फायर एंड सेफ्टी कोर्स

2 minute read
Fire and Safety Course

आज के दौर में आग लगने की घटनाएं हर दिन बढ़ रही हैं तो इसके बचाव के लिए फायर सेफ्टी के सुझाव घर -घर तक पहुंचाने के लिए इसकी पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेजों के डिप्लोमा प्रोग्राम में करवाई जाती है। आज के हमारे इस ब्लॉग के जरिए हम आपको Fire and Safety Course के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं Fire and Safety Course के बारे में।

फायर सेफ्टी कोर्स क्या है?

इस कोर्स में आग लगने वाले स्थान पर इसे बुझाने व लोगों को बचाने संबंधी जानकारी दी जाती हैं। आज इलेक्ट्रिक मशीनों का ज्यादा उपयोग होने से आग लगने की घटनाएं दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसके कारण बहुत लोगों की बेवजह जान जा रही है। इसके कोर्स में आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही इसमे आर्किटेक्चर व बिल्डिंग निर्माण के बारे में भी सिखाया जाता है, जिससे कि वर्कर को आग बुझाने के लिए रास्ता खोजने में कोई परेशानी न हो।

ज़रूर पढ़ें: Fire and Safety Engineering

फायर एंड सेफ्टी कोर्स लिस्ट

निम्नलिखित आपको Fire and Safety Course से जुड़ी लिस्ट दी जा रही है जिसे समझकर आप इसमें अपने हिसाब से आगे बढ़ सकते हैं। लिस्ट में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन से लेकर मास्टर डिग्री प्रोग्राम शामिल हैं।

कोर्स अवधि योग्यता
Diploma in Fire-Safety and Hazards Management1 साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
Diploma in Fire and Safety Engineering1साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
Diploma in Industrial Safety1 साल 10th + 2 (Sci)/2 साल की आईआईटी
Diploma in Fire Sub Officer1 साल 10th + 2
Diploma in Safety Management1 साल 10th कक्षा या उससे ऊपर
PG Diploma in Fire Safety and Hazards Management1 साल ग्रेजुएशन
PG Diploma in Industrial Safety1 साल B.Sc./Diploma/B.E./B.Tech
PG Diploma Health Safety and Environment1 साल B.Sc./Diploma/B.E./B.Tech
Advance Diploma in Industrial Safety1 सालB.Sc./Diploma/B.E./B.Tech with 1 Yr. Industrial Exp.
Advance Diploma in Safety Management1 सालग्रेजुएशन
BSc. Fire-Safety and Hazard Management (Lateral Entry)1 साल/ 2 सालHSc. Sci Or Equiv + 1/2 Yr. Fire & Safety Dip.
B.Tech in Fire4 साल10th + 2 (Sci)/2 Year ITI or Equivalent
MBA Fire and Safety Management2 सालग्रेजुएशन

सर्टिफिकेट कोर्सेज

  • Certificate in Fireman Training
  • Certificate in Disaster Management
  • Certificate in Security and Fire Prevention

ITI कोर्सेज

  • ITI Fireman Course
  • ITI Fire Technology and Safety Management

डिप्लोमा कोर्सेज

  • Diploma in Fire and Safety Technology
  • Diploma in Fire and Safety Engineering
  • Diploma in Fire and Safety Management

बैचलर्स कोर्सेज

  • B.Sc. Fire and Safety
  • B.Sc. Fire Safety and Hazard Management
  • B.Sc. Fire and Industrial Safety
  • B.Tech Fire and Safety Engineering
  • B.E in Fire and Safety Management.

पीजी कोर्सेज

  • PG Diploma in Fire and Safety Management
  • PG Diploma in Fire Safety and Hazard Managemen

फायर सेफ्टी कोर्स में पढ़ाए जाने वाले कोर्स

  • फायर टेक और डिजाइन
  • निर्माण सुरक्षा
  • औद्योगिक सुरक्षा
  • पर्यावरण संबंधी सुरक्षा
  • प्रैक्टिकल
  • आग लगने की स्थिति में लोगों की सुरक्षा
  • आग जोखिम आकलन
  • फायर इंजीनियरिंग साइंस का फंडामेंटल
  • फायर कंट्रोल टेक्नोलॉजी
  • फायर फाइटिंग ड्रिल्स-l

फायर सेफ्टी जॉब के लिए योग्यता

फायर सेफ्टी जॉब के लिए नीचे योग्यता दी जा रही है जिसमें सामान्य योग्यता और शारीरिक योग्यता आती हैं। आइये, जानते हैं इनके बारे में।

सामान्य योग्यता

एक फायर फाइटर की नौकरी के लिए योग्य होने के लिए 10 + 2 परीक्षा पूरी करने की आवश्यकता होती है जो अधिकतर फायर फाइटर कार्य प्राप्त करते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा लिखित और फिजिकल टेस्ट भी होते हैं जिन्हें उम्मीदवार को पास करना होता है। ऐसे सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी हैं जो फायर साइंस क्लासेज की पेशकश करते हैं। नौकरी पर जाने से पहले किराए के उम्मीदवार को भी फायर फाइटर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। कुछ मामलों में एक अग्निशामक को भी मेडिकल और पैरामेडिकल नॉलेज की आवश्यकता होती है।

शारीरिक योग्यता

इसकी जॉब पाने में सबसे पहले शारिरिक योग्यता का परीक्षण किया जाता है। जोकि पुरुषों में 165 सेमी. लंबाई के साथ 50 किग्रा. वजन होना चाहिए। इनका सीना सामान्य रूप से 81 सेमी. तथा फुलाने पर 5 सेमी. बढ़ाना चाहिए। इनकी आई साइट 6/6 मांगी जाती है। महिलाओं में 157 सेमी. लंबाई के साथ 46 किग्रा. वजन होना अनिवार्य है। इनकी भी आई साइट 6/6 होनी चाहिए।

ज़रूर पढ़ें: Delhi me Short Term Course

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

निम्नलिखित आपको Fire and Safety Course से जुड़ी दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी जा रही है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। लिस्ट इस प्रकार है।

विश्वविद्यालयदेश
सेंट लुइस विश्वविद्यालयसंयुक्त राज्य अमेरिका
सफ़ोक विश्वविद्यालयसंयुक्त राज्य अमेरिका
नॉर्थइस्टर्न विश्वविद्यालयसंयुक्त राज्य अमेरिका
फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
नॉटिंघम विश्वविद्यालययूनाइटेड किंगडम
विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय-मिल्वौकीसंयुक्त राज्य अमेरिका
आयरलैंड के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, गॉलवेआयरलैंड
सेंटीनेनियल विश्वविद्यालयकनाडा
पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालयऑस्ट्रेलिया
ओटावा विश्वविद्यालयकनाडा

फायर एंड सेफ्टी कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

निम्नलिखित आपको Fire and Safety Course से जुड़े बेस्ट संस्थान की लिस्ट दी जा रही है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। लिस्ट इस प्रकार है।

संस्थाजगह
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, निम्स विश्वविद्यालयजयपुर
इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग, एमजीएम यूनिवर्सिटीऔरंगाबाद
राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थानमुंबई
जीजीएसआईपीयू – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालयदिल्ली
दूरस्थ शिक्षा स्कूल, भारथिअर विश्वविद्यालयकोयंबटूर
इंजीनियरिंग कॉलेज गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालयचेन्नई
चितकारा कॉलेज ऑफ एप्लाइड इंजीनियरिंग, चंडीगढ़चंडीगढ़
इंजीनियरिंग स्कूल, यूपीईएसदेहरादून
सिल्वर ओक यूनिवर्सिटीअहमदाबाद
पीपी सवानी विश्वविद्यालयसूरत

ज़रूर पढ़ें: स्किल डेवलपमेंट के ये कोर्स, सफलता की राह करेंगे आसान

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

यहां उन सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षाओं की सूची दी गई है जिनका उपयोग भारत और विदेशों के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए करते हैं–

SAT (विदेश में बैचलर्स के लिए)GRE (विदेश में मास्टर्स के लिए)
JEE MainsJEE Advanced
AICETIMU CET
MERI Entrance Exam

रोजगार क्षेत्र

निम्नलिखित आपको Fire and Safety Course से जुड़े रोजगार क्षेत्र के बारे में बताया जा रहा है जहाँ आप काम कर सकते हैं इसकी लिस्ट इस प्रकार दी गई है-

  • फायर सफेटरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • कंस्ट्रक्शन फर्म
  • आर्म्ड फाॅर्स
  • सरकारी फायर फाइटर विभाग
  • तेल की कंपनियाँ
  • रिफाइनरीज
  • केमिकल प्लांट
  • इंडस्ट्रीज
  • सरकारी विभाग
  • बिजली बोर्ड

जॉब प्रोफाइल्स

Fire and Safety Course से जुड़े जॉब प्रोफाइल्स के बारे में यहाँ बताया जा रहा है जिसकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • सेफ्टी इंजीनियर
  • सुरक्षा अधिकारी
  • फायरमैन
  • प्रशिक्षक
  • सुरक्षा सलाहकार
  • फायर ऑफिसर
  • स्टेशन मास्टर
  • सेफ्टी सुपरवाइजर

अन्य फायर सेफ्टी में नौकरी के क्षेत्र

समय की मांग के अनुसार इस सेक्टर में जॉब की संभावनाएं बढ़ती जा रही है, क्योंकि आज हर जिले में Fire Station बनाये जा रहे हैं। जिससे इनकी मांग बढ़ती जा रही है। इसमे सरकारी व प्राइवेट दोनों फील्ड में करियर मौजूद हैं। इसके अलावा अन्य डिपार्टमेंट भी है, जहां नौकरी पायी जा सकती है-

  • रिफाइनरी
  • गैस फैक्ट्री
  • फायर ब्रिगेड
  • प्लास्टिक कंपनी
  • तेल कंपनी
  • एलपीजी प्लांट
  • केमिकल संयंत्र
  • माइन्स
  • ओएनजीसी
  • आर्किटेक्चर
  • भवन निर्माण
  • बिजली बोर्ड
  • पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स

सैलरी

भारत में औसत फायर सेफ्टी ऑफिसर का वेतन INR 1.44 लाख प्रति वर्ष या ₹73.85 प्रति घंटा है। एंट्री लेवल के पदों की शुरुआत INR 1.44 लाख प्रति वर्ष से होती है, जबकि ज्यादा अनुभवी कर्मचारी INR 3 लाख प्रति वर्ष तक कमाते हैं।

FAQs

सेफ्टी कोर्स कितने साल का होता है?

इस कोर्स को करने के पश्चात आसानी से कोई भी स्टूडेंट सेफ्टी ऑफिसर के पोस्ट के लिए योग्य हो जाता है। इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 होना आवश्यक होता है वो भी साइंस स्ट्रीम से, इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है।

फायरमैन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं फायरमैन के पदों पर इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उनके पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

सेफ्टी कोर्स क्या है?

इन सभी पदों पर कार्य करने के लिए एक विशेष कोर्स की दरकार होती है, जिसे इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट कहा जाता है।

सेफ्टी ऑफिसर का क्या काम होता है?

सेफ्टी ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है कि वह वर्क साइट पर हैजर्ड (hazards) को मॉनिटर करे और उसे दूर करने के तरीके ढूँढने के पश्चात ही किसी काम को करने की अनुमति दे।

फायर ब्रिगेड की सैलरी कितनी होती है?

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्याता स्नातक निर्धारित की गई है। इन पदों पर अंतिम रुप से चुने गए अभ्यार्थियों को वेतनमान 9300-34800, गेड पे-4200 रुपए दिए जाएंगे। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

उम्मीद है कि Fire and Safety Course का यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में जाकर Fire and Safety Course से जुड़ी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

16 comments
          1. हैलो प्रदीप, फायर एंड सेफ्टी में आपके लिए कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद आप बेहतर जाॅब पा सकते हैं।

          1. हैलो प्रदीप, फायर एंड सेफ्टी में आपके लिए कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद आप बेहतर जाॅब पा सकते हैं।