दिल्ली विश्वविद्यालय: जानिए DU के बारे में, महत्वपूर्ण डेट्स, कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। दिल्ली विश्विद्यालय सभी मापदंडों के अनुसार टॉप 100 यूनिवर्सिटीज़ में से 22वे स्थान पर रखा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय सभी प्रकार के कोर्सेज जैसे साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और टेक्निकल कोर्सेज कराता है। हर साल देश के कोने कोने से हज़ारों स्टूडेंट्स दिल्ली विश्विद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। इस ब्लॉग में दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं।  

पूरा नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली)
स्टेटस सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी 
NIRF 2023 रैंकिग 22 
कैंपस -नॉर्थ कैंपस
-साउथ कैंपस 
-आउट कैंपस 
कुल सम्बद्ध कॉलेज 91 
कोर्सेज-BA
-BCom
-BBA
-BCA
-MA
एंट्रेंस टेस्ट-CUET
-DUET
-DU JAT
स्कॉलरशिप्स-Merit-cum-Means Scholarship
-National Scholarship
-Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child
-Delhi University Women’s Association (DUWA) Scholarship
This Blog Includes:
  1. दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में
    1. दिल्ली विश्वविद्यालय क्या है?
    2. दिल्ली विश्वविद्यालय में क्यों पढ़ें?
  2. दिल्ली विश्वविद्यालय में कितने कैंपस हैं?
    1. दिल्ली विश्वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस
    2. दिल्ली विश्वविद्यालय का साउथ कैंपस
    3. दिल्ली यूनिवर्सिटी का ऑफ कैम्पस
  3. दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफर होने वाले कोर्सेज की लिस्ट और उनकी फीस
    1. दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    2. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता
    3. दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया 
    4. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट
    5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए कौन-कौनसी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं?
  4. दिल्ली विश्वविद्यालय में कट ऑफ कब निकलती हैं?
  5. दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख स्कॉलरशिप्स कौनसी हैं?
  6. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटेबल एलुमिनाई 
  7. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम जानिए
  8. FAQs

दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में ब्रिटिश भारत के तत्कालीन केंद्रीय विधान सभा के एक अधिनियम द्वारा एकात्मक, शिक्षण और आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी। हरि सिंह गौर ने 1922-1926 तक यूनिवर्सिटी  के पहले चांसलर  के रूप में कार्य किया। उस समय दिल्ली में सिर्फ चार कॉलेज थे: सेंट स्टीफन कॉलेज, हिंदू कॉलेज, ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (तब दिल्ली कॉलेज के रूप में जाना जाता था), और रामजस कॉलेज। जिनको बाद में मान्यता विश्वविद्यालय ने प्रदान की। विश्वविद्यालय में शुरू में केवल दो फैकल्टी थीं: (कला और विज्ञान) जिनमें केवल 750 स्टूडेंट्स पढ़ते थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय क्या है?

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

यह विश्वविद्यालय अपनी शिक्षा की एक्सेलेंसी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जीवंत कैंपस जीवन के लिए प्रसिद्ध है। इसमें दिल्ली शहर में कई कॉलेज़ शामिल हैं, जिनमें सेंट स्टीफन्स कॉलेज, लेडी श्री राम महिला कॉलेज, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस और कई और प्रमुख संस्थान शामिल हैं। ये कॉलेज़ दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध होते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक कार्यक्रम प्रदान करते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में क्यों पढ़ें?

आपको निम्नलिखित कारणों से दिल्ली विश्वविद्यालय (DU in Hindi) में पढ़ना चाहिए- 

  • दिल्ली विश्वविद्यालय भारत का टॉप विश्विद्यालय है।  
  • यहाँ से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को देश के सभी कंपनियों और कॉलेजों में प्राथमिकता दी जाती है।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में देश के बेस्ट लैक्चरार और प्रोफेसर्स होते हैं।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी का सिलेबस बाकी विश्वविद्यालयों की तुलना में सबसे अच्छा होता है।  
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज बेस्ट माने जाते हैं।  
  • दिल्ली विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने और माने हुए विश्वविद्यालयों में से एक है।  
  • दिल्ली विश्वविद्यालय से भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत से सफल और प्रसिद्द लोग पढ़ चुके हैं।  

दिल्ली विश्वविद्यालय में कितने कैंपस हैं?

