अदिति महाविद्यालय: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
अदिति महाविद्यालय

अदिति महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रमुख विमेंस कॉलेजों में एक माना जाता है। दिल्ली विश्वविधालय के ऑफ कैंपस में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की अकादमिक स्टडीज के लिए DU के फेमस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। इसके साथ ही इस कॉलेज में चार वर्षो का प्रोफेशनल B.El.Ed. डिग्री कोर्स भी कराया जाता है। 

यहाँ शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शामिल करती है।

यही कारण है की हर साल अदिति महाविद्यालय में देश के सभी राज्यों से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो अदिति महाविद्यालय के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष वर्ष 1994 
कॉलेज का नाम अदिति महाविद्यालय
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.A. (Programme) B.A. (Hons.) Geography, B.A. (Hons.) Social Work B.A. (Hons.) Hindi Patrakarita Evam JansancharB.Com. (Hons.) B.Com.B.El.Ed.
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस ऑफ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. ममता शर्मा 
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, पार्किंग
कॉलेज का पताअदिति महाविद्यालय, दिल्ली-औचंदी रोड, बवाना, दिल्ली-110039   
कॉलेज फोन नंबर011-2752741, 011-27751317
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
वेबसाइट aditi.du.ac.in
This Blog Includes:
  1. अदिति महाविद्यालय का इतिहास
    1. अदिति महाविद्यालय को क्यों चुनें?
    2. अदिति महाविद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  2. अदिति महाविद्यालय में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि
    1. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    2. प्रोफेशनल कोर्स 
  3. जानिए अदिति महाविद्यालय के अकादमिक विभाग के बारे में 
  4. अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  5. अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  6. अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
  7. FAQs

अदिति महाविद्यालय का इतिहास

दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित, अदिति महाविद्यालय- 52 गांवों के समूह के लिए उच्च शिक्षा का एकमात्र संस्थान है। जिसे महिलाओं को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण और मिशन के साथ वर्ष 1994 में स्थापित किया गया था। क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, न केवल इसलिए कि शिक्षा अन्य मानवाधिकारों की प्राप्ति की सुविधा प्रदान करती है, बल्कि इसलिए भी कि महिलाओं की शैक्षिक उपलब्धियों का परिवार के भीतर और पूरे समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

अदिति महाविद्यालय को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • यह कॉलेज ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद’ (NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। 
  • इस कॉलेज को ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (NIRF) द्वारा वर्ष 2021 में 151वीं रैंक प्राप्त हुई थी। 
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की स्टडी के लिए टॉप विमेंस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में चार वर्ष का प्रोफेशनल B.El.Ed. डिग्री कोर्स भी कराया जाता है। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब और लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां छात्राओं के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

अदिति महाविद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को इस दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कंप्यूटर लैब 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • ATM 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • फोटोकॉपी शॉप 

अदिति महाविद्यालय में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.A. (Programme)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Geographyफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Social Workफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Hindi Patrakarita Evam Jansancharफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.Com. (Hons.)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.Com.फुल टाइम 12th पास 3 साल 

प्रोफेशनल कोर्स 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.El.Ed.फुल टाइम ग्रेजुएशन  4 साल 

जानिए अदिति महाविद्यालय के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां इस कॉलेज के सभी अकादमिक विभागों की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • कॉमर्स 
  • अर्थशास्त्र 
  • केमिस्ट्री 
  • इंग्लिश 
  • हिंदी 
  • संस्कृत 
  • होम साइंस 
  • पॉलिटिकल साइंस 
  • हिस्ट्री 
  • मैथमेटिक्स 
  • म्यूजिक  
  • फिजिकल एजुकेशन 
  • साइकोलॉजी 
  • सोशल वर्क 
  • सोशियोलॉजी 
  • एजुकेशन- B.El.Ed.

अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है।

अदिति महाविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को अदिति महाविद्यालय में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • इस कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • अदिति महाविद्यालय में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।

अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है:-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।

अदिति महाविद्यालय में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री (PG कोर्स के लिए)
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • अदिति महाविद्यालय में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  
  • आपको बता दें कि B.El.Ed. कोर्स में एडमिशन CUET एग्जाम में क्वालीफाई मार्क्स के आधार पर किया जाता है। 

अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • Prime Minister’s special scholarship scheme for the students of J&K
  • National Scholarship (Central Government) 
  • Delhi University Scholarships
  • Merit Scholarship to students of Sanskrit students 
  • Post Matric/Merit Scholarship 
  • Merit Scholarship (Delhi Govt.)
  • Usha Agrawal Trust’s Scholarship for Commerce students
  • Vijaya Sharma Memorial Scholarship for Commerce students
  • Vaishali Tomar Memorial Scholarship for B.L.Ed. students
  • Oti Milang Memorial Award for B.L.Ed. students

अदिति महाविद्यालय में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। 

FAQs

क्या अदिति महाविद्यालय B.El.Ed. के लिए एक अच्छा कॉलेज है?

अदिति महाविद्यालय इस कोर्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का एक शीर्ष कॉलेज है।

अदिति महाविद्यालय में वर्ष 2023 के लिए प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

अदिति महाविद्यालय में सभी UG कोर्सेज के लिए प्रवेश NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। 

अदिति महाविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। 

अदिति महाविद्यालय कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के ऑफ़ कैंपस, दिल्ली-औचंदी रोड, भवाना में स्थित है। 

क्या अदिति महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

अदिति महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

आशा है कि आपको अदिति महाविद्यालय के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*