UPPCL TG2 Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
UPPCL TG2 syllabus in Hindi

एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीपीसीएल टीजी2 कोर्स को जानना महत्वपूर्ण है। सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखने से आप टारगेटेड और एफिशिएंट स्टडी कर सकते हैं। इसके साथ आप वेटेज के आधार पर विषयों को प्राथमिकता देने, समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और उचित अध्ययन सामग्री का चयन करने में मार्गदर्शन करता है। पाठ्यक्रम से परिचित होने से आपकी ओवरॉल तैयारी बढ़ती है, जिससे UPPCL TG2 परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। यदि आप UPPCL TG2 syllabus in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कंडक्टिंग बॉडीउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड 
पोस्ट का नामटेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)
कैटेगरीइंजीनियरिंग जॉब्स
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश 
सिलेक्शन प्रोसेसरिटन एग्जाम 
ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org

UPPCL TG2 क्या है?

UPPCL TG2 का आशय उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित तकनीशियन ग्रेड 2 भर्ती एग्जाम से है। यूपीपीसीएल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जिम्मेदार संगठन है।  टेक्नीशियन ग्रेड 2 पद में आमतौर पर इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स और डिवाइसेज का मेंटेनेंस और ऑपरेशन शामिल होता है। यूपीपीसीएल संगठन के भीतर विभिन्न टेक्निकल रॉल्स में वेकेंसीज को भरने के लिए टेक्नीशियन ग्रेड 2 सहित भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में आमतौर पर एक लिखित परीक्षा शामिल होती है जो नौकरी के टेक्निकल एस्पेक्ट्स से संबंधित विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करती है।

UPPCL TG2 का सम्पूर्ण सिलेबस

Uppcl Tg2 syllabus in Hindi यहां दिया गया है-

कम्प्यूटर

  • बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज
  • MS एक्सेल, वार्ड, एक्सल और पावर पॉइंट
  • डॉक्यूमेंट खोलना और बंद करना
  • ई-मेल की मूल बातें, ई-मेल भेजना और प्राप्त करना और इससे संधित कार्य।
  • संचार (इंटरनेट)
  • इंपोर्ट और आउटपुट डिवाइस
  • www और वेब ब्राउजर
  • वेब ब्राउजर

जनरल स्टडीज एंड रीजनिंग सिलेबस

जनरल स्टडीज एंड रीजनिंग सिलेबस जनरल स्टडीज़ और रीज़निंग के हिसाब से होता है, जो इस प्रकार है:

जनरल स्टडीज

  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • सांस्कृतिक विरासत
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • प्रमुख स्मारक प्रसिद्ध
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय पुरस्कार
  • पुस्तकें और लेखक
  • खेल
  • करेंट अफेयर्स

रीजनिंग

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • नॉन – लेक्सिकल चैन 
  • नंबर सिरीज़ 
  • लॉजिकल वैन डायग्राम 
  • पजल्स 
  • होमोजेनस कॉन्सेप्ट्स
  • मैथमेटिकल ऑपरेशंस
  • नंबरिंग
  • स्पेशियल इमेजिनेशन
  • फाइंडिंग मिसिंग वर्ड्स 
  • इक्वालिटी
  • अल्फाबेट टेस्ट
  • आरिथेमैटिक ऑपरेशंस 
  • मशीन इनपुट
  • इनिक्वालिटी 
  • क्लासिफिकेशन

जनरल इंग्लिश

  • Grammar
  • Correction of Sentences
  • Active Passive voice
  • Direct Indirect Sentence
  • Verb
  • Full Stop
  • Sentence Arrangement
  • Word Difference
  • Synonyms and Antonyms
  • Use of adjective
  • Use of Determiners, pronouns

टेक्निकल सब्जेक्ट्स नॉलेज

  • थेवेनिन थ्योरम
  • नॉर्टन थ्योरम
  • सुपरपोजिशन थ्योरम
  • मैक्सिमम पावर ट्रांसफर थ्योरम
  • फैराडे का नियम
  • एम्पीयर का नियम
  • लोरेंत्ज़ फाॅर्स
  • इंस्टालेशन एंड रिलक्टेंस
  • मैग्नेटोमोटिव फाॅर्स और मेग्नेटिक सर्किट
  • सेल्फ एंड म्यूच्यूअल इंडक्टैंस ऑफ सिंपल कॉन्फ़िगरेशन
  • नेटवर्क ग्राफ
  • साइनसॉइडल कांस्टेंट (राज्य विश्लेषण)
  • KCL, KVL, नोड और मेष विश्लेषण
  • DC और AC नेटवर्क की क्षणिक प्रतिक्रिया
  • आदर्श वर्तमान निष्क्रिय फिल्टर, और वोल्टेज स्रोत
  • दो‐पोर्ट नेटवर्क
  • थ्री फेज सर्किट
  • AC सर्किट में पावर और पावर फैक्टर
  • सिंपल कंफीग्रेशन

