M.ed Syllabus in Hindi: जानिए इस कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस क्या है?

1 minute read
M.ed syllabus in Hindi

मास्टर ऑफ़ एजुकेशन जिसे MEd के नाम से भी जाना जाता है, एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। भारत में MEd एक प्रोफेशनल डिग्री है, जो शिक्षा और टीचिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यक है, क्योंकि भारत में स्कूल टीचर के लिए BEd अनिवार्य/बेसिक योग्यता है। जबकि विदेशों में यह शिक्षा में मास्टर डिग्री है। इस ब्लॉग M.ed syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया है। पूरी जानकारी के लिए M.ed syllabus in Hindi को अंत तक पढ़ें।  

MEd कोर्स क्या है?

MEd कोर्स की पढ़ाई करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि M.Ed कोर्स क्या है? मास्टर ऑफ़ एजुकेशन देश और विदेश की कई यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाने वाली 2 साल की मास्टर डिग्री है। इस कोर्स में काउंसलर एजुकेशन, स्कूल काउन्सलिंग, न्यूरोसाइंस इंटरडिसिप्लिनरी, अकादमिक एनरिचमेंट, हायर एजुकेशन के साथ स्टूडेंट अफेयर्स, एडल्ट एजुकेशन, रिलीजियस एजुकेशन, स्पेशल एजुकेशन आदि क्षेत्र को शामिल किया गया है। इस कोर्स के जरिए टीचिंग की मूल बातों के साथ साथ विशेष बातों के बारे में भी सिखाया जाता है। टीचिंग से जुड़ी सभी आधुनिक तकनीकों के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इसमें समझाया जाता है कि किस तरह से टीचिंग को बेहतर बनाया जा सकता है।  

MEd कोर्स क्यों करें?

m.ed syllabus in hindi जानने के साथ-साथ MEd कोर्स क्यों करें यह जानना भी ज़रूरी है, जिसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • नौकरी के बाजार में बढ़ा हुआ मूल्य: हाई स्कूल स्तर पर शिक्षण के लिए आमतौर पर एक मास्टर की बुनियादी आवश्यकता होती है, इसलिए शिक्षण नौकरी के बाजार में बहुत अधिक भार होता है। MEd कोर्स होने से उम्मीदवारों को मिडिल स्कूल स्तर के शिक्षण से आगे बढ़ने की अनुमति मिलती है और उन्हें 11 और 12 जैसी वरिष्ठ कक्षाओं को पढ़ाने की अनुमति मिलती है।
  • अपने शिक्षण कौशल का निर्माण करें: MEd डिग्री मुख्य रूप से पेडगोगी, टीचिंग मेथड्स, शिक्षा के दर्शन और टीचिंग टेक्नोलॉजी पर जोर देने के साथ शिक्षक बनने के तरीकों पर केंद्रित है जो निश्चित रूप से किसी को अपने शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • करियर की गतिशीलता: एडवांस डिग्री वाले शिक्षकों को स्कूल प्रशासनिक पदों पर काम करने के लिए विभिन्न नौकरी के अवसर मिलते हैं और विशिष्ट बैचलर्स प्रशिक्षण के आधार पर अन्य शिक्षकों के लिए सलाहकार बन सकते हैं।
  • कमाई की क्षमता में वृद्धि: डिग्री के बढ़े हुए स्तर के साथ वेतनमान भी बढ़ता है, इसलिए MEd डिग्री हासिल करने से शिक्षण क्षेत्र में उच्च वेतन वाली नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाता है। भारत में MEd शिक्षक प्रति वर्ष सैलरी INR 5.10 है जो विदेश में कई देशों के मुकाबले अधिक है।

MEd कोर्स में स्पेशलाइज़ेशन

अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में m.ed syllabus in Hindi कोर्स के स्पेशलाइज़ेशन अलग-अलग हो सकते हैं। हमने कुछ स्पेशलाइजेशन नीचे बताएं हैं, जो अधिकतर कॉलेजों में उपलब्ध होते हैं-

  • एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
  • एजुकेशनल मैनेजमेंट
  • वीमेन स्टडी
  • लैंग्वेज एजुकेशन
  • टीचर एजुकेशन
  • गाइडेंस एंड काउंसलिंग
  • स्पेशल एजुकेशन
  • लर्निंग एनवायरनमेंट
  • योग एजुकेशन
  • रूरल एजुकेशन

MEd कोर्स का सिलेबस 

MEd कोर्स कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है : 

