एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स क्या है और कैसे करें?

1 minute read

एमबीए कोर्स को सी-सूट एक्जीक्यूटिव के साथ साथ बिजनेस लीडर्स को शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आपको हार्ड और सॉफ्ट दोनों प्रकार की स्किल्स के साथ बिजनेस फंडामेंटल्स बातों में एक मजबूत बेस प्रदान करता है। वहीं अगर एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की बात की जाए तो यह एक मल्टी डिसिप्लिनरी डिग्री है जिसमें बिजनेस एनालिटिक्स-स्पेसिफिक स्किल्स के साथ-साथ टेक्निकल स्किल्स, बिजनेस फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट स्ट्रेटजीज, लीडरशिप और कम्युनिकेशन में ट्रेनिंग आदि शामिल है। इस ब्लॉग में एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स के बारे में बताया गया है इस कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पढ़ें। 

कोर्स का नामएमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
कोर्स का लेवलपोस्ट ग्रेजुएट 
अवधि2
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2, बैचलर डिग्री 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2-10 लाख/सालाना
एंट्रेंस एग्जाम CAT, MAT, XAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT, GMAT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल
लंदन बिजनेस स्कूल
ESADE बिजनेस स्कूल
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली स्कूल ऑफ बिजनेस, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
जॉब प्रोफाइल डेटा साइंटिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा माइनिंग एक्सपर्ट 
टॉप रिक्रूटर्सMahindra, Maruti, Reliance, Tata, Microsoft

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स क्या होता है?

यदि आसान शब्दों में समझें तो बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यदि एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ एक पारंपरिक 1-2 साल का एमबीए कोर्स है। इस क्षेत्र में ग्रेजुएट होने के बाद आप आप सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेशनल होंगे। इसके साथ ही आपको डेटा और बिजनेस एनालिटिक्स टूल की बेहतर समझ होगी और बिजनेस डिसीजन लेने के लिए रिकॉर्डेड डेटा का उपयोग कैसे करें इस बारे में भी विशेषज्ञ होंगे। बिजनेस एनालिटिक्स एक बिजनेस या अन्य किसी ऑर्गनाइजेशन के अंदर व्यवस्थित डेटा विश्लेषण की एक सिस्टेमेटिक प्रक्रिया है।

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स क्यों चुनें?

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स को क्यों चुनें इसके कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं-

  • एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स जॉब के विकल्पों के लिए एनालिटिक्स, एप्लाइड और थ्योरिटिकल स्टेटिस्टिक्स के बारे में आवश्यक स्किल्स और नॉलेज प्रदान करता है।
  • एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की मार्केटिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंसी, इंटेलिजेंस आदि जैसे प्रत्येक इंडस्ट्री में मांग है।
  • यह कोर्स आपको डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, टेक्निकल टीम लीडर, डेटा माइनिंग एक्सपर्ट, क्वालिटेटिव एनालिस्ट के साथ करियर विकल्पों की एक बहुत बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।
  • इंडिया तथा विदेश में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीज जैसे कि Microsoft, Infosys, Wipro, Google, Tata Group, Facebook, Linkedin आदि जैसी शीर्ष कंपनीज में इन छात्रों के लिए पद हैं।
  • एमबीए करने के बाद बिजनेस एनालिस्ट को INR 6-15 लाख के बीच सालाना औसत एवरेज पैकेज प्रदान किया जाता है।

स्किल्स

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • वर्बल और रिटन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • इंटरपर्सनल और काउंसलिंग स्किल्स
  • सिंपलीफिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल थिंकिंग और प्रोब्लम सॉल्विंग 
  • डिटेल ओरिएंटेड होना और उच्च स्तर की सटीकता प्रदान करने में सक्षम होना
  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स
  • बिजनेस स्ट्रक्चर का ज्ञान
  • स्टेकहोल्डर एनालिसिस
  • आवश्यकत  इंजिनीयरिंग स्किल्स
  • कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस
  • मॉडलिंग की प्रक्रिया
  • नेटवर्क, डेटाबेस और अन्य टेक्निकल समझ

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बिज़नेस एनालिटिक्स में एमबीए कोर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है इसकी सहायता से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें। आप किसी भी स्ट्रीम से जैसे की फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर CUET, JEE तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप किसी बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको 4 वर्ष लगेंगे इसके अलावा किसी अन्य बैचलर डिग्री में 3 वर्ष का समय लगता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें:  बैचलर डिग्री के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त  करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं।
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप बिज़नेस एनालिटिक्स में MBA  की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि सामान्यत: 2 वर्ष की होती है। 

सिलेबस

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स का 2 वर्षों सिलेबस नीचे दिया गया है-