UPPCL TG2 एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

UPPCL TG2 एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • UPPCL TG2 एग्जाम को दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है, पार्ट 1 और पार्ट 2, पार्ट 1 का एग्जाम 50 मार्क्स का है जबकि पार्ट 2 का एग्जाम 200 मार्क्स का है, जहां टेक्निकल सब्जेक्ट्स नॉलेज सेक्शन को 150 मार्क्स अलॉट किए गए हैं, यह साबित करता है कि टेक्निकल होना कितना महत्वपूर्ण है  इस विशेष परीक्षा के लिए ज्ञान।
  • पार्ट 1 में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चंस होंगे। यह प्रश्न DOEACC के CCC के सिलेबस पर बेस्ड होंगे।  पार्ट 1 के लिए 50 मार्क्स अलॉट किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को एग्जाम में कम से कम 20 मार्क्स प्राप्त करने होंगे अन्यथा उनके पार्ट 2 के मार्क्स पर विचार नहीं किया जाएगा। पार्ट 1 के मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं होंगे।
सब्जेक्ट्सक्वेश्चंस की संख्या मार्क्स
जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग2020
जनरल हिंदी1515
जनरल इंग्लिश1515
टेक्निकल सब्जेक्ट्स नॉलेज 150150
टोटल200200

UPPCL TG2 के लिए योग्यता क्या है?

UPPCL TG2 के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (यूपी माध्यमिक) से विज्ञान और गणित के साथ 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स को कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (CCC) पर 80 घंटे का DOEACC/NIELIT कोर्स पूरा करना होगा।
  • इलेक्ट्रीशियन/फिटर/इंस्ट्रूमेंट/इलेक्ट्रॉनिक्स में आईटीआई सर्टिफिकेट भी आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को भारतीय निवासी होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के नागरिक इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।  अन्य राज्यों के आवेदकों का भी आवेदन करने के लिए स्वागत है, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

एज लिमिट 

UPPCL TG2 के लिए एज लिमिट नीचे दी गई है-

कैटेगरीएज लिमिट 
अनरिजर्व्ड  18-40
एससी/एसटी 18-45
ओबीसी/ नॉन क्रीमी लेयर 18-45

UPPCL TG2 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPPCL TG2 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है-

बुकराइटरयहां से खरीदें 
UPPCL-UPRVUNL TG2 इलेक्ट्रीशियन ट्रेडहिंदी एडिशनयहां से खरीदें 
इलेक्ट्रीशियन थ्योरी एंड फॉर्मूला बुकहिंदी एडिशनयहां से खरीदें 
ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंगआरएस अग्रवाल यहां से खरीदें 
जनरल नॉलेज 2023मनोहर पांडेयहां से खरीदें 

UPPCL TG2 एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

UPPCL TG2 एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई है-

  • सिलेबस को समझें: यह जानने के लिए कि आपको किन सब्जेक्ट्स को कवर करने की आवश्यकता है, UPPCL TG2 सिलेबस से खुद को परिचित करें। सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं।
  • अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें: UPPCL TG2 विषयों को कवर करने वाली पाठ्यपुस्तकें, रिफ्रेंस बुक्स, नोट्स और अध्ययन गाइड इकट्ठा करें।
  • एक स्टडी प्रोग्राम बनाएं: प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट घंटे आवंटित करके अपने अध्ययन के समय की योजना बनाएं।  विश्राम के लिए ब्रेक शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • नोट्स व्यवस्थित करें: पढ़ाई करते समय व्यवस्थित नोट्स लें। महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सारांशित करें और त्वरित पुनरीक्षण के लिए फ़्लैशकार्ड बनाएं।
  • नियमित अभ्यास करें: नियमित अभ्यास आवश्यक है। परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करें।
  • बुनियादी बातों पर ध्यान दें: उन्नत विषयों पर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास बुनियादी अवधारणाओं में एक मजबूत आधार है।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: आपने जो पढ़ा है उसे नियमित रूप से रिवीजन करने के लिए समय निर्धारित करें। रिविज़न आपकी याददाश्त को मजबूत करने में मदद करता है।
  • ऑनलाइन रिसोर्सेज का उपयोग करें: अपनी समझ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, शैक्षिक वेबसाइटों और वीडियो व्याख्यानों का उपयोग करें।
  • स्वस्थ रहें: स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखें। अपने दिमाग और शरीर को फिट रखने के लिए पर्याप्त नींद लें, अच्छा खाएं और हल्की शारीरिक गतिविधियाँ करें।
  • सकारात्मक रहें: अपनी तैयारी के दौरान सकारात्मक और प्रेरित रहें। अपनी प्रगति पर नज़र रखें और छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।

FAQs

UPPCL TG2 परीक्षा पैटर्न में टेक्निकल नॉलेज के लिए कितने मार्क्स अलॉट हैं?  

टेक्निकल नॉलेज सेक्शन के लिए कुल 150 मार्क्स अलॉट हैं। कैंडिडेट्स को इस सेक्शन से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए। 

यूपीपीसीएल टीजी2 एग्जाम पैटर्न में जनरल नॉलेज और रीजनिंग के लिए कितने अंक अलॉट किए गए हैं?  

जनरल नॉलेज और रीजनिंग सेक्शन के लिए कुल 20 मार्क्स अलॉट हैं। इस सेक्शन के लिए इंपोर्टेंट सब्जेक्ट्स इंडियन हिस्ट्री, जियोग्राफी और सोशियो-इकोनॉमिक डेवलपमेंट हैं। 

UPPCL TG2 भाग 1 परीक्षा के लिए कितने अंक अलॉट किए गए हैं? 

एग्जाम के पार्ट 1 के लिए कुल 50 अंक आवंटित हैं, उम्मीदवारों को इस खंड में कम से कम 20 अंक प्राप्त करने होंगे।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में UPPCL TG2 syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*