M.Ed कोर्स का सिलेबस (फर्स्ट सेमेस्टर)M.Ed कोर्स का सिलेबस (सेकंड सेमेस्टर)
फिलोसॉफिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-Iफिलोसॉफिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-Il
साइकोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-Iसाइकोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-Il
सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-I सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन-Il
द मेथोडॉलजी ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च & एजुकेशनल स्टेटिस्टिक्स-I द मेथोडॉलजी ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च & एजुकेशनल स्टेटिस्टिक्स-Il
इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन-(कोर्स V इस प्रैक्टिकल बेस)एजुकेशनल डाटा एनालिसिस थ्रू स्टेटिस्टिकल पैकेजेस (कोर्स X इस प्रैक्टिकल बेस) 
रिसर्च कम्युनिकेशन & एक्सपोसिटरी राइटिंग स्किल्सप्रपोजल प्रिपरेशन एंड प्रेजेंटेशन (डिसर्टेशन बेस्ड प्रैक्टिकम)
M.Ed कोर्स का सिलेबस (थर्ड  सेमेस्टर)M.Ed कोर्स का सिलेबस (फोर्थ सेमेस्टर)
कॉपरेटिव एजुकेशन-Iकॉपरेटिव एजुकेशन-II
करिकुलम स्टडीज-I करिकुलम स्टडीज-II
स्पेशल पेपर्सस्पेशल पेपर्स
डिसरटेशन/स्पेशल पेपरडिसरटेशन/स्पेशल पेपर
स्पेशलाइजेशन बेस्ड इंटरशिपइंटरशिप (इन टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन)

MEd कोर्स के सम्पूर्ण सब्जेक्ट्स

MEd कोर्स के सम्पूर्ण सब्जेक्ट्स इस प्रकार हैं : 

  • हिंदी
  • इंग्लिश  
  • संस्कृत 
  • अर्थशास्त्र 
  • इतिहास 
  • सामाजिक अध्ययन 
  • भूगोल 
  • नागरिक शास्त्र 
  • सामान्य ज्ञान 
  • जीव विज्ञान 
  • भौतिक शास्त्र 
  • रसायन शास्त्र 
  • व्यवसाय संगठन 
  • गणित 
  • वित्तीय लेखांकन 

MEd के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़   

MEd के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़  इस प्रकार हैं : 

MEd के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

MEd के लिए टॉप भारतीय कॉलेज इस प्रकार हैं : 

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • बैंगलोर यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी कोटा
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • कोल्हान यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर
  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई

MEd के लिए प्रवेश परीक्षा और डेडलाइन

यहाँ भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में M.Ed  के लिए ज़रूरी एंट्रेंस एग्जाम और उनकी डेडलाइन दी जा रही हैं : 

यूनिवर्सिटी / कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम डेडलाइन 
बीएचयूCUET PG 26 जून 
दिल्ली विश्वविद्यालय CUET PG5 मई 2023 
जीजीएसआईपीयू , नई दिल्ली CUET PG22 मई 2023 
सेंट ज़ेवियर कॉलेज कोलकाता यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 7 मई 2023 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया JMIEE 3 अप्रैल 
वनस्थली विद्यापीठ मेरिट बेसिस  30 अप्रैल 2023  
एएमयूएएमयू एंट्रेंस एग्जाम 2 अप्रैल 2023 
इग्नू मेरिट बेसिस 30 जून 
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी  CCS University M.Ed Entrance Exam25 जून 2023 

FAQ 

M ED करने से क्या होता है?

M ED करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो आगे के लिए पढ़ाई कर सकते है और अगर आगे नौकरी करना चाहते है तो नौकरी भी कर सकते है। आप उच्च शिक्षा(एम. एड) प्राप्त किये हुए हैं, तो आप कहीं भी जाब प्राप्त कर सकते हैं।

B ED के बाद M ED कितने साल का होता है?

M. Ed कोर्स या “मास्टर ऑफ़ एजुकेशन” एक 2-वर्षीय स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है, जो B. Ed के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स मुख्यतः शिक्षकों को उनके शिक्षण कौशल को अधिक बेहतर बनाने के लिए विभिन्न तरीकों और तकनीकों को सिखाता है।

M ED कब कर सकते हैं?

एमएड करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना है। उसके बाद आपको ग्रेजुएशन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। ग्रेजुएशन आप इन कोर्सो से B.A B.com B. tech B.BA B.sc पूरा करके बीएड में एडमिशन ले सकते हैं।

M ED क्यों की जाती है?

मास्टर ऑफ़ एजुकेशन जिसे MEd के नाम से भी जाना जाता है, एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स को कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। भारत में MEd एक प्रोफेशनल डिग्री है, जो शिक्षा और टीचिंग में करियर बनाने के लिए आवश्यक है, क्योंकि भारत में स्कूल टीचर के लिए BEd अनिवार्य/बुनियादी पात्रता है।

M ED करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए बैचलर एजुकेशन कोर्स में न्यूनतम 50 से 60% नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। M. Ed कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता है और कई बार मेरिट आधारित सिस्टम पर भी परीक्षा ली जाती हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी या कॉलेज लेवल पर भी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी डिसाइड की जा सकती हैं।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको m.ed syllabus in Hindi के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी विदेश में MEd की पढ़ाई करने का सोच रहें हैं, तो आज ही हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*