ANM Syllabus in Hindi: जानिए इस कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
ANM Syllabus in Hindi

ANM के सिलेबस को जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इच्छुक एएनएम छात्रों को उन सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की स्पष्ट समझ प्रदान करता है, जिनका वे अध्ययन करेंगे, जिससे वे अपने कोर्सवर्क और एजाम्स के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी कर सकेंगे। यह उन्हें रिलेवेंट स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करने, उनके स्टडी शेड्यूल की प्लानिंग करने और प्रोग्राम के स्पेसिफिक फील्ड्स पर ध्यान फोकस करने में मदद करता है, जिससे अंततः उनके एकेडमिक परफॉर्मेंस में वृद्धि होती है। इस ब्लॉग में ANM Syllabus in Hindi (ANM ka syllabus) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है यदि आप भी इस बारे मैं जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

कोर्स का नामऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी
कोर्स का लेवलडिप्लोमा 
अवधि2 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 10+2 
कोर्स की एवरेज फीस INR 10,000-60,000/सालाना 
जॉब एरिया हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, यूनिवर्सिटीज़, प्राइवेट क्लिनिक्स, एनजीओ 
टॉप प्रोफाइल्सक्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट

ANM कोर्स क्या होता है?

ANM क पूरा नाम ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी है। ANM को पैरेंटल केयर, पोस्टनेटल केयर और बच्चे के जन्म के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। वे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं, नियमित जांच करते हैं और आवश्यक गाइडेंस और एसिस्टेंस प्रदान करते हैं। चाइल्ड हेल्थकेयर में ANM महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे टीकाकरण प्रदान करते हैं, ग्रोथ और डेवलपमेंट की निगरानी करते हैं, स्वास्थ्य जांच करते हैं, और न्यूट्रीशन, हाइजीन और चाइल्ड हेल्थ केयर प्रैक्टिसेज पर माताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। ओवरऑल इस कोर्स में आप एक नर्स के कार्य को सीखते हैं। मेडिकल लाइन में जाने वाले विद्यार्थी इस कोर्स को चुन सकते हैं लेकिन उन्हें अपना एडमिशन अपनी 12 वीं कक्षा के आधार पर लेना होगा। एक बात और जानना आवश्यक है की ANM कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती हैं। 

ANM कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस जानिए

ANM ka syllabus आमतौर पर निम्नलिखित सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स को कवर करता है-

  • एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ नर्सिंग
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
  • मिडवाइफरी एंड ऑब्सटेट्रिकल नर्सिंग
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
  • एनवायरनमेंटल हाइजीन
  • हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • मेंटल हेल्थ एंड साइकेट्रिक नर्सिंग
  • नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट
  • फर्स्ट एड एंड इमरजेंसी नर्सिंग
  • एथिक्स एंड लॉ इन नर्सिंग
  • रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स इन नर्सिंग
  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर्स इन नर्सिंग
  • मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ
  • फैमिली वेलफेयर एंड फैमिली प्लानिंग
  • रिप्रोडक्टिव हेल्थ 
  • कम्युनिटी हेल्थ एंड नर्सिंग
  • कम्युनिकेबल डिसीजेज
  • नॉन कम्युनिकेबल डिसीजेज
  • नेशनल हेल्थ प्रोग्राम्स एंड पॉलिसीज
  • इम्यूनाइजेशन एंड वैक्सीनेशन
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • बेसिक मेडिकल एंड सर्जिकल प्रोसिजर्स
  • जेरियाट्रिक नर्सिंग
  • होम नर्सिंग
  • हेल्थ प्रमोशन एंड डिजीज प्रिवेंशन

ANM कोर्स का इयरली सिलेबस

ANM कोर्स का इयरली सिलेबस नीचे टेबल्स की फॉर्म में दिया गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं-

फर्स्ट ईयर का सिलेबस

ANM कोर्स का फर्स्ट ईयर का सिलेबस नीचे दिया गया है:

टाइपसब्जेक्ट का नाम
थ्योरिटिकल सब्जेक्टएनाटोमी एंड फिजियोलॉजीमाइक्रोबायोलॉजीसाइकोलॉजी
नर्सिंग फाउंडेशंसफंडामेंटल्स ऑफ़ नर्सिंगफर्स्ट एड एंड इमरजेंसी नर्सिंग
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंगकम्युनिटी हेल्थ नर्सिंगएनवायरनमेंटल हाइजीनहेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स 
न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
इंग्लिशइंग्लिश लैंग्वेज 

सेकंड ईयर का सिलेबस

ANM कोर्स का सेकंड ईयर का सिलेबस नीचे दिया गया है:

टाइप सब्जेक्ट का नाम 
मैटरनल एंड चाइल्डमिडवाइफरी एंड ऑब्सटेट्रिकल नर्सिंगचाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
मेंटल हेल्थ एंड साइकेट्रिक नर्सिंगमेंटल हेल्थ एंड साइकेट्रिक नर्सिंग
कम्युनिटी हेल्थ एंड नर्सिंग रिप्रोडक्टिव हेल्थफैमिली वेलफेयर एंड फैमिली प्लानिंगकम्युनिकेबल डिसीजेजनॉन कम्युनिकेबल डिसीजेजनेशनल हेल्थ प्रोग्राम्स एंड पॉलिसीज 
अन्य सब्जेक्ट्सनर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंटबेसिक मेडिकल एंड सर्जिकल प्रोसिजर्सजीरियाट्रिक नर्सिंगहोम नर्सिंगहेल्थ प्रमोशन एंड डिजीज प्रिवेंशन

