जाकिर हुसैन कॉलेज: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
जाकिर हुसैन कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज में से एक जाकिर हुसैन कॉलेज  को माना जाता है। जाकिर हुसैन दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑफ़ कैम्पस में स्थित है। इस कॉलेज को उसकी बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यह कॉलेज विभिन्न UG और PG कोर्सेज में पढ़ाई कराता है। यहाँ इस कॉलेज और वहां पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए जाकिर हुसैन कॉलेज के बारे में यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

स्थापना वर्ष 1975
यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी 
वेबसाइट http://www.zakirhusaindelhicollege.ac.in
प्रकार पब्लिक कॉलेज 
कैम्पस ऑफ़  कैम्पस 

जाकिर हुसैन कॉलेज का इतिहास 

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज को दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना से पहले ही अस्तित्‍व में होने का गौरव प्राप्‍त है। समस्‍त भारत की सबसे पुरानी यह शिक्षण संस्‍था स्‍वयं में तीन सौ सालों का इतिहास संजोए हैं। 18वीं सदी के अंतिम वर्षों में यह कॉलेज मदरसा गाजिउद्दीन के नाम से जाना जाता था, तथा इसे साहित्‍य, आर्ट्स एंड साइंस के ओरिएंटल कॉलेज के रूप में ख्‍याति प्राप्‍त थी। बाद में यह एंग्लो अरेबिक कॉलेज के रूप में जाना गया और 1824 में इसे दिल्‍ली कॉलेज का नाम दिया गया। अगले 150 सालों तक, यानि 1975 तक यह दिल्‍ली कॉलेज के नाम से ही प्रसिद्ध रहा। भारत के भूतपूर्व राष्‍ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ॰ जाकिर हुसैन की महत भूमिका का सम्‍मान करते हुए 1975 में कॉलेज का नामकरण उन्‍हीं के नाम पर किया गया। कॉलेज के इतिहास से जुडाव को प्रतिध्वनित करने के उद्देश्य से कॉलेज का नाम बदलकर अब “.जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ” कर दिया गया है।

जाकिर हुसैन कॉलेज  को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से इस कॉलेज को चुनना चाहिए-

  • जाकिर हुसैन दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में से एक है।
  • यह कॉलेज बहुत साधारण फीस में बहुत अच्छी शिक्षा देता है।
  • इस कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
  • जाकिर हुसैन के नाम के कारण वहां से पढ़ने के बाद आपको किसी अच्छे संसथान में नौकरी मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती हैं।
  • इस कॉलेज से पढ़ने के बाद आपके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।

जाकिर हुसैन कॉलेज के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

डेट इवेंट 
5 जून 2023  दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेजों में इस कॉलेज को पहली रैंकिंग प्राप्त हुई।   
28 जून 2023 एडमिशन के लिए कट ऑफ़ जारी 
30 जून 2023 CUET रिजल्ट जारी 

जाकिर हुसैन कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था हाउस रैंकिंग 
NIRF 20 
आउटलुक इंडिया 
इंडिया टुडे सर्वे 7  

जाकिर हुसैन कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस

इस कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस इस प्रकार हैं:

कोर्स औसत सालाना फीस (INR)
BA Hons12,200-13,000
MA14,530-15,500
BA9,000-10,000
BSc Hons 40,158-41,000
MSc16,170-18,000
BSc 39,108-41,000

जाकिर हुसैन कॉलेज  में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

आवश्यक योग्यता

जाकिर हुसैन  कॉलेज में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास  होना ज़रूरी है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • किसी भी पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का मास्टर्स किया होना अनिवार्य है।
  • किरोड़ीमल कॉलेज में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।

जाकिर हुसैन कॉलेज  के लिए आवेदन प्रक्रिया

जाकिर हुसैन कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।  
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

 जाकिर हुसैन कॉलेज  के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

जाकिर हुसैन कॉलेज  में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

  • जाकिर हुसैन कॉलेज  में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

  • Mirza Mahmood Baig Memorial Scholarship: यह स्कॉलरशिप उन स्नातक छात्रों के लिए है जो अंतिम वर्ष में उच्चतम प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं। सालाना 1400 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। 
  • Shri Narayan Nigam Memorial Scholarship: तीन छात्रवृत्तियाँ हैं जो विकलांग छात्रों के लिए आरक्षित हैं। पुरस्कार का मूल्य 700 रुपये है, मनोविज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम सहित मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्ट्रीम के लिए 1100 रुपये है, लेकिन बीए/बीएससी सहित बीए (ऑनर्स) गणित और विज्ञान स्ट्रीम को छोड़कर। (ऑनर्स) गणित में।
  • Kumar Shubham Memorial Scholarship: इस स्कॉलरशिप में 4 प्रकार की सहायता शामिल है, बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में एक छात्र के लिए INR 700, मनोविज्ञान और बी.ए. को छोड़कर मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्ट्रीम में एक छात्र के लिए INR 350। (ऑनर्स) गणित, बीए/बीएससी सहित विज्ञान स्ट्रीम में एक छात्र के लिए INR 350। मैथ्स (ऑनर्स) में पाठ्यक्रम और वाणिज्य छात्र के लिए INR 350।

जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए निम्नलिखित कंपनियां आती हैं-

  • Wipro
  • Barclays
  • ICICI
  • Genpact
  • Livewell Aviation Industry
  • Max New York Life Insurance Company

जाकिर हुसैन कॉलेज के उल्लेखनीय पूर्व छात्र

इस कॉलेज के उल्लेखनीय पूर्व छात्र इस प्रकार हैं:

नाम प्रोफ़ाइल 
रामचंद्र  गणितज्ञ 
डॉ हर्षवर्धन पॉलिटिशियन 
चन्दन रॉय सान्याल एक्टर 
जेे एन दीक्षित डिप्लोमैट 
अली सरदार जाफरी लेखक 
हारून युसूफ पॉलिटिशियन 
नितिन सोनी लेखक 
प्रेम सिंह पॉलिटिशियन 
सिकंदर बख्त पॉलिटिशियन 
यूनुस जाफरी स्कॉलर 

FAQs

क्या जाकिर हुसैन कॉलेज अल्पसंख्यक कॉलेज है?

यह कॉलेज सदैव एक धर्मनिरपेक्ष संस्था रहा है जहाँ अधिकांश छात्र गैर-मुस्लिम हैं। यह गलत धारणा है कि कॉलेज एक अल्पसंख्यक संस्थान है

दिल्ली विश्वविद्यालय में जाकिर हुसैन कॉलेज का रैंक क्या है?

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस कॉलेज का रैंक 20वां है।  

जाकिर हुसैन कॉलेज की स्थापना किसने की थी? 

इस कॉलेज की स्थापना गाजीउद्दीन फिरोज जंग ने की थी।  

उम्मीद है जाकिर हुसैन कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*