यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 12 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi
- भारत में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 1984 से की गई थी। महान संत और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को हुआ था।
- भारत, आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में शामिल हो गया है।
- हज 2025 के लिए विभिन्न राज्यों से 3,676 आवेदकों को अस्थाई सीटें आवंटित की गई हैं।
- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार 11 जनवरी को कोलकाता के साइंस सिटी में जलवायु परिवर्तन पर एक कला गैलरी का उद्घाटन किया है। इस गैलरी का नाम ‘ऑन द एज’ है।
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 11 जनवरी को नई दिल्ली में भारत क्लाइमेट फोरम 2025 में ‘भारत क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म’ का शुभारंभ किया है। बता दें कि यह सौर, पवन, हाइड्रोजन और बैटरी भंडारण क्षेत्रों में भारत की क्लीनटेक मूल्य श्रृंखला को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक पहल है।
यह भी पढ़ें – 1950 में आज ही के दिन ‘संयुक्त प्रांत’ का नाम बदल कर रखा गया था ‘उत्तर प्रदेश’
12 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. वेनेजुएला में तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ किसने ली है?
(A) मारिया कोरिना मचाडो
(B) एडमंडो गोंजालेज
(C) निकोलस मादुरो
(D) जुआन गुएडो
उत्तर- निकोलस मादुरो
2. बांग्लादेश के किस बल्लेबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) मुस्तफ़ीझुर रहमान
(B) लिटन दास
(C) शाकिब अल हसन
(D) तमीम इकबाल
उत्तर- तमीम इकबाल
3. वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(A) स्मृति मंधाना
(B) मिताली राज
(C) हरलीन देओल
(D) प्रिया पूनिया
उत्तर- स्मृति मंधाना
4. भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है?
(A) म्यांमा
(B) क्यूबा
(C) कंबोडिया
(D) सोमालिया
उत्तर- क्यूबा
5. प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) शिवकुमार नादेसन
(B) डॉ. राजगोपाल
(C) डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
(D) डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल
उत्तर- डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 12 जनवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2025
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।