हिंदू कॉलेज: जानिए DU के हिंदू कॉलेज के बारे में और यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, स्कॉलरशिप्स आदि

2 minute read
Hindu College

दिल्ली विश्वविधालय के टॉप कॉलेजों में शामिल ‘हिन्दू कॉलेज’ (Hindu College) आर्ट्स और कॉमर्स विषयों की पढ़ाई के लिए देश के प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। यहां हर साल देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। हिंदू कॉलेज एक ऐसा प्रसिद्ध कॉलेज है जहां से हमारे देश के बहुत से सुप्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की हैं और देश-विदेश में भारत का नाम रौशन किया हैं। 

यहां के कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, टॉप फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण छात्रों को उनके द्वारा चुनी गई स्ट्रीम में आगे बढ़ने के लिए एक दिशा मिलती है। अगर आप भी हिंदू कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो हिंदू कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष सन 1899 
कॉलेज का नाम हिंदू कॉलेज (Hindu College)
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय 
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
कैंपस नॉर्थ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफसर अंजू श्रीवास्तव 
NIRF रैंकिंग 2023 02 
कॉलेज का पताहिंदू कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी एन्‍क्लेव, दिल्‍ली- 110007, भारत 
फोन नंबर 27667184
फैक्स 27667284
ईमेल [email protected]
वेबसाइट www.hinducollege.org 

हिंदू कॉलेज कॉलेज का इतिहास

सन 1899 में स्थापित, हिंदू कॉलेज का एक गौरवशाली अतीत है जो इसे देश और दिल्ली शहर से निकटता से जोड़ता है। हिंदू कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय “श्री कृष्ण दासजी” ने सन् 1899 में की थी। सन 1922 में दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना के समय तक, हिन्दू कॉलेज अपनी सामान्य शुरुआत से विकसित हो चुका था। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पुराने और पहले से ही प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक के रूप में, हिंदू कॉलेज स्वतंत्र भारत के युग में छात्र बॉडी, टीचिंग स्टाफ और सुविधाओं के साथ स्थापित हुआ था। जो इसकी स्थापना के बाद से लगातार बढ़े हैं। सन 1953 में, अपने कश्मीरी गेट परिसर की क्षमताओं से परे विकसित होने के बाद, हिन्दू कॉलेज विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर (North Campus) के बीच में अपने वर्तमान स्थान पर स्थापित हुआ।  

यह भी पढ़ें – दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 10 कॉलेज और उनमें पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज

हिंदू कॉलेज को क्यों चुनें?

यहां छात्रों को हिंदू कॉलेज (Hindu College) से पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • हिंदू कॉलेज को “नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क” (NIRF) द्वारा वर्ष 2023 में 02 रैंक प्राप्त हुई है। 
  • हिंदू कॉलेज ने शैक्षणिक उत्कृष्टता को जारी रखते हुए अपनी यात्रा के 122 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
  • हिंदू कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स और कॉमर्स विषयों की स्टडी के लिए टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ साथ विद्यार्थियों को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • हिंदू कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा विद्यार्थियों को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। 
  • हिंदू कॉलेज का कैंपस बहुत बड़ा है जो करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि नार्थ कैंपस के सबसे बेहतरीन एरिया में स्थित है। 
  • हिंदू कॉलेज में दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है, जिसमें करीब 200 विद्यार्थी रह सकते हैं। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां छात्रों को हिंदू कॉलेज (Hindu College) में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कम्प्यूटर रूम 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • हॉस्टल 
  • कैंटीन 
  • ऑडिटोरियम 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार रूम 
  • प्लेसमेंट सेल 

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

हिंदू कॉलेज (Hindu College) की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे द्वारा दी गई रैंकिंग इस प्रकार है:-

संस्था हिंदू कॉलेज
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2022 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC)A ग्रेड
इंडिया टुडे 

हिंदू कॉलेज में टॉप कोर्सेज 

यहां विद्यार्थियों के लिए हिंदू कॉलेज (Hindu College) के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया गया हैं:-

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स  ड्यूरेशन डिग्री 
Bachelor of Artsफुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Economics फुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons 
Bachelor of Arts in English फुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Hindiफुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Historyफुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Music फुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Philosophy फुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Philosophyफुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Bachelor of Arts in Political Scienceफुल टाइम 12th पास 3 साल BA Hons
Master of Arts in English फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA 
Master of Arts in Hindi फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in Economics फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in Sanskritफुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in Statistics फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in Political Science फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in History फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA
Master of Arts in Philosophy फुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल MA

यह भी पढ़ें – दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 10 कॉलेज और उनमें पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज

हिंदू कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

हिंदू कॉलेज अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। हिंदू कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 600 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/वर्ग के लिए INR 550 है।

यहां छात्रों को हिंदू कॉलेज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

हिंदू कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

हिंदू कॉलेज में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • हिंदू कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज वाले विद्यार्थियों को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए विद्यार्थियों का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और विद्यार्थी के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • विद्यार्थियों को अपने CUET एंट्रेंस एग्जाम में  न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक और उनके परफॉर्मेंस टेस्ट पर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और CUET PG एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा।  

हिंदू कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

हिंदू कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें।  
  • फिर अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।  
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

हिंदू कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

हिंदू कॉलेज (Hindu College) में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की सूची इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

  • हिंदू कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  
  • वहीं पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को PG डिग्री में न्यूनतम 55% अंकों के साथ UGC/NET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

हिंदू कॉलेज में पढ़न के लिए छात्रवृत्तियां

विद्यार्थियों को हिंदू कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां इस प्रकार है:-

  • प्रेमवती रघुबीर सिंह छात्रवृत्ति हिंदू कॉलेज में INR 700 की दो वार्षिक छात्रवृत्ति रेजिडेंट छात्रों को अंतिम परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने और आर्थिक रूप से जरूरतमंद छात्रों को प्रदान की जाती है।
  • मास्टर श्योप्रसाद मेमोरियल स्कॉलरशिप – यह एक योग्यता मेरिट कम आधारित छात्रवृत्ति है जो बी.ए/बीएससी और गणित द्वितीय/तृतीय वर्ष के छात्रों को मासिक आधार पर एक वर्ष के लिए प्रदान की जाती है। 
  • आर.बी. राम किशन दास छात्रवृत्ति – कॉलेज में इंरोलड आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य छात्रों को सालाना INR 700 की 25 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। हालाँकि, उन्हें पिछली बार आयोजित परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने होंगे। यह छात्रवृत्ति एक केवल वर्ष के लिए लागू है।
  • लाला प्रेम लाल गुप्ता मेमोरियल छात्रवृत्ति – हिंदू कॉलेज में INR 300 की यह छात्रवृत्ति योग्यता मेरिट बेस्ड के आधार पर दी जाती है। हर साल 1 छात्र को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • राजीव मेहरा मेमोरियल स्कॉलरशिप – यह एक वार्षिक छात्रवृत्ति है जो आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य छात्रों को दी जाती है, जिन्हें कोई सरकारी, विश्वविद्यालय, कॉलेज या कोई अन्य छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। यह छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए लागू है।

हिंदू कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

हिंदू कॉलेज में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए “दिशा” नामक एक समर्पित टीम है। जो छात्रों के लाभ के लिए “दिशा” द्वारा विभिन्न कैरियर केंद्रित सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करती हैं। हिंदू कॉलेज के लगभग 95% छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलते हैं। कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:

टॉप रिक्रूटर्स

हिंदू कॉलेज से छात्रों को हायर करने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Google
  • Oberoi Hotels
  • Outlook
  • Thomson Reuters
  • DE Shaw & Company
  • Thomson Reuters
  • Yes bank
  • Deloitte
  • Maruti
  • BRICS CCI
  • Tata Motors
  • Zee media
  • ICICI Bank
  • KPMG
  • Ernst & Young
  • Royal Sundaram Alliance
  • ESSAR
  • Jaypee

हिंदू कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई

यहां हिंदू कॉलेज (Hindu College) के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया हैं-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
हरदीप सिंह पुरी  राजनीतिज्ञ 
डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामीराजनीतिज्ञ
विशाल भारद्वाज फिल्ममेकर
गौतम गंभीर क्रिकेटर 
अजय जडेजा क्रिकेटर 
इम्तियाज अलीफिल्ममेकर 
अर्जुन रामपाल एक्टर  
अर्नब गोस्वामी पत्रकार 
टिस्का चोपड़ा एक्टर  
आशीष विद्यार्थी एक्टर  

FAQs

हिंदू कॉलेज कहाँ स्थित है?

हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है। 

हिंदू कॉलेज की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

हिंदू कॉलेज की स्थापना सन 1899 में हुई थी। 

हिंदू कॉलेज के संस्थापक कौन थे?

हिंदू कॉलेज के संस्थापक “श्री कृष्ण दासजी” है। 

क्या हिंदू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है?

हिंदू कॉलेज नई दिल्ली, भारत में दिल्ली विश्वविद्यालय का एक घटक कॉलेज है

आशा है कि आपको हिंदू कॉलेज (Hindu College) के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*