कैसे करें LLB?

1 minute read
LLB Course Details in Hindi

LLB यानी बैचलर ऑफ लॉ है तथा लैटिन भाषा में इसे “लेगम बेकालयुरेस” कहा जाता है। इस कोर्स में कानून से संबंधित पढ़ाई होती है। LLB करने के बाद छात्र कानूनी क्षेत्रों से जुड़ जाते हैं। जो छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं वह बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया (BCI) में स्वयं को पंजीकृत कर कानून का अभ्यास कर सकते हैं। आइए LLB course details in Hindi के माध्यम से इस कोर्स के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नामLLB
स्किल्स-व्यापारिक जागरूकता
-केस पर नज़र बनाए रखना
-समय प्रबंधन
-संचार कौशल
स्पेशलाइजेशन-राजनीतिक विज्ञान
-कानूनी तरीके
-मुकदमे की पैरवी
-विधिशास्त्र
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीजस्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
शिकागो यूनिवर्सिटी
प्रवेश परीक्षाएंCLAT
AILET
-LSAT
-DU एंट्रेंस

LLB क्या है?

एलएलबी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होती है। एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जो कानून नियमों और विनियमों का एक समूह है और इसमें छात्रों को कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

LLB से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई हैं-

  • LLB कोर्स 3 साल का होता है तथा इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।
  • किसी भी स्नातक डिग्री के बाद एलएलबी कोर्स किया जा सकता है।
  • स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • एल.एल.बी किसी भी सब्जेक्ट जैसे पीसीएम,पीसीबी, आर्ट्स या कॉमर्स के बाद किया जा सकता है परंतु यदि किसी छात्र ने प्रारंभ से लॉ करने का सोच रखा है तो उसे आर्ट्स लेना चाहिए।
  • यदि कई छात्र बीकॉम/बीए/ बीएससी/बीटेक के बाद लॉ करने की इच्छुक है तो वह यह कोर्स कर सकते हैं।
  • लो का कोर्स 5 साल का भी होता है परंतु उसे करने के छात्र कम इच्छुक होते हैं फिर भी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर परिप्रेक्ष्य के लिए 3 साल का ही वह कोर्ट चयन करते हैं।
  • एल.एल.बी के बाद एल एल एम भी कुछ छात्र करते हैं। यह एलएलबी के बाद की पढ़ाई होती है।
  • जो छात्र 5 साल के अध्ययन का चयन करते हैं उन्हें 5 साल के अध्ययन के बाद इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री दी जाती है यह बीए एल.एल.बी, बीबी.ए.एलएल.बी., बी.कॉम. एलएल.बी,आदि में किया जाता है।
  • बी. ए, एल.एल.बी में 10 सेमेस्टर होते हैं यह 12वीं के बाद किया जाता है।
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद औसत वेतन INR 3 लाख-1 करोड़ प्रतिवर्ष होती है।

LLB कोर्स क्यों करें?

LLB कोर्स क्यों करना चाहिए, इस तथ्य को साबित करने के लिए एक नहीं बल्कि असंख्य कारण हैं। आपके संदर्भ के लिए उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं,

  • कई करियर विकल्प: वकील बनने के अलावा, लॉ ग्रेजुएट्स विभिन्न क्षेत्रों जैसे मीडिया और कानून, शिक्षा, वाणिज्य और उद्योग, सामाजिक कार्य, राजनीति जैस कई सारे करियर विकल्प शामिल हैं।
  • वित्तीय स्थिरता: कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद तुरंत सफलता या अच्छे सैलरी पैकेज की गारंटी नहीं है लेकिन यह प्रोफेशनल योग्यता आपको नौकरी की सुरक्षा और बिना वेतन वाले लोगों की तुलना में उच्च वेतन का आनंद लेने की अनुमति देती है।
  • मास्टर क्रिटिकल थिंकिंग, स्ट्रॉन्ग रीजनिंग और एनालिटिकल स्किल्स: लॉ की पढ़ाई करने से प्राप्त ज्ञान और कौशल छात्रों को जटिल परिस्थितियों या समस्याओं के दोनों पक्षों को एनालाइज करने और मजबूत तर्क और महत्वपूर्ण सोच के आधार पर सर्वोत्तम समाधान तैयार करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • सम्मान और प्रतिष्ठा: कई लॉ ग्रेजुएट्स विभिन्न उद्योगों में सफल हो जाते हैं और कुछ विश्व नेता बन जाते हैं जिन्हें अत्यधिक सम्मानित किया जाता है।

LLB के प्रकार

LLB क्या है जानने के साथ-साथ नीचे जानिए इस कोर्स के प्रकार-

LLB के प्रकारकोर्स अवधि
BBA LLB5 वर्ष
BA LLB5 वर्ष
BSc LLB5 वर्ष

स्किल्स

LLB क्या है जानने के साथ-साथ स्किल्स को जानना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं:

  • व्यापारिक जागरूकता
  • केस पर नज़र बनाए रखना
  • समय प्रबंधन
  • संचार कौशल
  • शैक्षणिक क्षमता
  • कानूनी अनुसंधान और विश्लेषण
  • आत्मविश्वास और रेसिलिएंस
  • धैर्य बनाए रखना

LLB के लिए स्पेशलाइजेशन

LLB की पढ़ाई करने के लिए स्पेशलाइजेशन जानना आवश्यक है। पढ़ाई में आपकी सहायता करने के लिए LLB स्पेशलाइजेशन नीचे दी गई है-

  • पॉलिटिकल साइंस  
  • लीगल मेथड्स  
  • प्ली फॉर ट्रायल
  • ज्यूरिस्प्रूडेंस
  • कॉन्ट्रैक्ट्स
  • लॉ ऑफ़ एविडेंस
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
  • लॉ ऑफ़ टैक्सेशन
  • बैंकिंग लॉ
  • क्राइम
  • लीगल राइटिंग
  • ह्यूमन राइट्स एंड इंटरनेशनल लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ
  • फैमिली लॉ
  • एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ

जरूर पढ़ें: PhD in Law

संपूर्ण सिलेबस

LLB में पढ़ाये जाने वाले विषय जो आपके अध्ययन के लिए आवश्यक है नीचे दिए गए हैं-

एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर

  • लेबर लॉ
  • फैमिली लॉ -१ 
  • क्राइम
  • टर्मस ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट -१
  • ऑप्शनल पेपर्स (कोई भी)
  • कॉन्फिडेंस
  • विमन एंड लॉ
  • क्राइम
  • इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स लॉ

एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर

  • फैमिली लॉ -२
  • लॉ ऑफ़ टॉर्च एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट
  • कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ
  • प्रोफेशनल एथिक्स

एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर

  • लॉ ऑफ़ एविडेंस
  • मेडिएशन, कॉंसिलिएशन एंड अल्टरनेटिव
  • ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ

एल.एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर

  • ट्रांसफर ऑफ़ प्रॉपर्टी लॉ इन्क्लूडिंग प्रॉपर्टी लॉ
  • जुरिसप्रूडेंस
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग – लीगल ऐड
  • रूल ऑफ़ एनेक्स -२
  • एनी ऑप्शनल पेपर्स
  • कम्पेरेटिव लॉ  
  • लॉ ऑफ़ इंश्योरेंस
  • कनफ्लिक्ट ऑफ़ लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ

एल.एल.बी पंचम सेमेस्टर

  • सिविल प्रोसीजर कोड CPC
  • एक्सप्लनेशन ऑफ़ मेथड्स
  • लीगल राइटिंग
  • लैंड लॉज़, इन्क्लूडिंग सीलिंग एंड अदर लोकल लॉज़
  • एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ

एल.एल.बी षष्ट सेमेस्टर

  • क्रिमिनल प्रोसीजर कोड
  • कंपनी लॉ
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ड्राफ्टिंग
  • ऑप्शनल पेपर (कोई भी)
  • इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लॉ
  • लॉ ऑफ़ टैक्सेशन
  • को-ऑपरेटिव लॉ
  • बैंकिंग लॉज़ इन्क्लूडिंग नेगोशिएबल रिटन एक्ट्स

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसUSD 60,000 (INR 45 लाख)
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीज, ब्रिटेनGBP 33,000 (INR 33 लाख)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीज, ब्रिटेनGBP 37,850 (INR 37.85 लाख)
शिकागो यूनिवर्सिटीज, यू.एसUSD 58,266 (INR 43.70 लाख)
येल यूनिवर्सिटीज, यू.एस.USD 45,330 (INR 34 लाख)
ड्यूक यूनिवर्सिटीज, यूएसUSD 41,000 (INR 30.75 लाख)
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटीज, यूएसUSD 47,000 (INR 35.25 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूकेGBP 42,000 (INR 42 लाख)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीज, यूएसUSD 67,720 (INR 50.79 लाख)
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंसGBP 22,690 (22.69 लाख)

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

भारतीय लॉ यूनिवर्सिटीज

भारत की लॉ यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (INR)
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी2.13 लाख
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी1.63 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी1.20 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ2.42 लाख
कलिंंगा यूनिवर्सिटी1.30 लाख

LLB के लिए योग्यता

LLB course details in Hindi के लिए नीचे एलिजिबिलिटी दी गई है:

  • LLB कोर्स को आगे बढ़ाने के इच्छुक बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए। एलएलबी छात्रों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है।
  • अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है
  • भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) एग्जाम के अंकों की ज़रूरी होती है।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा और व्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

LLB क्या है जानने के साथ-साथ नीचे जानिए इस कोर्स के आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के नाम क्या हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • DU इंट्रेंस 
  • AIBE
  • ILSAT
  • ILI CAT

LLB के लिए बेस्ट पुस्तकें

LLB क्या है जानने के साथ-साथ नीचे बेस्ट पुस्तकों के बारे में जानना भी आवश्यक है-

पुस्तकेंयहां से खरीदें
IPCयहां से खरीदें
Constitutionयहां से खरीदें
Indian Polityयहां से खरीदें
Transfer of Property Bare Actयहां से खरीदें
Hindu Lawयहां से खरीदें
Muslim Lawयहां से खरीदें
CPC Bare Actयहां से खरीदें
Evidence Actयहां से खरीदें

लॉ में करियर

LLB क्या है जानने के बाद अब लॉ में मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं:

  • जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट
  • असिस्टेंट कोर्ट सेक्रेटरी
  • असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन
  • क्लर्क
  • अदर लॉ रिलेटेड पोस्ट्स
  • डेप्युटी लीगल मैनेजर
  • लीगल अडवाइसर
  • लीगल ऑफिसर ऑन बोर्ड
  • सीनियर लॉ अफसर
  • लीगल जनरल मैनेजर
  • लीगल एडवाइजर
  • लीगल चीफ जनरल मैनेजर
  • सीनियर लीगल ऑफिसर
  • लीगल अफसर
  • सवरन कमीश्नर
  • क्रिमिनल लॉयर
  • सिविल लॉयर
  • फैमिली लॉयर
  • इंश्योरेंस लॉयर
  • बैंक एडवोकेट
  • लॉ डिपार्टमेंट
  • ऑफिस क्लर्क
  • लेक्चरर
  • क्लेम मैनेजर

FAQs

प्रश्न 1: LLB की फीस कितनी होती है?

उत्तर: सरकारी कॉलेज में llb कोर्स ki fees ₹1लाख-₹2लाख तक होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस ₹3लाख- ₹6लाख तक हो सकती है।

प्रश्न 2: एलएलबी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: एलएलबी में यह निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं
क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
साइबर लॉ (Cyber Law)
बैंकिंग लॉ (Banking Law)
कॉरपोरेट लॉ (Corporate Law)
टेक्स लॉ (Tex Law)
फैमिली लॉ (Family Law)
पेटेंट अटॉर्नी (Patent Attorney)

प्रश्न 3: वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर: बीसीआई के नियमों के मुताबिक पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रश्न 4: एलएलबी कब की जाती है?

उत्तर: 12वीं के बाद एलएलबी करने और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने में बस इतना ही फर्क है कि 12वीं के बाद पास होती है और ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का कोर्स करना होता है।

प्रश्न 5: एलएलबी कितने साल का होता है?

उत्तर: LLB कोर्स दो तरह के होते है : एक होता है 5 साल का कोर्स और दूसरा होता है 3 साल का कोर्स अगर आप 12वीं पास करने के बाद सीधा लॉ की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको 5 साल पढना होगा।

उम्मीद है, LLB course details in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। ऐसे ही अन्य तरह के ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

18 comments
    1. आपको हमारी शुभकामनाएं, आप जरूर LLB करके अपने सपने को पूरा करें लेकिन आप यदि विदेश में यह करना चाहते हैं तो हमारे एक्सपर्ट्स आपकी हेल्प के लिए मौजूद हैं आप 1800 572 000 पर कॉल कर सकते हैं।