जानिए BA हिंदी की संपूर्ण जानकारी

1 minute read
BA-Hindi

हिंदी भारत की सबसे लोकप्रिय बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और अपनी आबादी के लिहाज से दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। जहाँ तक हिंदी को पढ़ने एंव इसमें करियर बनाने की बात है। आज भी कई छात्र स्वैच्छा से हिंदी को चुनते है और उसी में भविष्य बनाने का निर्णय लेते हैं। इसी से संबंधित एक डिग्री कोर्स होता है जो है ‘BA Hindi’। ‘BA Hindi’ के कोर्स से संबंधित, जॉब तथा करियर से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में दी गई है।

कोर्स का नामहिंदी में कला बैचलर्स (बीए हिंदी)
फुल फॉर्म Bachelor of Arts in Hindi
पात्रताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2
अवधि 3 वर्ष
फीसINR 8,000/- से INR 25,000/-
शीर्ष कॉलेज-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
-फर्ग्यूसन कॉलेज
-लोयोला कॉलेज
-जय हिंद कॉलेज, मुंबई
-रामनारायण रुइया कॉलेज, मुंबई
नौकरियां-हिंदी अनुवाद की सामग्री
-लेखक
-दुभाषिया शिक्षक
बीए हिंदी के बाद कोर्सेज-एमए हिंदी,
-बीए एलएलबी,
-एमबीए

बीए हिंदी के बारे में

BA Hindi की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट्स है। ये एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जोकि 3 वर्ष का होता है। बीए हिंदी के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं करना आवश्यक है। जिसमें अनिवार्य विषय के रूप में अगर हिंदी शामिल हो तो आपको इस कोर्स को करने में आसानी होगी। हिंदी के साथ साथ आपको इस कोर्स में और भी विषयों पर जानकारी देखने को मिलेगी। BA Hindi करना क्यों आवश्यक है और ये कैसे आपको आपके आने वाले करियर में मदद करेगा आईये इस ब्लॉग के ज़रिये जानना जारी रखते हैं।

बीए हिंदी क्यों चुनें?

भारत की मात्र भाषा होने के कारण हिंदी भाषी व्यक्तिओं की संख्या भारत में आपको अधिक देखने को मिलेगी। हिंदी भाषा को चुनने वाले और उसे प्राथमिकता देने वालो के लिए यह ज़रूरी है कि वो उसकी बारीकी बेहतर तरीके से जान पाएं और विस्तार से उसके इतिहास से भी रूबरू हो पाएं। जिसके लिए उस विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना , अधिक कवियों और उनके लेखन को भाव के साथ पढ़ना और समझना बेहद ज़रूरी है। BA Hindi के साथ आप ये सभी कर सकते है और अपनी हिंदी में कुछ करने की चाह को और एक्स्प्लोर कर सकते हैं। हिंदी भाषा को प्रथम चरण पे रखने के साथ साथ इस कोर्स में बाक़ी सब्जेक्ट्स भी है जो इस ग्रेजुएशन डिग्री को और ज़्यादा योग्य बनातें हैं। सिलेबस के लिए पढ़ना जारी रखें।

बीए हिंदी सिलेबस  

यदि आप भी बीए की तैयारी कर रहे हैं या BA Hindi का सिलेबस जानना चाहते हैं। तो BA Hindi का संपूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है इसे देखें-

