MP SET Exam Syllabus in Hindi 2024 : एमपी सेट सिलेबस और पेपर 1 और 2 के लिए परीक्षा पैटर्न, PDF डाउनलोड करें

3 minute read
MP SET Exam Syllabus in Hindi

MP SET Exam Syllabus in Hindi 2024 : MP SET की फुल फॉर्म ‘मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट’ होती है। मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) का आयोजन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। हालांकि किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए सबसे पहले उसका सिलेबस जानना जरूरी है। इसलिए इस ब्लाॅग में आपके लिए (MP SET Exam Syllabus in Hindi) विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आदि के बारे में बताया जा रहा है।  

संगठनमध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नामराज्य पात्रता परीक्षा
वर्ष2024
ऑनलाइन आवेदन की तिथि21 मार्च से 9 मई 2024
परीक्षा तिथि15 दिसंबर 2024
PET/PST टेस्ट तिथिसूचित किया जाएगा
आधिकारिक वेबसाइटwww.mppsc.mp.gov.in

MP SET Exam क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और सरकारी महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए कैंडिडेट्स की पात्रता निर्धारित करना है। MP SET Exam 2024 के मुख्य बिंदू इस प्रकार हैं-

  • MP SET Exam- ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार का होता है।
  • MP SET Exam 2024 के लिए कोई निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं है।
  • बता दें कि MP SET Exam 2024 का परीक्षा का स्तर UGC NET के समान माना जाता है।

यह भी पढ़ें- RPSC First Grade Syllabus: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

MP SET Exam Syllabus in Hindi क्या है? 

MP SET Exam Syllabus in Hindi मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस कमिशन के द्वारा आयोजित कराया जाता है। आपको बता दें कि यह एग्जाम प्रदेश के टीचर्स की टीचिंग एबिलिटी जांचने के लिए आयोजित कराया जाता है। इस एग्जाम को हर वर्ष आयोजित कराया जाता है। इस एग्जाम में कुल 2 पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट्स प्रोफ़ेसर या लैक्चरार के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।   

MP SET Exam Syllabus in Hindi

MP SET एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। इन दोनों पेपर्स का सिलेबस इस प्रकार है:- 

पेपर 1

MP SET Exam Syllabus in Hindi पेपर 1 का सिलेबस इस प्रकार है:-

टीचिंग एप्टीट्यूट

  • शिक्षण: अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर ( स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक), विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
  • शिक्षार्थी की विशेषताएं: किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
  • शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
  • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा मूक्स इत्यादि) ।
  • शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित ।
  • मूल्यांकन प्रणालियां : मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार ।

रिसर्च

  • रिसर्च: अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
  • रिसर्च मेथड: प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
  • रिसर्च के चरण :
  • शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
  • रिसर्च में आई सी टी का अनुप्रयोग
  • रिसर्च एथिक्स।

अंडरस्टैंडिंग  

इसके अंतर्गत एक अपठित गद्यांश दिया जाएगा। उस गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर कैंडिडेट्स को लिखना होगा।  

कम्युनिकेशन  

  • कम्युनिकेशन: कम्युनिकेशन का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
  • प्रभावी कम्युनिकेशनग्रुप कम्युनिकेशन
  • प्रभावी कम्युनिकेशन की बाधाएं
  • जन-मीडिया एवं समाज।

मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूट

  • तर्क के प्रकार
  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध
  • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि व्याज और छूट, औसत आदि).

लॉजिकल रीजनिंग  

  • तर्क की संरचना को समझना, तर्क का रूप, संरचना, गैर-रचनात्मक प्रस्ताव की स्थिति और आकार, औपचारिक और अनौपचारिक तर्क दोष, भाषा का उपयोग, शब्दों का उद्देश्य और अर्थ, विरोध की पारंपरिक श्रेणी।
  • टाइप्स ऑफ़ आर्ग्यूमेंट्स T
  • एनालॉगिएस
  • वेंन डायग्राम
  • इंडियन लॉजिक मीन्स ऑफ़ नॉलेज
  • स्ट्रक्चर, प्रकार, स्कोप, फ़लाइस ऑफ़ कन्जेक्टर।

आंकड़ों की व्याख्या 

  • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
  • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
  • चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का मान चित्रण
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • आंकड़े और सुशासन।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी  

  • आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
  • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले
  • आई सी टी और सुशासन।

विकास और पर्यावरण 

  • विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य
  • मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव पर्यावरणपरक मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
  • प्राकृतिक और ऊर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और वन प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं: न्यूनीकरण की युक्तियां
  • पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अंतरराष्ट्रीय समझौते / प्रयास – मोंट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मलेन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतरराष्ट्रीय सौर संधि।

उच्च शिक्षा प्रणाली 

  • उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
  • स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्भव भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
  • व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
  • मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन।

यह भी पढ़ें- UPTET Math Syllabus: जानिए यूपीटीइटी मैथ के सम्पूर्ण सिलेबस के बारे में

पेपर 2 

MP SET Exam Syllabus in Hindi पेपर 2 का सिलेबस इस प्रकार है:-

  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • शारीरिक शिक्षा
  • अरबी
  • इकोनॉमिक्स
  • कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग
  • अपराध
  • रक्षा और रणनीतिक अध्ययन
  • अर्थशास्त्र
  • इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • पर्यावरण विज्ञान
  • भूगोल 
  • हिंदी
  • इतिहास
  • गृह विज्ञान
  • विधि
  • मराठी
  • संगीत
  • कला प्रदर्शन
  • फ़ारसी
  • दर्शन
  • मनोविज्ञान
  • राजनीति विज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • संस्कृत
  • संस्कृत पारंपरिक विषय
  • सामाजिक कार्य
  • समाज शास्त्र
  • उर्दू
  • दृश्य कला
  • योग 
  • रासायनिक विज्ञान
  • पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
  • जीवन विज्ञान
  • गणितीय विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान। 

यह भी पढ़ें- BPSC Pre Syllabus: जानिए बीपीएससी प्री एग्जाम 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस

MP SET 2024 Exam Syllabus PDF

MP SET 2024 Exam Syllabus PDF इस प्रकार दी जा रही हैं-

MP SET 2024 एग्जाम सब्जेक्टसिलेबस 2024
शिक्षण एवं शोध योग्यता पर सामान्य पेपरपीडीएफ डाउनलोड करें
रासायनिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
वाणिज्यपीडीएफ डाउनलोड करें
अर्थशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
अंग्रेजीपीडीएफ डाउनलोड करें
भूगोलपीडीएफ डाउनलोड करें
हिंदीपीडीएफ डाउनलोड करें
इतिहासपीडीएफ डाउनलोड करें
गृह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
कानूनपीडीएफ डाउनलोड करें
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
जीवन विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
गणित विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
दर्शनशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक शिक्षापीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
राजनीति विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
मनोविज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
संस्कृतपीडीएफ डाउनलोड करें
समाजशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
योगपीडीएफ डाउनलोड करें
कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोगपीडीएफ डाउनलोड करें
रक्षा एवं सामरिक अध्ययनपीडीएफ डाउनलोड करें
संगीतपीडीएफ डाउनलोड करें
पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें

MP SET Exam 2024 का एग्जाम पैटर्न क्या है?

MP SET Exam Syllabus in Hindi जानने के साथ ही इस एग्जाम का पैटर्न (SET Exam 2024 का एग्जाम पैटर्न) जानना जरूरी है। इसलिए आपको बता दें कि MP SET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य होगा, जबकि पेपर 2 के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।  एमपी सेट 2023 परीक्षा, मध्य प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। एमपी सेट परीक्षा पैटर्न में दो पेपर शामिल होंगे यानी पेपर- I और पेपर- II, पेपर-I और पेपर-II के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। ध्यान दें कि एमपी सेट के दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।  

एमपी सेट 2023 पेपर 1 में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे और इसे पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं एमपी सेट 2023 पेपर 2 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे जिन्हें कैंडिडेट्स को 2 घंटे में पूरा करना होगा। इस प्रक्रिया को नीचे दी गई टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया है:-

सेक्शन टॉपिक प्रश्नों की संख्या कुल अंक 
पेपर 1 रीज़निंग, रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डाइवर्जेन्ट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस 50 100 
पेपर 2 विषय सम्बंधित सेक्शन 100 200. 

MP SET Exam 2024 के लिए योग्यता क्या है?

MP SET Exam 2024 के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी-नेट/जेआरएफ या एसएलईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है या अपनी पीएचडी डिग्री कंप्लीट की है। वे कैंडिडेट्स भी MP SET परीक्षा देने के लिए पात्र हैं।
  • बता दें कि मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस कमिशन की ओर से इस एग्जाम के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं की गई है।  

MP SET Exam 2024 की तैयारी के लिए बुक्स

MP SET Exam Syllabus in Hindi 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैं:- 

किताब लेखक/ प्रकाशक 
Examcart MPPEB Madhya Pradesh (MP) Patwari Latest Practice Sets and Solved Paper Book For 2024 Examएग्जामकार्ट 
MP-SET Madhya Pradesh State Eligibility Test Commerce Subject Kindle Book: Commerce Subject Objective Questions With Answers (Teacher Recruitment Exams)जुपिटर एक्सपर्ट्स 
Examcart Latest Madhya Pradesh MP TET Middle School Varg 2 Hindi Practice Set and Solved paper Book For 2024 Examsएग्जामकार्ट
Examcart Madhya Pradesh (MP) Group 4 Assistant Grade 3 Stenographer Practice Sets book for 2024 Exam in hindiएग्जामकार्ट
GS SCORE Concept Mapping Workbook Indian Polity & Governanceमनोज के. झा 
GS SCORE Civil Services Strategist: A Complete Guide for UPSC CSE Aspirantsमनोज के. झा
Madhye Pradesh Madhymik Shikshak Patrata Pariksha 2024 Hindi Bhashaअरिहंत एक्सपर्ट्स 
SET Chemistry Organic, Inorganic & Physical Combo Books (Set of 3) – Advanced Chemical Science Previous Year Questions Booksआईएफएएस पब्लिकेशंस 

MP SET की तैयारी के लिए टिप्स क्या हैं?

यहां कैंडिडेट्स के लिए MP SET Exam Syllabus in Hindi की तैयारी के लिए कुछ एग्जाम टिप्स दी जा रही हैं। जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स इस परीक्षा की तैयारी और बेहतर माध्यम से कर सकते हैं:-

  • परीक्षा के सिलेबस को जानें
  • परीक्षा पैटर्न को समझे
  • सभी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें
  • एक अध्ययन योजना बनाएं
  • सेक्शन और फुल लेंथ वाले मॉक टेस्ट का प्रयास करें
  • मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन पर अधिक ध्यान दें।

FAQs 

MP SET की फुल फॉर्म क्या है?

MP SET की फुल फॉर्म ‘मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट’ होती है। 

MP SET लिखित परीक्षा के कुल अंक क्या हैं?

MP SET लिखित परीक्षा के कुल 300 अंक हैं।

MP SET लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न हैं?

MP SET लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न हैं।

MP SET लिखित परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाता है?

MP SET लिखित परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है।  

MP SET परीक्षा के लिए पात्रता क्या है?

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंक) होनी चाहिए।

MP SET की वैधता कितनी है?

MP SET परीक्षा पास करने के बाद प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है।

MP SET परीक्षा की भाषा क्या है?

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।

MP SET और UGC NET में क्या अंतर है?

