माता सुंदरी कॉलेज: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

3 minute read
माता सुंदरी कॉलेज

माता सुंदरी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है जो कि DU के प्रमुख विमेंस कॉलेज के में एक माना जाता हैं। दिल्ली विश्वविधालय के ऑफ कैंपस, नई दिल्ली में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की अकादमिक स्टडीज के लिए DU के प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करके के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश लैंग्वेज के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज भी कराएं जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस कॉलेज ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा ट्रेवल एंड टूरिजम, कंप्यूटर एप्लीकेशन और टेक्सटाइल डिजाइनिंग के जॉब ओरिएंटेड वोकेशनल कोर्सेस भी है।

माता सुंदरी कॉलेज को NACC द्वारा वर्ष 2023 में ‘A’ ग्रेड प्राप्त हुई हैं जो किसी भी शिक्षण संस्थान को दी जाने वाली टॉप रैंकिंग होती हैं। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। यही कारण है कि हर साल इस कॉलेज में देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो माता सुंदरी कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष 17 जुलाई 1967 
कॉलेज का नाम माता सुंदरी कॉलेज 
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.Sc (Hons.), B.Com (Hons.), BA (Hons.), BA Programme, B.El.Ed. 
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस ऑफ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर 
NACC रैंकिंग 2023 ‘A’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, पार्किंग, गर्ल्स कॉमन रूम 
कॉलेज का पतामाता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेंस, माता सुंदरी लेन, नई दिल्ली-110002   
कॉलेज की टाइमिंग सोमवार-शुक्रवार: 8:30 AM to 4:30 PM
प्रिंसिपल ऑफिस फोन नंबर011-35386152, 011-35386172
प्रिंसिपल ईमेल आईडी [email protected]
एडमिनिस्ट्रेशन ईमेल आईडी नंबर [email protected]
वेबसाइट mscw.ac.in
This Blog Includes:
  1. माता सुंदरी कॉलेज का इतिहास
    1. माता सुंदरी कॉलेज को क्यों चुनें?
    2. माता सुंदरी कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  2. माता सुंदरी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023
  3. माता सुंदरी कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन
  4. माता सुंदरी कॉलेज में टॉप पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन
  5. माता सुंदरी कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 
  6. जानिए माता सुंदरी कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 
  7. जानिए माता सुंदरी कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटी के बारे में 
  8. माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  9. दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  10. माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  11. FAQs

माता सुंदरी कॉलेज का इतिहास

माता सुंदरी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है जिसकी स्थापना 17 जुलाई 1967 को ‘गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ द्वारा की गई थी। माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेंस एक ऐसा इन्स्टिटूशन है जिसकी स्थापना महिलाओं को उच्च शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्टता हासिल कराने के उद्देश्य से की गई थी। यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के अकादमिक कोर्सेज के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के उन आठ कॉलेजों में से एक है जो B.El.Ed. का प्रोफेशनल कोर्स ऑफर करता है। माता सुंदरी कॉलेज ने वर्ष 2018 में अपनी पचास वर्षों की गौरवशाली यात्रा को ‘स्वर्ण जयंती’ वर्ष के रूप में मनाया हैं।

माता सुंदरी कॉलेज को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में “A” ग्रेड प्राप्त हुई है। 
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की स्टडी के लिए टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में जर्मन, फ्रेंच और स्पेनिश लैंग्वेजेस के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज भी कराएं जाते हैं।
  • इस कॉलेज में B.El.Ed. कोर्स भी ऑफर किया जाता है। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, हेल्थ प्रोग्राम और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है। 
  • यहां छात्रों के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, शास्त्रीय संगीत और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

माता सुंदरी कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कम्प्यूटर लेबोरेटरी
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • हेल्थ केयर 
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • बैंक 
  • पार्किंग 
  • ऑडिटोरियम 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • B.EL.ED लेबोरेटरी
  • साइकोलॉजी लेबोरेटरी  
  • काउंसलिंग सेल
  • गुरुद्वारा साहिब जी 
  • सक्षम इकाई
  • इकोफ्रैंडली कैंपस

नोट: 2023 अकादमिक सेशन के लिए एडमिशन डेट्स अभी समाप्त हो चुकी हैं, 2024 अकादमिक सेशन की एडमिशन डेट्स की अपडेट्स से आपको जल्द सूचित किया जाएगा।

माता सुंदरी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था माता सुंदरी कॉलेज 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A’ ग्रेड

माता सुंदरी कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.A.(Programme)फुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Com (Programme)फुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Com (H)फुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (H) Englishफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (H) Historyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A.(H) Philosophyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A.(H) Political Scienceफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A.(H) Psychologyफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (H) Punjabiफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.A. (H) Sanskritफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Sc.(H) Mathematicsफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Sc. (H) Statisticsफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.Sc. (H) Computer Scienceफुल टाइम 12वीं पास 3 साल 
B.El.Ed.फुल टाइम 12वीं पास 4 साल 

