डीयू जेएटी 2022

1 minute read
733 views
डीयू जेएटी

देश विदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना हर किसी का होता है। बारहवीं के बाद जब एक विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में अप्लाई करने का विचार करता है तो उसके सामने दो विकल्प आते है जिसमें से एक को चुनकर ही आगे का सफर शुरू किया जा सकता है। पहला विकल्प आता है मेरिट बेस का जिसमें विद्यार्थी का एडमिशन उसके बारहवीं के मार्कस अनुसार किया जाता है। वहीं दूसरी और आता है एंट्रेंस एग्ज़ाम यानी प्रवेश परीक्षाएं जिसमें यूनिवर्सिटी अपने एंट्रेंस एग्ज़ाम निकालती है जिसके अंतर्गत हर कोर्स के पेपर तैयार किए जाते हैं। यह एंट्रेंस एग्ज़ाम एडमिशन के लिए अनिवार्य होते हैं जिसमें कई बार नेगेटिव मार्किंग भी होती है। कोर्सिज़ के अनुसार एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी विद्यार्थी काफी पहले से ही शुरू कर देते हैं जिसके परिणाम के बाद ही एक विद्यार्थी किसी यूनिवर्सिटी का हिस्सा माना जाता है।

भारत की बात करें तो यहाँ कई ऐसी प्रवेश परीक्षाएं हैं जिन्हे पार कर आप अपनी मन चाहि यूनिवर्सिटी का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसी ही एक प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षा के बारे में आज हम इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे। ‘ डीयू जेएटी ‘ जैसा की आप नाम से जान पा रहे होंगे की यह दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्ज़ाम है जो यूनिवर्सिटी के भीतर आने वाले सभी कोर्सिज़ और कॉलेजेस को कवर करता है।

तो क्या दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ना आपका सपना है? तो आपको डीयू जेएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। यह डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसके बिना आप एंट्रेंस एग्ज़ाम देकर किए जाने वाले कोर्सिज़ का हिस्सा नहीं बन सकते। इस ब्लॉग में हम आपको डीयू जेएटी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जान्ने के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।   

प्रवेश परीक्षा DU JAT
फुल फॉर्म दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट
कवर होने वाले कोर्स Bachelor of Management Studies (BMS)
BA (Hons) in Business Economics
Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis)
DU JAT के भीतर आने वाले कॉलेज -शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज
-शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन
-राम लाल आनंद कॉलेज
-आर्यभट्ट कॉलेज
-गार्गी कॉलेज
-लक्ष्मीबाई कॉलेज
-शिवाजी कॉलेज

डीयू क्या है ?

डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली की प्रख्यात यूनिवर्सिटी है जिसके अंतर्गत दिल्ली के लगभग 16 कॉलेजेस आते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी होने के साथ साथ विश्वभर में एक प्रसिद्ध नाम हैं। क्योकिं यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, इसमें पढ़ने का खर्च काफी कम है जिससे विद्यार्थी को अपनी उच्च डिग्री प्राप्ति में भी सहायत मिलती है। वैसे तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगभग सभी कोर्सिज़ में एडमिशन कट ऑफ के बेसिस पर किया जाता है लेकिन कुछ कोर्सिज़ हैं जिसमें प्रवेश परीक्षा पार करना आवश्यक माना गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्ज़ाम का नाम DU JAT नाम से प्रचलित है आइए बारीकी से जानते हैं की क्या है डीयू जेएटी।

डीयू जेएटी क्या है ?

DU JAT राष्ट्रीय स्तर पर किया जाने वाला दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट है, जो NTA द्वारा आयोजित किया जाता है। यदि आप डीयू जेएटी की परीक्षा देते हैं, तो आप डीयू के 16 कॉलेजों द्वारा पढ़ाए जाने वाले निम्नलिखित कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं –

  • Bachelor of Management Studies (BMS)
  • BA (Hons) in Business Economics
  • Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis)

योग्यताएं

डीयू जेएटी की परीक्षा देने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी बातों को पूरा करना होगा –

