BSc के बाद करियर के बेहतरीन अवसर क्या हैं?

2 minute read
BSc ke baad kya kare

दोस्तों किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने के बाद आपको उज्जवल करियर बनाने के कई विकल्प मिलते हैं। वहीं बीएससी करने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स इसी असमंजस में रहते हैं कि उन्हें BSC Ke Baad Kya Karna Chahiye? अगर आप भी BSc करने के बाद टॉप जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज और करियर विकल्प के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहाँ BSc ke baad kya kare के बारे में विस्तार से बताया जाएगा इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।  

This Blog Includes:
  1. बीएससी के बाद करियर के विकल्प
  2. मास्टर ऑफ साइंस
    1. योग्यता
    2. MSc के बाद करियर के विकल्प
    3. MSc के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. MSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  3. मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
    1. योग्यता
    2. MCA के बाद करियर विकल्प
    3. MCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. MCA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  4. मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM)
    1. योग्यता
    2. MIM के बाद करियर के विकल्प
    3. MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  5. मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
    1. योग्यता
    2. MBA के बाद करियर के विकल्प
    3. MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  6. BTech
    1. योग्यता
    2. BTech के बाद करियर के विकल्प
    3. BTech के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. BTech के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  7. BEd
    1. योग्यता
    2. BEd के बाद करियर विकल्प
    3. BEd के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. BEd के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. बैचलर ऑफ लॉ (LLB)
    1. योग्यता
    2. LLB के बाद करियर के विकल्प
    3. LLB के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
    4. LLB के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  9. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
    1. योग्यता
    2. PGDM के बाद करियर के विकल्प
    3. PGDM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    4. PGDM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  10. बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज
  11. बीएससी के बाद सरकारी नौकरियां
  12. BSc के बाद प्राइवेट नौकरियों के विकल्प
  13. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  14. FAQs

बीएससी के बाद करियर के विकल्प

Bachelor of Science (बीएससी) डिग्री पूरी करने के बाद साइंस के छात्रों के लिए हजारों विकल्प उपलब्ध हैं। वे साइंस में मास्टर्स डिग्री यानी MSc के लिए जा सकते हैं, एक रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं। यहां तक कि प्रोफेशनल नौकरी ओरिएंटेड कोर्सेज की भी कर सकते हैं। अक्सर, भारत और विदेशों में कुछ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में छात्रों को कोर्सेज पूरा करने के बाद बड़ी MNC के द्वारा सीधे नौकरी के लिए अपॉइंट किया जाता है। यहाँ कुछ टॉप कोर्सेज की सूची दी गई हैं:-

मास्टर ऑफ साइंस

बीएससी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स MSc है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, बायोलॉजी और संबंधित कोर्सेज में बैचलर्स कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र MSc से अपनी मास्टर्स पूरी करते हैं। छात्र MSc के अंतर्गत अपने अपने चुने हुए स्पेशलाइजेशन के अनुसार थ्योरेटिकल और प्रैक्टिस नॉलेज प्राप्त करेंगे। 

यह भी पढ़ें: जानिए BSc Kya Hai और इसमें एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया?

योग्यता

BSc ke baad kya kare जानने के साथ-साथ नीचे योग्यता भी जानिए, जो इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड साइंस स्ट्रीम को अच्छे अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरी की हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट्स MSc के लिए योग्य होते हैं। अलग-अलग यूनिवर्सिटी की अपनी अलग-अलग विशेष प्रवेश परीक्षा होती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज वैलिड GRE या GMAT अंक की मांग करती हैं। साथ ही IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।

MSc के बाद करियर के विकल्प

BSc ke baad kya kare जानने के बाद नीचे एमएससी करने के बाद करियर के विकल्प दिए गए हैं-

MSc के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

MS/MSc के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–

  1. कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी
  2. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  3. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
  4. साउथर्न इलिनोइस यूनिवर्सिटी
  5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओटावा
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ़ अल्बर्टा
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ़ विंडसोर
  10. वेस्टर्न यूनिवर्सिटी

MSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MS/MSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं–

  • एडमास विश्वविद्यालय
  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • डीआईटी विश्वविद्यालय
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • जीआईईटी विश्वविद्यालय

मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

बीएससी के बाद मास्टर्स के लिए MCA एक अच्छा विकल्प है। Master of Computer Application (MCA) एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जिसकी अवधि 2 साल होती है। इस कोर्स के अंदर छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्राम, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। MCA कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग भाषाएं, आईटी कौशल और ऐसे ही अन्य कॉन्सेप्ट्स की बारीकी से नॉलेज दी जाती हैं। 

योग्यता

  • कैंडिडेट ने साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरी की हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट्स MCA के लिए योग्य होते हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज वैध GRE अंकों की मांग करती हैं।
  • विदेश में MCA के लिए IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।

MCA के बाद करियर विकल्प

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर कंसलटेंट
  • टेस्ट इंजीनियर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • नेटवर्क इंजीनियर
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • QA इंजीनियर
  • प्रोग्रामर

MCA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MCA के लिए दुनिया की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है: 

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड
  2. ईटीएच ज्यूरिख
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज
  5. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  6. करनेगी मेलोन यूनिवर्सिटी
  7. जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  8. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
  9. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  10. कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

MCA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MCA की पढ़ाई के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं:

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • एनआईटी त्रिची
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • जैन विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज
  • बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • लोयोला कॉलेज
  • एनआईटी कालीकट

मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM)

बीएससी के बाद Master in Information Management (MIM) भी एक अच्छा विकल्प है। MIM कोर्स में IT मैनेजमेंट से संबंधित टेक्निकल विषयों की पढ़ाई शामिल है। बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा वेयरहाउसिंग, साइबर सुरक्षा प्रबंधन आदि जैसे विषय MIM के टेक्निकल कोर हैं। MIM के बाद IT सेक्टर में करियर के कई विकल्प हैं।

योग्यता

  • कैंडिडेट्स ने साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरी की हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट्स MIM के लिए योग्य होते हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज वैलिड GMAT अंक की मांग करती हैं, वहीं कुछयूनिवर्सिटीज GRE अंक भी स्वीकार करती हैं। साथ ही IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।

MIM के बाद करियर के विकल्प

  • सिस्टम एनालिस्ट
  • MIS डायरेक्टर
  • वीडियो गेम डिज़ाइनर
  • वेब डिजाइनर
  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट
  • चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफ़िसर
  • कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • IT सलाहकार
  • IS/IT मैनेजर

MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MIM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  1. एचईसी पेरिस
  2. लंदन बिजनेस स्कूल
  3. ESSEC बिजनेस स्कूल
  4. INSEAD
  5. IE बिजनेस स्कूल
  6. एसेड बिजनेस स्कूल
  7. कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल
  8. ईएससीपी यूरोप
  9. ESADE/UVA
  10. इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल

MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MIM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • आईएफआईएम बिजनेस स्कूल
  • आईआईएम अहमदाबाद
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी)
  • आईआईएम बैंगलोर
  • आईआईएम उदयपुर
  • आईआईएम इंदौर
  • जेबीआईएमएस, मुंबई
  • आईईएस मैनेजमेंट कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (आईईएसएमसीआरसी), मुंबई
  • ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च
  • मुंबई विश्वविद्यालय

मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)

Master of Business Administration (MBA) एक 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत एकाउंटिंग, मैक्रो और माइक्रो इकोनॉमिक्स, संगठनात्मक व्यवहार, बिज़नेस लॉ के सिद्धांत आदि जैसे विषयों के कोर कोर्स के साथ-साथ इलेक्टिव कोर्स जिनमें वित्त, विपणन, HR, IT और कई अन्य विषय शामिल हैं। MBA IT और मैनेजमेंट इंडस्ट्री में टॉप मैनेजरियल पोजीशन के लिए छात्रों को तैयार करता है।

योग्यता

  • कैंडिडेट्स ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरी की हो।
  • भारत की कुछ यूनिवर्सिटीज, प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं, जिसे क्लियर करके ही कैंडिडेट्स MBA के लिए योग्य होते हैं।
  • कैंडिडेट्स को MBA प्रवेश परीक्षाएं जैसे CAT, XAT, MAT, ATMA, SNAP आदि क्लियर करने की ज़रूरत होती है।
  • विदेश में MBA के लिए यूनिवर्सिटीज वैलिड GMAT अंक की मांग करते हैं। साथ ही IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज MBA के लिए 2 से 3 साल के कार्य अनुभव की भी मांग करती हैं।

MBA के बाद करियर के विकल्प

  • बिज़नेस/IT एलाइनमेंट
  • बिज़नेस एनालिस्ट
  • चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफ़िसर
  • आईटी एडमिनिस्ट्रेटर
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
  • आईटी डायरेक्टर
  • चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
  • इन्वेंटरी कंट्रोल मैनेजर

MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MBA के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  1. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस
  2. पेन (व्हार्टन)
  3. एमआईटी (स्लोअन)
  4. हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
  5. एचईसी पेरिस
  6. INSEAD
  7. लंदन बिजनेस स्कूल
  8. कोलंबिया बिजनेस स्कूल
  9. आईई बिजनेस स्कूल
  10. यूसी बर्कले (HAAS)

MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

MBA के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट इस प्रकार हैं:

  1. IIM कलकत्ता
  2. IIM अहमदाबाद
  3. IIM बैंगलोर
  4. SPJIMR मुंबई
  5. XLRI जमशेदपुर
  6. IIM लखनऊ
  7. IIM इंदौर
  8. IIFT नई दिल्ली
  9. MDI गुरुग्राम
  10. FMS नई दिल्ली

BTech

Bachelor of Technology (B Tech) 3 या 4 साल का प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो छात्रों को इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है। B Tech कोर्स बायोटेक्नोलॉजी, फ़ूड टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे डोमेन के तहत विभिन्न स्पेशलाइजेशन की पेशकश करता है। 

योग्यता

  • कैंडिडेट्स ने PCM या PCB (गणित) के साथ यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम कुल प्रतिशत अंक से 12वीं उत्तीर्ण की हो।
  • भारत में JEE main, JEE advanced आदि जैसे प्रवेश परीक्षाएं क्लियर करने की ज़रूरत होती है।
  • अब्रॉड में कैंडिडेट्स को SAT , ACT आदि जैसे प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। साथ ही IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।

BTech के बाद करियर के विकल्प

BTech के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

BTech के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

BTech के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

यदि आप BTech India से करना चाहते हैं तो BTech के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • IIT मद्रास
  • IIT नई दिल्ली
  • IIT बॉम्बे
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • जैन विश्वविद्यालय
  • अन्ना विश्वविद्यालय
  • एनआईटी त्रिची
  • वीआईटी विश्वविद्यालय
  • गीताम विश्वविद्यालय
  • केमिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

BEd

Bachelor of Education (BEd) काफी लोकप्रिय कोर्स हैं। जो छात्र भविष्य में शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए BEd एक अच्छा विकल्प हैं। इसकी अवधि 3–4 साल होती है। यह कोर्स ग्रेजुएट्स को अलग-अलग और अनोखी शिक्षण तकनीक में प्रशिक्षित करता है जिसका लक्ष्य शिक्षण कौशल में सुधार करना है। 

योग्यता

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त किया हो।
  • कुछ विश्वविद्यालय विशेष प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं उसे पास करके ही आप BEd के लिए योग्य हो सकते हैं।
  • विदेश में BEd के लिए IELTS/ TOEFL/ PTE आदि के अंक ज़रूरी हैं। 

BEd के बाद करियर विकल्प

  • शिक्षक
  • लेक्चरर
  • कोच
  • एजुकेशनल रिसर्चर
  • एडवाइजर
  • एजुकेशनल थेरेपिस्ट
  • प्रिंसिपल

BEd के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

BEd के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  1. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  2. द यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग
  3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  6. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
  8. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न
  10. यूट्रेक्ट यूनिवर्सिटी

BEd के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

BEd के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
  • कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
  • लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • राजस्थान के केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी

बैचलर ऑफ लॉ (LLB)

Bachelor of Law (LLB) 3 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो छह अलग-अलग प्रकार के स्पेशलाइजेशन लॉ की स्वतंत्र रूप से समझ और उसकी शिक्षा प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को कॉर्पोरेट, विधायी, व्यापार और अन्य विभिन्न प्रकार के कानूनों की दुनिया से परिचित कराता है। LLB एस्पिरेंट्स के लिए लॉ फर्मों और अन्य प्राइवेट और सरकारी सेक्टर की कंपनियों में जॉब के काफ़ी विकल्प उपलब्ध हैं।

योग्यता

  • छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण किया होना चाहिए। 
  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में 3-4 साल की बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • विदेश में LLB के लिए IELTS/TOEFL/PTE आदि के अंक ज़रूरी हैं। 
  • LNAT / LSAT अंक विदेशों की यूनिवर्सिटीज से LLB कोर्स करने के लिए आवश्यक हैं।

LLB के बाद करियर के विकल्प

  • वकील
  • पब्लिक प्रोसिक्यूटर
  • इमीग्रेशन अटॉर्नी
  • टीचर या लेक्चरर
  • लीगल मैनेजर
  • लीगल एडवाइजर
  • रिपोर्टर

LLB के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

LLB के लिए दुनियां की कुछ सबसे बेहतरीन टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

  1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  2. यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड
  3. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  4. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न
  7. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर
  8. सिडनी यूनिवर्सिटी
  9. किंग्स कॉलेज लंदन
  10. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो

LLB के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

LLB के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • जीएनएलयू गांधीनगर
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • डॉ. अम्बेडकर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, चेन्नई
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • एपेक्स यूनिवर्सिटी
  • सीएमआर विश्वविद्यालय
  • रामा विश्वविद्यालय
  • कलिंग विश्वविद्यालय

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)

Post Graduate Diploma in Management (PGDM) 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स अधिक प्रैक्टिकल एप्रोच और इंडस्ट्री ओरिएंटेड के साथ एक मैनेजमेंट कोर्स है। कोर्स करिकुलम काफी हद तक MBA के समान है, जिसका उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री कार्यों के लिए तैयार करना है। PGDM कोर्स का उद्देश्य पढ़ाई और सेमिनारों के द्वारा छात्रों को मैनेजमेंट की फील्ड में प्रशिक्षित करना है।

योग्यता

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयसे किसी भी विषय बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • भारत में PGDM के लिए SNAP, CAT, MAT, CMAT आदि जैसे प्रवेश परीक्षाएं क्लियर करने की ज़रूरत होती है।
  • विदेश में PGDM के लिए IELTS/TOEFL/PTE आदि के अंक ज़रूरी हैं। 
  • GMAT अंक विदेशों की यूनिवर्सिटीजसे PGDM कोर्स करने के लिए आवश्यक हैं।
  • 1-2 साल का कार्य अनुभव (विश्वविद्यालय विशिष्ट) होना चाहिए। 

PGDM के बाद करियर के विकल्प

  • फाइनेंस मैनेजर
  • डेटा साइंटिस्ट
  • बिज़नेस कंसलटेंट
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

PGDM के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो
  2. हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  3. लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस
  4. ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन
  5. मोनाश यूनिवर्सिटी

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

PGDM के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

PGDM कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार है:

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी
  • दून बिजनेस स्कूल
  • एनडीआईएम दिल्ली
  • आईएफएमआई बिजनेस स्कूल
  • आईपीई हैदराबाद

बीएससी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज

शॉर्ट टर्म कोर्सेज, ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये कोर्स छात्रों के इंटरेस्ट के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में गहराई से अध्ययन करने और उपयुक्त स्पेशलाइजेशन में मदद करते हैं। बीएससी के बाद कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  1. Diploma in Data Science
  2. Diploma in Machine Learning 
  3. Diploma in Artificial Intelligence
  4. Blockchain Certification Course
  5. Full-Stack Development Course
  6. PGDEMA
  7. Business Accounting and Taxation
  8. PG Diploma in Instructional Design
  9. Diploma in Education Technology
  10. Digital Marketing Certification Course
  11. PGDM or M.Sc. in Business Analytics.
  12. Chartered Financial Analyst
  13. Paramedical courses
  14. Diploma/Certificate in Digital Marketing
  15. Diploma in Medical Lab Technology
  16. Diploma in Physiotherapy
  17. Diploma in Radiological Technology
  18. Diploma in Engineering
  19. Diploma in Nutrition and Dietetics
  20. Diploma in Nursing
  21. Diploma in food technology

बीएससी के बाद सरकारी नौकरियां

BSc ke baad kya kare अब समय आता है इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां कौन सी हैं, जो नीचे दी गई हैं-

प्रवेश परीक्षाएंनौकरी के अवसर
UPSCकलेक्टर, CBI, CSD, MDN, नेवी अफसर
CSEIAS, IFS, IRS, IPS अफसर
PCS
रेंज वन अधिकारी, सहायक संरक्षक, उप अधीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट
SSC CGLCBI सब इंस्पेक्टर, आंतरिक मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग में निरीक्षक
RBI ExamRBI अफसर, RBI क्लर्क
SSC CHSLअपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

BSc के बाद प्राइवेट नौकरियों के विकल्प

BSc ke baad kya kare की जानकारी के साथ ही आपको कुछ प्रमुख प्राइवेट नौकरियों के बारे में भी बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है:-

नौकरियाँ चयन प्रक्रिया 
पैथालॉजी – लैब असिस्टेंट साक्षात्कार 
आईटी कंपनियां तकनीकी साक्षात्कार 
प्राइवेट हॉस्पिटल साक्षात्कार 
केमिकल फैक्ट्री लिखित परीक्षा और साक्षात्कार 
फार्मास्युटिकल कंपनियां साक्षात्कार 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

बीएससी ग्रेजुएट्स के पास करियर के काफ़ी विकल्प मौजूद हैं। बीएससी के बाद कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्सअनुमानित औसत सालाना सैलरी (INR)
असिस्टेंट मैनेजर2 – 4 लाख
कंसलटेंट2 – 4 लाख
बायोकेमिस्ट3 – 6 लाख
बायोलॉजिस्ट3 – 7 लाख
साइंटिस्ट3 – 8 लाख
रिसर्च असिस्टेंट2.5 – 7 लाख
क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट3 – 6 लाख
कंप्यूटर प्रोग्रामर2 – 5 लाख
सॉफ्टवेयर डेवलपर2 – 6 लाख
सिस्टम एनालिस्ट3 – 7 लाख
डायटीशियन2 – 5 लाख
फूड सर्विस मैनेजर2 – 5 लाख
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर4 – 8 लाख
लैब तकनीशियन3 – 5 लाख
एनालिटिकल केमिस्ट3 – 6 लाख
टॉक्सिकोलॉजिस्ट2 – 5 लाख
माइकोलॉजिस्ट3 – 6 लाख
फोरेस्टर2 – 6 लाख
रिसर्च साइंटिस्ट2.5 – 7 लाख

FAQs

BSc ke baad kya kare?

BSc के बाद आप मास्टर्स कोर्सेज कर सकते हैं। आप इसके लिए MSc कर सकते हैं, बीएससी के बाद MSc आपको स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है। बीएससी के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में MBA और MIM courses भी है जो मैनेजमेंट की फील्ड की डीप नॉलेज प्रदान करते हैं। इन सभी कोर्सेज के बाद अच्छी सैलरी के साथ करियर के काफ़ी विकल्प मौजूद हैं।

बीएससी के बाद जॉब के क्या स्कोप हैं?

बीएससी के बाद जॉब स्कोप–
1. रिसर्च साइंटिस्ट
2. क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट
3. लेबोरेटरी तकनीशियन
4. बायोकेमिस्ट
5. असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर
6. लैब असिस्टेंट
7. असिस्टेंट नर्स

क्या B.Ed के लिए मास्टर्स डिग्री होना ज़रुरी है?

नहीं! B.Ed के लिए मास्टर्स जरूरी नहीं हैं लेकिन यदि आप पोस्टग्रेजुएट लेवल के टीचिंग प्रोग्राम के लिए आप मास्टर्स के बाद B.Ed कर सकते हैं।


बीएससी के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती है?

बीएससी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, इसे कंप्लीट करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र जैसे आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, रेलवे, बैंक इत्यादि में अपना करियर बना सकते हैं। 


बीएससी करके क्या बनते हैं?

Bachelor of Science (बीएससी) डिग्री पूरी करने के बाद साइंस के छात्रों के लिए हजारों विकल्प उपलब्ध हैं। इस कोर्स को करने के बाद साइंस में मास्टर्स डिग्री यानी MSc के लिए जा सकते हैं, एक रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं। यहां तक कि प्रोफेशनल नौकरी ओरिएंटेड कोर्सेज की भी कर सकते हैं।


क्या बीएससी भविष्य के लिए अच्छा है?

बैचलर ऑफ साइंस सर्वोत्तम करियर विकल्पों में से एक है जिसे आप चुन सकते हैं । 

Source – Ayush Arena

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको BSc ke baad kya kare से संबंधित सभी आवश्यक मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एक्साम्स और कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

6 comments
    1. ईश्वर जी, आप एमएससी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।