माता सुंदरी कॉलेज में टॉप पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
MA Hindiफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 
MA Political Scienceफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 
MA Punjabiफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 
MA Sanskritफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 

माता सुंदरी कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 

यहाँ इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए कुछ टॉप जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • Computer Applications
  • Textile Designing
  • Tour & Travel Management
  • Foreign Languages (French, German and Spanish)

जानिए माता सुंदरी कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां इस कॉलेज के सभी अकादमिक विभागों की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • कॉमर्स 
  • इकोनॉमिक्स 
  • इंग्लिश 
  • हिंदी 
  • पंजाबी 
  • हिस्ट्री 
  • पॉलिटिकल साइंस 
  • हिस्ट्री 
  • मैथमेटिक्स 
  • कंप्यूटर साइंस 
  • फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज 
  • साइकोलॉजी 
  • संस्कृत 
  • उर्दू
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • एलीमेंट्री एजुकेशन 
  • स्टेटिस्टिक्स 
  • म्यूजिक 

जानिए माता सुंदरी कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटी के बारे में 

यहां इस कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटी की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • डिविनिटी सोसाइटी 
  • कल्चरल सोसाइटी 
  • परिंदे: द ड्रामेटिक्स 
  • क्विज उप: क्विज सोसाइटी 
  • प्रतिबिम्ब: फिल्म सोसाइटी 
  • डिबेटिंग सोसाइटी 
  • कला: फाइन आर्ट्स सोसाइटी 
  • गाँधी स्टडी सर्किल 
  • अर्थकॉन – द इको क्लब  

माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम में कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए छात्राओं को CUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है। 

माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • इस कॉलेज में किसी भी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ‘ई-काउंसलिंग’ के बाद CUET स्कोर के आधार पर किया जाता है।
  • माता सुंदरी कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए छात्राओं को CUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, 50% पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें DU छात्राओं के लिए रिजर्व होंगी, जबकि 50% सीटों पर एडमिशन CUET (PG) स्कोर के माध्यम से एडमिशन किया जाएगा। 
  • विदेशी स्टूडेंट्स को MA इक्नोमिक्स में एडमिशन लेने के लिए GRE मार्क्स दिखाने की आवश्यकता होगी।
  • विदेशी छात्र जो MBA-FT/MBA-BE/MBA-FM/MBA-IB/MBA-HRD/Ph.D. Management में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें न्यूनतम 650 मार्क्स GMAT में लाने अनिवार्य हैं।

माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अल्लोत्मेंट किया जाता है।

माता सुंदरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए छात्राओं को CUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • Vice Chancellor’s Fund Scholarship (BPL/Physically Challenged and Blind Students)
  • NCC Scholarship
  • Dr. Shankar Dayal Sharma Scholarship
  • Shri Prem Prakash Award
  • The Delhi University Women Association Scholarship
  • Shri Khushi Ram Book Grant
  • Satish Batra Memorial Book Grant
  • Delhi University and College Karamchari Union Book Grant
  • Sita Ram Jindal Foundation Scholarship.
  • Asharfi Devi Educational Trust Scholarships
  • Dr.Usha Dev Sanskrit Scholarship
  • Dr. Raj Kalra Psychology Scholarship
  • Dr.Usha Agarwal Tejeswita Scholarship
  • Dr.Ulfat Rai Jain Scholarship
  • Sultan Chand Dropadi Devi Scholarship
  • Fee Concession from Student Aid Fund
  • Scholarship by Space for All Society
  • Post Matric Scholarship by Government of NCT, 
  • Scholarship from National Handicapped Finance and Development Corporation
  • Scholarship from Rotary Club of Delhi, Midtown.
  • National Scholarship Scheme by MHRD.
  • Scholarship from World Brotherhood Organisation.

माता सुंदरी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। 2023 प्लेसमेंट में 129 छात्रओं ने प्लेसमेंट पाई है। अधिकतम सालाना पैकेज यहां INR 6.6 लाख और एवरेज सालाना पैकेज 4 लाख रहा है।

टॉप रिक्रूटर्स

इस कॉलेज में छात्रों को प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Hike Education
  • Planet Spark
  • Dacathlon
  • Soil Miracles

FAQs

इस कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना 17 जुलाई 1967 में की गई थी। 

माता सुंदरी कॉलेज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के ऑफ कैंपस, नई दिल्ली में स्थित है। 

इस कॉलेज में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में B.Sc, B.Com (Hons.), BA (Hons.),  और BA Programme प्रोग्राम जैसे टॉप कोर्सेज कराएं जाते हैं। 

क्या यह दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

माता सुंदरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

आशा है आपको माता सुंदरी कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*