MP SET का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और बुक्स

3 minute read
MP SET का सिलेबस

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2025 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) का सिलेबस मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा निर्धारित किया जाता है। MP SET का सिलेबस पूरी तरह से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के सिलेबस पर आधारित होता है। यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो यहाँ दिया सिलेबस आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस लेख में आपके लिए MP SET का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और बुक्स की जानकारी दी गई है, जो आपके लिए उपयोगी हो सकती है।

MP SET परीक्षा क्या है?

MP स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य शिक्षक चुनने के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिन कैंडिडेट्स को पढ़ाने का मौका मिले, वे विषय की डीप नॉलेज रखते हों और पढ़ाने की क्षमता रखते हों।

MP SET परीक्षा का सिलेबस

MPPSC के अनुसार इस बार एमपी सेट परीक्षा 31 विषयों में आयोजित की जाएगी। इन विषयों का सिलेबस राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और यूजीसी-सीएसआईआर के सिलेबस के अनुरूप होगा। इस परीक्षा में पहला पेपर सामान्य विषयों पर आधारित होगा जबकि दूसरा पेपर विषय-विशेष से संबंधित होगा। नीचे MP SET परीक्षा का पूरा सिलेबस दिया गया है:-

MP SET पेपर 1 का सिलेबस

एमपी सेट परीक्षा के प्रथम पेपर का सिलेबस इस प्रकार है:-

शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Aptitude)

  • शिक्षण: अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर ( स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक), विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
  • शिक्षार्थी की विशेषताएं: किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
  • शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
  • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा मूक्स इत्यादि) ।
  • शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित ।
  • मूल्यांकन प्रणालियां : मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार ।

शोध अभिवृत्ति (Research Aptitude)

  • रिसर्च: अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
  • रिसर्च मेथड: प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
  • रिसर्च के चरण :
  • शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
  • रिसर्च में आई सी टी का अनुप्रयोग
  • रिसर्च एथिक्स।

बोध (Comprehension)

इसके अंतर्गत एक अपठित गद्यांश दिया जाएगा। उस गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर कैंडिडेट्स को लिखना होगा। इसमें मुख्य रूप से पासेज आधारित प्रश्न, मुख्य बिंदु पहचान पर आधारित प्रश्नों को पूछा जाता है।

संप्रेषण (Communication)

  • कम्युनिकेशन: कम्युनिकेशन का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
  • प्रभावी कम्युनिकेशनग्रुप कम्युनिकेशन
  • प्रभावी कम्युनिकेशन की बाधाएं
  • जन-मीडिया एवं समाज।

गणितीय तर्क और अभियुक्ति (Mathematical Reasoning and Aptitude)

  • संख्या-श्रृंखलाएँ
  • अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • तार्किक पैटर्न
  • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि व्याज और छूट, औसत आदि).

उक्तियुक्त तर्क (Logical Reasoning)

  • तर्क की संरचना को समझना, तर्क का रूप, संरचना, गैर-रचनात्मक प्रस्ताव की स्थिति और आकार, औपचारिक और अनौपचारिक तर्क दोष, भाषा का उपयोग, शब्दों का उद्देश्य और अर्थ, विरोध की पारंपरिक श्रेणी।
  • टाइप्स ऑफ़ आर्ग्यूमेंट्स T
  • एनालॉगिएस
  • वेंन डायग्राम
  • इंडियन लॉजिक मीन्स ऑफ़ नॉलेज
  • स्ट्रक्चर, प्रकार, स्कोप, फ़लाइस ऑफ़ कन्जेक्टर।

आंकड़ों की व्याख्या (Data Interpretation)

  • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
  • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
  • चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का मान चित्रण
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • आंकड़े और सुशासन।

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and Gommunication Technology – FCT)

  • आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
  • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले
  • आई सी टी और सुशासन।

लोग विकास और पर्यावरण (People, Development and Environment)

  • विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य
  • मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव पर्यावरणपरक मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
  • प्राकृतिक और ऊर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और वन प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं: न्यूनीकरण की युक्तियां
  • पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अंतरराष्ट्रीय समझौते / प्रयास – मोंट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मलेन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतरराष्ट्रीय सौर संधि।

उच्च शिक्षा प्रणाली (Higher Education System)

  • उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
  • स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्भव भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
  • व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
  • मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन।

MP SET पेपर 2 के विषय

एमपी सेट परीक्षा के 2 पेपर का सिलेबस इस प्रकार है:-

क्रम संख्या विषय का नाम 
केमिस्ट्री 
अर्थशास्त्र
भूगोल
हिंदी 
वाणिज्य
गृह विज्ञान
अंग्रेजी
इतिहास
लॉ 
10 जीव विज्ञान
11 प्रबंधन
12 पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
13 नृत्य
14 योग
15 दर्शनशास्त्र
16 गणितीय विज्ञान
17 संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग
18 पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
19 रक्षा और रणनीतिक अध्ययन
20 चित्रकला
21 अपराधशास्त्र
22 भौतिक विज्ञान
23 मनोविज्ञान
24 संगीत
25 समाजशास्त्र
26 राजनीति विज्ञान
27 मराठी
28 शारीरिक शिक्षा
29 परंपरागत संस्कृत विषय (ज्योतिष, प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्मशास्त्र)
30 संस्कृत
31 उर्दू

यह भी पढ़ें – MP CPCT परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

MP SET परीक्षा के सिलेबस की PDF

यहाँ वर्ष 2025 के आधार पर MP SET पेपर 2 के सिलेबस की PDF निम्नलिखित टेबल में दिया गया है, जहाँ से आप विषय-विशेष से संबंधित सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं:-

MP SET परीक्षा विषय डाउनलोड लिंक
शिक्षण एवं शोध योग्यता पर सामान्य पेपरपीडीएफ डाउनलोड करें
रासायनिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
वाणिज्यपीडीएफ डाउनलोड करें
अर्थशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
अंग्रेजीपीडीएफ डाउनलोड करें
भूगोलपीडीएफ डाउनलोड करें
हिंदीपीडीएफ डाउनलोड करें
इतिहासपीडीएफ डाउनलोड करें
गृह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
कानून (विधि- लॉ)पीडीएफ डाउनलोड करें
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
गणित विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
दर्शनशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक शिक्षापीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
राजनीति विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
मनोविज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
संस्कृतपीडीएफ डाउनलोड करें
समाजशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
योगपीडीएफ डाउनलोड करें
कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोगपीडीएफ डाउनलोड करें
रक्षा एवं सामरिक अध्ययनपीडीएफ डाउनलोड करें
संगीतपीडीएफ डाउनलोड करें
पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
उर्दू पीडीएफ डाउनलोड करें
संस्कृत परंपरागतपीडीएफ डाउनलोड करें
कला प्रदर्शन (डांस – नृत्य)पीडीएफ डाउनलोड करें
मराठी पीडीएफ डाउनलोड करें
प्रबंधन पीडीएफ डाउनलोड करें
जीवन विज्ञान पीडीएफ डाउनलोड करें
अपराध पीडीएफ डाउनलोड करें
दृश्य कला (विज़ुअल आर्ट)पीडीएफ डाउनलोड करें

MP SET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न 

MP SET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य होगा, जबकि पेपर 2 के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। एमपी सेट 2025 परीक्षा, मध्य प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 में 100 अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिन्हें 1 घंटे में सॉल्व करना होगा। वहीं पेपर 2 विषय विशेष आधारित होगा, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा। दोनों पेपर MCQ प्रकार के होंगे और उनके बीच कोई अंतराल नहीं होगा। नीचे आप MP SET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं:-

पेपर विषय अंक प्रश्नअवधि 
जनरल पेपर 100 50 1
विषय विशेष संबंधित 200 100 2
कुल300 150 3 घंटे (180 मिनट)

MP SET परीक्षा की तैयारी के लिए प्रमुख बुक्स

MP SET परीक्षा की तैयारी के लिए प्रमुख बुक्स निम्नलिखित तालिका में दी गई हैं –

किताब का नामऑथर का नाम/पब्लिकेशन का नाम यहाँ से खरीदें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) अर्थशास्त्र (एसईटी) राज्य पात्रता परीक्षा मार्गदर्शिकास्वर्ण गाइड्सयहाँ से खरीदें
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पेपर 2 समाजशास्त्र परीक्षा नोट्सटॉपर्सनोट्सयहाँ से खरीदें
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पेपर 2 मनोविज्ञान परीक्षा के नोट्सटॉपर्सनोट्सयहाँ से खरीदें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) भूगोल (एसईटी) राज्य पात्रता परीक्षा मार्गदर्शिका/पुस्तकस्वर्ण गाइड्सयहाँ से खरीदें
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पेपर 2 शारीरिक शिक्षा परीक्षा के नोट्सटॉपर्सनोट्सयहाँ से खरीदें

FAQs 

MP SET की फुल फॉर्म क्या है और इसमें कितने पेपर होते हैं?

MP SET की फुल फॉर्म ‘मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट’ होती है। एमपी सेट परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं—पेपर 1 (सामान्य) और पेपर 2 (विषय-विशेष)।

MP SET सिलेबस में कौन सा हिस्सा स्कोरिंग माना जाता है?

पेपर 1 में रीजनिंग, ICT और एनवायरनमेंट वाले सेक्शंस आमतौर पर हाई-स्कोरिंग माने जाते हैं क्योंकि इनके प्रश्नों का पैटर्न प्रिडिक्टेबल रहता है। पेपर 2 की स्कोरिंग पूरी तरह से आपकी विषय की समझ पर निर्भर करती है।

MP SET सिलेबस की तैयारी कहाँ से शुरू करें?

सबसे पहले ऑफिसियल PDF डाउनलोड करें, फिर पिछले 3-5 साल के एग्जाम पैटर्न को मैच करें। पेपर 1 के लिए जनरल एप्टीट्यूड बुक्स और पेपर 2 के लिए यूनिवर्सिटी-लेवल टेक्सटबुक्स सबसे इफेक्टिव होता है।

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको MP SET का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और बुक्स की जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment