Today’s Current Affairs in Hindi | 8 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 8 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 8 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

अंतर्राष्ट्रीय रोमानी दिवस आज 

  • हर वर्ष 8 अप्रैल को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय रोमानी दिवस (International Romani Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य है रोमानी संस्कृति का जश्न मनाना और रोमानी लोगों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम आज भारत आएंगे

  • दुबई के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम (Hamdan bin Mohammed Al Maktoum) अपनी दो दिन की भारत यात्रा पर मंगलवार 8 अप्रैल को नई दिल्ली आएंगे।
  • बताना चाहेंगे क्राउन प्रिंस के रूप में यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। यहां पर वे विभिन्न मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और उच्च स्तर के व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण आज से शुरू हुआ 

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कुपोषण को दूर करने की सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत 8 अप्रैल से पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण मनाएगा। 
  • इस वर्ष के पोषण पखवाड़े में मुख्‍य रूप से चार विषयों पर जोर दिया जाएगा। ये विषय हैं जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे हुए 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। 
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 52 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाना और उद्यमियों को सशक्त बनाना है।
  • पीएम मोदी ने वर्ष 2015 में इस योजना को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को दस लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए शुरू किया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 से 13 अप्रैल तक यूके और ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगी

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 से 13 अप्रैल तक यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी, जहां वह मंत्री-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में “की ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया

  • भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में “की ऑफ ऑनर” (Key of Honour) से सम्मानित किया गया हैं। ऐतिहासिक कैमारा म्युनिसिपल डे लिस्बोआ में मेयर कार्लोस मोएदास ने प्रतीकात्मक रूप से उन्हें आधिकारिक तौर पर लिस्बन शहर की मानद नागरिक के रूप में मान्यता दी। बताना चाहेंगे “लिस्बन की ऑफ ऑनर” शहर का सर्वोच्च सम्मान है।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, 8 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम

  • केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह नया दाम 8 अप्रैल से लागू होगा। यह बढ़ोतरी 14.2 किलो के सब्सिडी और नॉन-सब्सिडी दोनों तरह के सिलेंडरों पर लागू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी भी शामिल हैं।
  • बताना चाहेंगे उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमत अब 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। वहीं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को अब 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे।

पीएम मोदी 9 अप्रैल को नई दिल्ली में नवकार महामंत्र दिवस में भाग लेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 9 अप्रैल को नई दिल्ली में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ (Vishwa Navkar Mahamantra Diwas 2025) में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। 
  • नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। यह जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र – नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास है।

भारत सरकार ने MI-17 V5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए BEL के साथ समझौता किया

  • केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के MI-17 V5 हेलीकॉप्टरों को आधुनिक तकनीक से लैस और सुरक्षित बनाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बेंगलुरु के साथ 2,385 करोड़ रुपये का समझौता किया है। 
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस MoU के तहत हेलीकॉप्टरों में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन किट लगाए जाएंगे।

MOSPI ने नए माइक्रो डेटा पोर्टल का शुभांरभ किया

  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय (MOSPI) ने राज्‍य सरकार के मंत्रियों के सम्‍मेलन के दौरान एक नए माइक्रो डेटा पोर्टल का शुभांरभ किया है। यह पोर्टल पहले के पोर्टल की तकनीकी सीमाओं पर काबू पाने में राष्‍ट्रीय सर्वेक्षण और आर्थिक जनगणना से संग्रहित व्‍यापक सांख्यिकी डाटा के लिए एक केंद्रीकृत भंडार के रूप में सेवा देगा।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

दक्षिण कोरिया में 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव होंगे

  • दक्षिण कोरिया सरकार ने 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने को अनुमति दे दी है। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के साथ विचार-विमर्श के बाद चुनाव की तारीख पर सहमति व्यक्त की है।

भारत-नेपाल सुप्रीम कोर्ट के बीच न्यायिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता हुआ

  • भारत और नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और नेपाल के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह राउत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
  • इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच कानून और न्याय क्षेत्र में जानकारी साझा करना, न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के बीच आपसी आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों और शैक्षणिक पहलों के माध्यम से सहयोग को मजबूत बनाना है।
  • बता दें कि इन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक ‘संयुक्त कार्य समूह’ (Joint Working Group) बनाया जाएगा, जो योजना निर्माण और क्रियान्वयन में सहयोग करेगा।

अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज की

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी उच्‍चतम न्‍यायालय ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
  • पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन बंधक केंद्र में रखा गया है। उन्होंने इस साल 27 फरवरी को अमरीकी उच्‍चतम न्‍यायालय में एक “आपातकालीन आवेदन” दिया था।

खेल करंट अफेयर्स

रोहन बोपन्‍ना और बेन शेल्‍टन की जोड़ी Monte-Carlo Masters के पुरूष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची

  • टेनिस में, फ्रांस के मोन्‍टे कार्लो मास्‍टर्स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और अमरीका का उनका जोड़ीदार बेन शेल्‍टन पुरूष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अब इस जोड़ी का सामना 8 अप्रैल को प्री क्‍वार्टर फाइनल स्‍पर्धा में इटली की जोडी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी से होगा।

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने ISSF विश्व कप 2025 में जीता गोल्ड मेडल 

  • पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (Rudrankksh Patil) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में ब्यूनस आयर्स में ISSF वर्ल्ड कप 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2023 में काहिरा में 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा का खिताब भी जीता था। 

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया

  • इंडियन प्रीमियर लीग- IPL-20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया है।
  • बताना चाहेंगे IPL-20 में 8 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में दोपहर 3:30 बजे से होगा। मैच दूसरा मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

8 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय रिजर्व बैंक के तीन दिन की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक कहाँ शुरू हुई है?

(A) बेंगलुरु 
(B) मुंबई 
(C) नई दिल्ली 
(D) अहमदाबाद 
उत्तर- मुंबई 

2. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-DTU में सेमीकंडक्टर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए विनोद धाम उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किसने किया है?

(A) मनसुख मंडाविया
(B) राजीव रंजन 
(C) जंयत चौधरी 
(D) अश्विनी वैष्णव
उत्तर- अश्विनी वैष्णव

3. भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता (13वीं EFD) का 13वां दौर कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) लंदन 
(B) नई दिल्ली 
(C) कुवैत सिटी 
(D) वेल्स
उत्तर- लंदन 

4. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(A) राजीव कुमार 
(B) बालाजी नुथलापडी
(C) अजय सिन्हा 
(D) सुनीता अग्रवाल  
उत्तर- बालाजी नुथलापडी

5. विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज कौन बने हैं?

(A) सुमित सक्सेना 
(B) राहुल बजाज 
(C) हितेश गुलिया
(D) अजीत शर्मा 
उत्तर- हितेश गुलिया

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*