सेमेस्टर 1-कम्यूनिकेटिव स्किल (अंग्रेज़ी)
-क्रिटिकल रीजनिंग,
-इंट्रोडक्शन टू राइटिंग एंड प्रेजेंटेशन प्रोस एंड वन एक्ट प्ले
-हिस्ट्री ऑफ़ हिंदी लिटरेचर
-हिंदी लिटरेचर इन केरला
सेमेस्टर 2-रीडिंग लिटरेचर
-ट्रांसलेशन कम्युनिकेशन इन हिंदी
-ट्रांसलेट
-थ्योरी एंड प्रैक्टिस
-हिस्ट्री ऑफ़ हिंदी लिटरेचर
-हिंदी लिटरेचर ऑफ़ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ एंड मलयालम
-रीडिंग ऑन इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, सेकुलरिज्म एंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट
सेमेस्टर 3-जनरल इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन इन हिंदी
-एप्लाइड ग्रामर
-हिस्ट्री ऑफ़ हिंदी लिटरेचर कम्पेरेटिव लिटरेचर
-लिटरेरी एंड कंटेम्पररी इशू
-अन्य भाषाओं में साहित्य
सेमेस्टर 4-ह्यूमिनिटी, डायलेक्ट एंड मेथोडोलॉजी पर्सपेक्टिव
-कॉरेस्पोंडेंस एंड सेक्रेटेरियल एक्सरसाइजेज इन हिंदी
-एनवायर्नमेंटल स्टडीज
-हिस्ट्री एंड फिलोसोफी ऑफ़ साइंस
-कल्चर एंड सिविलाइज़ेशन
-ड्रामा एंड थिएटर इन हिंदी
सेमेस्टर 5-स्पोकन हिंदी (प्राचीन और मध्यकालीन)
-पोएट्री एंड रिच
-इंडियन लिटरेरी थॉट
-कंटेम्पररी हिंदी लिटरेचर
-लैंग्वेज
-प्रोजेक्ट
-लिटरेचर ट्रांसलेशन
-इंटरप्रिटेशन/बिज़नेस हिंदी/ओपन कोर्स
सेमेस्टर 6-वेस्टर्न लिटरेरी थॉट
-हिस्ट्री ऑफ़ हिंदी
-नॉवेल एंड शॉर्ट स्टोरीज इन हिंदी
-मॉडर्न पोएट्री हिंदी
-इन प्रोजेक्ट-लिटरेचर ट्रांसलेशन
रेडियो ब्राडकास्टिंग/फोक लिटरेचर/जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (इलेक्टिव कोर्स)

टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालय

BA Hindi के लिए टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • JNU
  • BHU
  • ओपी जिंदल
  • दिल्ली विश्वविद्यालय [DU], नई दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • फर्ग्यूसन कॉलेज, [एफसी] पुणे
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • लेडी श्रीराम कॉलेज, [एलएसआर] नई दिल्ली
  • हंस राज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, [आईपी] नई दिल्ली
  • आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज, [एआरएसडी] नई दिल्ली
  • दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • मेहर चंद महाजन दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज, [MCMDAV] चंडीगढ़
  • मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • पटना वीमेंस कॉलेज, [PWC] पटना
  • लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • कन्या महाविद्यालय, [केएम] जालंधर
  • सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद

ये भी पढ़ें : CLAT की परीक्षा

बीए हिंदी कोर्स फ़ीस

BA Hindi एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसकी फीस हर कॉलेज में आपको अलग देखने को मिलेंगी , कुछ गवर्नमेंट रेजिस्ट्रेड कॉलेजो और यूनिवर्सिटी में इसकी फ़ीस लगभग 8,000INR से 20,000INR के आसपास मिलजाएंगी तथा प्राइवेट कॉलेजो में इसकी व्यक्तिगत फ़ीस सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजो से कई ज़्यादा होता है। सबसे खास बात की रेजिस्टर कॉलेज, यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स डिग्री कोर्स के लिए सुरक्षित होते है। इसलिए हमेशा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही डिग्री कोर्स पूरा करें ।

बीए हिंदी के लिए योग्यता

BA Hindi में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है:

  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और अनिवार्य भाषा के रूप में हिंदी का विकल्प होना चाहिए।
  • अधिकांश कॉलेजों को अपने 10+2 में कुल 50% अंकों की आवश्यकता होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध कॉलेजों के लिए प्रतिशत सीमा 45% है जो इस कोर्स के लिए योग्य है।
  • BA Hindi के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि आवेदक कला स्ट्रीम से ही हो वह किसी भी स्ट्रीम का हो सकता है यदि उसने बारहवी उत्तीर्ण की है तो।