  • जनरल वर्ग के उम्मीदवार की बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक होने आवश्यक हैं।
  • SC, ST, CW या PWD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
  • किसी भी अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के न्यूनतम 54% अंक होने चाहिए।
  • निम्नलिखित 4 विषयों में छात्र के अंकों के आधार प्रतिशत की गणना पर की जाएगी –
  1. अंग्रेज़ी
  2. गणित
  3. डीयू UG एडमिशन बुलेटिन में वैकल्पिक विषयों की सूची B में से कोई भी दो विषय।
  4. जिन छात्रों ने बारहवीं कक्षा के परिणाम प्राप्त नहीं किए हैं, वे भी डीयू जेएटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीयू जेएटी 2022 की ज़रूरी तिथियाँ

अगर आप डीयू जेएटी की परीक्षा देने वाले हैं तो यह तारीखें ध्यान रखें:

इवेंट संभावित तिथियां
आवेदन पत्र की उपलब्धता 6 अप्रैल 2022
रजिस्ट्रेशन की आखरी तारिख 6 मई 2022
एडमिट कार्ड की उपलब्धता 23-30 जून 2022
प्रवेश परीक्षा की तिथि 10-20 जुलाई 2022
परिणाम 20-30 जुलाई 2022
दाखिले की विधि   सूचित किया जाएगा

डीयू जेएटी 2022 सिलेबस

DU JAT सिलेबस 2022 को चार भागो में बांटा गया है आइए उसपे एक नज़र डालते हैं –

सेक्शंस इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स
क्वांटिटेटिव एबिलिटी नंबर्स, प्रॉफिट एंड लॉस, फ्रैक्शंस एंड डेसिमलस, राशियो एंड प्रोपोरशन, ग्राफ्स एंड पाय चार्ट
रीज़निंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी वर्बल एनालॉजी, वर्ड सीक्वेंस, टर्मस एंड प्रेपोज़िशन्स, टाइम सीक्वेंस, नंबर सीरीज़, डायरेक्शन एंड डिस्टेंस, वर्बल रीज़निंग एंड मिसिंग करैक्टरस
जनरल इंग्लिश रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सायिनोनियमस एंड एन्टोनियंस, फिल इन द ब्लैंक्स
जनरल अवेयरनेस जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, साइंस, कम्प्यूटर्स आदि।

परीक्षा का पैटर्न

डीयू जेएटी एक कंप्यूटर-आधारित मल्टीपल चॉइस परीक्षा है जिसमें छात्रों को 2 घंटे में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। पेपर निम्नलिखित दिए गए 4 खंडों में विभाजित होता है –

  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी
  • जनरल अवेयरनेस
  • जनरल इंग्लिश
  • रीज़निंग और एनालिटिकल एबिलिटी

प्रत्येक अनुभाग में 25 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 3 अंक मिलते हैं, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, एक अंक काटा जाता है। इस प्रक्रिया को नेगेटिव मार्किंग कहते हैं।

डीयू जेएटी के परिणाम

DU JAT के परिणामों से जुड़ीं जानकारी नीचे दिए गए पॉइंट्स में समझाई गई है –

  • मेरिट की सूची उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज प्रवेश परीक्षा के 65 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा के 35 प्रतिशत अंकों को जोड़ते हैं।
  • डीयू जेएटी परिणाम की घोषणा के बाद यूनिवर्सिटी अपनी योग्यताओं को प्रकाशित करेगी जिसके उपरांत उम्मीदवार अपनी रैंक / प्रतिशत के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी भी छात्र को किसी प्रकार का कोई लाभ या हानि ना हो इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के स्कोर को मापने के लिए डीयू जेएटी सामान्यीकरण की विधि को लागू किया है।
  • उम्मीदवार के अंकों को सामान्य करने के बाद, समान-सीमांत रूप का उपयोग करके स्कोर प्राप्त किए जाते हैं: समान-प्रतिशतक स्कोर = {[(एक शिफ्ट में आवेदको की कुल संख्या) – (एक शिफ्ट में उम्मीदवार का स्कोर)] / (कुल आवेदक ) -1)} x 100
  • अंतिम सामान्यीकरण प्रक्रिया के बाद रैंक तैयार की जाती है।

डीयू जेएटी को एक्सेप्ट करने वाले कॉलेज

यहां डीयू जेएटी को एक्सेप्ट करने वाले कॉलेज के साथ-साथ वे क्या कोर्स ऑफर करते हैं, उसकी सूची दी गई है –

