Coast Guard Syllabus in Hindi : जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
Coast Guard Syllabus In Hindi

कोस्ट गार्ड एग्जाम सिलेबस को जानना महत्वपूर्ण है। इससे कैंडिडेट्स को उन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने, सब्जेक्ट्स के अनुसार टाइम स्लॉट करने और स्टडी रिसोर्सेज का सिलेक्शन करने में सहायता मिलती है।  सिलेबस को अच्छे से जानने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है, टारगेटेड प्रिपरेशन करने में सुविधा मिलती है। सिलेबस को जानने से चिंता को कम होती है और यह भी सुनिश्चित होता है कि उम्मीदवार कोस्ट गार्ड एग्जाम के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। यदि आप भी Coast Guard Syllabus In Hindi के बारे मैं जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

एग्जाम का नामइंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एग्जाम
कंडक्टिंग बॉडी इंडियन कोस्ट गार्ड 
एग्जाम की अवधिसेक्शन 1: 45 मिनिट्ससेक्शन 2: 30 मिनिट्स
एग्जाम की फीसINR 250
एग्जाम के स्टेजेजI, II, III, IV
एग्जाम का लेवलनेशनल लेवल
पोस्ट्स की संख्या 250
एग्जाम का मोडस्टेज 1 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 
मार्क्ससेक्शन 1: 60सेक्शन 2: 50
पोस्ट का नामनाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक)

कोस्ट गार्ड एग्जाम क्या है?

इंडियन कोस्ट गार्ड विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इंडियन कोस्ट गार्ड एग्जाम मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों की योग्यता और कुशलता का आकलन करने के लिए डिज़ाइन की गई है जो कोस्ट गार्ड फोर्सेज में सेवा करने की इच्छा रखते हैं। एग्जाम में आम तौर पर विशिष्ट स्थिति के आधार पर गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों पर लिखित परीक्षाएँ होती हैं। सिलेक्शन प्रोसेस के एक पार्ट के रूप में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू भी हो सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड, भारत के समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और परीक्षाओं का उद्देश्य सशस्त्र बलों की इस शाखा में सेवा करने के लिए योग्य व्यक्तियों की पहचान करना है। 

कोस्ट गार्ड का सम्पूर्ण सिलेबस

Coast Guard Syllabus In Hindi नीचे दिया गया है:

सेक्शन 1 के लिए सिलेबस:

सब्जेक्ट्सटॉपिक्स
मैथ्समैथमेटिकल सिंपलीफिकेशन, रेश्यो एंड प्रोपोर्शन, एलजेब्रिक आइडेंटिटीज, लीनियर इक्वेशंस एंड पॉलिनोमियल्स, सिमलटेनियस इक्वेशन्स, बेसिक ट्रिग्नोमेट्री, सिंपल मेंशुरेशन, ज्योमेट्री, मेजर्स ऑफ़ सेंट्रल टेंडेंसी (एवरेज, मीडियन एंड मोड) इंट्रेस्ट, प्रॉफिट, लॉस एंड परसेंटेज, वर्क, टाइम, स्पीड एंड डिस्टेंस
साइंसनेचर ऑफ़ मैटर, यूनिवर्स (प्लेनेट्स/अर्थ/सैटेलाइट्स/सन), इलेक्ट्रिसिटी, एंड इट्स एप्लीकेशन, फोर्स एंड ग्रेविटेशन, न्यूटंस लॉ ऑफ़ मोशन, वर्क, एनर्जी एंड पावर, हीट, टेंपरेचर, मेटल्स एंड नॉन मेटल्स, कार्बन एंड इट्स कंपाउंड्स, मीजरमेंट्स इन साइंस, साउंड एंड वेव मोशन, एटॉमिक स्ट्रक्चर
इंग्लिशपैसेज, प्रिपोजिशन, करेक्शन ऑफ़ सेंटेंसेज, चेंज एक्टिव टू पैसिव/पैसिव टू एक्टिव वॉइस, चेंज डायरेक्ट टू इनडायरेक्ट/इनडायरेक्ट टू डायरेक्ट, वर्ब्स/टेंस/नॉनफाईनाइट, पंक्चुएशन, सब्सटिट्यूटिंग फ्रेसल वर्ब्स फॉर एक्सप्रेशन, सिनोनिम्स एंड एंटोनिम्स, मीनिंग्स ऑफ़ डिफिकल्ट वर्ड्स, यूज़ ऑफ़ एड्जेक्टिव्स, कंपाउंड प्रिपोजिशंस, यूज़ ऑफ़ प्रोनाउंस 
रीजनिंगस्पाशियल, न्यूमेरिकल रीजनिंग एंड एसोसिएटिव एबिलिटी, सीक्वेंसेज, स्पेलिंग्स अनस्क्रेंबलिंग, कोडिंग एंड डिकोनिंग
जीके जियोग्राफी (सॉइल, रिवर्स, माउंटेंस, पोर्ट्स, इनलैंड, हार्बर्स), कल्चर एंड रिलीजन, फ्रिडम, मूवमेंट, इंपोर्टेंट नेशनल फैक्ट्स अबाउट इंडिया, हेरिटेज, आर्ट्स एंड डांस, हिस्ट्री, डिफेंस, वार्स एंड नेबर्स, अवॉर्ड्स एंड ऑथर्स, डिस्कवरीज, डिसीजेज़ एंड न्यूट्रीशन, करेंट अफेयर्स, लैंगजेज़, कैपिटल्स एंड करेंसीज, कॉमन नेम्स, फुल फॉर्म्स, एंड अब्रेविएशंस, एमिनेंट पर्सनेलिटीज, नेशनल बर्ड/एनिमल/स्पोर्ट/फ्लावर/एंथम/सॉन्ग/फ़्लैग/माउंटेन, स्पोर्ट, चैंपियनशिप्स /विनर्स /टर्म्स /नंबर ऑफ़ प्लेयर्स

सेक्शन 2 के लिए सिलेबस:

सब्जेक्ट्सटॉपिक्स
फिजिक्सफिजिकल वर्ल्ड एंड मीजरमेंट, किनेमेटिक्स, लॉज ऑफ़ मोशन, वर्क, एनर्जी एंड पावर, न्यूटंस लॉज एंड एप्लिकेशंस, सर्कुलर मोशन, मोशन ऑफ़ सिस्टम ऑफ़ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी, ग्रेविटेशन, प्रॉपर्टी ऑफ़ बल्क मैटर, थर्मोडायनेमिक्स, बिहेवियर ऑफ़ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरी, ऑसिलेशंस एंड वेव्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ़ करेंट एंड मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करेंट्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, ऑप्टिक्स, ड्यूल नेचर ऑफ़ मैटर एंड रेडिएशन, एटम एंड न्यूक्लेई, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, कम्यूनिकेटिंग सिस्टम्स
मैथ्स वेक्टर एंड थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री लीनियर प्रोग्रामिंग सेट्स, रिलेशंस एंड फंक्शंस: सेट, रिलेशंस एंड फंक्शंस ट्रिग्नोमेट्रिक, फंक्शंसअलजेब्रा:  प्रिंसिपल ऑफ़ मैथमेटिकल इंडक्शन, कॉम्प्लेक्स नंबर्स एंड क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, लीनियर इनिक्वालिटीज, परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन, बायनोमियल थ्योरी, सीक्वेंस एंड सीरीज, मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेंट्सकोऑर्डिनेट ज्योमेट्री: स्ट्रेट लाइंस, कॉनिक सेक्शन, इंट्रोडक्शन टू थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री कैल्कुलस: लिमिट्स एंड डेरिवेटिव्स, कंटिन्यूटी एंड डिफ्रेंटिबिलिटी, एप्लिकेशंस एंड डेरिवेटिव्स, इंटीग्रल्स, एप्लिकेशंस ऑफ़ द इंटीग्रल्स, डिफरेंटियल इक्वेशंसरिलेशंस एंड फंक्शंस: रिलेशंस एंड फंक्शंस, इनवर्स ट्रिग्नोमेट्रीक फंक्शंस, सिंपल मेंसुरेशन, ज्योमेट्री, मेजर्स, ऑफ़ सेंट्रल टेंडेंसी (एवरेज/मीडियन एंड मोड)मैथमेटिकल रीजनिंगप्रोबेबिलिटी: स्टेटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी, मैथमेटिकल सिंपलीफिकेशन, रेश्यो एंड प्रोपोर्शन, एल्जेब्रिक आइडेंटिटीज़, लीनियर इक्वेशंस एंड पॉलिनोमियल्स, सिमलटेनियस इक्वेशंस, बेसिक ट्रिग्नोमेट्री

कोस्ट गार्ड एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

Coast Guard Syllabus In Hindi के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

सेक्शन 1 के लिए एग्जाम पैटर्न 

सब्जेक्ट्सटोटल मार्क्स टोटल क्वेश्चंस ड्यूरेशन
मैथ्स



60
20



45 मिनिट्स
साइंस10
इंग्लिश15
रीजनिंग10
जीके 5

सेक्शन 2 के लिए एग्जाम पैटर्न

सब्जेक्ट्सटोटल मार्क्सटाइम ड्यूरेशनक्वेश्चंस
मैथ्स
60

30 मिनिट्स
25
फिजिक्स25

कोस्ट गार्ड के लिए योग्यता क्या है?

कोस्ट गार्ड के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

आयु सीमा18 से 22 वर्ष (एससी/एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए रिलैक्सेशन)
एजुकेशननाविक: जनरल ड्यूटी (जीडी) नाविक कैंडिडेट्स के पास कंपल्सरी सब्जेक्ट्स, मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10+2 की योग्यता होनी चाहिए।  डोमेस्टिक ब्रांच (डीबी) नाविक के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा क्लियर होनी चाहिए।
यांत्रिक (क्लास 10 पास): यांत्रिक के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड योग्यता के लिए क्लास 10 क्लियर होनी चाहिए। इसके साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, या टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो या पावर) में 3 या 4 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
यांत्रिक (क्लास 12 पास): 10+2 पास कैंडिडेट्स के लिए इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो या पावर) में 2 या 3 साल का डिप्लोमा आवश्यक है।
नेशनेलिटीइंडियन
अटेंप्ट्स की संख्याकोई लिमिट नहीं 
लिंगसिर्फ मेल कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं

कोस्ट गार्ड की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

Coast Guard Syllabus In Hindi के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

बुक राइटरयहां से खरीदें
जनरल एवरेज 202मनोहर पांडे यहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग डॉक्टर आरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
ए न्यू अप्रोच टू रीजनिंग वर्बल एंड नॉन वर्बल बीएस सिजावली, इंदु सीजावलीयहां से खरीदें
हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कंपोजिशनराव एनडीवी प्रसादयहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव जनरल नॉलेजसंजीव कुमारयहां से खरीदें

कोस्ट गार्ड एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

कोस्ट गार्ड एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई है:

  • सब्जेक्ट्स, मार्किंग स्कीम और टाइम अलॉट सहित करने के साथ एग्जाम के स्ट्रक्चर को समझें।
  • स्टडी प्लान डेवलप करें जिसमें सभी सब्जेक्ट्स  हों और प्रत्येक सब्जेक्ट्स को उनके अनुसार समय दें।
  • करेंट अफेयर्स, विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र से संबंधित मामलों से अपडेट रहें।
  • मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स में अपने बेसिक कॉन्सेप्ट्स को मजबूत करें।  बेसिक आरिथेमेटिक और एलजेब्रा की प्रैक्टिस करें।
  • इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा प्रदान किए गए ऑफिशियल रिसोर्सेज देखें और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • अपनी तैयारी के दौरान और मॉक टेस्ट में टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें।  निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रश्नों को हल करना सीखें।
  • नियमित व्यायाम करें और अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखें।  तैराकी का अभ्यास करें, जो कोस्ट गार्ड की जॉब के लिए एक महत्वपूर्ण है।
  • अपने अंग्रेजी पर काम करें।  शब्दावली और समझ बढ़ाने के लिए समाचार पत्र, किताबें और लेख पढ़ें।
  • शंकाओं को दूर करने और दूसरों के अनुभवों से सीखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को सहायता लें। 
  • सबसे आवश्यक है कि आप अपनी पूरी तैयारी के दौरान सकारात्मक मानसिकता रखें।  

FAQs

क्या 10वीं पास कैंडिडेट कोस्ट गार्ड नाविक यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, 10वीं पास उम्मीदवार आईसीजी में कुछ पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इंडियन कोस्ट गार्ड योग्यता के अनुसार, 10वीं पास उम्मीदवार नाविक पद की घरेलू शाखा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  यदि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 या 4 साल का एडिशनल डिप्लोमा है, तो वे यन्त्रिक पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या इंडियन कोस्ट गार्ड योग्यता में कोई एज रिलेक्सेशन है?

हां इंडियन कोस्ट गार्ड योग्यता में कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाती है। इंडियन कोस्ट गार्ड के निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए, इंडियन कोस्ट गार्ड योग्यता में एससी/एसटी श्रेणियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी श्रेणी के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

इंडियन कोस्ट गार्ड एग्जाम में कितने प्रयास की अनुमति है?

भारतीय तटरक्षक पात्रता शर्तें उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की अधिकतम संख्या नहीं हैं। हालांकि आयु सीमा मानदंड तय हैं, इसलिए उम्मीदवारों को उसके अनुसार कार्य करना चाहिए और जल्द से जल्द परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रयास करना चाहिए।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में Coast Guard Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*