ALP Syllabus in Hindi: जानिए RRB ALP सिलेबस और इसकी तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

1 minute read
ALP Syllabus in Hindi

रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स को रेलवे विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट/टेक्नीशियन की पोस्ट होने वाली भर्तियों का ध्यान रखना होगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही इस एग्जाम की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB ALP की पोस्ट के लिए भर्तियां निकलेंगी, लेकिन एग्जाम में सफलता पाने के लिए एग्जाम का सिलेबस जानना होगा, इसलिए इस ब्लाॅग में हम ALP Syllabus in Hindi विस्तार से जानेंगे।

ऑर्गेनाइज़ेशन का नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
योग्यता12वीं पास, डिप्लोमा
पद का नामअसिस्टेंट लोको पायलट 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लोकेशन आल इंडिया
आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in 

RRB ALP एग्जाम क्या है?

ALP की फुलफॉर्म असिस्टेंट लोको पायलट होती है, जो कि आपके बेहतर करियर की संभावनाएं जुटाने में आपकी सहायता करेगी। आरआरबी एएलपी कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट केवल सहायक लोको पायलट के उम्मीदवारों के लिए होगा। जो कैंडिडेट्स रेलवे की नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह एग्जाम बेहद इम्पोर्टेन्ट है। इस एग्जाम के सिलेबस को आप इस ब्लॉग में आसानी से पढ़ सकते हैं।

RRB ALP सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने से पहले उसका पूरा सिलेबस समझना आवश्यक है। सिलेबस की सही समझ कैंडिडेट्स को एगजाम में सफलता पाने में बहुत मदद करती है। यहां RRB ALP के लिए ALP Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है।

RRB ALP Paper 1 का सिलेबस

RRB ALP Paper 1 के लिए ALP Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

सब्जेक्ट टॉपिक्स 
लॉजिकल रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस सिल्लोजिस्म, मैथमेटिकल ऑपरेशन्स, जंबलिंग, वेंन डाइग्राम, कोडिंग एंड डिकोडिंग, कन्क्लूजन एंड डिसिशन मेकिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफ्फीसिएंसी, एनलॉजीज़, एल्फाबेटिकल एंड नंबर सीरीज़, एनालिटिकल रीजनिंग, ब्लड रिलेशनशिप, सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस, आर्ग्यूमेंट्स एंड असम्प्शन।
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स पर्सनालिटीज, स्पोर्ट्स एंड कल्चर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंडियन पॉलिटी।
मैथेमेटिक्स नंबर सिस्टम, बोडमास, डेसीमल, फ्रैक्शन, पर्सेंटेज, टाइम एंड डिस्टेंस, ज्योमेट्री एंड ट्रिग्नोमेंटी, स्क्वायर रूट, पाइप्स एंड किस्टर्न, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, प्रॉफिट एंड लॉस, मेंस्युरेशन, LCM, HCF, टाइम एंड वर्क, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, एलीमेंट्री स्टेटिस्टिक्स, ऐज कैलक्युलेशंस, कैलेंडर एंड क्लॉक।
जनरल साइंस बायोलॉजिकल साइंसेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री।

RRB ALP Paper 2 का सिलेबस

RRB ALP Paper 2 के लिए ALP Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

सब्जेक्ट टॉपिक्स 
जनरल अवेयरनेसपर्सनालिटीज, स्पोर्ट्स एंड कल्चर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंडियन पॉलिटी।
लॉजिकल रीजिंग एंड जनरल इंटेलीजेंस सिल्लोजिस्म, मैथमेटिकल ऑपरेशन्स, जंबलिंग, वेंन डाइग्राम, कोडिंग एंड डिकोडिंग, कन्क्लूजन एंड डिसिशन मेकिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफ्फीसिएंसी, एनलॉजीज़, एल्फाबेटिकल एंड नंबर सीरीज़, एनालिटिकल रीजनिंग, ब्लड रिलेशनशिप, सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस, आर्ग्यूमेंट्स एंड असम्प्शन इत्यादि।
मैथेमेटिक्स नंबर सिस्टम, बोडमास, डेसीमल, फ्रैक्शन, पर्सेंटेज, टाइम एंड डिस्टेंस, ज्योमेट्री एंड ट्रिग्नोमेंटी, स्क्वायर रूट, पाइप्स एंड किस्टर्न, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, प्रॉफिट एंड लॉस, मेंस्युरेशन, LCM, HCF, टाइम एंड वर्क, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, एलीमेंट्री स्टेटिस्टिक्स, ऐज कैलक्युलेशंस, कैलेंडर एंड क्लॉक।
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग स्पीड एंड वेलोसिटी, इंजीनियरिंग ड्राइंग (प्रोजेक्शंस, व्यूज, ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट्स, लाइन्स, जियोमेट्रिक फिगर्स, सिंबॉलिक रिप्रजेंटेशन), बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, वर्क पावर एंड एनर्जी, एनवायरनमेंट एजुकेशन, ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ, हीट एंड टेम्प्रेचर, यूनिट्स, मेसरमेन्ट्स, मास वेट, डेंसिटी लेवेर्स एंड सिंपल मशीन, आईटी लिटरेसी इत्यादि।