ANM कोर्स के पूर्ण विषयों की लिस्ट

ANM ka syllabus समझने के बाद इसके विषय जानिए, जो इस प्रकार हैं:

  • एनाटॉमी और फिजियोलॉजी: यह विषय मानव शरीर की संरचना और कार्यों की समझ प्रदान करता है।
  • माइक्रोबायोलॉजी: इसमें सूक्ष्मजीवों का अध्ययन, उनकी क्लासिफिकेशन और मानव स्वास्थ्य पर उनका प्रभाव शामिल है।
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग: यह विषय सामुदायिक सेटिंग्स में नर्सिंग के प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिसेज पर केंद्रित है, जिसमें निवारक स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना शामिल है।
  • मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग: इसमें प्रेग्नेंसी, चाइल्ड बर्थ और पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान माताओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल का अध्ययन शामिल है।
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग: यह विषय मेडिकल और सर्जिकल स्थितियों वाले रोगियों के लिए नर्सिंग देखभाल की मूल बातें शामिल करता है, जिसमें असेसमेंट, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, घाव की देखभाल और रोगी शिक्षा शामिल है।
  • फार्माकोलॉजी: यह दवाओं के अध्ययन से संबंधित है, जिसमें उनकी क्लासिफिकेशन, चिकित्सीय उपयोग, दुष्प्रभाव और नर्सिंग निहितार्थ शामिल हैं।
  • न्यूट्रीशन और डायटेटिक्स: यह विषय संतुलित आहार, पोषण संबंधी आवश्यकताओं और स्वास्थ्य को बनाए रखने में उचित पोषण की भूमिका के बारे में ज्ञान प्रदान करता है।
  • साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी: ये विषय छात्रों को मानव व्यवहार, सामाजिक संपर्क और स्वास्थ्य देखभाल के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को समझने में मदद करते हैं।
  • मिडवाइफरी: इसमें मिडवाइफरी प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिसेज को शामिल किया गया है, जिसमें प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसव और प्रसव, प्रसवोत्तर देखभाल और नवजात देखभाल शामिल है।
  • फर्स्ट एड और इमरजेंसी नर्सिंग: यह विषय आपातकालीन स्थितियों में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने और विभिन्न प्रकार की चोटों और बीमारियों के प्रबंधन पर केंद्रित है।
  • कम्युनिकेबल डिसीजेज: इसमें संक्रामक रोगों, उनके संचरण, रोकथाम और नियंत्रण उपायों का अध्ययन शामिल है।
  • एथिक्स और प्रोफेशनलिज्म: यह विषय उन एथिकल प्रिंसिपल और प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स पर जोर देता है जो नर्सिंग अभ्यास का मार्गदर्शन करते हैं। 

भारत में ANM के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट

इंडिया में ANM कोर्स के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटीजे के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंस
  • एरा नर्सिंग कॉलेज, लखनऊ
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, बेल्लूर, तमिलनाडु
  • अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • सिम्बोसिस इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • बरेली इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली

ANM के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

ANM ka syllabus जानने के बाद अब इसकी बेस्ट बुक्स के नाम जानिए-

बुक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें 
टेक्स्टबुक फॉर मिडवाइफरी एंड ऑब्सटेट्रिक्स फॉर नर्सेज कुमार विजययहां से खरीदें
ए मैनुअल ऑफ मिडवाइफरी फॉर मिडवाईव्स फैनकोर्ट बार्नेस, एसके दत्ता यहां से खरीदें
मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग अडेले पिलिट्टरी यहां से खरीदें
साइकेट्रिक नर्सिंग टाउनसेंड डी मेरी, करीन आई मोर्गनयहां से खरीदें
फार्माकोलॉजी फॉर नर्सेजमाइकल पी एडम्स, नॉर्मन हॉलैंड, कैरोल अर्बनयहां से खरीदें

FAQs

ANM कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?

ANM का फुल फॉर्म ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी यह होता है, जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई यह भी कहते है। 

ANM Syllabus in Hindi क्या है?

ANM Syllabus in Hindi सम्पूर्ण जानकारी ऊपर ब्लॉग में दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

ANM नर्सिंग का कर्तव्य क्या है?

एएनएम से संबंधित कार्यों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार नियोजन सेवाएं, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने के प्रयास, संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए टीकाकरण, मामूली चोटों का उपचार और आपात स्थिति और आपदाओं में प्राथमिक उपचार शामिल हैं।

क्या ANM के पास स्कोप है?

एएनएम और जीएनएम स्नातक दोनों के पास स्वास्थ्य सेवा उद्योग में नौकरी की अच्छी संभावनाएं हैं। एएनएम स्नातक क्लीनिक, अस्पतालों और नर्सिंग होम में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में काम कर सकते हैं, जबकि जीएनएम स्नातक अस्पतालों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीकृत नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको ANM Syllabus in Hindi (ANM ka syllabus) के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे और अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*