CBSE Passing Marks Criteria 2025: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरुरी, यहां जानें

1 minute read
CBSE 10th 12th Result 2025 Passing Marks

CBSE 10th 12th Result 2025 Passing Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अब कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बताना चाहेंगे CBSE ने 2025 की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। 

बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक चलेंगी। ध्यान दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षार्थी CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस लेख में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? (CBSE Passing Marks Criteria) की सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। 

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

बताना चाहेंगे CBSE बोर्ड में 10वीं परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को पास होने के लिए थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों के अंकों को मिलाकर न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं 12वीं में भी परीक्षार्थी को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग 33 फीसदी अंक पास होने के लिए चाहिए होंगे। ध्यान दें कि CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ग्रेडिंग और संख्यात्मक स्कोर का पालन करता है। 

हालांकि, जो छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं, वे सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। CBSE बोर्ड परीक्षा में 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थी के यदि एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम अंक से कम अंक आते हैं, तो परीक्षार्थी की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी अपने बोर्ड एग्जाम अंकों को ठीक करने के लिए सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 में भाग ले सकते है। वहीं यदि किसी परीक्षार्थी की दो से ज्यादा सब्जेक्ट में 33 फीसदी अंक से कम अंक प्राप्त होते हैं, उस छात्र को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में असफल माना जाएगा।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए (CBSE 10th 12th Result 2025 Passing Marks) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*