शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) दिल्ली विश्वविद्यालय का एक एफिलिएटेड कॉलेज है। DU के नॉर्थ कैंपस, सेक्टर 16 रोहिणी में स्थापित यह कॉलेज बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए एशिया के बेस्ट कॉलेजों में से एक माना जाता है। बता दें कि SSCBS दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला अंडरग्रैजुएट मैनेजमेंट स्कूल है। इसके साथ ही इस कॉलेज को ‘मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ के रूप में भी जाना जाता है।

बता दें कि SSCBS कॉलेज बिजनेस, मैनेजमेंट व साइंस स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट की पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए शॉर्ट-टर्म कोर्सेज भी कराता है। जिनमें डाटा एनालिटिक्स एंड बिज़नेस इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस इंटेलिजेंस व डाटा विजुअलाइजेशन एंड ऑटोमेशन जैसे टॉप कोर्सेज शामिल हैं। 

इसके साथ ही शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ की टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। यही कारण है कि हर साल इस कॉलेज में देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

स्थापना वर्ष वर्ष 1987 
कॉलेज का नाम शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS)
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज BMSBBA (FIA)B.Sc (H) Computer Science.PGDCSL
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस नॉर्थ कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. पूनम वर्मा 
NIRF रैंकिंग 92वीं 
NACC रैंकिंग 2023 ‘A+’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, हॉस्टल, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, पार्किंग
कॉलेज का पताशहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS), डॉ. के.एन काटजू मार्ग, सेक्टर 16, रोहिणी, दिल्ली-110089 
कॉलेज टाइमिंग 09 AM – 05 PM (सोमवार-शुक्रवार) 
कॉलेज फोन नंबर011-21700284
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
प्रिंसिपल ईमेल आईडी [email protected]
वेबसाइट sscbs.du.ac.in
This Blog Includes:
  1. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) का इतिहास
    1. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) को क्यों चुनें?
    2. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  2. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) की रैंकिंग्स 2023
  3. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि
    1. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    2. पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज
  4. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 
  5. जानिए शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) की सभी सोसाइटीज के बारे में 
  6. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  7. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  8. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  9. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) के नोटेबल एलुमनाई
  10. FAQs

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) का इतिहास

दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1987 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (वर्तमान शिक्षा मंत्रालय) और विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की पहल पर दिल्ली में एक बिजनेस संस्थान के रूप में की गई थी। जहां पूर्व में सिर्फ ग्रेजुएशन लेवल पर मैनेजमेंट  की शिक्षा दी जाती है। लेकिन कुछ वर्षो बाद ही कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी शुरू कर दिए गए। 

आपको बता दें कि पूर्व में इस कॉलेज का नाम ‘कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज’ था। जिसे वर्ष 1997 में क्रांतिकारी ‘सुखदेव थापर’ को श्रद्धांजलि देते हुए ‘शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी’ कर दिया गया।

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद’ (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में “A+” ग्रेड प्राप्त हुई है। 
  • इस वर्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (NIRF) 2023 में केशव महाविद्यालय को 92वीं रैंक प्राप्त हुई है। 
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के बिजनेस और मैनेजमेंट व साइंस स्ट्रीम की स्टडी के लिए टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए कई जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जाते हैं।
  • इस कॉलेज में डाटा एनालिटिक्स एंड बिज़नेस इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस इंटेलिजेंस, डाटा विजुअलाइजेशन एंड ऑटोमेशन जैसे ऐड ऑन कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, हॉस्टल और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है, जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कंप्यूटर लैब 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • हॉस्टल 
  • मेडिकल रूम 
  • ATM 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • फोटोकॉपी शॉप 
  • गेस्टरूम 
  • ओपन जिम 
  • रेन वॉटर हार्वेस्टिंग 
  • सोलर पॉवर 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A+’ ग्रेड
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  92वीं 
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 202194वीं 
इंडिया टुडे BBA/BBM 2021 रैंकिंग  1st   

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि

यहां स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
Bachelor Of Management Studiesफुल टाइम 12th पास 3 साल 
Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
Bachelor of Science (Hons) in Computer Scienceफुल टाइम 12th पास 3 साल 

पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
Post Graduate Diploma in Cyber Security and Lawफुल टाइम ग्रेजुएशन 1 साल 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट 

यहाँ दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए कराएं जाने वाले कुछ टॉप जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Addon courses with IID
  • FinTech
  • FMAT
  • NCCMP
  • Data Analytics & Business Intelligence
  • Digital Marketing
  • Business Intelligence, Data Visualization and Automation

जानिए शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) की सभी सोसाइटीज के बारे में 

यहां दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटीज की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • साउंड: म्यूजिक सोसाइटी 
  • इनेक्टस: (सिफ)
  • ट्रोजन: आईटी सोसाइटी 
  • इल्लुमिनाति: किज़्ज़िंग सोसाइटी  
  • ड्रामेटिक्स सोसाइटी 
  • जेनेसिस: मार्केटिंग सोसाइटी 
  • मैनेजमेंट इंटरेक्शन सेल (MIC)
  • कम्यूनिकेट: द प्रमोशन सेल 
  • फीनिक्स: फाइनेंस सोसाइटी 
  • युवा: द एंटरप्रेन्योरशिप सेल 
  • रेमिनिजेंस: द डिबेटिंग सोसाइटी 
  • कृति: फाइन आर्ट्स सोसाइटी 
  • एडिटोरियल बोर्ड 
  • सिनर्जी: उनकंवेंशनल लर्निंग सोसाइटी 
  • ड्यूटी: सोशल सर्विस सोसाइटी 
  • वेरवे: स्ट्रीट प्ले सोसाइटी 
  •  डिलिजेंस: स्पोर्ट्स सोसाइटी 
  • ब्लिट्ज: डांस सोसाइटी 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • इस कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, 50% पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें DU स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होंगी, जबकि 50% सीटों पर एडमिशन CUET (PG) एंट्रेंस स्कोर के माध्यम से किया जाएगा। 

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC/NET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविधालय के इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • Sh. Pooran Mal Award
  • Vanishree Award
  • Shri Sultan Chand Memorial Scholarship 
  • Dr. S.S. Gulshan Scholarship
  • Om Aggarwal Scholarship
  • Neha Rajput Award
  • Udaan Scholarship

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। 

टॉप रिक्रूटर्स

  • Apex
  • BYJU’s
  • EY
  • Accenture
  • Jaypee
  • S&P Global
  • BajajCapital
  • Everest Group
  • Tresvista
  • Marico
  • Genpact
  • FIS Global

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) के नोटेबल एलुमनाई

यहां कॉलेज के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया हैं-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
रिया विज भारतीय फिल्म एक्ट्रेस 
अदिति आर्या फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 
कनु बहल भारतीय फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर 

FAQs

क्या शहीद सुखदेव से बीबीए अच्छा है?

BBA कोर्स के लिए शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज,दिल्ली विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है।

शहीद सुखदेव कॉलेज सीयूईटी के अंतर्गत है?

SSCBS CUET के माध्यम से UG कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है।

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज 2023 में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में यूजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। 

SSCBS की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी। 

SSCBS कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस, सेक्टर 16 रोहिणी में स्थित है। 

क्या SSCBS दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

आशा है कि आपको शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (SSCBS) के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*