाजों को मिलेगा।
- बता दें कि समुद्री पानी से नमक हटाने के लिए स्वदेशी हाई प्रेशर पालीमेरिक मेंब्रेन तैयार किया गया है। यह बड़ी उपलब्धि कानपुर के DMSRDE ने आठ महीने के रिकार्ड समय में हासिल की है।
देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ तेज़ बारिश होने के आसार, मौसम विभाग
- मौसम विभाग (IMD) ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक गरज के साथ तेज़ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
- दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले तीन से चार दिन के दौरान गरज के साथ बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है। जबकि बिहार तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में अगले दो से तीन दिन तक लू चलने का अनुमान है।
इंग्लैंड के खिलाफ T-20 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर महिला टीम का एलान कर दिया है। बता दें कि 28 जून से पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज होगा जबकि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 16 जुलाई से खेली जाएगी।
- वहीं हरमनप्रीत कौर दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। 15 सदस्यीय टी-20 टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिचा घोष और यास्तिका भाटिया को सौंपी गई है।
वक्फ एक्ट पर 20 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- सुप्रीम कोर्ट वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 20 मई, 2025 को सुनवाई करेगा।
- बताना चाहेंगे भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ए.जी. मसीह की पीठ यह तय करेगी कि क्या अधिनियम के प्रावधानों पर रोक लगाने के लिए अंतरिम राहत दी जाए या नहीं।
IFS अधिकारी अनुराग भूषण स्वीडन में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
- केंद्र सरकार ने वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
भारत वन क्षेत्र में वृद्धि दर्ज करवाते हुए दुनिया के चंद देशों में हुआ शामिल
- SBI रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के उन शीर्ष 10 देशों में शामिल है, जहां पिछले कुछ वर्षों में वन क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है। भारत का वन क्षेत्र 1991-2011 तक स्थिर रहा, लेकिन उसके बाद इसमें वृद्धि देखी गई है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तुर्की से जुड़े संस्थानों के साथ सभी MoU रद्द किए
- जामिया मिलिया इस्लामिया ने तुर्किए की सरकार से संबद्ध संस्थानों के साथ सभी समझौता ज्ञापनों (MoU) को तत्काल रद्द करने की घोषणा की है।
- वहीं हैदराबाद के मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने भी हालिया घटनाओं के बाद तुर्किए में यूनुस एमरे संस्थान के साथ अपने अकादमिक समझौता ज्ञापन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
भारत सरकार ने Celebi एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लीयरेंस किया रद्द
- भारत सरकार ने तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है।
MSME मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन शुरू किए
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने 2024 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए MSME से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ध्यान दें कि आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल और गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक उद्यम 20 मई तक विभिन्न श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 16 मई का इतिहास
16 मई 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. नागालैंड के जलुकी में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज की प्रशासनिक व अकादमिक इमारतों का उद्घाटन किसने किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) चिराग पासवान
उत्तर- शिवराज सिंह चौहान
2. उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर कहां सीड पार्क स्थापित किया जाएगा?
(A) लखनऊ
(B) नोएडा
(C) कानपुर
(D) मेरठ
उत्तर- लखनऊ
3. वैश्विक सुलभता जागरूकता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने कहां इंक्लूसिव इंडिया समिट का आयोजन किया है?
(A) बेंगलुरु
(B) पटना
(C) रांची
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में किस राज्य ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
उत्तर- महाराष्ट्र
5. कोल्हापुर हवाई अड्डे पर नए ATC टॉवर समेत तकनीकी ब्लॉक एवं अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन किसने किया है?
(A) मुरलीधर मोहोल
(B) गजेन्द्र सिंह शेखावत
(C) नितिन गडकरी
(D) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर- मुरलीधर मोहोल
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।