विदेश में पढ़ाई कैसे करें?

3 minute read
विदेश में पढ़ाई कैसे करें

विदेश में पढ़ाई करना लगभग सभी छात्रों का सपना होता है। आज विदेश में पढ़ाई करना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहले हुआ करता था। यदि हमें सही गाइडेंस और टॉप यूनिवर्सिटीज मिल जाती हैं तो अपने पसंदीदा कोर्स को विदेश में करना आसान हो जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi)। यदि आपके पास इस ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव हैं तो नीचे कमैंट्स सेक्शन में अपनी राय दें।

यूनिवर्सिटीजमैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके
कोर्सेजBachelors in Business and Management
Bachelors in Computer Science and IT
Masters in Management & Leadership
Masters in Computer Science
छात्रवृत्तियां-Inlaks Shivdasani Foundation Scholarship
-The Hubert H. Humphrey Fellowship Programme
-The Indian Trust Fellowship
-ACU Destination Australia International Scholarship
-NU Chancellor’s International Scholarship
  1. विदेश में पढ़ने के फायदे
  2. विदेश में पढ़ाई कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप गाइड) 
  3. विदेश में पढ़ने के लिए दुनिया के बेस्ट देश
  4. विदेश में पढ़ने के लिए अन्य बेस्ट देश
  5. विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज
  6. दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
  7. विदेश में पढ़ने की लागत
  8. विदेश में पढ़ने के लिए परीक्षाओं की लिस्ट
  9. योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया 
  11. आवश्यक दस्तावेज
  12. विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां
    1. कनाडा में छात्रवृत्तियां
    2. यूके में छात्रवृत्तियां
    3. यूएसए में छात्रवृत्तियां
    4. ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियां
    5. न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियां
  13. Leverage Edu स्कॉलरशिप
  14. विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 
  15. Leverage Finance
  16. किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?
  17. FAQs

विदेश में पढ़ने के फायदे

विदेश में पढ़ाई (study abroad in Hindi) का विकल्प चुनने से आप दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहां आपको नए देशों को पूरी तरह से नई गतिविधियों और रिवाजों को एक्सपीरियंस करने का अवसर मिलेगा। आप जब दुनिया को एक्सप्लोर करते हैं, तो आपकी यात्रा आपको हर तरह के लोगों के साथ बातचीत करने में मदद करती है, जिससे आपके सोचने का दायरा अलग-अलग हो जाता है। यह विदेश में पढ़ाई करने के शीर्ष लाभ में से एक है। आप विदेश में बेहतर करियर विकल्प भी चुन सकते हैं। विदेश की कई यूनिवर्सिटीज है जो बेहतर कोर्स के साथ-साथ छात्रवृत्तियां भी देती हैं। विदेश की यूनिवर्सिटीज बेहतरीन शिक्षा पर फोकस करती हैं।

ये भी पढ़ें : 12th के बाद कैसे करे USA में पढ़ाई?

विदेश में पढ़ाई कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप गाइड) 

विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi) ये जानने के लिए कुछ मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने एडमिशन प्रोसेस को आसान बना सकते हैं-

  • अपने कोर्स इंटरेस्ट को समझें: विदेश में पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोर्स इंटरेस्ट को समझने की आवश्यकता है। सही कोर्स का चुनाव करने के लिए आप करियर एक्सपर्ट्स से भी मिल सकते हैं जो आपको आगे के लिए गाइड करेंगे। अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के अनुसार ही कोर्स चुनें।
  • सही यूनिवर्सिटी चुनें: कोर्स का चुनाव कर लेने के बाद यह भी आवश्यक है कि हम यह जाने कि वह कोर्स कौन सी यूनिवर्सिटी प्रदान करती है। कौन सी यूनिवर्सिटी से आपके पसंद का कोर्स जो आपने चुनाव किया है किस यूनिवर्सिटी से करने पर आपको अधिक करियर विकल्प मिलेंगे। 
  • अपनी पसंद का कोर्स चुनें : विदेश में पढ़ने के लिए आपका पहला कदम होना चाहिए की आप अपनी पसंद और पढ़ाई के अनुसार अपना आगे का कोर्स चुनें। इसके पश्यात ही आपके आगे के कदम निर्धारित किए जा सकते है।
  • अपनी पसंद अनुसार जगह चुनें : कुछ लोगो की यह पसंद हो सकती है कि वे किसी पर्टिक्युलर जगह पर जाकर अपनी डिग्री पूरी करने की इच्छा रखते हैं। उनके लिए यह स्टेप हो सकता है की वे निर्णय लें की उन्हें विदेश में कहाँ पढ़ने की इच्छा है।
  • यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें : अपने कोर्स और जगह अनुसार यूनिवर्सिटी चुनें और योग्यता जानें। हर यूनिवर्सिटी की अपनी योग्यताओं की लिस्ट आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल सकती है।
  • आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें : आपकी बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री अनुसार आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया में अंतर मिल सकता है। हमनें इस ब्लॉग में आवेदन प्रक्रिया को संक्षिप्त में समझाया है। जानने के लिए आखिर तक पढ़ें।
  • दस्तावेज़ तैयार रखें : विदेश में पढ़ने की प्रक्रिया के लिए आपको काफी पहले से ही अपनी तैयारी करनी ज़रूरी होगी। एप्लीकेशन डेट की समाप्ति से पहले ही अपनी प्रक्रिया को शुरू करें और यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।
  • छात्रवृतियों के बारे में जानें : हर यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोर्स और जगह अनुसार आपको अलग स्कॉलरशिप्स का फायदा मिल सकता है। तो जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ने का आपने निर्णय लिया है उसकी पॉलिसी और स्कॉलरशिप की डिटेल्स जान लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद : ऍप्लिकेशन प्रोसेस के बाद अआप्का काम खत्म नहीं हो जाता है। कई यूनिवर्सिटीज आपका एडमिशन सिर्फ आपके एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नहीं लेती। हो सकता है कि आपका इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन हो जिसके बाद ही आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें : 12वीं के बाद Canada में पढ़ाई

विदेश में पढ़ने के लिए दुनिया के बेस्ट देश

विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi), यह और अच्छे से समझने के लिए नीचे देखिए दुनिया के बेस्ट देशों की लिस्ट-

विदेश में पढ़ने के लिए अन्य बेस्ट देश

विदेश में पढ़ाई कैसे करें जानने के साथ-साथ यह भी जानिए की दुनिया के और बेस्ट देश कौनसे हैं जहां से छात्र पढ़ाई कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • स्वीडन
  • नॉर्वे
  • स्विट्ज़रलैंड
  • बेल्जियम
  • इटली
  • ऑस्ट्रिया
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • आइसलैंड

यह भी पढ़ें: 12वीं के कनाडा में पढ़ाई कैसे करें?

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्सेज

विदेश में पढ़ने (study abroad in Hindi) के लिए कुछ मुख्य कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

डिप्लोमाबैचलर्समास्टर्स
इंजीनियरिंगBachelors in Business and ManagementMasters in Management & Leadership
मैनेजमेंटBachelors in Computer Science and ITMasters in Computer Science
एकाउंटिंगBachelors in Electrical EngineeringMasters in Business Administration (MBAs)
होटल मैनेजमेंटBachelors in Civil Engineering and ConstructionMasters in International Relations
कुलिनरी आर्ट्सBachelors in MedicineMasters in Economics
डिज़ाइन कोर्सेजBachelors in ArchitectureMasters in Psychology
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंटBachelors in DesignMasters in International Business

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है: 

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए15
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके41
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए3=3
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके2=3
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए52
कैलिफोर्निया इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक)66
इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूके610
ETH ज्यूरिख- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी9=11
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके818
शिकागो यूनिवर्सिटी, यूएसए1013

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

विदेश में पढ़ने की लागत

विदेश में पढ़ने (study abroad in Hindi) की लागत कुछ इस प्रकार है:

देशट्यूशन फीस (सालाना/UG)ट्यूशन फीस (सालाना/PG)रहने की लागत (सालाना)
अमेरिकाUSD 29,000 USD 18,500USD 12,140-13,680
यूनाइटेड किंगडमGBP 12,000- 42,000 GBP 14,000-35,000 GBP 13,180-16,280
कनाडाCAD 27,159CAD 16,497CAD 15,000
ऑस्ट्रेलियाAUD 30,840 AUD 22,000-39,000 AUD 20,290
जर्मनी26,000 EURO 42,000 EURO10,200 EURO

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

विदेश में पढ़ने के लिए परीक्षाओं की लिस्ट

विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi) इसके लिए विदेश में पढ़ने के लिए परीक्षाओं की लिस्ट जाना जरूरी है। विदेश में पढ़ने के लिए इन परीक्षाओं को उत्तीण करना जरूरी है-

प्रोग्राम स्तरमानकीकृत परीक्षणअंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा
अंडरग्रेजुएटSAT/ACTIELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE
MBA/MiMGMAT or GREIELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE
MS/PhDGREIELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE
सर्टिफिकेट/डिप्लोमाIELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE
मेडिकल कोर्सेजMCAT,NEET(MBBS) IELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE
लॉ कोर्सेजLSATIELTS/PTE, TOEFL, CAE/CPE

योग्यता

विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi) यह जानने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज और डिग्री कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है-

डिप्लोमा और बैचलर्स के लिए

  • डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कोर्सेज के लिए 10+2 उत्तीण करना आवश्यक है।
  • इसके अलावा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे-IELTS, TOEFL आदि एग्जाम देना आवश्यक है।
  • SOP
  • LOR

मास्टर्स के लिए

  • मास्टर्स करने के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है। कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा एक्सपीरियंस भी मांगा जाता है।
  • इसके अलावा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे-IELTS, TOEFL आदि परीक्षा देना आवश्यक है।
  • SOP
  • LOR

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज

विदेश में पढ़ाई कैसे करें जानने के साथ-साथ विदेश में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • कोर्स की आवश्यकता के अनुसार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट्स, बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री ट्रांसक्रिप्ट्स और मार्कशीट्स होनी चाहिए। 
  • अंग्रेजी भाषा परीक्षण जैसे IELTS, TOEFL अंक।
  • GRE, GMAT, SAT आदि जैसी मानकीकृत परीक्षाओं का स्कोरकार्ड।
  • प्रवेश निबंध
  • SOP
  • LOR

विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां

विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए छात्रवृतियों की सूची नीचे दी गई है-

कनाडा में छात्रवृत्तियां

कनाडा में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यह भी पढ़ें: जानिए Canada में पढ़ाई का खर्च और यहां पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

यूके में छात्रवृत्तियां

यूके में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यह भी पढ़ें: यूके में पढ़ें और करें अपने सपनों को साकार

यूएसए में छात्रवृत्तियां

यूएसए में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यह भी पढ़ें: यूएसए में पढ़ें और करें अपने सपनों को साकार

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियां

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Australia Award Scholarships 
  • ACU Destination Australia International Scholarship
  • Australia Research Training Program (RTP) Scholarship 
  • Sydney Scholars India Equity Scholarship
  • University of Sydney International Research Scholarship (USydIS)
  • Sydney Scholars India Scholarship Program
  • NU Chancellor’s International Scholarship 
  • Law International Excellence Scholarship
  • Master of Architecture Scholarship
  • Transformer Scholarship

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में पढ़ें और दें अपने सपनों को उड़ान

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियां

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • New Zealand Commonwealth Scholarships
  • New Zealand International Doctoral Research Scholarships (NZIDRS)
  • New Zealand Excellence Awards
  • NZ-GRADS New Zealand Global Research Alliance Doctoral Scholarship
  • SEG Scholarship
  • BayerBoost Environmental Scholarship Scheme
  • The University of Canterbury’s College of Engineering Scholarship
  • Victoria Master’s Scholarship
  • Lincoln University Academic Scholarships
  • A C Rayner Memorial Scholarship
  • The Eamon Molloy Memorial Scholarship
  • University of Waikato Excellence Scholarship for Asia
  • New Zealand International Undergraduate Fees Scholarship

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई कैसे करें?

Leverage Edu स्कॉलरशिप

Leverage Edu ने हाल ही में विदेश में आगामी शैक्षणिक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले मेधावी भारतीय छात्रों के लिए ₹7,00,00,000 मूल्य की भारत की सबसे बड़ी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की। प्रत्येक पखवाड़े में एक रोलिंग एप्लिकेशन और विजेताओं की घोषणा के साथ, Leverage Edu स्कॉलरशिप का उद्देश्य वित्तीय बोझ को कम करना और जीवन के सभी क्षेत्रों से भारतीयों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को समान बनाना है। 

यदि आप विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहें हैं, तो आप Leverage Scholarship का जल्दी से लाभ उठाएं।

विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 

Leverage Edu आपको करियर काउंसलिंग के साथ-साथ आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया में मदद करता है। यह आपको बेहतर कोर्स और देश को चुनने में आपकी मदद करता है। इतना ही नहीं यदि आप पैसों की वजह से अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहते तो यह आपको एजुकेशन लोन और छात्रवृत्तियों के आवेदन में भी आपकी मदद करते हैं।

विदेश में पढ़ने की सोच रहे हैं और यह निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी यूनिवर्सिटी और कोर्स का चुनें तो Leverage Edu के AI Course Finder की मदद से अपने सपने को साकार करें

Leverage Finance

Leverage Finance छात्रों को उनके विदेश में पढ़ने के सपने में उनकी हर संभव मदद करता है। यह छात्रों को लोन और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की मूल्यवान मदद ऑफर करता है। Leverage Finance ने कई छात्रों को उनके सपने पूरे करने का मौका भी दिया है। नीचे और जानकारी इस प्रकार हैं:

  • समर्पित लोन एक्सपर्ट्स
  • सर्वोत्तम ब्याज दरें
  • शून्य सेवा शुल्क
  • मल्टीप्ल लोन प्रोवाइडर्स
  • तुलनात्मक विश्लेषण
  • संपार्श्विक (कोलैटरल) मुक्त

किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?

विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi) जानने के बाद किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत छात्रों को अलग-अलग देशों में होती है, यह नीचे बताया गया है-

देशवीजावीजा आवेदन शुल्क
अमेरिका-F-1
-J-1
-F-1: USD 350
-J-1: USD 180
यूनाइटेड किंगडमटियर 4GBP 348
कनाडाकनाडाई स्टडी परमिटCAD 160
जर्मनीनिवास परमिटEURO 110
ऑस्ट्रेलियाछात्र वीजाAUD 575

Leverage Edu छात्रों के लिए स्टडी वीज़ा दिलाने की प्रक्रिया में मदद करता है। वीज़ा सम्बंधित जानकारी के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

FAQs

विदेश में पढ़ने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है?

विदेश में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज इस प्रकार हैं:

1. कोर्स की आवश्यकता के अनुसार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट्स, बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री ट्रांसक्रिप्ट्स और मार्कशीट्स होनी चाहिए। 
2. अंग्रेजी भाषा परीक्षण जैसे IELTS, TOEFL अंक।
3. GRE, GMAT, SAT आदि जैसी मानकीकृत परीक्षाओं का स्कोरकार्ड।
4. प्रवेश निबंध
5. SOP
6. LOR

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट देश कौन से हैं?

विदेश में पढ़ने के लिए बेस्ट देश इस प्रकार हैं:
1. यूके
2. यूएसए
3. ऑस्ट्रेलिया
4. कनाडा
5. फ्रांस
6. जर्मनी

विदेश में पढ़ने के क्या फायदे हैं?

विदेश में पढ़ने से आप नई भाषाएँ, अन्य संस्कृतियों को जानना, दूसरे देश में रहने के चुनौतियों के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें : 12th के बाद UK में पढ़ाई का खर्च

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको विदेश में पढ़ाई कैसे करें (study abroad in Hindi) इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतरीन गाइडेंस पाइए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*