Delhi University in Hindi में 2 कैंपस और एक आउट कैंपस हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं-

दिल्ली विश्वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैम्पस के प्रमुख कॉलेज इस प्रकार हैं:

कॉलेज कैम्पस 
सेंट स्टीफंस कॉलेजनॉर्थ कैम्पस 
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)नॉर्थ कैम्पस 
हिंदू कॉलेजनॉर्थ कैम्पस 
हंसराज कॉलेजनॉर्थ कैम्पस 
मिरांडा हाउसनार्थ कैम्पस 
आदर्श महाविद्यालयनॉर्थ कैम्पस 
आचार्या नरेंद्र देव कॉलेजनार्थ कैम्पस 
अर्थशास्त्र कॉलेजनॉर्थ कैंपस 
गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज नॉर्थ कैम्पस 
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन नॉर्थ कैम्पस
रामजस कॉलेज नॉर्थ कैम्पस
लक्ष्मीबाई कॉलेज नॉर्थ कैम्पस
सत्यवती कॉलेज नॉर्थ कैम्पस

दिल्ली विश्वविद्यालय का साउथ कैंपस

Delhi University in Hindi के साथ कैंपस में आने वाले कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं:

कॉलेज कैम्पस 
लेडी श्रीराम कॉलेज साउथ कैम्पस 
श्री वेंकटश्वर कॉलेज साउथ कैंपस 
कमला नेहरू कॉलेज साउथ कैम्पस 
गार्गी कॉलेज साउथ कैम्पस 
डेल्ही कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स साउथ कैम्पस 
शहीद भगत सिंह कॉलेज साउथ कैम्पस 
कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज़ साउथ कैम्पस 
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज  साउथ कैम्पस 
मैत्री कॉलेज साउथ कैम्पस 
श्री अरबिंदो कॉलेज साउथ कैम्पस 

दिल्ली यूनिवर्सिटी का ऑफ कैम्पस

Delhi University in Hindi के ऑफ कैंपस में आने वाले कॉलेज इस प्रकार हैं:

कॉलेज कैंपस 
दीन दयाल कॉलेज ऑफ कैम्पस 
ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ कैम्पस 
महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ कैम्पस 
शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ ऑफ कैम्पस 
शिवजी कॉलेज ऑफ कैम्पस 
राजधानी कॉलेज ऑफ कैम्पस 
लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ कैम्पस 
केशव महाविद्यालय ऑफ कैम्पस 
विवेकानंद कॉलेज ऑफ कैम्पस 
माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमेन ऑफ कैम्पस 
डॉ भीमराव अम्बेडर कॉलेज ऑफ कैम्पस 
भगिनी निवेदिता कॉलेज ऑफ कैम्पस 
रामानुजम कॉलेज ऑफ कैम्पस 
इंस्टीट्यूट ऑफ़ होम इक्नोमिक्स ऑफ कैम्पस 
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन ऑफ कैम्पस 
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ऑफ कैम्पस 
भारती कॉलेज ऑफ कैम्पस 
शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज़ फॉर वुमेन ऑफ कैम्पस 
श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ कैम्पस 
गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स ऑफ कैम्पस 
स्वामी श्रद्धानन्द कॉलेज ऑफ कैम्पस 
दयाल सिंह कॉलेज ऑफ कैम्पस 
देशबंधु कॉलेज ऑफ कैम्पस 
पीजीडीएवी कॉलेज ऑफ कैम्पस 
कालिंदी कॉलेज ऑफ कैम्पस 
श्याम लाल कॉलेज ऑफ कैम्पस 
अदिति महाविद्यालय ऑफ कैम्पस 

दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑफर होने वाले कोर्सेज की लिस्ट और उनकी फीस

Delhi University in Hindi में ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज और उनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स औसत सालाना फीस (INR)
BSc14,000-18,000
BHMS14,000-18,000
BA10,000-16,000 
MA40,000-45,000
MSc 55,000-60,000 
BCom 25,000-35,000
BEd 9,000-15,000
MBA 2-3 लाख 
BBA 1-1.5 लाख 
BLib10,000-18,000 
MPEd14,000-16,000 
LLB 27,000-35,000 
PhD43,000-47,000 
B Tech 2-3 लाख 
M Tech 2.5-3 लाख 
MPhil 5,630-6600 
LLM 23,736-25000 

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है: 

  1. आवेदन प्रक्रिया: यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की वेबसाइट पर एडमिशन संबंधित नोटिस जारी किए जाते हैं जिनमें कोर्सेज, कोर्सेज की योग्यता, प्रवेश परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि आदि विवरण दिए जाते हैं। कैंडिडेट्स को अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन माध्यम से जमा करना होता है।
  2. प्रवेश परीक्षा: कई कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें कैंडिडेट्स की नॉलेज, इंटेलिजेंस, मानसिक योग्यता, कमर्शियल योग्यता आदि का मूल्यांकन किया जाता है। कुछ कोर्सेज में, छात्रों को एक पर्सनल इंटरव्यू देने की आवश्यकता भी होती है।
  3. कट ऑफ मार्क्स: प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर, दिल्ली विश्वविद्यालय कट ऑफ मार्क्स जारी करता है। कट ऑफ मार्क्स के आधार पर स्टूडेंट्स को उनके द्वारा कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता की आवश्यकता होती है-

  • बैचलर्स कोर्स के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।  
  • CUET प्रवेश परीक्षा में मेरिट लिस्ट में नंबर आया हो।
  • मास्टर्स कोर्स के लिए कैंडिडेट ने बैचलर्स उत्तीर्ण की हो।
  • पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट ने मास्टर्स उत्तीर्ण की हो।

दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया 

DU in Hindi में पढ़ने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • डीयू रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब अपने प्रवेश पाठ्यक्रम के अनुसार लिंक का चयन करना होगा और उस पर क्लिक करें।  
  • अब “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।  
  • ओटीपी के सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाता है, उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।  
  • उसके बाद पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल डिटेल, अपलोड दस्तावेज़ सेक्शन, एप्लिकेशन फी का भुगतान जैसे स्टेप्स को पूरा करें।
  • पोर्टल में किए गए उल्लेख के अनुसार दस्तावेजों को अपलोड करें।  
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म में डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा और लागू एप्लिकेशन फी का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए कौन-कौनसी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं?

Delhi University in Hindi में एडमिशन के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होता है-

कोर्स एंट्रेंस एग्जाम 
BA/BCom/BScCUET 
MA/MCom/MScCUET 
BBA/BEd DU JAT 
BTech JEE advance 
MBADFS 
मास्टर ऑफ़ बिजनेस इक्नोमिक्स DBE 
LLB DULEE 
MSWDSW Entrance Test 
MBBS/BDSDUMET 

दिल्ली विश्वविद्यालय में कट ऑफ कब निकलती हैं?

दिल्ली विश्वविद्यालय में कट ऑफ़ लिस्ट जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में जारी की जाती है।  

दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख स्कॉलरशिप्स कौनसी हैं?

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University in Hindi) विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप्स प्रदान करती है जो छात्रों को विभिन्न आयोजनों, पाठ्यक्रमों, जाति/जनजाति, आरक्षण, और विशेषता के आधार पर दी जाती हैं। ये स्कॉलरशिप्स छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए होती हैं और उन्हें उच्च शिक्षा में सम्मानित करती हैं।

यहाँ कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप्स दी जा रही हैं जो दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जाती हैं, जैसे कि-

  1. Merit-cum-Means Scholarship: यह स्कॉलरशिप रिज़र्व्ड केटेगरी के छात्रों को प्रदान की जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  2. National Scholarship: यह स्कॉलरशिप विभिन्न जाति/जनजाति के छात्रों को प्रदान की जाती है जो आयु 18 वर्ष से अधिक होते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  
  3. Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child: यह स्कॉलरशिप हाई स्कूल या पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में पढ़ाई कर रही सिंगल गर्ल्स को प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य उनकी शिक्षा का समर्थन करना और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना है।
  4. Delhi University Women’s Association (DUWA) Scholarship: DUWA में आर्थिक रूप से कमजोर महिला छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उनको उत्कृष्टता के पथ में प्रोत्साहित करना और उनके शैक्षिक परिपक्वता का समर्थन करना है।
  5. Delhi University Sports Council Scholarship: यह स्कॉलरशिप उच्चतम स्तर पर खेल में प्रमुख उपलब्धियों को हासिल करने वाले एक्सीलेंट प्लेयर्स को प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप उनकी शिक्षा का समर्थन करने में मदद करती है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटेबल एलुमिनाई 

Delhi University in Hindi के कुछ नोटेबल एलुमिनाई इस प्रकार हैं: 

एलुमिनाई प्रोफेशन
अमिताभ बच्चन एक्टर
अरुण जेटली पॉलिटिशियन/एडवोकेट
अनुराग कश्यप फिल्मकार
किरण बेदी पूर्व आईएएस ऑफिसर/गवर्नर
कपिल सिब्बल पॉलिटिशियन/एडवोकेट
शीला दीक्षित पूर्व मुख्यमंत्री (दिल्ली)
सुब्रमण्यम स्वामी पॉलिटिशियन/पूर्व प्रोफेसर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी/आईआईटी 
मनोज वाजपेयी एक्टर 
ऋषभ पंत क्रिकेटर 
शाहरुख खान एक्टर 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम जानिए

Delhi University in Hindi एक लोकप्रिय शिक्षा संस्थान है और कई प्रमुख कंपनियाँ यहाँ के छात्रों को अपने आवश्यकतानुसार रिक्रूट करती हैं। यहाँ कुछ ऐसी प्रमुख कंपनियाँ हैं जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट प्रोसेस में वार्षिक रूप से शामिल होती हैं-

  • Tata Consultancy Services
  • Deloitte
  • Excel Services
  • MIS India
  • Coaching India Limited
  • Wipro Infoway
  • Jaminee Technology
  • Indian Oil Corporation
  • Goldman Sachs
  • Hexavert

FAQs

दिल्ली यूनिवसिटी में एडमिशन कैसे होता है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहले CUET की परीक्षा देनी होती है और उसके बाद कट ऑफ़ लिस्ट जारी की जाती है। अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है तो आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

क्या मुझे बिना एंट्रेंस एग्जाम 2023 के युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली में एडमिशन मिल सकता है?

50% सीटें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) और इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन के जरिए भरी जाएंगी। योग्यता के आधार पर कुल प्रवेश का 50% केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के सीधे प्रवेश से भरा जाएगा।

डीयू में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?

डीयू के कॉलेजों में सेंट्रलाइज्ड दाखिला प्रक्रिया के लिए 24 जून को जारी होने वाली पहली कट ऑफ लिस्ट में जबरदस्त उछाल आएगा। कैंपस कॉलेजों में दाखिला चाहिए तो 95 फीसदी अंक होने चाहिए।

क्या डीयू में दिल्ली के छात्रों के लिए रिजर्वेशन है?

हालांकि कुल 91 डीयू कॉलेज हैं, केवल 64 योग्य उम्मीदवारों को योग्यता आधारित मार्ग से प्रवेश प्रदान करते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं , जबकि 15 प्रतिशत सीटें दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए हैं।

DU 2023 के लिए कितने छात्र आवेदन करते हैं?

4 अप्रैल 2023 तक, कुल 16.85 लाख छात्रों ने CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 16.85 लाख में से 13.995 लाख ने आवेदन शुल्क का भुगतान किया और एप्लिकेशन फॉर्म जमा किया- वृद्धि पिछले वर्ष से 4.0 लाख छात्रों की।

उम्मीद है दिल्ली विश्वविद्यालय (DU in Hindi) के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिक ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*