कॉलेज कोर्स
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज बीबीए (एफआईए)
शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन बीबीए (एफआईए)
राम लाल आनंद कॉलेज बीएमएस
आर्यभट्ट कॉलेज बीएमएस, बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज बीएमएस
रामानुजन कॉलेज बीएमएस
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज बीएमएस
शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन बीएमएस
श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स बीएमएस बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
केशव महाविद्यालय बीएमएस
डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
गार्गी कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
महाराजा अग्रसेन कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
लक्ष्मीबाई कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
शिवाजी कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स

प्रवेश प्रक्रिया

DU JAT एग्ज़ाम की प्रक्रिया नीचे दिए गए स्टेप्स में समझाई गई है –

  • परीक्षा का पंजीकरण – डीयू जेएटी 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया में दो चरण है जिसमे उम्मीदवार को सबसे पहले, नाम, ईमेल आईडी, संपर्कों संख्या जैसी बेसिक जानकारी प्रदान करनी होगी और अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी देनी होगी।  
  • एडमिट कार्ड प्राप्त करना – आप अपने फॉर्म नंबर और जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में अवश्य ले जाना है।
  • परीक्षा देना – डीयू जेएटी 2022 कंप्यूटर आधारित मोड में दो घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा जिसमे आवेदकों से क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
  • उत्तर कुंजी – उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रत्येक उत्तर के लिए 200 रुपये देकर अपनी आपत्तियां या चुनौतियों के लिए फाइल कर सकते हैं।
  • परिणाम – आवेदक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने परिणामों को चेक कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के दौरान प्राप्त एवरेज औसत अंक और बारहवीं कक्षा में प्राप्त टोटल अंक के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक दी जाएगी जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया – सीट की उपलब्धता के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के कई राउंड किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को रिक्त सीटों की उपलब्धता के अनुसार उनकी रैंक और दिलचस्पी के आधार पर एक विशिष्ट कॉलेज में सीट दी जाती हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन रिकॉर्ड वेरिफिकेशन और प्रवेश की पुष्टि होगी। उम्मीदवार के द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों को नामित अधिकारी जांच करते हैं। आवेदकों के डैशबोर्ड पर उनके आवेदन की स्थिति दिखाई जाएगी।
  • दाखिला– यूजी दाखिले के पोर्टल पर जिन उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए स्वीकार किया जा चुका है उनके डैशबोर्ड पर एक लिंक आएगा जिसके माध्यम से उन्हें कॉलेज / कोर्स शुल्क के लिए आवेदन करना होगा। दाखिला स्वीकृत हो जाने के 24 घंटे के भीतर उम्मीदवारों को फीस भरनी होगी और पेमेंट की पर्ची को सेव करना होगा । केवल इस पोर्टल के माध्यम से फीस ऑनलाइन ली जाएगी।

डीयू जेएटी के परीक्षा केंद्र

अहमदाबाद / गांधीनगर बेंगलुरु भोपाल
मुंबई भुवनेश्वर चंडीगढ़ / मोहाली
चेन्नई दिल्ली-एनसीआर गुवाहाटी
हैदराबाद जयपुर जम्मू
कोलकाता नागपुर पटना
रांची तिरुवनंतपुरम वाराणसी
श्रीनगर इंफाल अमृतसर
रायपुर देहरादून शिमला

FAQ

DU JAT एग्ज़ाम किस लिए होते हैं ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट एक नैशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है जो मुख्यतः BMS, BBA(फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस) और BA(HONS)(इन बिज़नेस इकोनॉमिक्स प्रोग्राम्स) कोर्स के लिए मान्य है।

DU JAT एग्ज़ाम के लिए कौन योग्य है ?

DU JAT एग्ज़ाम के लिए योग्य कैंडिडेट को अपनी बारहवीं CBSE बोर्ड से पास करना आवश्यक है। वे कैंडिडेट जिनकी बारहवीं का रिज़ल्ट अभी आना बाकी है वो भी इस एग्ज़ाम को देने के योग्य माने गए हैं।

DU JAT किस टाइप का एग्ज़ाम है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एडमिशन टेस्ट, जिसे आम तौर पर DU JAT नाम से जाना जाता है एक नैशनल लेवल एग्ज़ाम है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट किया जाता है। यह एग्ज़ाम कुछ बैचलर डिग्री के लिए ही एप्लीकेबल हैं।

उम्मीद है आपको हमारा डीयू जेएटी 2022 पर ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert