junior assistant syllabus in hindi : इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए जानिए पूरा सिलेबस

1 minute read
junior assistant syllabus in hindi

UPSSSC हर वर्ष जूनियर असिस्टेंट पद पर भर्तियां निकालता है। यह एग्जाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह एग्जाम सरकारी कार्यालयों में टाइपिंग और दूसरे कार्यालयी कार्यों के लिए युवाओं की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी है। यहाँ junior assistant syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।  

भर्ती निकायउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
परीक्षा का नामजूनियर असिस्‍टेंट परीक्षा
परीक्षा स्तरराज्य स्तरीय
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की भाषाहिन्दी एंड इंग्लिश
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा → दस्तावेज़ सत्यापन

Junior Assistant syllabus in Hindi क्या है? 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इस लिखित परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों के लिए योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का ही चयन करता है। यह एग्जाम UPSSSC के द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है।   junior assistant syllabus in Hindi काफी अच्छा पद माना जाता है।  इस पोस्ट पर अच्छी सैलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं।  

Junior Assistant syllabus in Hindi का सम्पूर्ण सिलेबस 

Junior assistant syllabus in Hindi का सम्पूर्ण सिलेबस इस प्रकार है : 

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता

  • पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,
  • समश्रुत भिन्नार्थक शब्द समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली 
  • शब्द शुद्धि 
  • व्याकरणिक कोटियां परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य
  • वाक्य रचना, वाक्य के प्रकार (सरल, संयुक्त, मिश्र), वाक्य शुद्धि 
  • विराम चिह्नों का प्रयोग 
  • मुहावरें/लोकोक्तियां
  • अनुवाद समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ 
  • अपठित गद्यांश का संक्षेपण
  • उससे संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक
  • शासकीय, अर्द्धशासकीय, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को सम्बोधित पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न 
  • वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा – पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण
  • सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय
  • तत्सम, अर्धतत्सम तद्भव, देशज, विदेशज
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, विस्मयबोधक समुच्चयबोधक), निपात
  • उ.प्र. की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां 
  • हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद 
  • हिन्दी भाषा / हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान 

सामान्य बुद्धि परीक्षण

  • कैलेंडर
  • भिन्नता
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  • दर्पण, जल प्रतिबिंब
  • अंकगणितीय तर्क
  • दिशा परीक्षण
  • घन
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • इनपुट और आउटपुट
  • स्टेटमेंट एंड कंक्लूजन 
  • ब्लड रिलेशन 
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • सीरीज नंबर 
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण

जनरल नॉलेज 

  • सौर मंडल अंतरिक्ष
  • पृथ्वी की प्रमुख चोटियाँ
  • रेगिस्तान और नदियाँ
  • भारतीय समाचार एजेंसियां ​​और दैनिक समाचार पत्र
  • महाद्वीप और उपमहाद्वीप
  • आविष्कार और खोज
  • पर्यावरण
  • भारत का संविधान
  • धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • किताबें और लेखक
  • पौधों और जानवरों की दुनियां
  • भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाइयाँ
  • भारतीय आधुनिक इतिहास
  • राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड, नोबेल पुरस्कार
  • भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी
  • भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
  • संस्थान और अनुसंधान स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और त्यौहार
  • भारत और विश्व
  • करेंट अफेयर्स
  • झीलें और प्रसिद्ध झरने
  • भौगोलिक सबसे ऊँचा, सबसे बड़ा और सबसे लंबा
  • भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें, खगोलीय शर्तें, कानूनी शर्तें और विविध शर्तें इत्यादि

कम्‍प्‍यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योयोगकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य से संबंधित सामान्‍य जानकारी

प्रश्न पत्र के इस भाग में इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषाएँ, विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य और पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, पर आधारित प्रश्न शामिल हैं। वन्य जीव, खान एवं खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं प्रशासन तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की समसामयिक घटनाएं एवं उपलब्धियां पूछी जाएंगी।

Junior Assistant syllabus in Hindi स्टेज 2 

इस पेपर में कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड टेस्ट की जाती है। जो कैंडिडेट्स junior assistant syllabus in Hindi का स्टेज 1 का एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं केवल उन्हीं को स्टेज 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाता है।  

Junior Assistant syllabus in Hindi के लिए एग्जाम पैटर्न 

Junior Assistant syllabus in Hindi के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है : 

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 0.5 अंक का होगा।
  • परीक्षा द्विभाषी भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • यूपी जूनियर असिस्‍टेंट परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट) है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • UPSSSC जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

इन बिंदुओं को नीचे टेबल के माध्यम से अच्छी तरह से समझाया गया है : 

क्रमांकविषयप्रश्‍नों की संख्‍याअंकसमया‍वधि
भाग-1हिन्‍दी परिज्ञान और लेखन योग्‍यता3030दो घण्‍टा (120 मिनट) की अवधि का संयुक्‍त प्रश्‍न पत्र
भाग-2सामान्‍य बुद्धि परीक्षण1515
भाग-3सामान्‍य जानकारी2020
भाग-4कम्‍प्‍यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योयोगकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान1515
भाग-5उत्‍तर प्रदेश राज्‍य से संबंधित सामान्‍य जानकारी2020
योग100100

Junior Assistant syllabus in Hindi एग्जाम के लिए योग्यता

Junior Assistant syllabus in Hindi एग्जाम के लिए योग्यता इस प्रकार है : 

  • यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष और 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट को 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी और DOEACC/NIELIT या समकक्ष संस्थान से CCC परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हिंदी में न्यूनतम टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

Junior Assistant syllabus in Hindi सेलेक्शन प्रोसेस 

Junior Assistant syllabus in Hindi सेलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है : 

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )
  • UPSSSC जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

Junior Assistant syllabus in Hindi एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

Junior Assistant syllabus in Hindi एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स इस प्रकार हैं : 

  • परीक्षा के सिलेबस को जानें
  • परीक्षा पैटर्न को समझे
  • सभी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें
  • एक अध्ययन योजना बनाएं
  • अनुभागीय और पूर्ण-लंबाई वाले मॉक टेस्ट का प्रयास करें
  • मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन पर अधिक ध्यान दें

FAQs

जूनियर असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

सैलरी के संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार UPSSSC कनिष्ठ सहायक के लिए सैलरी 5,200 से 20,200 रूपये और ग्रेड पे 2000 रूपये है।

जूनियर सचिवालय सहायक क्या है?

जूनियर सचिवालय सहायक को सामग्री की प्रबंधन करने की जिम्मेदारी होती है। इसमें दस्तावेजों, फ़ाइलों, रेकॉर्ड्स और अन्य संबंधित दस्तावेजों की ईमानदारी से संग्रहीत करना शामिल होता है। कार्यालयिक समर्थन: जूनियर सचिवालय सहायक को कार्यालय के विभिन्न कार्यों का समर्थन करना पड़ता है।

जूनियर असिस्टेंट का मतलब क्या होता है?

जूनियर असिस्टेंट का मतलब कनिष्ठ सहायक होता है।  

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में junior assistant syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*