ये भी पढ़ें : 12वीं के बाद फॉरेंसिक साइंस

यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए हिंदी प्रवेश परीक्षा

कई विश्वविद्यालयों में, बीए हिंदी कार्यक्रम में प्रवेश प्रत्यक्ष है: 10+2 में आपके स्कोर के आधार पर और कट-ऑफ पद्धति के आधार पर सीटें अलॉट की जाती हैं। कुछ विश्वविद्यालय, हालांकि, अपने स्नातक कार्यक्रमों के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए संस्थागत प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार का सहारा लेते हैं। बीए हिंदी के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में कुछ शामिल हैं:

  • BHU UET: यह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक स्नातक परीक्षा है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में आयोजित किया जाता है।
  • JSAT – JSAT का आयोजन JGU द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में किया जाता है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें 120 प्रश्न और 3 घंटे की अवधि होती है। MCQ में लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी शामिल है जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • JNUEE– जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा है और इसमें व्यक्तिपरक और वस्तुनिष्ठ प्रश्न (कार्यक्रम के आधार पर) शामिल हैं और यह 3 घंटे का लंबा परीक्षण है।

ये भी पढ़ें : ओएसिस स्कॉलरशिप

करियर स्कोप

BA Hindi मिलने वाले करियर स्कोप और प्रोफाइल्स के बारे में नीचे दिया गया है :-

बीए हिंदी के बाद उच्च शिक्षा कोर्सेज

BA Hindi के बाद उच्च शिक्षा को चुनने वाले छात्र नीचे दी गयी डिग्रीयों और सेक्टर्स को चुन सकते हैं :-

बीए हिंदी सैलरी पैकेज

इस कोर्स को करने के बाद जॉब आसानी से मिल सकती है साथ ही आप इस फील्ड में नौकरी कर के अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। हाल ही में BA कोर्स पूरा किए हुए उम्मीदवार फ्रेशर लेवल पर 1 लाख INR से 1.5 लाख INR और एक्सपीरियंस लेवल पर 1.5 लाख INR से 2.5 INR तक वार्षिक सैलरी पैकेज पा सकते है।

FAQs

BA में कौन-कौन सा विषय होता है?

-हिंदी साहित्य
-अंग्रेजी साहित्य
-सामान्य हिंदी
-सामान्य अंग्रेजी
-संस्कृत
-इतिहास
-फिलोसोफी
-साइकोलॉजी
-अर्थशास्त्र
-सोशियोलॉजी
-पॉलिटिकल साइंस
-एलिमेंट्री कंप्यूटर
-होम साइंस
-फाइन आर्ट्स एंड पेंटिंग जर्नलिज्म
-मास कम्युनिकेशन
-एनवायर्नमेंटल स्टडीज
-जियोग्राफी
-पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

BA में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं?

BA में कितने सब्जेक्ट लेने होते हैं?इसे सुनेंअगर कोई स्टूडेंट B.A कर रहा है तो उसे लगभग 5 सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे जैसे इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी और इंग्लिश इत्यादि जबकि अगर कोई BA Hons. कर रहा है तो इसमें एक सब्जेक्ट मेन सब्जेक्ट होता है। इसमें किसी एक विषय के बारे में ज्यादा पढ़ना होता है। इस एक सब्जेक्ट के पेपर भी ज्यादा होते है।

BA की पढ़ाई कैसे करें?

12th पास करने के बाद BA कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप चाहते हो प्राइवेट कॉलेज से BA करना तो आसानी से कर सकते हो लेकिन आप एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज से BA करना चाहते हो तो ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हो इसके बाद आप एंट्रेंस एग्जाम में …

BA करने के क्या फायदे हैं?

-BA का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की  तैयारी कर सकते हैं। 
-बी ए करने के साथ ही आप ग्रेजुएट हो जाते है और आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
-बी ए करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं। 
-बी ए करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। 
-बी ए करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है। 

Source – Ayush Arena

आशा है, BA Hindi पर इस ब्लॉग से आपको BA Hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते है तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment