12th Ke Baad Kya Kare Science Student: 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है?

2 minute read
12th Ke Baad Kya Kare Science Student

12th Ke Baad Kya Kare Science Student: अकसर स्टूडेंट्स को 12th पास करने या Board Exam देने की तैयारी में आगे क्या करे, इस बात को लेकर हमेशा थोड़ा कन्फ्यूजन रहता है। बता दें कि 12th के बाद MBBS या इंजीनियरिंग करने के अलावा बहुत से टॉप जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस हैं, जिनमें आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। 12th साइंस के बाद आप एग्रीकल्चर, फॉरेंसिक साइंस, बायो टेक्नोलॉजी, जूलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी और बीएससी नर्सिंग समेत कई अन्य कोर्सेस कर सकते हैं। इस ब्लॉग में 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है? (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। 

12वीं साइंस के बाद टॉप कोर्सेस – 12th Ke Baad Kya Kare Science Student

12वीं साइंस के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है, यह एक ऐसा प्रश्न है जो साइंस के कई स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद खुद से पूछते हैं। 12 वीं के बाद अपनी रुचियों का मूल्यांकन करना आवश्यक है क्योंकि यह आपको विशेष रूप से साइंस स्ट्रीम में सही विशेषज्ञता और करियर पथ चुनने में मदद करेगा। 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज की सूची (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) नीचे दी गई है:

कोर्सेस रोजगार के अवसर 
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)चिकित्सक, चिकित्सा प्रोफ़ेसर, सर्जन
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, सॉफ्टवयेर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट 
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) डेंटिस्ट, डेंटल सर्जन, डेंटल रिसर्चर, डेंटल प्रोफेसर, ऑर्थोडॉन्टिस्ट 
बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर (BSc Agriculture)कृषि सलाहकार, कृषि वैज्ञानिक, कृषि इंजीनियर, बागवानी विशेषज्ञ व कृषि निरीक्षक 
बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी (Bsc Biotechnology)बायोटेक्नोलॉजिस्ट, साइंस राइटर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, बायोटेक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव  
बैचलर ऑफ साइंस इन फोरेंसिक साइंस (BSc Forensic Science)फोरेंसिक साइंटिस्ट, फोरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर, फोरेंसिक बैलिस्टिक्स   
बैचलर इन साइंस इन फ़ूड  टेक्नोलॉजी फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट, फ़ूड माइक्रोबायोलॉजिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, फ़ूड पैकेजिंग स्पेशलिस्ट
बैचलर ऑफ साइंस इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी व्यवासयिक चिकित्सक, मानसिक स्वास्थय चिकित्सक, पुनर्वास विशेषज्ञ 
बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (BSc Nursing)रजिस्टर्ड नर्स, क्लिनिकल नर्स एक्सपर्ट, नर्स एजुकेटर  
बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस पर्यावरण सलाहकार, पर्यावण पत्रकार, पर्यावरण साइंटिस्ट, पर्यावरण इंजीनियर 
बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (B.Sc. Computer Science)सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, IT कंसल्टेंट, क्वालिटी एनालिस्ट, वेब डेवलपर 
बैचलर ऑफ साइंस इन बॉटनीवनस्पति विज्ञानी, बागवानी विशेषज्ञ, पर्यावरण सलाहकार, पारिस्थितिकीविद 
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharm) ड्रग इंस्पेक्टर, सर्जरी राइटर, रिसर्चर, फार्मासिस्ट, चिकित्सा प्रतिनिधि 
बैचलर ऑफ साइंस इन जूलॉजी (BSc Zoology)जूलॉजिस्ट, एनिमल बिहेवियरिस्ट, जूलॉजिकल पार्क क्यूरेटर, जू एजुकेटर, वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट, मरीन बायोलॉजिस्ट
बैचलर ऑफ साइंस इन बायेकेमिस्ट्री (BSc Biochemistry)बायोटेक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, क्लिनिकल बायोकेमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, टेक्निकल राइटर
बैचलर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Sc. IT) सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, सूचना सुरक्षा विश्लेषक, नेटवर्क प्रशासक 
बैचलर ऑफ साइंस इन फिजियोथेरेपी फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरोलॉजिकल फिजियोथेरेपिस्ट, बाल चिकित्सा  फिजियोथेरेपिस्ट
बैचलर ऑफ साइंस इन फीजिक्सभौतिक विज्ञानी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, अनुसंधान वैज्ञानिक,  डेटा विश्लेषक
बैचलर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्रीकेमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, फार्मास्युटिकल साइंटिस्ट, केमिकल एनालिस्ट, इंडस्ट्रियल रिसर्च साइंटिस्ट
बैचलर ऑफ साइंस इन मैथेमैटिक्सगणितज्ञ, डेटा एनालिस्ट, रिस्क मैनेजर, सांख्यिकीविद् 
बैचलर ऑफ साइंस इन जियोलॉजीभूवैज्ञानिक, भू रसायनज्ञ, पर्यावरण भूविज्ञानी, भूकंपविज्ञानी
बैचलर ऑफ साइंस इन स्टटिस्टिक्ससांख्यिकीविद्, डेटा साइंटिस्ट, बाजार अनुसंधान विश्लेषक, डेटा एनालिस्ट
बैचलर ऑफ साइंस इन साइकोलॉजीमनोवैज्ञानिक, परामर्श मनोवैज्ञानिक 

12वीं साइंस के बाद PCM कोर्सेस

विज्ञान दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है- मेडिकल और नॉन मेडिकल। नॉन मेडिकल क्षेत्र, जिसे PCM भी कहा जाता है। इसमें तीन मुख्य विषय होते हैं: फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथ्स। PCM विषयों के साथ 12वीं साइंस के बाद टॉप कोर्सेस की सूची इस प्रकार हैं:-

  • BTech/BE
  • BSc Computer Science
  • BSc Information Technology
  • Commercial Pilot Training
  • Bachelor of Computer Application (BCA)
  • Bachelor of Pharmacy
  • Bachelor of Architecture
  • BSc Statistics
  • BSc Math
  • BSc Physics
  • BSc Chemistry

इंजीनियरिंग कोर्स 

12वीं विज्ञान के बाद सबसे अधिक किए जाने वाले कोर्स में आता है इंजीनियरिंग। इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो विविध विशेषज्ञता और आकर्षक करियर के अवसरों के कारण उम्मीदवारों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इस क्षेत्र में विदेशी शिक्षा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को IELTS,TOEFL,PTE जैसे अंग्रेजी दक्षता स्कोर प्राप्त करने होंगे। पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जो एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं। विदेशों में कुछ अत्यधिक भुगतान वाले वर्क प्रोफाइल का वेतन 20 लाख से 25 लाख रुपये तक है। इंजीनियरिंग के बहुत से अलग-अलग प्रकार होते हैं जिनमें से कुछ का नाम नीचे दिए हुए हैं:

सबसे बड़े इंजीनियरिंग क्षेत्र हैं:

अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्र

BSc कंप्यूटर साइंस

बीएससी कंप्यूटर साइंस 12वीं के बाद उन लोगों द्वारा किया जाने वाला एक लोकप्रिय कोर्स है, जिन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में PCM विषयों के साथ कंप्यूटर का अध्ययन किया है। यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो कंप्यूटर सिस्टम का विस्तार से अध्ययन करना चाहते हैं। इस कोर्स में डेटाबेस सिस्टम, सी ++, जावा, आदि जैसे विषयों का ज्ञान प्रदान किया जाता है और छात्रों को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाता है। 

कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग 

12 वीं विज्ञान के बाद एक और लोकप्रिय और सबसे अधिक उच्च वेतन वाला कोर्स कमर्शियल पायलट है। वैश्वीकरण के साथ, विमानन क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है, इससे पायलटों की मांग बढ़ गई है। विदेश में एक कमर्शियल पायलट का औसत प्रारंभिक वेतन 40-50 लाख के बीच होता है जो आगे के प्रशिक्षण के साथ 90 लाख तक भी जा सकता है। 

12वीं विज्ञान पीसीबी के बाद उच्च वेतन कोर्स

विज्ञान की अन्य प्रमुख शाखा चिकित्सा है। बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री इसके मुख्य विषय हैं। BIPC विषयों के साथ 12 वीं विज्ञान के बाद हाई सैलरी कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

एमबीबीएस 

MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) डिग्री एक प्रोफेशनल बैचलर्स डिग्री है, जो छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। MBBS को लैटिन में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, दो अलग-अलग डिग्री हैं जो एक डिसिप्लिन में इंटीग्रेटेड होती हैं और व्यवहार में एक साथ प्रस्तुत की जाती हैं। इस कोर्स की अवधि 5.5 साल है और इसमें एक साल की इंटर्नशिप शामिल है। यह एक बैचलर्स मेडिकल प्रोग्राम है, जो छात्रों को डॉक्टर या सर्जन बनने के अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। यह कोर्स दुनिया भर के विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किया जाता है, इस 5.5-वर्षीय डिग्री प्रोग्राम का अध्ययन करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है । नए ग्रेजुएट्स का औसत वेतन प्रति वर्ष 50 लाख-70 लाख के बीच होता है। 

BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)

MBBS के बाद BDS सबसे अधिक मांग वाला डिग्री प्रोग्राम है। कोर्स की औसत अवधि लगभग 4.5 वर्ष है, जो एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में अलग हो सकती है। विदेश में प्रैक्टिस करने वाले डेंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 20 लाख से 40 लाख के बीच होती है। 

बीएससी नर्सिंग

12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में बीएससी नर्सिंग भी शामिल है। दुनिया भर के कई संस्थानों द्वारा पेश किया जाने वाला यह कोर्स छात्रों को ऑपरेशन से पहले और बाद की देखभाल सहित रोगी की देखभाल करने की ट्रेनिंग देता है। यह कोर्स करने के बाद सालाना वेतन 29 लाख से 34 लाख के बीच रहता है।

होम्योपैथी (BHMS)

विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए BHMS कोर्स को चुनना एक बढ़िया विकल्प है। होम्योपैथी एक मांग वाले क्षेत्र के रूप में उभर रहा है और 12 वीं विज्ञान के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में से एक है। BHMS 5.5 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है, कोर्स पूरा होने के बाद आप सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। होम्योपैथिक डॉक्टर बनकर आप प्रति वर्ष लगभग 3-4.5 लाख तक कमा सकते हैं।

फार्मेसी

फार्मेसी उन लोगों के लिए एक आदर्श क्षेत्र है जो इस अध्ययन की खोज में रुचि रखते हैं कि कैसे दवाएं बनाई जाती हैं। एक इंटरडिसिप्लिनरी फील्ड होने के नाते फार्मेसी में करियर चुनना भी एक बेहतरीन हाई सैलरी विकल्प है, जिस पर आप 12वीं साइंस के बाद विचार कर सकते हैं। फार्मेसी कोर्स के बाद वेतन प्रति वर्ष 3 लाख से 16 लाख तक हो सकता है।

मनोविज्ञान

आज के समय में लोग मानसिक स्वास्थ्य को उतना ही महत्व दे रहे हैं जितना कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने को महत्व दे रहे हैं। कई उम्मीदवारों ने मनोविज्ञान का अध्ययन करने में रुचि दिखाई है। भारत में एक मनोवैज्ञानिक का औसत वेतन लगभग 2.5 से 3.5 लाख प्रति वर्ष के बीच हो सकता है और यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट का रास्ता अपनाते हैं या मनोचिकित्सक बनते हैं। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए आप मास्टर डिग्री या PhD की डिग्री भी कर सकते हैं। 

फोरेंसिक साइंस 

फोरेंसिक साइंस भी 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में एक आकर्षक करियर विकल्प है। फोरेंसिक साइंस कोर्स के बाद, आप सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ रिसर्च संगठनों में कैरियर की तलाश कर सकते हैं। भारत में एक फोरेंसिक वैज्ञानिक का वेतन प्रति वर्ष लगभग 3-4 लाख तक होता है। 

NEET के बिना 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज

NEET के बिना 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज यहां दिए गए हैं:

मैनेजमेंट कोर्स 

बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल मैनेजमेंट तक कई कोर्स विकल्प उपलब्ध है, जिनमें में से आप कोई भी चुन सकते हैं। कुछ प्रमुख कार्यक्रमों का उल्लेख नीचे किया गया है:

कला, डिजाइन और मीडिया कोर्सेज

साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा को पूरा करने के बाद, कई छात्र खुद को रचनात्मक गतिविधियों की ओर झुका हुआ पाते हैं, चाहे वह डिजाइनिंग हो, लेखन हो, पेंटिंग हो या कोई और, यदि आप एक कलाकार बनने या मीडिया के लगातार बढ़ते क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए शॉर्ट-टर्म कोर्स के साथ-साथ डिग्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं। कला, डिजाइन और मीडिया के क्षेत्र में 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज नीचे दिए गए हैं :

Bachelor of ArtsBachelor of Fine ArtsBA Journalism and Mass Communication
B Des (Bachelor of Design)Fashion Technology CoursesFine Arts Courses
Textile Design CoursesGraphic Design CoursesInterior Design Courses
Multimedia CoursesDiploma in Digital MarketingJournalism Courses
Photography CoursesEnglish Literature CoursesDigital Advertising Courses

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़  

चलिए जानते हैं विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ के बारे में जहां छात्र 12वीं PCB के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं। 

  1. हार्वर्ड विश्वविद्यालय
  2. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
  3. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  4. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
  5. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
  6. ईटीएच ज्यूरिख
  7. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  8. डेल्फ़्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  10. करोलिंस्का इंस्टिट्यूट
  11. येल विश्वविद्यालय 
  12. इंपीरियल कॉलेज लंदन
  13. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स
  14. बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

National Institutional Ranking Framework के अनुसार भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गयी हैं:

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज 
  4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर 
  5. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
  6. अमृता विश्व विद्यापीठम
  7. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  8. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली
  9. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर
  10. सभी IIT 
  11. आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  12. एनआईटी सुरथकल – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक
  13. इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  14. सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  15. वेल्स विश्वविद्यालय – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
  16. श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  17. शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
  18. इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  19. पार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  20. समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
  21. जीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

FAQs

12वीं साइंस PCB के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

PCB के साथ 12 वीं विज्ञान के बाद कोर्स:
MBBS
BAMS (Ayurvedic)
BHMS (Homeopathy)
BUMS (Unani)
BDS
Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry (BVSc AH)
Bachelor of Naturopathy & Yogic Science (BNYS)
Bachelor of Physiotherapy

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

MBBS, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नॉलॉजी, एग्रीकल्चर, फिशरीज साइंस, हाॅर्टिकल्चर लड़कियों के लिए बेस्ट कोर्स हैं। कुछ कॉलेज बारहवीं के नंबर के आधार पर एडमिशन देते हैं और कुछ एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। बीएससी के बाद आप आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर जॉब कर सकते हैं।

क्या 12वीं साइंस के बाद आर्ट्स क्षेत्र में करियर बना सकते हैं?

जी हाँ, 12वीं साइंस के बाद आप आर्ट्स क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। 

12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी वाला सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12th साइंस के बाद हाई सैलरी पैकेज वाले टॉप कोर्सेस में एयरोनॉटिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.Tech, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में B.Tech, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बी.एससी, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर आदि शामिल हैं।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौनसा है? (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. दीक्षांत जी, नर्सिंग का कोर्स लड़के भी कर सकते हैं।

    1. दीक्षांत जी, नर्सिंग का कोर्स लड़के भी कर सकते हैं।