RRB ALP Stage 2 का (पार्ट बी) सिलेबस

RRB ALP Stage 2 के लिए ALP Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

ट्रेड सिलेबस
इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग सिलेबसथ्री फेस मोटर सिस्टम, फंडामेंटल इलेक्ट्रिक्ल सिस्टम, रोल्स, केबल्स, इलेक्ट्रिकल इंडिया, लाइट, मैग्नेटिस्म, ट्रांसफार्मर्स, मोटर्स, अल्टरनेटिव सिस्टम सिंगल फेज मोटर।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सिलेबस डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, नेटवर्किंग एंड इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रांजिस्टर, डिओडेस, इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब, सेमी-कंडक्टर फ़िज़िक्स, कंप्यूटर एंड माइक्रो प्रोसेसर,रोबोटिक रेडियो कम्युनिकेशन्स सिस्टम एंड सेटेलाईट मैटर्स।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिलेबसमैकेनिक मोटर विहिकल, फिटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग मैकेनिक, टर्नर, मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सिलेबससिस्टम थ्योरी, मशीन डिज़ाइन, IC इंजिन्स, हीट ट्रांसफर, मेटॉलुर्गीकाल प्रोडक्शन टेक्नॉलजी, मैटेरियल्स अप्लाइंग मोशन, पावर प्लांट टूरबीन एंड बॉयलर्स, थर्मो डायनामिक्स
HSC (10+2) विद फिजिक्स एंड मैथ्स सिलेबस इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन।

RRB ALP चयन प्रक्रिया

सहायक लोको-पायलट (RRB ALP) के पद के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • CBT स्टेज I
  • CBT स्टेज II
  • कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Source- SK jha

RRB ALP की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स

ALP Syllabus in Hindi में RRB ALP जानने के साथ ही उसकी तैयारी के लिए बुक्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए यहां तालिका में कुछ बुक्स दी गई हैंः

बुक्स राइटर-पब्लिशरलिंक
RRB Railway Bharti Board Railway Samanya Gyan PointwiseMathur Evam Awasthiयहाँ से खरीदें
RRB Railway Current affairsManav Sharmaयहाँ से खरीदें
RRB Railway Bharti BoardMukesh Saxenaयहाँ से खरीदें
RRB Railway Bharti BoardMahesh Guptaयहाँ से खरीदें
RRB Railway Bharti Board Level-1 Group-10 Practice SetsTeam Prabhatयहाँ से खरीदें

RRB ALP एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

ALP Syllabus in Hindi में आपको RRB ALP एग्जाम के लिए प्रिपेरशन टिप्स के बारे में पता चलेगा, जो कि निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले एग्जाम को समझें।
  • सिलेबस पर पूरा फोकस करना चाहिए। 
  • टाइम मैनेजमेंट करके सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर देना अनिवार्य है।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।
  • बुक्स पढ़ें।
  • बीते वर्षों के क्वैश्चन पेपर देखें और उन्हें हल करें।
  • न्यूजपेपर और करंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • RRB ALP के लिए रणनीति बनाकर उस पर अमल करें।

FAQs

लोको पायलट में सिलेबस क्या होता है?

लोको पायलट के सिलेबस में मुख्य रूप से गणित, जनरल इंटेलिजेन्स और रीजनिंग, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स की सामान्य जागरूकता के विषय इत्यादि होते हैं।

RRB ALP Stage 1 परीक्षा कितने अंकों की होती है?

RRB ALP Stage 1 परीक्षा कुल 75 अंकों की होती है।

RRB ALP Stage 1 परीक्षा की समय अवधि क्या है?

RRB ALP Stage 1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट अर्थात 1 घंटे की होती है।

ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?

ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी अधिकतम 9 घंटों की होनी चाहिए, संख्या बल में कम होने के कारण 16-20 घंटे की भी होती है। 

ट्रेन चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है?

ट्रेन चलाने वाले की सैलरी लगभग 13,500 रुपए प्रति महीना से शुरू होकर अनुभव के आधार पर 40,000 रुपए प्रति माह तक भी हो सकती है।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में ALP Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*