MP SET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जबकि UGC NET राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। MP SET परीक्षा केवल मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए मान्य होती है।

संबंधित ब्लाॅग्स

2nd Grade SST का सिलेबसJEE Advanced का सिलेबसUGC NET Geography का सिलेबस
ADCA कोर्स का सिलेबसJPSC का सिलेबसUGC NET Law का सिलेबस
AFO का सिलेबसJSSC CGL का सिलेबस Marks DistributionUGC NET Mass Communication का सिलेबस
Airforce Y Group का सिलेबसJSSC Excise Constable का सिलेबसUKPSC का सिलेबस
ALP का सिलेबसJunior Assistant का सिलेबसUP Constable का सिलेबस
ANM का सिलेबसKVS Primary Teacher का सिलेबसUP TGT Hindi का सिलेबस
Army GD का सिलेबसKVS PRT Pedagogy का सिलेबसUPPCL Executive Assistant का सिलेबस
Assam Rifles का सिलेबसLLB First Semester का सिलेबसUPPCL TG2 का सिलेबस
Aviation Courses का सिलेबसLower PCS का सिलेबसUPPSC BEO का सिलेबस
BA 1st Year का सिलेबसMA Geography का सिलेबसUPSC Biology का सिलेबस
BA 3rd Year History का सिलेबसMBA HR का सिलेबसUPSC Botany का सिलेबस
Bihar STET का सिलेबसMBA का सिलेबसUPSC CAPF का सिलेबस
BPSC Pre का सिलेबसMED का सिलेबसUPSC Commerce and Accountancy का सिलेबस
BSc Hospitality and Hotel Administration का सिलेबसMP Patwari का सिलेबसUPSC CSAT Maths का सिलेबस
BSF Head Constable का सिलेबसMP SET का सिलेबसUPSC EPFO का सिलेबस
BSSC CGL का सिलेबसMP SI का सिलेबसUPSC Geo Scientist का सिलेबस
CDPO का सिलेबसNavy MR का सिलेबसUPSC IFS Exam Mains का सिलेबस
CET Haryana का सिलेबसNET First Paper का सिलेबसUPSC Political Science Optional का सिलेबस
CG SET का सिलेबसNET JRF का सिलेबसUPSC Psychology Optional का सिलेबस
CGPSC का सिलेबसNET Political Science का सिलेबसUPSC Hindi Literature का सिलेबस
CISF HCM का सिलेबसNTPC का सिलेबसUPSC Sociology का सिलेबस
Civil Judge का सिलेबसNTT Course का सिलेबसUPTET CDP का सिलेबस
Class 10 Science का सिलेबसPhD History का सिलेबसUPTET Math का सिलेबस
Coast Guard का सिलेबसPNST का सिलेबसVarg 2 का सिलेबस
CPCT का सिलेबसPTI का सिलेबसVDO का सिलेबस
CRPF Tradesman का सिलेबसRajasthan Patwari का सिलेबसIGNOU BA का सिलेबस
CUET का सिलेबस (2023) for Science StudentsRajasthan Police SI का सिलेबसIGNOU M.Com का सिलेबस
CUET का सिलेबसRBI Assistant का सिलेबसFine Arts CUET का सिलेबस
Delhi Police AWO TPO का सिलेबसRPSC First Grade का सिलेबसTGT Geography का सिलेबस
DSSSB का सिलेबसRSMSSB का सिलेबसUGC NET Archaeology का सिलेबस
EO RO का सिलेबसSBI Clerk का सिलेबसUGC NET Economics का सिलेबस
ESIC MTS का सिलेबसSociology Optional UPSC का सिलेबसStenographer का सिलेबस
Ethics UPSC का सिलेबसSSC GD Math का सिलेबसSyllabus vs Curriculum
Food Safety Officer का सिलेबसSSC GD का सिलेबस
Group D का सिलेबसICAR का सिलेबस

आशा है इस ब्लाॅग से आपको MP SET Exam Syllabus in Hindi 2024 के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment