UGC NET Law Syllabus 2023: जानिए क्या है UGC NET Law Syllabus, कैसे करें परीक्षा की तैयारी

1 minute read
UGC NET Law Syllabus 2023

यूजीसी नेट लॉ की परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित किये जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद उम्मीद्वार कानून के क्षेत्र में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के पद के लिए चयनित होता है। उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से यूजीसी नेट लॉ सिलेबस 2023 की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तैयारी के लिए मदद करेगा। आईये जानते हैं UGC NET Law Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से:

UGC NET Law Syllabus 2023

आपको बता दें कि यूजीसी नेट लॉ परीक्षा में 2 पेपर शामिल है जिसके पाठ्यक्रम में 10 इकाइयाँ हैं।  

यूनिट्स टॉपिक्स 
यूनिट 1 जुरीसप्रूडेंस 
नेचर एंड सोर्स ऑफ़ लॉ 
स्कूल ऑफ़ जुरीसप्रूडेंस
लॉ एंड मोरैलिटी
कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ राइट्स एंड ड्यूटीस
लीगल पर्सनालिटी 
कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ प्रॉपर्टी एंड ओनरशिप
कांसेप्ट ऑफ़ लायबिलिटी 
लॉ, पोवर्टी एंड डेवलपमेंट 
ग्लोबल जस्टिस 
मॉडर्निज़्म एंड पोस्टमॉडर्निज़्म
यूनिट 2 कॉन्स्टिट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ 
फंडामेंटल राइट्स एंड ड्यूटीस
यूनियन एंड स्टेट एग्जीक्यूटिव 
यूनियन एंड स्टेट लेजिस्लेचर 
ज्यूडिशरी 
एमर्जेन्सी प्रोविज़न 
इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया 
प्रिंसिपल ऑफ़ नेचुरल जस्टिस 
ज्यूडिशियल रिव्यु
यूनिट 3पब्लिक इंटरनेशनल लॉ 
इंटरनेशनल लॉ 
सोर्स ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ 
रिकग्निशन ऑफ़ स्टेट एंड गवर्नमेंट्स 
नेशनलिटी, इमिग्रेंट्स एंड रेफूजीस 
यूनाइटेड नेशन एंड इतस ऑर्गन्स 
सेटलमेंट ऑफ़ इंटरनेशनल डिस्प्यूट्स 
वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन 
इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरिअन लॉ 
इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरिअन लॉ 
यूनिट 4लॉ ऑफ़ क्राइम्स 
जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ़ क्रिमिनल लायबिलिटी 
स्टेजेस ऑफ़ क्राइम 
जनरल एक्सेप्शन 
ओफ्फेंसेस अगेंस्ट ह्यूमन बॉडी 
ओफ्फेंसेस अगेंस्ट स्टेट एंड टेर्ररिस्म 
ओफ्फेंसेस अगेंस्ट प्रॉपर्टी 
ओफ्फेंसेस अगेंस्ट वीमेन एंड चिल्ड्रन 
ड्रग ट्रैफिकिंग 
ओफ्फेंसेस अगेंस्ट पब्लिक 
थिओरीस एंड काइंड ऑफ़ पनिशमेंट 
यूनिट 5लॉ ऑफ़ टोर्ट्स एंड कंस्यूमर प्रोटेक्शन 
नेचर एंड डेफिनिशन ऑफ़ टोर्ट्स 
जनरल प्रिंसिपल ऑफ़ टोर्ट्स 
जनरल डीफेन्सेस 
स्पेसिफिक टोर्ट्स 
रेमोटन्स ऑफ़ डैमेजस
स्ट्रिक्ट एंड एबसोल्युट लायबिलिटी 
टोर्टियस लायबिलिटी ऑफ़ द स्टेट 
द कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 
द मोटर व्हीकल एक्ट 
द कम्पटीशन एक्ट
यूनिट 6कमर्शियल लॉ 
एसेंशियल एलिमेंट्स ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट एंड इ कॉन्ट्रैक्ट 
ब्रीच ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट 
स्टैण्डर्ड फॉर्म ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट 
स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट 
सेल ऑफ़ गुड एक्ट्स 
पार्टनरशिप एंड लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप 
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 
कंपनी लॉ 
कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिल्टी
यूनिट 7फैमिली लॉ 
सोर्सेज एंड स्कूल
मैरिज एंड डिसॉलूशन ऑफ़ मैरिज 
मैट्रिमोनियल रेमेडीज 
चेंजिंग डाइमेंशन्स ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ऑफ़ मैरिज 
एडॉप्शन, गॉर्डियनशिप एंड एकनॉलेजमेन्ट
इन्हेरिटेंस 
विल, गिफ्ट 
यूनिफार्म सिविल कोड
यूनिट 8एनवायरनमेंट एंड ह्यूमन राइट्स लॉ 
मीनिंग एंड कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ एनवायरनमेंट 
इंटरनेशनल एनवायर्नमेंटल लॉ 
कॉन्स्टिट्यूशनल एंड लीगल फ्रेमवर्क फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ एनवायरनमेंट 
एनवायर्नमेंटल इम्पैक्ट 
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल 
कॉन्सेप्ट्स एंड डेवलपमेंट ऑफ़ ह्यूमन राइट्स 
इंटरनेशनल बिल ऑफ़ राइट्स 
ग्रुप राइट्स 
प्रोटेक्शन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स
यूनिट 9राइट्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ 
कॉन्सेप्ट्स एंड मीनिंग ऑफ़ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी 
थिओरीस ऑफ़ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
इंटरनेशनल कन्वेंशंस 
कॉपीराइट एंड नेबरिंग राइट्स 
लॉ ऑफ़ पेटेंट 
लॉ ऑफ़ ट्रेडमार्क 
प्रोटेक्शन ऑफ़ ज्योग्राफिकल इंडिकेशन 
बायोडाइवर्सिटी 
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ 
साइबर क्राइम्स
यूनिट 10कमपैरीटिव पब्लिक लॉ एंड सिस्टम ऑफ़ गवर्नेंस
कमपैरीटिव लॉ
फॉर्म्स ऑफ़ गवर्नमेंट 
मॉडल्स ऑफ़ फेडरलिस्म 
रूल ऑफ़ लॉ 
सेपरेशन ऑफ़ पावर्स 
इंडिपेंडेंस ऑफ़ ज्यूडिशरी 
सिस्टम ऑफ़ कंस्टीट्यूशनल रिव्यु 
अमेंडेन्ट ऑफ़ थे कंस्टीट्यूशन 
ओपन गवर्नमेंट

यहाँ जाने कैसे करें परीक्षा की तैयारी

अगर आप UGC NET LAW परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हमने परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स दिए है, जिसे आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीद्वार स्टडी मटेरियल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। 
  • नेट परीक्षा के नवीनतम पैटर्न के आधार पर टाइम टेबल बनाये।
  • प्रत्येक दिन के लिए कम से कम 2 विषयों का जरूर अध्यन रखें। 
  • छोटे नोट्स तैयार करें।
  • पिछले वर्षों के यूजीसी नेट लॉ प्रश्न पत्रों को हल करें। 
  • अपनी गति और सटीकता बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करें। 
  • जरूरत पढ़ने पर विशेषज्ञों की मदद लें।
  • रिलैक्स्ड और फोकस्ड रहें। 

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*