फर्स्ट ईयर 1सेकंड ईयर 2
क्वांटिटेटिव मेथड्सस्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
फाइनेंशियल मैनेजमेंटएनालिटिक्स कैपस्टोन प्रोजेक्ट
मैनेजेरियल कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल डेवलपमेंट
कंप्यूटेशनल मेथड्सप्रेडिक्टिव एनालिटिक्स
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन एनालिटिक्स
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटमार्केटिंग एनालिसिस
ऑपरेशंस मैनेजररिस्क मैनेजमेंट 
रिसर्च मेथड्ससिमुलेशन मॉडलिंग
फाइनेंशियल अकाउंटिंगडाटा माइनिंग
मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम इंडस्ट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम
बिजनेस इंटेलिजेंसएनालिटिक्स सिस्टम्स एनालिसिस एंड डिजाइन 
ऑप्टिमाइजेशन एनालिटिक्सबिग डाटा एनालिटिक्स
स्टोचास्टिक मॉडलिंगह्यूमन रिसोर्स एनालिटिक्स
फाइनेंशियल एनालिटिक्सएथिकल एंड लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ एनालिटिक्स
मार्केटिंग मैनेजमेंट 
स्टेटिस्टिकल एनालिसिस
डाटा मॉडलिंग
ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स की डिग्री आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन यूनिवर्सिटीज में एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी विदेशी कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं-

यूनिवर्सिटी का नामGMAT स्कोर प्रोग्राम की अवधिलोकेशन
न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी 73224 महीनेअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम 67124 महीनेऑस्ट्रेलिया
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया72220 महीनेअमेरिका
एचईसी पेरिस 69016 महीनेफ्रांस
टेंपल यूनिवर्सिटी64224 महीनेअमेरिका
जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 68124 महीनेअमेरिका
एमोरी यूनिवर्सिटी69024 महीनेअमेरिका
इंपीरियल कॉलेज लंदन 600+12 महीनेयूके 
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर66917 महीनेसिंगापुर

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बिज़नेस एनालिटिक्स में एमबीए के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता
  • एनआईटी त्रिची
  • ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • पुणे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, निरमा यूनिवर्सिटी 

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बिज़नेस एनालिटिक्स में एमबीए का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स बायोलॉजी या किसी अन्य क्षेत्र में भी बैचलर डिग्री पूर्ण कर सकते है। 
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CAT
  • MAT
  • XAT
  • CMAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
डेटा स्ट्रेटजीबर्नार्ड मर यहां से खरीदें 
द डेटा डिटेक्टिवटीम हार्फोर्डयहां से खरीदें 
फ्रॉम बिग डेटा टू बिग प्रॉफिटरसल वॉकरयहां से खरीदें 
बिग डेटा डीमिस्टीफाइडडेविड स्टीफेंसन यहां से खरीदें 
इफेक्टिव डेटा स्टोरिटेलिंगब्रेंट डाइक्सयहां से खरीदें 

करियर विकल्प

बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप इंडस्ट्रीज

  • आईटी इंडस्ट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज
  • एफएमसिजी कम्पनीज
  • बैंकिंग
  • हेल्थ केयर 
  • रिटेल मैनेजमेंट
  • कंसल्टिंग 
  • इ कॉमर्स
  • ऑटोमोबाइल

टॉप रिक्रूटर्स

टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Accenture
  • Adobe
  • Deloitte
  • KPMG
  • IBM
  • Lenovo
  • PepsiCo
  • Deloitte
  • PwC
  • TCS
  • Mahindra 
  • Maruti 
  • Reliance 
  • Tata
  • Microsoft
  • HP
  • Procter & Gamble
  • Honeywell
  • LinkedIn
  • Facebook
  • Infosys
  • Amazon

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-

जॉब प्रोफाइल्सएवरेज सैलरी सालाना (INR)
डेटा साइंटिस्ट10-16 लाख
बिजनेस एनालिस्ट8-13 लाख
डेटा माइनिंग एक्सपर्ट 4-8 लाख
क्वांटिटेटिव एनालिस्ट8-10 लाख
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट6-10 लाख
स्टेटिस्टिशियन10-14 लाख

FAQs

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स की अवधि कितनी है?

एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स की अवधि 2 वर्ष है।

एमबीए के बिज़नेस एनालिस्ट क्या करते हैं?

बिज़नेस एनालिस्ट कंपनी के अंदर डिसिशन प्रोसेस में सुधार के प्राइमरी गोल के साथ भूत और वर्तमान केबिज़नेस डेटा को एनालाइज करते हैं।

क्या एमबीए करके बिज़नेस एनालिस्ट की जॉब मुश्किल है?

बिज़नेस एनालिस्ट बनना ऑपरेशन्स जॉब्स के पहलु में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन टेक्निकल जॉब्स के पहलु में यह अन्य जॉब्स से आसान है।

एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के लिए बेस्ट देश कौन कौन से हैं?

एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के लिए बेस्ट देश हैं अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंडिया आदि।

उम्मीद है कि एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*