MP SET 2025: कंप्लीट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

3 minute read
MP SET Exam Syllabus in Hindi

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2025 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। हालांकि फाइनल तारीख निर्धारित नहीं की गई है। परीक्षा 31 विषयों में होगी और सिलेबस UGC NET और UGC CSIR NET के अनुरूप रहेगा। इस लेख में MP SET परीक्षा का कंप्लीट सिलेबस दिया गया है।

MP SET परीक्षा क्या है?

MP स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य शिक्षक चुनने के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिन कैंडिडेट्स को पढ़ाने का मौका मिले, वे विषय की डीप नॉलेज रखते हों और पढ़ाने की क्षमता रखते हों।

MP SET परीक्षा का सिलेबस

MPPSC के अनुसार इस बार एमपी सेट परीक्षा 31 विषयों में आयोजित की जाएगी। इन विषयों का सिलेबस राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और यूजीसी-सीएसआईआर के सिलेबस के अनुरूप होगा। इस परीक्षा में पहला पेपर सामान्य विषयों पर आधारित होगा जबकि दूसरा पेपर विषय-विशेष से संबंधित होगा। नीचे MP SET परीक्षा का पूरा सिलेबस दिया गया है:-

MP SET पेपर 1 का सिलेबस

एमपी सेट परीक्षा के प्रथम पेपर का सिलेबस इस प्रकार है:-

टीचिंग एप्टीट्यूट

  • शिक्षण: अवधारणाएं, उद्देश्य, शिक्षण का स्तर ( स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक), विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
  • शिक्षार्थी की विशेषताएं: किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
  • शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
  • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा मूक्स इत्यादि) ।
  • शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित ।
  • मूल्यांकन प्रणालियां : मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार ।

रिसर्च

  • रिसर्च: अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
  • रिसर्च मेथड: प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
  • रिसर्च के चरण :
  • शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
  • रिसर्च में आई सी टी का अनुप्रयोग
  • रिसर्च एथिक्स।

अंडरस्टैंडिंग  

इसके अंतर्गत एक अपठित गद्यांश दिया जाएगा। उस गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर कैंडिडेट्स को लिखना होगा।  

कम्युनिकेशन  

  • कम्युनिकेशन: कम्युनिकेशन का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
  • प्रभावी कम्युनिकेशनग्रुप कम्युनिकेशन
  • प्रभावी कम्युनिकेशन की बाधाएं
  • जन-मीडिया एवं समाज।

मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूट

  • तर्क के प्रकार
  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध
  • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि व्याज और छूट, औसत आदि).

लॉजिकल रीजनिंग  

  • तर्क की संरचना को समझना, तर्क का रूप, संरचना, गैर-रचनात्मक प्रस्ताव की स्थिति और आकार, औपचारिक और अनौपचारिक तर्क दोष, भाषा का उपयोग, शब्दों का उद्देश्य और अर्थ, विरोध की पारंपरिक श्रेणी।
  • टाइप्स ऑफ़ आर्ग्यूमेंट्स T
  • एनालॉगिएस
  • वेंन डायग्राम
  • इंडियन लॉजिक मीन्स ऑफ़ नॉलेज
  • स्ट्रक्चर, प्रकार, स्कोप, फ़लाइस ऑफ़ कन्जेक्टर।

आंकड़ों की व्याख्या 

  • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
  • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
  • चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का मान चित्रण
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • आंकड़े और सुशासन।

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी  

  • आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
  • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले
  • आई सी टी और सुशासन।

विकास और पर्यावरण 

  • विकास और पर्यावरण : मिलेनियम विकास और संपोषणीय विकास का लक्ष्य
  • मानव और पर्यावरण संव्यवहार : नृजातीय क्रियाकलाप और पर्यावरण पर उनके प्रभाव पर्यावरणपरक मुद्दे: स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अपशिष्ट (ठोस, तरल, बायो मेडिकल, जोखिमपूर्ण, इलैक्ट्रानिक) जलवायु परिवर्तन और इसके सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक आयाम
  • मानव स्वास्थ्य पर प्रदूषकों का प्रभाव
  • प्राकृतिक और ऊर्जा के स्रोत, सौर, पवन, मृदा, जल, भू-ताप, बायो-मास, नाभिकी और वन प्राकृतिक जोखिम और आपदाएं: न्यूनीकरण की युक्तियां
  • पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम (1986), जलवायु परिवर्तन संबंधी राष्ट्रीय कार्य योजना, अंतरराष्ट्रीय समझौते / प्रयास – मोंट्रीयल प्रोटोकॉल, रियो सम्मलेन, जैव विविधता सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, पेरिस समझौता, अंतरराष्ट्रीय सौर संधि।

