SSC GD Math Syllabus in Hindi: जानिए एसएससी जीडी मैथ्स के सिलेबस के बारे में

1 minute read
SSC GD Math Syllabus in Hindi

SSC GD स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के द्वारा आयोजित एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। मैथ्स एसएससी जीडी की परीक्षा में एक महत्वपूर्ण विषय है। मैथ्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको इसके सिलेबस को अच्छे से समझना होगा। एसएससी जीडी गणित के पाठ्यक्रम को जानने से छात्रों को यह समझने में मदद मिलती है कि परीक्षा की तैयारी करते समय उन्हें किन विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। एसएससी जीडी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित एक स्कोरिंग विषय है। मैथ्स सिलेबस को समझने से छात्रों को अपनी परीक्षा रणनीति बेहतर बनाने में मदद मिलती है। SSC GD Math Syllabus in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

SSC GD क्या है?

एसएससी जीडी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है। यह परीक्षा कांस्टेबल के पद के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोगद्वारा आयोजित की जाती है। जैसे: सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) आदि। SSC GD परीक्षा सालाना या आवश्यकता के अनुसार आयोजित की जाती है। इसमें लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी या हिंदी में क्षमताओं का आकलन किया जाता है।

SSC GD Math का सम्पूर्ण सिलेबस

SSC GD Math का सम्पूर्ण सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • नंबर सिस्टम
  • प्रॉब्लम्स रिलेटेड टू नंबर्स
  • कंप्यूटेशन ऑफ वॉल नंबर्स
  • डेसिमल्स एंड फ्रेक्शंस
  • रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स
  • फंडामेंटल आरिथमेटिकल ऑपरेशन
  • परसेंटेज
  • रेश्यो एंड प्रोपोर्शन
  • एवरेजेस
  • इंट्रेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस 
  • डिस्काउंट
  • मेंसुरेशन
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • रेश्यो एंड टाइम 
  • टाइम एंड वर्क

SSC GD Math सिलेबस इन हिंदी PDF

SSC GD Math सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

SSC GD एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

SSC GD Math एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है:

सब्जेक्ट्स क्वेश्चंस मार्क्सटोटल टाइम
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 2040


60 मिनिट्स 
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस 2040
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2040
इंग्लिश/ हिंदी 2040
ओवरऑल80160

SSC GD एग्जाम के लिए योग्यता

SSC GD एग्जाम के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है:

  • नेशनेलिटी: भारतीय
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए
  • एज लिमिट: उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी योग्यता मानदंड

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी योग्यता नीचे दी गई है:

कैटेगरीपुरुषमहिला
सभी भारतीय कैंडिडेट्स24 मिनट में 5 किलोमीटर8 मिनट में 1.6 किलोमीटर
लद्दाख क्षेत्र के कैंडिडेट्स30 मिनट में 5 माइल 4 मिनट में 800 मीटर

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 पात्रता मानदंड – पीएसटी

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 पात्रता  पीएसटी निम्म प्रकार से है:

कैटेगरीहाइट सेंटीमीटर में 
सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार170 पुरुष157 महिला
एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार162.2150
एसटी वर्ग के उम्मीदवार जिनके पास उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय का अधिवास है।
 नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा और नक्सल/वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिले
160147.5
कुमाऊँनी, गढ़वाली, डोगरा, मराठा श्रेणियों से संबंधित और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों के मूल निवासी उम्मीदवार165155
जिन उम्मीदवारों के पास पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा का अधिवास है162.5152.5

SSC GD में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

उम्मीदवारों को आगामी SSC GD परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेक्शन प्रोसेस को समझना चाहिए। एक बार जब वे प्रक्रिया को समझ जाते हैं, तो वे अपनी तैयारी को उसी के अनुसार ढाल सकते हैं। चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी): चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण के रूप में उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट करेंगे।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी): सीबीटी में सफल उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और/या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से गुजरेंगे।
  • मेडिकल टेस्ट (डीएमई): अंत में, पीईटी/पीएसटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों उनकी फिटनेस का आकलन करने के लिए मेडिकल टेस्ट (डीएमई) से गुजरना होगा।

SSC GD Math की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

SSC GD Math की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स निम्न प्रकार से है:

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें
एसएससी जीडी मैथ्स अंकित भारती यहां से खरीदें
एसएससी मैथमेटिक्सराकेश यादवयहां से खरीदें
किरन एसएससी मैथमेटिक्सथिंक टैंक ऑफ़ किरण इंस्टिट्यूट ऑफ करियर एक्सिलेंस यहां से खरीदें
अरिथेमेटिक मैथराकेश यादव यहां से खरीदें
एसएससी जीडी मैथ्सपिनेकल पब्लिकेशंसयहां से खरीदें

SSC GD Math एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

SSC GD Math एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई है:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: प्रत्येक सेक्शन के लिए पार्ट्स की संख्या, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और टाइम मैनेजमेंट सहित एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें।
  • स्टडी के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं: हर विषय पर फोकस करें और विषयों को लेकर एग्जाम में आने प्रश्नों को देखकर स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम में स्पीड और एक्युरेसी भी जरूरी है, इसलिए अपनी स्पीड और एक्युरेसी में सुधार के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों या नमूना पत्रों को समय सीमा में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।
  • सिलेबस को समझें: यह जानने के लिए कि किन सब्जेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करना है और नॉन रिलेवेंट सब्जेक्ट्स पर समय बर्बाद करने से बचें, एसएससी जीडी मैथ्स सिलेबस  को समझें। 
  • अध्ययन सामग्री व्यवस्थित करें: एक स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान बनाने के लिए बुक्स, नोट्स और अभ्यास पत्रों सहित सभी आवश्यक अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें।
  • एक स्टडी प्रोग्राम बनाएं: प्रत्येक गणित विषय के लिए समय आवंटित करें, एक डेली स्टडी प्लान बनाएं।  
  • बुनियादी बातों में महारत हासिल करें: जटिल विषयों पर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास अंकगणित संचालन, अंश, प्रतिशत और बीजगणित जैसी बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को समझ लिया है।
  • नियमित अभ्यास करें: गणित की तैयारी के लिए नियमित अभ्यास महत्वपूर्ण है। अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रॉब्लम्स को सॉल्व करें।
  • पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें: पिछले वर्ष के एसएससी जीडी गणित के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करने से आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी मिलेगी और सामान्य प्रश्न प्रकारों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
  • गति और सटीकता पर काम करें: परीक्षा की समय सीमा के भीतर गणित की समस्याओं को हल करने में अपनी गति और सटीकता में सुधार करने के लिए समयबद्ध मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
  • छोटे-छोटे ब्रेक लें: हालांकि लगातार अध्ययन करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अध्ययन सत्र के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेने से बेहतर एकाग्रता और फोकस में मदद मिलती है। 

यह भी पढ़ें:

एसएससी क्या है?यहां देखें 
एसएससी बुक्स इन हिंदीयहां देखें 
एसएससी फुल फॉर्म इन हिंदी यहां देखें 
एससीसी सीजीएल 2024 की तैयारी के लिए सम्पूर्ण जानकारीयहां देखें 

FAQs

SSC GD के लिए कौन सा गणित विषय महत्वपूर्ण है?

SSC GD कांस्टेबल प्रारंभिक गणित अनुभाग में पूछे जाने वाले मुख्य विषय प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, संख्या प्रणाली, दशमलव और अंश आदि हैं।

SSC GD 2024 परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक क्या है?

सामान्य कैटेगरी से संबंधित सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा क्लियर करने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

SSC GD क्यों आयोजित की जाती है?

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा कई बलों में सामान्य ड्यूटी GD के लिए कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए SSC GD पास करने के बाद आप निम्नलिखित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल हो सकते हैं: 1. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 3 सीमा सुरक्षा बल (BSF) आदि।  

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में SSC GD Math Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*