कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 2024: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVS), दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है। दिल्ली विश्वविधालय के साउथ कैंपस, शेख सराय, नई दिल्ली में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम की अकादमिक स्टडीज के लिए DU के फेमस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए ऐड-ऑन शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जाते हैं।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे DU के वेस्ट कैंपस के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। इसके साथ ही CVS में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल भी जहाँ स्टूडेंट्स को सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग के साथ-साथ भारत और विदेश की टॉप कंपनियों द्वारा प्लसमेंट ऑफर किया जाता हैं। 

यही कारण है कि हर साल CVS में भारत के सभी राज्यों से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

स्थापना वर्ष वर्ष  1972
कॉलेज का नाम कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVS)
एफिलिएटेड दिल्ली विश्वविधालय
मान्यता प्राप्त UGC
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.Com (Hons.), B.A. (Hons.), B.Sc. (Hons), BMS and Add-On Certificate Courses
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस साउथ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. इंदर जीत 
NACC रैंकिंग 2023 ‘A+’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ICT सेटअप, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार हॉल, पार्किंग     
कॉलेज का पताकॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVS), त्रिवेणी, शेख सराय-II, नई दिल्ली – 110017   
कॉलेज फोन नंबर011 29258544, 011 29258792
कॉलेज फैक्स नंबर+91-11-29256117 
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
कॉलेज वेबसाइट www.cvs.edu.in
This Blog Includes:
  1. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज का इतिहास
    1. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को क्यों चुनें?
  2. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  3. वर्ष 2023 में कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की रैंकिंग्स 
    1. जानिएकॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन
    2. ट्रेडिशनल – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    3. वोकेशनल – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
  4. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में ऐड ऑन सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 
    1. सर्टिफिकेट कोर्सेज
    2. पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज
  5. जानिए कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की कल्चरल सोसाइटीज के बारे में 
  6. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  7. CVS में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स
  8. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  9. FAQs 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज का इतिहास

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज जिसे CVS के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी। आपको बता दें की वोकेशनल कोर्सेज पर जोर देने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना की गई थी। यह एक को-एजुकेशनल कॉलेज है जहाँ एक ही साथ ट्रेडिशनल कोर्सेज के साथ साथ वोकेशनल कोर्सेज की शिक्षा भी दी जाती हैं। 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में ‘A+’ ग्रेड’ मिली है। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, कैंटीन, ICT, रीडिंग रूम और लाइब्रेरी जैसी अन्य कई सुविधा मिलती हैं। 
  • CVS में ट्रेडिशनल कोर्सेज के अलावा सात जॉब ओरिएंटेड वोकेशनल कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं। 
  • CVS में ऐड ऑन फ्रेंच और जर्मन लैंग्वेजेस में सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 
  • इसके साथ ही स्टूडेंट्स को पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा में ‘टूरिज़म’ और ‘बुक पब्लिशिंग’ जैसे कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। 
  • DU के इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कंप्यूटर लैब 
  • ICT इनेबल्ड स्मार्ट क्लासरूम और प्रोजेक्टर्स 
  • लाइब्रेरी 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • बैंक 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • पार्किंग 
  • CCTV कैमरा

नोट: अकादमिक ईयर 2023 के लिए एडमिशन डेट्स अभी समाप्त हो गई हैं। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स पर आपको जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।

वर्ष 2023 में कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की रैंकिंग्स 

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVS)
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A’ ग्रेड

जानिएकॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन

यहां स्टूडेंट्स के लिए CVS के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा है-

ट्रेडिशनल – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया फीस (INR)
B.Com (H)फुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. (H) Historyफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. (H) Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.Sc (H) Computer Scienceफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर45006/-
B.A. (H) Business Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर27660/-
B.A. (H) Englishफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. (H) Hindiफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
Bachelor of Management Studies (BMS)फुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-

वोकेशनल – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया फीस (INR) 
B.A. in Management and Marketing of Insuranceफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Marketing Management and Retail Businessफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Tourism Managementफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Office Management and Secretarial Practiceफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Small and Medium Enterprisesफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Human Resource Managementफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-
B.A. in Material Management.फुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम CUET के आधार पर12830/-

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में ऐड ऑन सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 

CVS में स्टूडेंट्स के लिए स्किल्स डेवलपमेंट से संबंधित कुछ टॉप शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

सर्टिफिकेट कोर्सेज

  • French
  • German

पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज

  • Post-Graduate Diploma in Tourism
  • Post-Graduate Diploma in Book Publishing

जानिए कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की कल्चरल सोसाइटीज के बारे में 

यहां CVS की सभी कल्चरल सोसाइटी की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Arpeggio: द म्यूजिक सोसाइटी 
  • Criador: फाइन आर्ट्स एंड क्रिएटिव राइटिंग सोसाइटी 
  • Dramanomics: द थियटर सोसाइटी  
  • Manthan: द फैशन सोसाइटी 
  • Quest: द क्विज़िंग सोसाइटी 
  • Zephyr: द फिल्म एंड फोटोग्राफी सोसाइटी  
  • Zestreets: वेस्टर्न एंड स्ट्रीट डांस सोसाइटी  

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • CVS में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में 40% मार्क्स के साथ पास होना ज़रूरी है।
  • CVS में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।
  • बता दें कि CVS में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • वहीं Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाता है।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अल्लोत्मेंट किया जाता है।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

CVS में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

CVS मेधावी छात्रों और SC/ST और OBC केटेगरी के कैंडिडेट्स सहित योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। छात्र वार्षिक आय के प्रूफ सहित प्रासंगिक दस्तावेज प्रदान करके फीस कन्सेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। वर्ष 2023 का प्लेसमेंट डेटा कॉलेज की ओर से अभी जारी नहीं किया गया है, जल्द ही आपको इसपर अपडेट दिया जाएगा।

टॉप रिक्रूटर्स 

  • Aditya Birla Group
  • Flipkart
  • ICICI Bank
  • PwC India
  • DE Shaw India
  • Wipro
  • Deloitte
  • EY 

FAQs 

CVS में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

CVS में सभी UG कोर्सेज के लिए एडमिशन NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी। 

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस, त्रिवेणी, शेख सराय-II, नई दिल्ली में स्थित है। 

क्या CVS, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में मुख्य रूप से B.Com (Hons.),  B.A. (Hons.), B.Sc. (Hons), BMS और कुछ प्रमुख जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म ऐड ऑन कोर्सेज कराएं जाते हैं।  

आशा है कि आपको कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*