कुवैत मध्यपूर्व (Middle East) में स्थित एक सुन्नी इस्लामिक देश है। वहीं Kuwait Ki Rajdhani का नाम ‘कुवैत सिटी’ (Kuwait City) है, जिसे इसे कुवैत का हृदय भी कहा जाता है। बता दें कि इस देश में विशाल तेल के भंडार होने के कारण यह दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में शामिल है। आइए अब हम Kuwait Ki Rajdhani की जानकारी के साथ ही इस देश से जुड़ी अन्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
कुवैत देश के बारे में
कुवैत मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी इस्लामिक देश है। वहीं इस देश की सीमाएँ सऊदी अरब, इराक और ईरान देश से मिलती हैं। कुवैत का क्षेत्रफल लगभग 17,820 वर्ग किलोमीटर है, जो दुनिया के क्षेत्रफल में 0.05 % की हिस्सेदारी रखता है। बता दें कि कुवैत में 1930 के दशक में विशाल तेल भंडार की खोज ने इस देश की अर्थवयवस्था में क्रांति ला दी थी। वहीं कुवैत को वर्ष 1961 में ब्रिटेन देश से आजादी मिली थी।
कुवैत की राजधानी
बता दें कि Kuwait Ki Rajdhani का नाम ‘कुवैत सिटी’ (Kuwait City) है जो कुवैत का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ देश का आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक केंद्र भी है। कुवैत की आधिकारिक भाषा ‘अरबी’ (Arabic) है, इसके साथ ही यहाँ अन्य भाषाएँ भी बोली जाती हैं। वहीं कुवैत की राष्ट्रीय मुद्रा का नाम ‘कुवैती दीनार’ (Kuwaiti Dinar) है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको कुवैत की राजधानी (Kuwait Ki Rajdhani) के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। दुनिया के अन्य देशों की राजधानी और उनके इतिहास के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।