उच्च शिक्षा प्रणाली 

  • उच्च अधिगम संस्थाएं और प्राचीन भारत में शिक्षा
  • स्वतंत्रता के बाद भारत में उच्च अधिगम और शोध का उद्भव भारत में प्राच्य, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक अधिगम कार्यक्रम
  • व्यावसायिक / तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा
  • मूल्य शिक्षा और पर्यावरणपरक शिक्षा नीतियां, सुशासन, राजनीति और प्रशासन।

MP SET पेपर 2 के विषय

एमपी सेट परीक्षा के 2 पेपर का सिलेबस इस प्रकार है:-

क्रम संख्या विषय का नाम 
केमिस्ट्री 
अर्थशास्त्र
भूगोल
हिंदी 
वाणिज्य
गृह विज्ञान
अंग्रेजी
इतिहास
लॉ 
10 जीव विज्ञान
11 प्रबंधन
12 पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
13 नृत्य
14 योग
15 दर्शनशास्त्र
16 गणितीय विज्ञान
17 संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग
18 पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
19 रक्षा और रणनीतिक अध्ययन
20 चित्रकला
21 अपराधशास्त्र
22 भौतिक विज्ञान
23 मनोविज्ञान
24 संगीत
25 समाजशास्त्र
26 राजनीति विज्ञान
27 मराठी
28 शारीरिक शिक्षा
29 परंपरागत संस्कृत विषय (ज्योतिष, प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्मशास्त्र)
30 संस्कृत
31 उर्दू

यह भी पढ़ें – IGNOU बीए सिलेबस की पूरी जानकारी यहां

MP SET 2025 परीक्षा सिलेबस PDF

नीचे दी गई टेबल में आप विषय-विशेष से संबंधित सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं:-

MP SET परीक्षा विषय डाउनलोड लिंक
शिक्षण एवं शोध योग्यता पर सामान्य पेपरपीडीएफ डाउनलोड करें
रासायनिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
वाणिज्यपीडीएफ डाउनलोड करें
अर्थशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
अंग्रेजीपीडीएफ डाउनलोड करें
भूगोलपीडीएफ डाउनलोड करें
हिंदीपीडीएफ डाउनलोड करें
इतिहासपीडीएफ डाउनलोड करें
गृह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
कानूनपीडीएफ डाउनलोड करें
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
जीवन विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
गणित विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
दर्शनशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक शिक्षापीडीएफ डाउनलोड करें
शारीरिक विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
राजनीति विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
मनोविज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें
संस्कृतपीडीएफ डाउनलोड करें
समाजशास्त्रपीडीएफ डाउनलोड करें
योगपीडीएफ डाउनलोड करें
कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोगपीडीएफ डाउनलोड करें
रक्षा एवं सामरिक अध्ययनपीडीएफ डाउनलोड करें
संगीतपीडीएफ डाउनलोड करें
पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञानपीडीएफ डाउनलोड करें

MP SET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न 

MP SET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य होगा, जबकि पेपर 2 के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। एमपी सेट 2025 परीक्षा, मध्य प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 में 100 अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिन्हें 1 घंटे में सॉल्व करना होगा। वहीं पेपर 2 विषय विशेष आधारित होगा, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा। दोनों पेपर MCQ प्रकार के होंगे और उनके बीच कोई अंतराल नहीं होगा। नीचे आप MP SET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं:-

पेपर विषय अंक प्रश्नअवधि 
जनरल पेपर 100 50 
विषय विशेष संबंधित 200 100 
कुल300 150 3 घंटे (180 मिनट)

FAQs 

MP SET की फुल फॉर्म क्या है?

MP SET की फुल फॉर्म ‘मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट’ होती है। 

एमपी सेट परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

एमपी सेट परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं—पेपर 1 (सामान्य) और पेपर 2 (विषय-विशेष)।

mp set परीक्षा क्या है?

एमपी सेट परीक्षा मध्य प्रदेश में सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है।

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको MP SET परीक्षा सिलेबस की जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment